सामान्य ज्ञान

पवन ऊर्जा
21-Feb-2021 8:21 AM
  पवन ऊर्जा

पवन ऊर्जा के मामले में भारत में काफी तरक्की हो रही है।  आज जिस तरह से पवन से ऊर्जा हासिल की जा रही , उसके बाद भारत दुनिया में      चौथा और एशिया में पहले स्थान पर आ गया है। 

इस मामले में दुनिया के पहले तीन अग्रणी देश हैं- जर्मनी, स्पेन और अमरीका । डेनमार्क का स्थान अब पांचवां हो गया है। 
वल्र्ड विड एनर्जी एसोसिएशन के अंकड़ों के अनुसार  वर्ष 2005 के अंत तक भारत में पवन ऊर्जा  की स्थापित क्षमता 4430 मेगावाट थी। वहीं पूरी दुनिया में  यह 5992 मेगावाट थी।  भारत में कुल 4430 मेगावाट की क्षमता में 1430 मेगावाट का उत्पादन पिछले साल के दौरान किया गया। 

एसोसिएशन के अनुसार दुनिया में विद्युत के कुल उत्पादन  में पवन ऊर्जा का योगदान केवल एक प्रतिशत है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news