ताजा खबर

गुजरात के शहरी निकायों के चुनाव में बीजेपी सभी महानगरों में आगे
23-Feb-2021 1:56 PM
गुजरात के शहरी निकायों के चुनाव में बीजेपी सभी महानगरों में आगे

गुजरात में शहरी निकायों के चुनाव में बीजेपी तमाम महानगरपालिकाओं में आगे चल रही है.

मंगलवार को अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट, जामनगर और भावनगर में महानगरपालिका चुनाव के लिए मतगणना चल रही है.

वडोदरा में कांग्रेस को 12 बजे तक सात सीटें तो बीजेपी को 13 सीटें मिली हैं.

वहीं सौराष्ट्र में जामनगर, राजकोट और भावनगर में बीजेपी आगे चल रही है. जामनगर में 64 सीटों में से सात बीजेपी के खाते में गई थीं वहीं कांग्रेस एक सीट पर आगे थी.

भावनगर में बीजेपी के खाते में सात और कांग्रेस को एक सीट मिली है. वहीं दोपहर 12 बजे तक अहमदाबाद और सूरत में बीजेपी चार-चार सीटें जीत चुकी हैं.

गुजरात में रविवार को 6 महानगरपालिकाओं के चुनाव में 41.75 फीसदी मतदान हुआ था.

अहमदाबाद में सबसे कम और जामनगर में सबसे ज़्यादा मतदान हुआ था. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM और आम आदमी पार्टी पहली बार गुजरात के महानगर पालिका चुनाव में उतरी हैं.

अहमदाबाद के दरियापुर वॉर्ड में ओवैसी की पार्टी के उम्मीदवारों को दोपहर 12 बजे तक सात राउन्ड की मतगणना तक सात हज़ार से ज़्यादा वोट मिले थे.

दरियापुर वॉर्ड में कांग्रेस आगे चल रही है. दूसरे नंबर पर बीजेपी का पैनल है. ओवैसी की पार्टी के उम्मीदवार फरहान सैयाद को दोपहर 11.30 बजे तक 7999 और समीर शेख को 7363 वोट मिले थे.

अहमदाबाद के दरियापुर वॉर्ड में ओवैसी की पार्टी के उम्मीदवारों इन चुनावों में बीजेपी के पेजप्रमुख मॉडल के सफल रहने की चर्चा है.

28 फरवरी को गुजरात में ज़िला और तालुका पंचायत के चुनाव भी होने वाले हैं.

महानगरपालिका चुनावों के नतीजों का असर ज़िला और तालुका पंचायत के चुनाव पर भी देखने को मिल सकता है. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news