सामान्य ज्ञान

असम गैस क्रैकर परियोजना
27-Feb-2021 2:37 PM
असम गैस क्रैकर परियोजना

असम गैस क्रैकर परियोजना (एजीसीपी) का शुभारंभ एक समझौता ज्ञापन के अनुसरण में किया गया है। इस समझौता ज्ञापन पर ऑल असम छात्र यूनियन (एएएसयू) और ऑल असम गण परिषद (एएजीपी) के बीच 15 अगस्त, 1985 को हस्ताक्षर किए गए। इसका कार्यान्वयन एक संयुक्त उद्यम कंपनी ब्रहमपुत्र क्रैकर एवं पॉलीमर लिमिटेड (बीसीपीएल), इसकी संशोधित लागत 8 हजार 920 करोड़ रूपये है, जिसमें सब्सिडी के रूप में 4 हजार 690 करोड़ रूपये और 2 हजार 961 करोड़ रूपये कर्ज एवं अंश पूंजी में योगदान शामिल है। यह परियोजना नवम्बर, 2013 तक संचयी रूप से 94.9 प्रतिशत पूरी हो चुकी है। कुछ प्रमुख यूनिटें (गैस स्वीटनिंग यूनिट, कैप्टिव पॉवर बिजली घर, दुलियाजान पाइप लाइन) जनवरी, 2014 में काम शुरू करने के लिए तैयार हो जाएंगी। अन्य यूनिटें जल्दी ही समय पर पूरी कर ली जाएंगी।
असम गैस क्रैकर परियोजना से उम्मीद की जाती है कि डाउनस्ट्रीम प्लास्टिक उद्योग में इसके कारण काफी रोजगार के अवसर पैदा होंगे। यह परियोजना आर्थिक रूप से असम राज्य और पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news