ताजा खबर

काला हिरण मृत पाया गया, 3 के खिलाफ केस दर्ज
04-Mar-2021 2:50 PM
काला हिरण मृत पाया गया, 3 के खिलाफ केस दर्ज

बरेली, 4 मार्च| उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के भोजीपुरा इलाके में एक काले हिरण को कथित रूप से तीन लोगों द्वारा मार दिया गया। उन्होंने अपने खेतों में हिरण को चरते देखकर उसकी जान ले ली। आरोपियों ने मंगलवार शाम को काले हिरण को मारने के बाद मामले को दबाने के लिए एक खेत में शव को फेंक दिया, लेकिन एक स्थानीय शख्स ने वन विभाग को सूचित कर दिया। 

आरोपियों पर पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

वन अधिकारियों ने बुधवार को शव को भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) में परीक्षण के लिए भेज दिया। रिपोर्ट का इंतजार है।

प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) भरत लाल ने कहा, "मवेशियों की तरह काले हिरण की गर्दन के चारों ओर बंधी एक रस्सी बताती है कि इसे पहले किसी ने बंधक बनाया था। कैद से मुक्त होने के बाद, इसने फसल के खेत में प्रवेश किया जब आरोपी इसे पकड़ने में कामयाब रहे और इसे मार डाला। आम तौर पर, एक काले हिरण को पकड़ना बहुत मुश्किल है।"

उन्होंने आगे कहा, "हम इसकी मौत की सही वजह की पुष्टि करने के लिए ऑटोप्सी रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। हमने तीनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है और उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।" (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news