ताजा खबर

एनएच का मुआवजा अटका, बेटियों की शादी तय हो गई, पिता ने हाईकोर्ट में लगाई याचिका
11-Apr-2021 11:12 AM
एनएच का मुआवजा अटका, बेटियों की शादी तय हो गई, पिता ने हाईकोर्ट में लगाई याचिका

बिलासपुर, 11 अप्रैल। बेटियों की शादी के लिए मुआवजा प्रकरण को जल्दी निराकृत करने की मांग को लेकर रायपुर-बिलासपुर मार्ग पर जमीन देने वाले एक किसान ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। निवासी भोजपुरी निवासी दिलीप कोसले ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर बताया है कि भोजपुरी टोल प्लाजा के पास हाईवे पर जहां पुल बना है, वहां पर उसकी जमीन थी। मोड़ पर उसका पक्का मकान, पांच दुकान साथ में 10 डिसमिल जमीन भी थी। उनसे एनएच 130 में 2011 में हुए सर्वे के आधार पर सामने की जमीन को पहले अधिगृहित की गई। बाद में हाईवे की सड़क के लिए और जमीन की जरूरत होने पर उसकी दुकान भी तोड़ दी गई।

पहले चरण का मुआवजा उसे दिया गया लेकिन 2016-17 में जो जमीन से ली गई उसका नहीं मिला। उसने पहले भी अधिकारियों को बार-बार पत्र लिखकर संपर्क कर मुआवजे के लिये आवेदन दिया। निराकरण नहीं होने पर वह पहले भी हाईकोर्ट आया था। इस पर हाईकोर्ट ने 90 दिन के भीतर मुआवजा निराकृत करने का आदेश दिया था। भू अर्जन अधिकारी ने एनएचएआई को तत्काल तत्काल राशि जमा करने का निर्देश दिया था लेकिन आदेश का पालन नहीं किया गया। अब आने वाले 18 अप्रैल को उसकी दो बेटियों नीलम और पूनम की शादी है। उसे मुआवजे के रूप में 7 लाख 24 हजार रुपये मिलने हैं। याचिकाकर्ता ने मांग की है कि कम से कम इसमें से 70 की राशि उसे समय पर मिल जाये, ताकि वह अपनी बेटियों की शादी कर सके। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news