मनोरंजन
मुंबई, 21 मार्च। दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली को लंबे समय तक खराब फॉर्म से गुजरने का नुकसान अपने ब्रांड मूल्य में आई गिरावट के रूप में चुकाना पड़ा है। वर्ष 2022 में कोहली का ब्रांड मूल्य और भी घटकर 17.79 करोड़ डॉलर रह गया।
सलाहकार फर्म क्रॉल की तरफ से जारी एक रिपोर्ट में कोहली के ब्रांड मूल्य में आई गिरावट का जिक्र किया गया है। इसके मुताबिक, 2021 में कोहली का ब्रांड मूल्य 18.57 करोड़ डॉलर था लेकिन पिछले साल यह गिरकर 17.79 करोड़ डॉलर पर आ गया। इसके पहले वर्ष 2020 में कोहली का ब्रांड मूल्य 23.77 करोड़ डॉलर आंका गया था।
भारतीय क्रिकेट टीम के अहम बल्लेबाज कोहली वर्ष 2019 के बाद से ही लगातार खराब फॉर्म के दौर से गुजर रहे थे। करीब ढाई वर्षों तक वह कोई अंतरराष्ट्रीय शतक भी नहीं लगा पाए थे। हालांकि, 2022 की दूसरी छमाही में उनकी खोई फॉर्म वापस आती दिखी और उसके बाद से उन्होंने कई यादगार पारियां खेली हैं।
हालांकि, क्रॉल की रिपोर्ट कहती है कि कोहली के ब्रांड मूल्य में आई गिरावट का फायदा फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह को हुआ है और वह 2022 में सबसे मूल्यवान भारतीय हस्ती बनकर उभरे हैं। पिछले साल रणवीर का कुल ब्रांड मूल्य 18.17 करोड़ डॉलर आंका गया जबकि वर्ष 2021 में वह 15.83 करोड़ डॉलर के ब्रांड मूल्य के साथ दूसरे स्थान पर थे।
क्रॉल की मूल्यांकन सेवा के प्रबंध निदेशक अविरल जैन ने कहा, ‘‘रणवीर भारत के सर्वाधिक मूल्यवान ब्रांड बन गए। इसमें उनके व्यापक विज्ञापन पोर्टफोलियो और बढ़ती वैश्विक मौजूदगी की अहम भूमिका रही।’’
दक्षिण भारतीय भाषाओं की फिल्मों की राष्ट्रीय स्तर के अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी लोकप्रियता बढ़ने का फायदा वहां के फिल्मी कलाकारों को हुआ है। फिल्म ‘पुष्पा’ के अभिनेता अल्लू अर्जुन (3.14 करोड़ डॉलर) और उनकी साथी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना (2.53 करोड़ डॉलर) देश के शीर्ष 25 ब्रांड मूल्य वाली हस्तियों में शामिल हो गए हैं।
ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा 2.65 करोड़ डॉलर के ब्रांड मूल्य के साथ शीर्ष 25 हस्तियों में शुमार हैं। बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु भी उनके करीब ही हैं।
महिला वर्ग में अभिनेत्री आलिया भट्ट का ब्रांड मूल्य तेजी से बढ़कर 2022 में 10.29 करोड़ डॉलर हो गया जबकि उसके साल भर पहले यह 6.81 करोड़ डॉलर था। कुल सूची में चौथे स्थान पर मौजूद आलिया के बाद दीपिका पादुकोण का स्थान है जिनका ब्रांड मूल्य 8.29 करोड़ डॉलर है।
पूर्व क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सक्रिय खेल से संन्यास लेने के कई साल बाद भी 8.03 करोड़ डॉलर के ब्रांड मूल्य के साथ छठे स्थान पर मौजूद हैं। वहीं सचिन तेंदुलकर 7.36 करोड़ डॉलर मूल्य के साथ सूची में आठवें स्थान पर रहे।
हाल ही में ‘पठान’ जैसी सफल फिल्म देने वाले अभिनेता शाहरुख खान 2022 में 5.57 करोड़ डॉलर के ब्रांड मूल्य के साथ सूची में दसवें स्थान पर रहे। उनके बाद सलमान खान का स्थान रहा जिनका ब्रांड मूल्य 5.45 करोड़ डॉलर आंका गया है। (भाषा)
लॉस एंजेलिस, 21 मार्च | प्रियंका चोपड़ा के पूर्व-स्टाइलिस्ट लॉ रोच ने कहा है कि उनका भारतीय एक्ट्रेस के साथ बॉडी शेमिंग के मामले से कोई लेना-देना नहीं है। लॉ रोच की यह प्रतिक्रिया एक्ट्रेस प्रियंका के सार्वजनिक रूप से दावा करने के एक हफ्ते से अधिक समय के बाद सामने आई है। उन्होंने कहा कि 'सैंपल-साइज' को लेकर आहत करने वाली टिप्पणियों से उनका कोई लेना-देना नहीं है।
शुक्रवार, 17 मार्च को प्रकाशित द कट के साथ एक इंटरव्यू में, सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट से पूछा गया कि उन्हें एक्ट्रेस की कहानी पढ़कर कैसा लगा।
जवाब में, उन्होंने कहा: यह एक तरह से थोड़ा आहत करने वाला था कि यह प्रेस में एंड हो गया, आप जानते हैं? क्योंकि यह सच बात नहीं थी। मैंने उनके साथ कभी भी ऐसी बात नहीं की है।
एसएक्सएसडब्ल्यू फिल्म फेस्टिवल पैनल में प्रियंका के लिए स्टाइल करने वाली लॉ ने अपने विचार साझा किए।
उन्होंने कहा, मैंने उनको लेकर ये बात इस तरह से नहीं की थी, जैसे कि उनके गेटकीपर्स ने प्रेजेंट की। मुझे लगता है कि इस बात का उन्हें बुरा लगा और इसी वजह से मुझे बाहर कर दिया गया।
लॉ ने आगे कहा कि मुझे बुरा साबित करने के पीछे प्रियंका के एजेंटों का हाथ था। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि वास्तव में ऐसा ही हुआ है, लेकिन मेरे साथ ऐसा ही हुआ है।
स्टाइलिस्ट ने कहा, जो कुछ भी हुआ उसके बावजूद मैं प्रियंका से प्यार करता हूं। मैं लगातार उनसे प्रेरित हूं।
बता दें, प्रियंका ने मार्च की शुरूआत में बॉडी शेमिंग खुलासे के साथ सुर्खियां बटोरीं थी।
साउथ बाय साउथवेस्ट (एसएक्सएसडब्ल्यू) फिल्म फेस्टिवल में एक पैनल में भाग लेते हुए, प्रियंका ने कहा, कल किसी ने मुझसे कहा कि मैं सैंपल साइज की नहीं हूं। बहुत सारी ऐसी बातें कही गईं जो खराब थीं। मुझे बहुत दुख हुआ। मैंने इस बारे में अपनी फैमिली और पति निक जोनस को बताया। मैं रोने लगी।
लॉ ने खुद 14 मार्च को एक डिलीट किए गए इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने रिटायरमेंट की घोषणा की। एक स्टाम्प ग्राफिक के साथ, जिसमें लिखा था-रिटायर
उन्होंने लिखा, अगर यह बिजनेस केवल कपड़ों के बारे में होता तो मैं इसे अपने जिंदगी भर करता, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं है। राजनीति, झूठ और फर्जी बयानों ने आखिरकार मुझे अपने कब्जे में ले लिया! (आईएएनएस)
मुंबई, 21 मार्च अभिनेत्री एवं नेता किरण खेर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं।
अभिनेत्री (70) ने सोमवार शाम ट्विटर पर यह जानकारी साझा की और उनके संपर्क में आए सभी लोगों से जांच कराने का आग्रह किया।
खेर ने ट्वीट किया, ‘‘ मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हूं। मेरे संपर्क में आए सभी लोग कृपया अपनी जांच कराएं।’’
चंडीगढ़ से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद को ‘बारीवाली’, ‘देवदास’, ‘मैं हूं ना’, ‘वीर-जारा’, ‘अपने’ और ‘दोस्ताना’ में निभाए उनके किरदारों के लिए पहचाना जाता है। किरण जाने-माने अभिनेता अनुपम खेर की पत्नी हैं।
किरण खेर को 2021 में कैंसर हो गया था, जिसके लंबे इलाज के बाद वह उससे उबर गई हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी किए गए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 699 नए मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,96,984 हो गई है। वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 6,559 पर पहुंच गई है। संक्रमण से अभी तक देश में 5,30,808 लोगों की जान गई है। (भाषा)
मुंबई, 21 मार्च शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘पठान’ को बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ने के बाद 22 मार्च से ओटीटी मंच ‘प्राइम वीडियो’ पर प्रसारित किया जाएगा।
‘ओवर द टॉप’ (ओटीटी) मंच पर इंटरनेट के माध्यम से फिल्म व अन्य डिजिटल सामग्री (कंटेंट) उपलब्ध कराई जाती है।
ओटीटी मंच के आधिकारिक ट्विटर खाते पर यह जानकारी देते हुए लिखा गया, ‘‘ मौसम बिगड़ने वाला है...‘पठान’ हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में 22 मार्च से ‘प्राइम वीडियो’ पर।’’
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी ‘पठान’ 25 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी और विश्वभर में 1000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है।
निर्माण कंपनी ‘यश राज फिल्मस’ (वाईआरएफ) के बैनर तले बनी इस फिल्म में जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा भी हैं। (भाषा)
मुंबई, 20 मार्च | बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ने अपकमिंग डॉक्यूमेंट्री 'द वायल' का हिस्सा होने के बारे में बात की। 'द वायल' भारत में कोविड-19 टीकाकरण की कहानी को बताएगा। उन्होंने कहा कि यह हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए एक सम्मान है। डॉक्यूमेंट्री में, पीएम नरेंद्र मोदी कोविड-19 महामारी पर भारत की सफलता के बारे में विस्तार से बोलेंगे।
एक्टर ने कहा: भारत की कोविड-19 वैक्सीन कहानी देश के लिए एक उल्लेखनीय उपलब्धि है, और भारतीयों के रूप में, हम सभी को इसके बारे में जागरूक और गर्व होना चाहिए। यह फिल्म हमारे हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स और फ्रंटलाइन वकर्स को एक सम्मान है, जिन्होंने अभूतपूर्व समयसीमा में टीकों का उत्पादन किया और कई चुनौतियों के बावजूद टीकाकरण अभियान को अंजाम दिया।
'द वायल' देश की विशाल आबादी के लिए वैक्सीन के विकास पर केंद्रित है। यह कुछ केस स्टडीज भी दिखाता है, जो इस बात पर प्रकाश डालते हैं कि कैसे सरकार और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने कई चुनौतियों के बावजूद लोगों के लिए टीकों को सुगम बनाया।
'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'सत्या', 'कौन?', 'शूल', 'राजनीति' और 'अलीगढ़' जैसी फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले मनोज बाजपेयी ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों के प्रयासों से लोग सुरक्षित हैं। अपने घरों से बाहर जा रहे हैं और अपना काम जारी रख सकते हैं।
उन्होंने कहा, उन्हीं के चलते आज हम अपने घरों से बाहर निकल पा रहे हैं। मैं इस डॉक्यूमेंट्री का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।
मनोज बाजपेयी द्वारा सुनाई गई 60 मिनट की डॉक्यूमेंट्री में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अदार पूनावाला (सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ), बिल गेट्स (माइक्रोसॉफ्ट और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-संस्थापक), डॉ. सुमित अग्रवाल (आईसीएमआर के वैज्ञानिक), डॉ शमिका रवि (सार्वजनिक नीति विशेषज्ञ), डॉ देवी शेट्टी (नारायण हृदयालय के संस्थापक); और डॉ कृष्णा एला (भारत बायोटेक के अध्यक्ष) अन्य लोग हैं।
कोलोसियम मीडिया द्वारा निर्मित, 'द वायल' का प्रीमियर 24 मार्च को हिस्ट्री टीवी18 पर होगा। (आईएएनएस)
मुंबई, 20 मार्च | एक्ट्रेस हिबा नवाब वर्तमान में शो 'वो तो अलबेला' में सायुरी की भूमिका निभा रही हैं। एक्ट्रेस ने अपनी भूमिका के बारे में बात की और बताया कि समय के साथ उनका करेक्टर कैसे बदला और आगे बढ़ा। उन्होंने कहा: पिछले कुछ वर्षों से, जैसा कि मैं सायुरी की भूमिका निभा रही हूं, मैंने उसके व्यक्तित्व को इस तरह से बदलते और विकसित होते देखा है जिससे मुझे अपने करेक्टर के साथ एक जुड़ाव महसूस होता है। सयुरी एक युवा महिला है, जिसके पास यूनिक व्यूप्वाइंट हैं।
उन्होंने कहा, शादी करने के बाद, जब वह एक नया परिवार शुरू करती है, तो उसकी छोटी सी दुनिया बड़ी हो जाती है। वह शुरू में शांत थी, लेकिन मां बनने के बाद, वह एक ऐसी महिला के रूप में आगे बढ़ी, जो मजबूत है।
हिबा को 'जीजाजी छत पर हैं', 'शश्श.. फिर कोई है', 'सात फेरे', 'लो हो गई पूजा इस घर की', 'कुमकुम भाग्य' जैसे टीवी शोज में भी देखा गया था।
उन्होंने बताया कि पर्दे पर मां की भूमिका निभाने में उन्हें कितना मजा आता है।
उन्होंने कहा, मातृत्व महिला का किरदार प्यारा पहलू है, और मुझे इस तरह के करेक्टर को निभाने में अच्छा लग रहा है, क्योंकि यह शानदार है और दर्शकों के दिल को भी छूता है। भले ही मैं वास्तविक जीवन में मां नहीं हूं, मैं इस किरदार को निभाते हुए एक मां के हर एहसास को महसूस कर सकती हूं।
उन्होंने कहा, यह मेरे लिए कुछ नया है, और मुझे लगता है कि यह अच्छा रहा है। मैं इस बात से हैरान हूं कि शो कितनी आगे बढ़ चुका है और कैसे अब हम 300-एपिसोड के आंकड़े को पार कर चुके हैं। मुझे उम्मीद है कि इस तरह के कई और आयोजन होंगे, और हम और भी महत्वपूर्ण मील के पत्थर हासिल करेंगे।
'वो तो है अलबेला' का प्रसारण स्टार भारत पर होता है। (आईएएनएस)
मुंबई, 20 मार्च | एक्टर अंगद बेदी तेलुगू सुपरस्टार नानी के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म 'नानी 30' से साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करेंगे। फिल्म में मृणाल ठाकुर भी हैं। यह पहली बार नहीं है, जब अंगद और मृणाल एक साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले ये दोनों 'लस्ट स्टोरीज 2' में काम कर चुके हैं, जो रिलीज होने वाली है।
अंगद के एक करीबी सूत्र ने कहा, वह तेलुगू फिल्म 'नानी 30' के साथ साउथ इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरूआत की तैयारी कर रहे हैं। यह इस साल आने वाली बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। अंगद के साउथ मूवीज में काम करने का एक प्रमुख कारण यह है कि वह ऐसी फिल्मों को आजमाना चाहते थे जो अलग-अलग तरह के दर्शकों की पसंद को ध्यान में रखें।
'नानी 30' शौर्य द्वारा निर्देशित एक इमोशनल ड्रामा फिल्म है, जो एक बाप-बेटी के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है। (आईएएनएस)
मुंबई, 19 मार्च | 'देवों के देव.. महादेव', 'तेनाली रामा', 'ये उन दिनों की बात है' जैसे टीवी शो में काम करने के लिए पहचान रखने वाली एक्ट्रेस ऋषिना कंधारी वर्तमान में 'ना उम्र की सीमा हो' का हिस्सा हैं। एक्ट्रेस की कुछ फोटोज वायरल हो रही है, जिसमें वह गोवा में फैमिली वैकेशन के दौरान बिकिनी लुक लुक पर बात की। ऋषिना ने कहा, मैं स्वभाव से बहुत शर्मीली हूं। लेकिन मेरे पति विशाल मेरा आत्मविश्वास बढ़ाते रहते हैं और मुझसे कहते रहते हैं कि मुझे खुद से आजाद हो जाना चाहिए। मैं बहुत डरपोक लड़की थी और आज मैं जो कुछ भी हूं उनके सपोर्ट, विश्वास और भरोसे की वजह से हूं। उनके अनुसार, प्रत्येक महिला को अपने मन को उन बेड़ियों से मुक्त हो जाना चाहिए जो उन्हें वापस पकड़ती हैं। अपने जीवन और करियर में विजयी और आत्मनिर्भर बनकर बाहर आना चाहिए।
इस बार जब ऋषिना गोवा में मिनी वैकेशन के लिए गई, तो उन्होंने बिकिनी पहनने का फैसला किया। उन्होंने कहा: हम अपने बिजी शेड्यूल से छोटा सा ब्रेक लेकर गोवा गए। हम ऐसा बहुत बार करते हैं। मानसिक रूप से तनावमुक्त रहना बहुत जरूरी है। मेरा परिवार बहुत सर्पोटिव है और उन सभी को मेरा बिकिनी लुक पसंद आया।
ऋषिना हमेशा फिट रही हैं। उन्होंने साझा किया: फिट रहना बेहद जरुरी है। वर्कआउट हमारी डेली रुटीन में है। अच्छा दिखने का कोई दबाव नहीं है, लेकिन हम एक अनुशासित परिवार हैं, जो फिटनेस को बहुत गंभीरता से लेते हैं।
स्क्रीन पर इसे पहनने के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, टीवी शो सभी देसी लुक और सास बहू ड्रामा के बारे में हैं। उसमें बिकिनी पहनने की जरूरत नहीं है, लेकिन अगर मैं कोई वेब शो या फिल्म कर रही हूं और वे मुझे बिकिनी पहनने के लिए कहते हैं तो मैं निश्चित तौर पर पहनूंगी।
जब भी सेलेब्रिटी सोशल मीडिया पर बिकिनी या स्विमवीयर में फोटोज पोस्ट करती हैं तो वे अक्सर आसानी से ट्रोलर्स का निशाना बन जाती हैं। उन्होंने कहा: मैंने अपनी बिकिनी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं कीं, क्योंकि ट्रोलर्स के पास महिलाओं को नीचा दिखाने के अलावा कुछ नहीं है और वे पोस्ट पर गंदे कमेंट लिखते हैं। (आईएएनएस)
-नम्रता जोशी
बतौर निर्देशक नंदिता दास की तीसरी फ़िल्म है 'ज़्विगाटो'. टीवी की दुनिया में कॉमेडी के बादशाह कहे जाने वाले कपिल शर्मा उनकी इस फ़िल्म की सबसे बड़ी ख़ासियत हैं.
फ़िल्म में फैक्ट्री मज़दूर की नौकरी छिन जाने के बाद भुवनेश्वर में फूड डिलीवरी का काम करने वाले मानस महतो की भूमिका कपिल शर्मा ने निभाई है.
नंदिता को इस भूमिका के लिए कपिल शर्मा का ख्याल एक अवार्ड फंक्शन से जुड़े वीडियो क्लिप्स देखकर आया था. इस कार्यक्रम में कपिल मशहूर फ़िल्मकार करण जौहर के साथ होस्ट कर रहे थे.
पिछले साल टोरंटो इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल के समकालीन वैश्विक सिनेमा वर्ग में इस फ़िल्म का प्रीमियर हुआ था.
प्रीमियर के तुरंत बाद फ़ेयरमोंट यार्क होटल में बातचीत करते हुए नंदिता दास ने बताया, "वे बहुत स्वभाविक और सहज भाव से अभिनय करने वाले लगे, जिन पर किसी का कोई असर नहीं था. वे एकदम आम आदमी जैसे लगे थे."
इसके बाद नंदिता दास ने इंस्टाग्राम पर कपिल शर्मा को फॉलो करना शुरू किया और उनके कुछ और वीडियो क्लिप देखे. तब जाकर उन्हें महसूस हो गया कि कपिल शर्मा खुद एक बड़े स्टार हैं और वे आम आदमी तो बिलकुल नहीं हैं. लेकिन इसके बाद भी नंदिता को उनमें आम आदमी का चेहरा नज़र आता रहा.
नंदिता ने जब मानस महतो के किरदार के लिए कपिल शर्मा के बारे में अपने कास्टिंग डायरेक्टर को बताया तो वे घबरा गए थे.
ख़ुद कपिल शर्मा को जब ये इस फ़िल्म की पेशकश की गई तो वे भी घबराए. लेकिन फ़िल्म के प्रदर्शित होने के बाद स्पष्ट है कि नंदिता का भरोसा सही साबित हुआ.
उनके भरोसे पर खरा उतरते हुए कपिल शर्मा ने रिहर्सल में अपनी भाषा और व्यवहार में पर काफी काम किया.
नंदिता दास ने बताया, "उन्होंने अपने अतीत के दिनों को याद किया और भूमिका को पूरी तरह से आत्मसात कर लिया. वे कहा करते थे, 'मैं भीड़ की खुशबू भूल गया था.' एक एयर कंडीशन कमरे से दूसरे एयर कंडीशनर कमरे तक भागते हुए वे तपती धूप को भूल चुके थे, लेकिन इस फ़िल्म ने उन्हें उसकी याद वापस दिलाई."
'ज़्विगाटो' फ़िल्म की कल्पना मूल रूप से कोरोना संकट के दौरान की गई थी. मूल रूप से चार निर्देशक मिलकर नए और शहरी भारत की कहानियों पर एक एंथॉलॉजी बना रहे थे. इसमें आसपास तेज़ी से होने वाले बदलावों की कहानियों पर काम करना था.
हालांकि इस आइडिया पर काम नहीं हो पाया लेकिन समय के साथ नंदिता दास ने अपने 20 मिनट की अपनी कहानी को फ़ीचर फ़िल्म के तौर पर विकसित करने का मन बनाया.
20 मिनट की कहानी एक दंपति की कहानी थी. नंदिता ने उसमें बच्चे, परिवार और उनके संघर्षों को मिलाकर फ़िल्म का रूप दे दिया.
मंटो और फ़िराक जैसी ऐतिहासिक शोध आधारित फ़िल्में बना कर थक चुकीं नंदिता इस फ़िल्म को सहज रिलेशनशिप पर आधारित फ़िल्म के तौर पर बनाना चाहती थीं.
इस फ़िल्म की पटकथा के लिए उन्होंने दोस्त और स्क्रॉल वेबसाइट के संस्थापक समीर पाटिल को साथ लिया, शुरुआती बातचीत के बाद फ़िल्म की पटकथा, बेरोज़गारी, उसकी चिंताओं, असंगठित और ठेके पर आधारित कामगारों की अर्थव्यवस्था और नए-नए स्टार्टअप पर आधारित हो गई.
फ़िल्म की पटकथा इन मुद्दे से संबंधित आंकड़ों और शोध पर आधारित है. साथ ही इसमें फूड डिलीवरी का काम करने वाले अलग-अलग युवाओं से बातचीत कर उनके इनपुट भी शामिल किए गए हैं, ताकि फ़िल्म पूरी तरह से प्रासंगिक दिखे.
नंदिता दास ने बताया, "दुनिया भर में गिग इकॉनॉमी यानी अस्थायी मज़दूरी को लेकर बात हो रही है, चाहे वे ऑमेजान के कर्मचारी या ऊबर के कर्मचारी. भारत में भी महिलाएं इन कंपनियों का विरोध कर रही हैं. इस पर चर्चाएं भी बढ़ी हैं."
नए दिहाड़ी मज़दूर वर्ग की मुश्किलें
नंदिता दास के मुताबिक़ भारत में जेंडर, जाति, वर्ग और धर्म के आधार पर असमानता और भेदभाव की स्थिति है और यह खाई नई अर्थव्यवस्था में बढ़ती जा रही है.
नंदिता कहती हैं कि उनकी फ़िल्म उन लोगों की कहानी है जो नए शहरी दिहाड़ी मज़दूर हैं जिसकी बदौलत कोरोना लॉकडाउन के दौरान भी लोगों का जीवन चलता रहा. वो कहती हैं कि इन लोगों को भेदभाव और उपेक्षा का सामना करना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा, "यह उन लोगों की कहानी है, जो हमारे जीवन में हैं, लेकिन अदृश्य है. कोरोना संकट के दौरान इन लोगों ने कांटेक्टलेस डिलीवरी दी, इन लोगों को फाइव स्टार की रेटिंग देने, टिप्स देने और या फिर उनके साथ थोड़ा मानवीय व्यवहार करने में मुश्किल नहीं होनी चाहिए."
डिलीवरी ब्वॉय की रोज़र्मरा की मामूली ज़िंदगी में कुछ भी बड़ा नहीं होता है. वे बेहतर रेटिंग हासिल कर कुछ इंसेंटिव हासिल करना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए दूसरी तरफ़ उन्हें कई समझौते करने होते हैं, यहां तक कि कई बार अपनी गरिमा तक से समझौते करते हैं.
नंदिता दास के अनुसार इसके बाद भी चाहे जितनी मुश्किलें हों ये अपनी जिंदगी में खुशियों के मौक़े तलाश लेते हैं. वो कहती हैं, "फ़िल्मों के ज़रिए ऐसी सूक्ष्म बातों को दर्शाने में मेरी दिलचस्पी रही है."
वैसे ज़्विगाटो कोई गुडी-गुडी फील देने वाली फ़िल्म नहीं है. फ़िल्म मानस की मुश्किलों को दिखाती है और उसके बाद कोई हल भी नहीं है.
नंदिता दास कहती हैं, "मुझे नहीं लगता है कि सिनेमा से कुछ बदलाव हो सकता है और न ही यह समस्या का समाधान दे सकती है. आप केवल आईना दिखा सकते हैं. बस ये कह सकते हैं कि इन लोगों की ऐसी ज़िंदगी है. अगर लोगों की सहानुभूति उमड़ती है और वे दबी छिपी चीज़ों को सामने ला पाते हैं, तो अच्छा ही है."
फ़िल्म का मुख्य चरित्र भले मानस महतो के रूप में कपिल शर्मा हैं लेकिन शाहाना गोस्वामी ने उनकी पत्नी की भूमिका उतने ही शानदार अंदाज़ में निभाई है.
नंदिता के मुताबिक शहाना गोस्वामी में कपिल शर्मा जितनी ही एनर्जी दिखती है. वो कहती हैं, "मुझे लगता है कि महिला किरदारों को लिखने में मुझे हमेशा मज़ा आता है, भले ही नायक एक पुरुष ही क्यों न हो."
वैसे कपिल शर्मा की तारीफ़ एक और पहलू के लिए होनी चाहिए, फ़िल्म में काम करते वक्त वे स्थानीय कलाकारों से पूरी तरह घुलमिल गए.
फ़िल्म के पांच कलाकार मुंबई के हैं, इनके अलावा बाक़ी सभी भुवनेश्वर के स्थानीय कलाकार हैं.
यह कहानी झारखंड के एक परिवार की है जो भुवनेश्वर में रह रहा है. इस लिहाज़ से देखें तो फ़िल्म ने हिंदी सिनेमा को एक नई जगह, नए लोग और कुछ अलग तरह की वास्तविकताओं से जोड़ा है. फ़िल्म को देखते वक्त ये सब एक ताज़गी जैसा महसूस होता है.
हिंदी सिनेमा में दिखेंगी भुवनेश्वर की गलियां
नंदिता दास बताती हैं, "एक भारत के अंदर कई भारत है. मैं दस भाषाओं में फ़िल्में कर चुकी हूं. देश के कई हिस्सों में जा चुकी हूं. जीवन के शुरुआती दिनों में सोशल वर्क से भी जुड़ी रही थी. मुझे हमेशा लगता है कि फ़िल्मकारों को नई जगह, भाषा और लोगों के बारे में भी बताना चाहिए."
वैसे नंदिता का भुवनेश्वर से कनेक्शन है, हालांकि इस फ़िल्म की शूटिंग के दौरान ही उन्हें भुवनेश्वर में ठहरने का मौक़ा मिला है.
नंदिता बताती हैं, "अब तक मुझे लोगों का बताना पड़ता है कि मैं ओडिशा से हूं. लोग मुझे बंगाली समझते हैं और मैं उन्हें बताती हूं कि नहीं मैं ओडिशा से हूं. मैं कोई संकीर्ण क्षेत्रवादी नहीं हूं लेकिन ओडिशा से होने के बारे में बताना हमेशा परेशान करने वाला अनुभव है."
वैसे नंदिता की इच्छा महानगरों से इतर नए उभरते शहर में फ़िल्म की शूटिंग करना चाहती थीं. इसके बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, "मेरे ख्याल से नए उभरते शहरों में परंपरागत चलन और तकनीक का मिश्रण कहीं ज़्यादा स्पष्टता से मुखर होता है. मुझे उन शहरों में वास्तविक भारतीयता का एहसास होता है. इसलिए मैंने सोचा क्यों नहीं भुवनेश्वर में शूटिंग की जाए, जिसे अभी तक मुख्यधारा की हिंदी फ़िल्मों में उस तरह से नहीं दिखाया गया है."
ज़्विगाटो, केन लोच की 2019 में आई फ़िल्म 'सॉरी वी मिस्ड यू' की याद दिलाती है.
ये फ़िल्म ब्रिटेन में डिलीवरी करने वाले एक शख़्स और उनकी पत्नी की मुश्किलों पर आधारित थी. केन लोच की फ़िल्मों में कामगार हमेशा से दिखते आए हैं, लेकिन कामगारों की मुश्किलें भारतीय फ़िल्मकारों को प्रभावित नहीं करते.
नंदिता दास इस मायने में अपवाद दिखती हैं. दोनों देशों की वास्तविकताओं में अंतर की बात करते हुए नंदिता ने कहा, "ब्रिटेन से एक तरह के अवसाद का बोध होता है. मुझे नहीं मालूम ऐसा क्यों है लेकिन भारत हमेशा उम्मीद जगाता है. यहां लोगों का भरोसा बना रहता है."
नंदिता के लिए फ़िल्में ही पूरी दुनिया और पूरा जीवन नहीं है. वो सिनेमा खाती हूं, सोती हूं, पीती हूं या सांस लेती हूं, जैसा कोई दावा नहीं करती हैं. वे सिनेमा को एक माध्यम के तौर पर ही देखती हैं और मानती हैं कि सिनेमा को ही संवाद करना चाहिए.
नंदिता कहती हैं, "मैं चाहती हूं कि फ़िल्में लोगों तक पहुंचे और सारे सवालों के जवाब ना भी दे तो उससे एक बहस का सिलसिला शुरू हो." उम्मीद यही है कि ज़्विगाटो से डिलीवरी ब्वॉय की ज़िंदगी और मुश्किलों पर बातचीत का सिलसिला शुरू होगा. (bbc.com/hindi)
सुमी खान
ढाका, 18 मार्च | ढाका की फिल्म एक्ट्रेस माहिया माही को शनिवार को डिजिटल सुरक्षा कानून (डीएसए) के तहत दर्ज एक मामले में हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया गया। मामले के बयान के मुताबिक, माहिया माही ने अपने फेसबुक पेज से पुलिस पर आरोप लगाते हुए शुक्रवार तड़के लाइव किया था।
जीएमपी के सहायक आयुक्त (एसी, मीडिया-डीबी) असदुज्जमां ने शनिवार को आईएएनएस से इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि गाजीपुर मेट्रोपॉलिटन पुलिस (जीएमपी) ने एक्ट्रेस को सुबह करीब 11 बजे गिरफ्तार किया, जब वह सऊदी अरब से लौट रही थीं। वह मक्का की धार्मिक यात्रा करने के बाद वापस आ गई हैं।
माहिया माही और उनके पति के खिलाफ फेसबुक लाइव के जरिए पुलिस को बदनाम करने और एक व्यवसायी के साथ जबरन वसूली, मारपीट में कथित रूप से शामिल होने के दो मामले दर्ज किए गए।
बासन पुलिस थाने के सब-इंस्पेक्टर रोकोन मिया ने माही और उनके पति रकीब सरकार के खिलाफ डिजिटल सुरक्षा कानून के तहत मामला दर्ज किया है, जबकि व्यवसायी इस्माइल हुसैन ने शुक्रवार की रात बासन थाने में दंपती समेत 28 लोगों के खिलाफ मारपीट, तोड़फोड़ व जबरन जमीन कब्जाने के आरोप में दर्ज कराया है। (आईएएनएस)
मुंबई, 18 मार्च | फवाद खान और सनम सईद अभिनीत फैमिली ड्रामा 'बरजख' का पहला पोस्टर फ्रांस में होने वाले सीरीज मेनिया फेस्टिवल में जारी किया गया, यहां शो का ग्लोबल प्रीमियर होने वाला है।
सीरीज मेनिया फेस्टिवल में इसके वल्र्ड प्रीमियर से पहले, जि़ंदगी ओरिजिनल शो 'बरजख' के निमार्ताओं ने फ्ऱांस के शहर लिले में शो के पोस्टर का अनावरण किया, जिसमें अभिनेता फवाद और सनम ने अभिनय किया था।
'बरजख' का निर्देशन समीक्षकों द्वारा प्रशंसित निर्देशक असीम अब्बासी द्वारा किया गया है, जिन्होंने जि़ंदगी की पहली ओरिजिनल चुरेल्स और फीचर फिल्म केक का भी निर्देशन किया था। इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वाले लेखक-निर्देशक असीम अब्बासी, अभिनेता सनम सईद और निर्माता शैलजा केजरीवाल थे।
'बरजख' को साउथ एशिया से चुनी गई एकमात्र सीरीज होने का विशिष्ट सम्मान प्राप्त है। सीरीज शोकेस के इंटरनेशनल पैनोरमा लाइन-अप सेक्शन में दिखाई जाएगी, जहां इसे बेस्ट सीरीज, डायरेक्टर, एक्ट्रेस, एक्टर, स्टूडेंट जूरी और ऑडियंस अवॉर्ड जैसी श्रेणियों में नॉमिनेट किया गया है।
'बरजख' एक फैमिली ड्रामा है। सीरीज में फवाद खान एक सिंगल पैरेंट का रोल कर रहे हैं, जो आकर्षक है, लेकिन साथ ही वह किसी चीज के लिए अपराध बोध के तले दबे हुए है, जिसे उन्होंने खो दिया है।
फवाद ने कहा: हमारे सीरीज मेनिया प्रीमियर के साथ मेल खाते हुए हमारा पोस्टर जिसे अब हम दुनिया के सामने पेश करते हैं, इस बात की शुरूआती झलक पेश करता है कि सीरीज अस्पष्टता से क्या उम्मीद की जा सकती है जो आधुनिक दुनिया के बाद के मानव संबंधों को नेविगेट करने में जटिलताओं को दर्शाती है।
सनम सईद ने कहा: सीरीज मेनिया फेस्टिवल में भाग लेना वास्तव में किस्मत की बात है। बरजख एक ऐसी कहानी है जिसे मैंने उस समय से जोड़ा जब मैंने इसे सुना और असीम अब्बासी द्वारा कहानी को गढ़ा गया, जो प्यार और जीवन में हमारे विश्वास को नवीनीकृत करेगी। इसने मुझे न केवल चुनौतीपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया बल्कि मुझे जीवन को एक अलग रोशनी में देखने के लिए प्रेरित किया। हमने स्क्रीन पर जो देखा है, यह उससे बहुत अलग है और सभी अभिनेताओं ने बेहद अलग और विविध भूमिकाएं निभाई हैं। मुझे इस सीरीज पर बहुत गर्व है और मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं कि इसका वल्र्ड प्रीमियर सीरीज मेनिया फेस्टिवल में हो रहा है।
आसिम ने इस सीरीज की शूटिंग कराची और पाकिस्तान की खूबसूरत हुंजा वैली में की है।
बरजख और पोस्टर के बारे में बात करते हुए, आसिम ने कहा: प्रेम और स्मृति दोनों ही बरजख के केंद्रीय विषयगत घटक हैं। हम एक ऐसा ²श्य चाहते थे जो प्रेम को उसके शाश्वत प्रकटीकरण में दर्शाता हो।
'बरजख' का निर्माण वकास हसन और शैलजा केजरीवाल ने किया है।
प्रीमियर के बारे में अपने उत्साह को साझा करते हुए, शैलजा केजरीवाल ने कहा: बरजख विश्व स्तर पर प्रीमियर करने वाली पहली भारत-पाक सीमा पार सीरीज है, और इसे एक टीम के रूप में दुनिया के सामने पेश करना वास्तव में एक भावनात्मक क्षण है। उत्साह के बीच, हम बेहद उत्साहित हैं। सीरीज का पोस्टर पेश करते हुए गर्व महसूस हो रहा है।
बरजख सभी शामिल लोगों से एकीकृत जुनून, ²ष्टि और बहादुरी के माध्यम से फलित हुआ है और मैं प्रत्येक कलाकार और क्रू के सदस्य के लिए अपना तहे दिल से आभार व्यक्त करना चाहता हूं, क्योंकि हम अकेले इस महत्वाकांक्षी परियोजना को शुरू नहीं कर सकते थे। हम उम्मीद करते हैं कि दर्शक और प्रशंसक दुनिया भर की मूल कहानी इस सीरीज के लिए हमारे जुनून और प्यार को साझा करेगी। (आईएएनएस)|
मुंबई, 18 मार्च | एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'गैसलाइट' के शूटिंग सेट पर बिताए पलों को साझा किया।
उन्होंने कहा कि यह अब तक की सबसे मुश्किल भूमिकाओं में से एक है।
चित्रांगदा ने ट्विटर पर फिल्म की शूटिंग की एक क्लिप साझा की, जो 31 मार्च को रिलीज होगी।
चित्रांगदा ने कैप्शन में लिखा, मेरा पहला दिन रुक्मणी के रूप में मेरा पहला शॉट! यह शायद अब तक का मेरा सबसे मुश्किल किरदार है. इतना खास! बहुत आभारी. बहुत उत्साहित हूं।
फिल्म में विक्रांत मैसी और सारा अली खान भी हैं।
'गैसलाइट' एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर है और इसमें सारा एक दिव्यांग लड़की का किरदार निभा रही हैं। रमेश तौरानी, टिप्स फिल्म्स लिमिटेड और अक्षय पुरी, 12वीं स्ट्रीट एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित और पवन कृपलानी द्वारा निर्देशित फिल्म में चित्रांगदा सिंह, अक्षय ओबेरॉय और राहुल देव भी हैं।
'गैसलाइट' 31 मार्च, 2023 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। (आईएएनएस)
लॉस एंजेलिस, 18 मार्च | 'द क्राउन' का छठा सीजन, जिसकी शूटिंग अभी सेंट एंड्रयूज, स्कॉटलैंड में हो रही है, में क्रमश: एड मैकवी और मेग बेल्लामी को कॉलेज की उम्र के युवा प्रिंस विलियम और केट मिडलटन के रूप में दिखाया जाएगा। वेरायटी की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों की मुलाकात 2001 में सेंट एंड्रयूज विश्वविद्यालय में पढ़ाई के दौरान हुई थी। विलियम और केट के रिश्ते को उनके मिलने के बाद से टैब्लॉइड्स द्वारा उत्सुकता से देखा गया है।
नवंबर 2010 में उनकी सगाई हुई और 29 अप्रैल, 2011 को वेस्टमिंस्टर एब्बे में शादी कर ली। उनके तीन बच्चे हैं: वेल्स के राजकुमार जॉर्ज, वेल्स की राजकुमारी शार्लोट और वेल्स के राजकुमार लुइस।
यह अनुमान लगाया गया है कि यह सीजन 90 के दशक में शाही परिवार पर केंद्रित होगा, जिसमें विलियम की मां राजकुमारी डायना की मृत्यु भी शामिल है। हालांकि यह माना जाता है कि वे मृत्यु का क्षण नहीं दिखाएंगे, इसमें लीड-अप और परिणाम शामिल होंगे।
सितंबर 2022 में, 'द क्राउन' ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मृत्यु के दिन फिल्मांकन को रोक दिया, और यह भी घोषणा की कि वे उनके अंतिम संस्कार के दिन प्रोडक्शन को सस्पेंड कर देंगे। (आईएएनएस)
हैदराबाद, 18 मार्च | साउथ एक्टर राम चरण का हैदराबाद पहुंचने पर उनके प्रशंसकों ने भव्य स्वागत किया। ऑस्कर की महिमा का आनंद लेते हुए, आरआरआर एक्टर शनिवार को दोपहर 1 बजे एक विशेष विमान से बेगमपेट हवाई अड्डे पर उतरे।
राम चरण, जो शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे थे, देर रात उनके फैंस द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
जैसे ही एक्टर एयरपोर्ट से बाहर निकले, उन्हें देख इंतजार कर रहे सैकड़ों फैंस ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया। उन्होंने राम चरण पर फूल बरसाएं, वहीं एक्टर ने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया। कुछ फैंस बैनर और पोस्टर लिए हुए थे, जिसमें उन्होंने एक्टर को ग्लोबल स्टार बताया था।
राम चरण और जूनियर एनटीआर की विशेषता वाले आरआरआर सॉन्ग 'नाटू नाटू' को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए ऑस्कर पुरस्कार मिला।
राम चरण अपनी पत्नी उपासना के साथ शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे। युवा अभिनेता ने अपने पिता चिरंजीवी के साथ राष्ट्रीय राजधानी में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में भाग लिया।
सम्मेलन में राम चरण और चिरंजीवी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।
राम चरण ने बाद में ट्वीट किया कि केंद्रीय मंत्री से मिलना सम्मान की बात है। उन्होंने आरआरआर टीम के प्रयासों की सराहना करने के लिए शाह को धन्यवाद दिया।
इससे पहले अमित शाह ने भी ट्वीट किया था कि भारतीय सिनेमा के दो दिग्गजों से मिलकर उन्हें खुशी हुई।
शाह ने लिखा, तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री ने भारत की संस्कृति और अर्थव्यवस्था को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित किया है। राम चरण को नाटू-नाटू सॉन्ग के लिए ऑस्कर जीत और एआरआरआर की अभूतपूर्व सफलता के लिए बधाई दी है। (आईएएनएस)
मुंबई, 17 मार्च | हॉलीवुड स्टार गैल गैडट ने अपनी 'हार्ट ऑफ स्टोन' की सह-कलाकार आलिया भट्ट को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उन्हें मां कहा। हाल ही में 30 साल की हुई आलिया ने इंस्टाग्राम पर अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं। गैल ने कमेंट सेक्शन में उन्हें विश किया।
आलिया ने अपने जन्मदिन की तस्वीरें साझा की और इसे कैप्शन दिया: थर्टी।
गैल ने टिप्पणी की: जन्मदिन मुबारक हो, मां।
टॉम हार्पर द्वारा बनाई गई 'हार्ट ऑफ स्टोन' 'मिशन इम्पॉसिबल' जैसी श्रृंखला की पहली कड़ी है। फिल्म में गैल, जेमी और आलिया के अलावा सोफी ओकोनेडो, मथियास श्वेघोफर, जिंग लुसी और पॉल रेडी भी हैं।
बॉलीवुड के मोर्चे पर, आलिया के पास 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' भी है। वह एक बार फिर रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी। फिल्म में शबाना आजमी, जया बच्चन और धर्मेंद्र भी हैं। (आईएएनएस)
मुंबई, 16 मार्च | अभिनेता विक्रांत मैसी ने साझा किया है कि फिल्म में साथ काम करने से पहले एक अभिनेत्री के रूप में सारा अली खान के बारे में उनकी एक अलग राय थी। उन्होंने कहा कि उन्हें लगा कि सारा दूसरों के विचारों को सुनने के लिए तैयार नहीं होगी। विक्रांत आगामी स्ट्रीमिंग फिल्म 'गैसलाइट' में दिखेंगे। सेट पर काम करने के दौरान कलाकार एक-दूसरे से अच्छी तरह जुड़ जाते हैं और एक-दूसरे से काफी कुछ सीखते हैं। विक्रांत सारा के उत्साह और कला के प्रति उनके समर्पण को देखकर बहुत प्रभावित हुए।
इस बारे में विस्तार से बताते हुए विक्रांत ने कहा: मुझे तुरंत पता चला कि वह (सारा अली खान) एक कलाकार के रूप में भूखी हैं, वह बहुत कुछ जानना चाहती हैं, वह हर संभव प्रयास कर एक अभिनेत्री के रूप में खुद को बेहतर बनाना चाहती हैं। मैंने वास्तव में इसकी उम्मीद नहीं की थी। एक एक्टर के रूप में वह इतनी खुले दिमाग वाली हैं।
'गैसलाइट' एक साइकोलोजिकल थ्रिलर है और इसमें सारा बिल्कुल एक अलग तरह का रोल निभा रही हैं। रमेश तौरानी, टिप्स फिल्म्स लिमिटेड और अक्षय पुरी, 12वीं स्ट्रीट एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित और पवन कृपलानी द्वारा निर्देशित फिल्म में चित्रांगदा सिंह, अक्षय ओबेरॉय और राहुल देव भी हैं।
'गैसलाइट' 31 मार्च, 2023 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। (आईएएनएस)
मुंबई, 15 मार्च। बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आजमी ने फिल्म ‘पठान’ की रिकॉर्ड तोड़ सफलता को एक प्रकार का प्रमाण पत्र करार देते हुए कहा कि शाहरुख खान अभिनीत फिल्म का बॉक्स आफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन उम्मीद जगाता है कि बॉयकॉट की संस्कृति अंतत: समाप्त होगी।
करीब 50 दिन पहले प्रदर्शित फिल्म पहले ही पुरी दुनिया से करीब एक हजार करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।
आजमी ने कहा कि यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म के हिट होने की उम्मीद उन्हें थी लेकिन इस कदर मिली सफलता से वह हतप्रभ हैं।
आजमी ने कहा, ‘‘ मैं ‘पठान’ से प्रेम करती हूं, मेरे हृदय से आवाज निकल रही थी कि ‘पठान’ हिट होगी, लेकिन यह इतनी अधिक सफल हुई कि यह प्रमाण पत्र की तरह सामने आई। मैं इस फिल्म को लेकर बहुत अधिक प्रसन्न हूं।’’
आजमी ने कहा, ‘‘ मुझे उम्मीद है कि इससे बॉयकॉट संस्कृति खत्म होगी क्योंकि फिल्म की सफलता वास्तव में इसका जवाब है। मुझे फिल्म में मजा आया।’’
2022 में सोशल मीडिया पर लोगों के एक वर्ग द्वारा बॉयकॉट अभियान चलाए जाने के बीच कई बड़े बजट की फिल्में थियेटरों तक लोगों को खींचने में विफल रही थीं जिनमें आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’, रणबीर कपूर अभिनीत ‘शमशेरा’, अक्षय कुमार की ‘रक्षाबंधन’, और ऋतिक रौशन एवं सैफ अली खान की ‘विक्रम वेधा’ शामिल थीं। (भाषा)
मुंबई, 15 मार्च | विक्रांत मैसी, चित्रांगदा सिंह, अक्षय ओबेरॉय और राहुल देव के साथ सारा अली खान की आगामी थ्रिलर 'गैसलाइट' की शूटिंग सीधे 36 दिनों में पूरी हो गई। 'फोबिया' और 'रागिनी एमएमएस' जैसी फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले निर्देशक पवन कृपलानी का थ्रिलर जॉनर के प्रति लगाव है। उन्होंने गुजरात के वांकानेर पैलेस में तंग शेड्यूल और नियंत्रित बजट पर 'गैसलाइट' की शूटिंग की।
इस बारे में बात कते हुए निर्देशक ने कहा, मैंने 36 दिनों में 'गैसलाइट' की शूटिंग की है और यह कहना सुरक्षित है कि मैं नियंत्रित बजट और तंग शेड्यूल के भीतर फिल्म की शूटिंग कर सकता हूं। सीमित स्थानों और विस्तृत तैयारी के साथ, शूटिंग करना आसान है।
उन्होंने आगे कहा, मैंने फिल्म के लिए सारा अली खान, विक्रांत मैसी और चित्रांगदा सिंह के साथ वर्कशॉप करते हुए एक महीना बिताया और उन्होंने बहुत अच्छा काम किया। उन्होंने सब कुछ इतना सहज बना दिया और रहस्य की उस भावना को बनाने में मदद की, जिसकी हमारे शॉट्स को जरूरत थी।
रमेश तौरानी, टिप्स फिल्म्स लिमिटेड और अक्षय पुरी और 12वीं स्ट्रीट एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, 'गैसलाइट' 31 मार्च, 2023 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। (आईएएनएस)
मुंबई, 15 मार्च | एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन सिगर-एक्ट्रे नूपुर सेनन 'पॉप कौन' के साथ ओटीटी पर डेब्यू करने वाली हैं। उन्होंने कहा कि कॉमेडी शो में उसका करेक्टर एक फेमिनिस्ट है, और यह उनके अपने वैल्यू सिस्टम को दर्शाता है। अपने किरदार को निखारने में हर संभव प्रयास करते हुए सेनन ने कहा कि पीहू का किरदार ही असली प्रेरक शक्ति है।
शो का नाम हटकर है और इसका आधार फिल्म में कुणाल के किरदार के पिता को ढूंढना है। मेरा किरदार पीहू है। मैं कुणाल की प्रेमिका की भूमिका निभा रही हूं। उनके रिश्ते को खूबसूरती से उकेरा गया है।
उन्होंने कहा, शादी के मुकाम तक पहुंचने के लिए वे सभी बाधाओं से गुजरते हैं। जब मैंने स्क्रिप्ट सुनी, मुझे यह किरदार बहुत पसंद आया। वह उनमें से हूं, जो हर चीज में लॉजिक ढूंढती हैं। वह एक फेमिनिस्ट हैं जो एक ऐसा पहलू है जो मेरी अपनी वैल्यू सिस्टम को दर्शाता है। वह बहुत सारे सवाल पूछती है और अपनी राय रखने से कभी पीछे नहीं हटती है।
लेकिन उस करेक्टर में एक ऐसा पहलू था जिस पर उन्हें वास्तव में काम करना है।
उन्होंने कहा: पीहू का किरदार निभाते वक्त मुझे फिल्म की उन बारीकियों को समझने के लिए काम करना पड़ा। सेट पर होना बहुत खुशी की बात थी, रचनाकारों के साथ काम करना, विशेष रूप से मेरे निर्देशक फरहाद सामजी के साथ काम करना, जिन्होंने मुझे पूरी तरह से निर्देशित किया, यह सुनिश्चित करते हुए कि मैं अपने किरदार की लय को जानती हूं। (आईएएनएस)|
मुंबई, 14 मार्च | अभिनेता डिनो मोरिया मलयालम ड्रामा 'बांद्रा' में एक एंटी-हीरो की भूमिका निभाते नजर आएंगे। मोरिया 'तांडव' और 'द एम्पायर' में अपने काम के लिए जाने जाते हैं। 'बांद्रा' में दिलीप और तमन्नाह भाटिया भी हैं। फिल्म एक दुखद प्रेम कहानी है जो दर्शकों को बांधे रखेगी।
फिल्म के बारे में ज्यादा डिटेल अभी नहीं मिल पाया है, इसे गुप्त रखा गया है। अभिनेता एक चालाक और निर्दयी व्यवसायी की भूमिका में हैं जो वो चाहता है उसे पाने के लिए कुछ भी कर सकता है।
बांद्रा में अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए, अभिनेता ने कहा, यह उतना ही चुनौतीपूर्ण है जितना कि एंटी-हीरो की भूमिका निभाना। इसलिए इसके लिए बहुत उत्साह है। मैं एक बहुत ही शातिर और डार्क कैरेक्टर निभा रहा हूं जिसने मुझे सीखने का अच्छा मौका दिया। मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।
इस बीच, उनके पास पाइपलाइन में तेलुगु फिल्म 'एजेंट' और मुदस्सर अजीज के साथ एक हिंदी फिल्म भी है। (आईएएनएस)|
भारत को इस साल ऑस्कर पुरस्कारों में बड़ी सफलता हासिल हुई है. तेलुगु फिल्म 'आरआरआर' के गीत "नाटू-नाटू" और डॉक्यूमेंट्री "द एलिफैंट व्हिस्परर्स" ने ऑस्कर पुरस्कार जीत लिए हैं.
डॉयचे वैले पर चारु कार्तिकेय की रिपोर्ट-
95वें ऑस्कर पुरस्कारों ने भारत में विशेष रूप से जश्न के मौके को जन्म दिया है. अंतरराष्ट्रीय सिनेमा के सबसे चमकदार मंच पर एक साथ दो अलग अलग भारतीय फिल्मों ने बाजी मारी है. तेलुगु फिल्म "आरआरआर" और डॉक्यूमेंट्री "द एलिफैंट व्हिस्परर्स" ने दो अलग अलग श्रेणियों में ऑस्कर पुरस्कार जीत लिए हैं.
"आरआरआर" के गीत "नाटू नाटू" को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग और "द एलिफैंट व्हिस्परर्स" को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शार्ट फिल्म के पुरस्कार से नवाजा गया है. ऑस्कर पुरस्कारों के 94 साल के इतिहास में भारत को चौथी बार ऑस्कर हासिल हुआ है.
इससे पहले 1983 में "गांधी" फिल्म के लिए भानु अथैया को बेस्ट कॉस्ट्यूम अवॉर्ड, 1992 में सत्यजीत रे को लाइफटाइम अचीवमेंट और फिर 2009 में "स्लमडॉग मिलियनेयर" को तीन अलग अलग श्रेणियों में ऑस्कर मिला था.
एक लोकप्रिय गीत
"नाटू नाटू" को लिखने वाले गीतकार चंद्राबोस और संगीतकार एमएम कीरावानी ने ऑस्कर स्वीकार किया. यह गीत हिंदी में "नाचो नाचो" के नाम से भी मशहूर है. इससे पहले इस गीत ने इसी श्रेणी में गोल्डन ग्लोब पुरस्कार भी जीता था.
फिल्म में इस गीत को फिल्म के दो मुख्य भारतीय किरदारों और कई अंग्रेज किरदारों के बीच एक डांस प्रतियोगिता की तरह फिल्माया गया है. गीत के अंत में जीत भारतीय किरदारों की होती है. फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली ने इस गीत को कहानी के अंदर कहानी बताया.
2009 में फिल्म "स्लमडॉग मिलियनेयर" के गीत "जय हो" को इसी श्रेणी में ऑस्कर मिला था. गाने को गुलजार ने लिखा था और एआर रहमान ने उसका संगीत दिया था.
हाथियों के संरक्षण पर फिल्म
इस साल ऑस्कर जीतने वाली दूसरी फिल्म "द एलिफैंट व्हिस्परर्स" हाथियों के संरक्षण के विषय पर बनी एक महत्वपूर्ण फिल्म है. इसमें तमिलनाडु के मुदुमलई राष्ट्रीय उद्यान में घायल हाथियों को बचा कर लाने और उनके संरक्षण की कहानी है.
इस डाक्यूमेंट्री के मुख्य किरदार इस उद्यान में हाथियों का ख्याल रखने वाले दो कर्मी बोमन और बेली हैं. उन्हें हाथी के एक अनाथ बच्चे रघु को पालने का काम सौंपा जाता है और उसका ध्यान रखने में उन्हें उससे जिंदगी भर का लगाव हो जाता है. फिल्म की निर्देशक हैं कार्तिकी गोंसाल्वेस और प्रोडूसर हैं गुनीत मोंगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों फिल्मों की टीमों को बधाई दी है. उन्होंने ट्विटर पर "नाटू नाटू" की लोकप्रियता को अंतरराष्ट्रीय बताया और कहा कि इस गीत को कई सालों तक याद रखा जाएगा. "द एलिफैंट व्हिस्परर्स" के बारे में उन्होंने कहा कि यह फिल्म सस्टेनेबल डेवलपमेंट और प्रकृति के साथ तालमेल बना कर रहने का संदेश देती है. (dw.com)
लॉस एंजेलिस, 13 मार्च | ऑस्कर में ड्वेन जॉनसन, एमिली ब्लंट, रिज अहमद, ग्लेन क्लोज, सैमुअल एल जैक्सन, माइकल बी जॉर्डन और जोनाथन मेजर्स के साथ प्रस्तुतकर्ताओं में शामिल अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने इवेंट के लिए ऑल-ब्लैक अटायर के साथ क्लासिक हॉलीवुड लुक चुना। अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर रेड कार्पेट से अपने लुक को साझा किया। वह पुराने हॉलीवुड ग्लैमर परोसते हुए एक ऑफ-शोल्डर जेट-ब्लैक गाउन पहने देखी जा सकती हैं।
उनके गाउन में एक प्लंजिंग डिजाइन के साथ एक ऑफ-द-शोल्डर नेकलाइन, बाहों पर ड्रेपिंग्स, संलग्न ओपेरा दस्ताने के साथ पूरी लंबाई की आस्तीन, एक फिट बस्ट, कॉसेर्टेड चोली, सिने हुए धड़, फिगर-हगिंग फिटिंग और एक मरमेड-स्टाइल प्लीटेड थी।
उन्होंने स्टेटमेंट रिंग्स, ब्रेसलेट और नेकलेस सहित डायमंड ज्वेलरी के साथ अपने लुक को पूरा किया। अंत में, दीपिका ने एक सेंटर-पार्टेड मेसी बन, विंग्ड आईलाइनर, न्यूड पिंक लिप शेड, कोहल-लाइन्ड आईज, सूक्ष्म न्यूड आई शैडो, फेदर्ड ब्रो, रूखे गाल और एक डेवी बेस चुना। उन्होंने छवियों में गर्दन पर एक नया टैटू भी दिखाया।
2017 की 'रिटर्न ऑफ जेंडर केज' के साथ हॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के बाद दीपिका पादुकोण इस साल ऑस्कर की शुरुआत कर रही हैं।
अभिनेत्री ने कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारतीय सिनेमा का प्रतिनिधित्व किया है। 2022 में, दीपिका प्रतिष्ठित कान्स फिल्म फेस्टिवल में जूरी सदस्यों में से एक थीं। (आईएएनएस)|
लॉस एंजेलिस, 13 मार्च | ऑस्कर में ड्वेन जॉनसन, एमिली ब्लंट, रिज अहमद, ग्लेन क्लोज, सैमुअल एल जैक्सन, माइकल बी जॉर्डन और जोनाथन मेजर्स के साथ प्रस्तुतकर्ताओं में शामिल अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने इवेंट के लिए ऑल-ब्लैक अटायर के साथ क्लासिक हॉलीवुड लुक चुना। अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर रेड कार्पेट से अपने लुक को साझा किया। वह पुराने हॉलीवुड ग्लैमर परोसते हुए एक ऑफ-शोल्डर जेट-ब्लैक गाउन पहने देखी जा सकती हैं।
उनके गाउन में एक प्लंजिंग डिजाइन के साथ एक ऑफ-द-शोल्डर नेकलाइन, बाहों पर ड्रेपिंग्स, संलग्न ओपेरा दस्ताने के साथ पूरी लंबाई की आस्तीन, एक फिट बस्ट, कॉसेर्टेड चोली, सिने हुए धड़, फिगर-हगिंग फिटिंग और एक मरमेड-स्टाइल प्लीटेड थी।
उन्होंने स्टेटमेंट रिंग्स, ब्रेसलेट और नेकलेस सहित डायमंड ज्वेलरी के साथ अपने लुक को पूरा किया। अंत में, दीपिका ने एक सेंटर-पार्टेड मेसी बन, विंग्ड आईलाइनर, न्यूड पिंक लिप शेड, कोहल-लाइन्ड आईज, सूक्ष्म न्यूड आई शैडो, फेदर्ड ब्रो, रूखे गाल और एक डेवी बेस चुना। उन्होंने छवियों में गर्दन पर एक नया टैटू भी दिखाया।
2017 की 'रिटर्न ऑफ जेंडर केज' के साथ हॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के बाद दीपिका पादुकोण इस साल ऑस्कर की शुरुआत कर रही हैं।
अभिनेत्री ने कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारतीय सिनेमा का प्रतिनिधित्व किया है। 2022 में, दीपिका प्रतिष्ठित कान्स फिल्म फेस्टिवल में जूरी सदस्यों में से एक थीं। (आईएएनएस)|
लॉस एंजेलिस, 13 मार्च | 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में भारत की शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री 'द एलिफेंट व्हिस्पर्स' ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म कैटेगिरी में ऑस्कर हासिल किया है। अवॉर्ड प्रेडो पास्कल द्वारा प्रस्तुत किया गया।
'द एलिफेंट व्हिस्पर्स' ने 'हॉलआउट', 'हाउ डू यू मेजर ए ईयर?', 'द मार्था मिशेल इफेक्ट' और 'स्ट्रेंजर एट द गेट' जैसे बेहतरीन शॉर्ट फिल्म को पछाड़ कर यह अवॉर्ड जीता है।
डॉक्यूमेंट्री के डायरेक्टर कार्तिकी गोंजाल्विस और प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा ने अवॉर्ड लिया। कार्तिकी ने फिल्म के बारे में बात की और उनके काम को पहचानने के लिए एकेडमी अवॉर्ड्स को धन्यवाद दिया।
'एलिफेंट व्हिस्पर्स' कार्तिकी गोंजाल्विस के निर्देशन में बनी पहली शॉर्ट फिल्म है। डॉक्यूमेंट्री में इंसान और जानवरों के बीच की बॉन्डिंग को दिखाया गया है, जिसमें एक कपल रघु नाम के अनाथ छोटे हाथी की देखभाल करते हैं। (आईएएनएस)|
लॉस एंजेलिस, 13 मार्च | सुपरहिट फिल्म 'आरआरआर' से राम चरण और एनटीआर जूनियर पर फिल्माए गए 'नाटू नाटू' सॉन्ग ने भारत को फिर से गौरवान्वित किया। 'नाटू नाटू' ने 95वें ऑस्कर अवॉर्ड में बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग का खिताब अपने नाम किया है। लेडी गागा, डायने वॉरेन और रिहाना जैसे नामों को पीछे छोड़ते हुए, 'नाटू नाटू' ने 'टेल इट लाइक अ वुमन' के 'अपलॉज', 'टॉप गन: मेवरिक' के 'होल्ड माई हैंड', 'ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर' से 'लिफ्ट मी अप' और 'एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल ऑन ऑन्सी' से 'दिस इज ए लाइफ' जैसे गानों को पछाड़ते हुए पुरस्कार हासिल कर एक इतिहास रच दिया है।
संगीतकार एम.एम. कीरावानी ने सम्मान प्राप्त करने पर कहा: धन्यवाद अकादमी। मैं कारपेंटर को सुनते हुए बड़ा हुआ हूं, और अब मैं यहां ऑस्कर में हूं। मेरी, राजमौली और मेरे परिवार की केवल एक ही इच्छा थी, 'आरआरआर' को भारत का हर गौरव जीतना है। धन्यवाद।
'नाटू नाटू' सॉन्ग इस साल पहले ही गोल्डन ग्लोब और क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड जीत चुका है।
'आरआरआर' में एनटीआर जूनियर, राम चरण, अजय देवगन, आलिया भट्ट और श्रिया सरन हैं और दो वास्तविक जीवन के भारतीय क्रांतिकारियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की काल्पनिक कहानी और ब्रिटिश राज के खिलाफ उनकी लड़ाई बताती है। (आईएएनएस)