खेल
बेंगलुरू, 8 अक्टूबर । हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) सात साल के अंतराल के बाद इस साल दिसंबर में धमाकेदार वापसी के लिए तैयार है। झारखंड की रहने वाली भारतीय महिला टीम की कप्तान सलीमा टेटे का सपना अगले साल की शुरुआत में अपने घरेलू मैदान पर महिला लीग फाइनल खेलने का है। इस साल की शुरुआत में हरेंद्र सिंह के भारतीय महिला हॉकी टीम की कमान संभालने के बाद कप्तान नियुक्त की गई मिडफील्डर ने हॉकी इंडिया लीग के लिए अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, "मैं एचआईएल के लिए बहुत उत्साहित हूं, यह सात साल बाद फिर से शुरू हो रहा है। पूरी टीम पिछले कुछ दिनों से इस बात पर चर्चा कर रही है कि यह हमारे लिए कितना अच्छा अवसर है। हमें विभिन्न देशों की खिलाड़ियों के साथ घुलने-मिलने, उनके साथ खेलने, उनके खिलाफ खेलने और खिलाड़ियों के रूप में बेहतर होने का मौका मिलेगा।"
उन्होंने आगे कहा, "इससे सीनियर टीम का हिस्सा न रहने वाले युवाओं को भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों की दिनचर्या को करीब से देखने का मौका मिलेगा। अपने करियर की शुरुआत में ही उच्च प्रदर्शन वाले पेशेवर माहौल में रहना उनके विकास के लिए चमत्कारी होगा। मुझे उम्मीद है कि एचआईएल उन खिलाड़ियों के लिए भी फायदेमंद होगा जो टीम से बाहर हैं। इससे उन्हें उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने और खुद को तेज रखने का मौका मिलेगा।" लीग 28 दिसंबर से शुरू होगी, जिसके मैच दो स्थानों पर खेले जाएंगे, जिनमें झारखंड के रांची में मारंग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम और ओडिशा के राउरकेला में बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम शामिल है।
महिला लीग का समापन 26 जनवरी, 2025 को रांची में होगा, जबकि पुरुषों का फाइनल 1 फरवरी को राउरकेला में होगा। एचआईएल 2024-25 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 13 से 15 अक्टूबर तक नई दिल्ली में होगी। प्रत्येक फ्रैंचाइज 24 खिलाड़ियों की टीम बनाएगी, जिसमें कम से कम 16 भारतीय खिलाड़ी (4 जूनियर खिलाड़ियों को अनिवार्य रूप से शामिल करते हुए) और 8 अंतरराष्ट्रीय सितारे शामिल होंगे। नीलामी में खिलाड़ियों को 2, 5 और 10 लाख के आधार मूल्य वाले तीन स्लैब में विभाजित किया जाएगा। सलीमा ने कहा, "नीलामी जल्द ही होने वाली है और कैंप में इसे लेकर काफी चर्चा है। यह पहला संस्करण है, इसलिए मुझे रांची की टीम के लिए खेलने से ज्यादा कुछ पसंद नहीं है। उम्मीद है कि बची हुई दो महिला टीमों में से एक टीम रांची की होगी। --(आईएएनएस)
नई दिल्ली, 8 अक्टूबर । दिल्ली की कोटला की पिच को देश की धीमी पिचों में से एक माना जाता था, लेकिन पिछले साल हुए वनडे विश्व कप से पहले पिच में कई बदलाव हुए जिससे विश्व कप और आईपीएल में यहां ढेरों रन बने थे। ऐसे में विस्फ़ोटक बल्लेबाज़ों से सुसज्जित भारतीय टीम बांग्लीादेश के ख़िलाफ़ दूसरे टी20 में भी अपना दबदबा बरक़रार रखते हुए सीरीज़ में अजेय बढ़त लेने के इरादे से उतरेगी। तेज गेंदबाज मयंक यादव ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था और कोटला तो उनका होम ग्राउंड है। ऐसे में वह यहां पर कमाल का प्रदर्शन कर सकते हैं। इसके अलावा जिस तरह का टीम का लाइन अप है, उसमें कोई भी बल्लेबाज़ एंकर की भूमिका वाला नहीं है।
ऐसे में बांग्लादेश की मुश्किलें यहां पर बढ़ सकती हैं। साथ ही अगर पिच पर स्पिनरों के लिए थोड़ी-बहुत मदद रही तो वरूण चक्रवर्ती की फिरकी एक बार फिर से बांग्लादेशी बल्लेबाज़ों को परेशान कर सकती है। बांग्लादेश की बात करें तो शाकिब अल हसन के संन्यास लेने से टीम पर फ़र्क दिखाई दिया है। हालांकि पिछले मैच में उनका रोल मेहदी हसन मिराज़ ने अच्छे से निभाया है और उनके इस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन करने की पूरी उम्मीद है। मुस्तफ़िजु़र रहमान अभी लय से दूर दिखे हैं, लेकिन कोटला के इस मैदान पर खेलने का अच्छा अनुभव है, जो टीम के काम आ सकता है। भारत-बांग्लादेश मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम नई दिल्ली में फ़िलहाल बारिश के कोई आसार नहीं हैं। हालांकि इस समय दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में मौसमी मच्छर (जीरे वाले मच्छर) का आतंक है। रात होते ही ये मच्छर लाइटों के आसपास मंडराने लगते हैं।
इनकी संख्या इतनी अधिक होती है कि वहां रहना मुश्किल हो जाता है। अब क्योंकि कोटला में मैच फ़्लड लाइट्स में होगा तो वहां के हालात देखने वाले होंगे। क्या हो सकती है भारत और बांग्लादेश की प्लेइंग एकादश ग्वालियर में बांग्लादेश को पूरी तरह से चित्त करने के बाद भारतीय टीम उसी एकादश के साथ उतर सकती है। वहीं बांग्लादेश की टीम में भी बदलाव होने की संभावना कम ही है। टीमें : भारत अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह बांग्लादेश लिटन दास (विकेटकीपर) , परवेज़ हुसैन इमॉन, तंज़िद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज़, तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, जाकिर अली, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफ़िज़ुर रहमान, शरीफुल इस्लाम -- (आईएएनएस)
रायपुर, 8 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि सीनीयर वुमेंस टी20 क्रिकेट टुर्नामेंट 2024 हेतु खिलाडिय़ों का चयन कर खिलाडिय़ों की सूची जारी कर दी गई है।
रायपुर, 8 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि छत्तीसगढ कप - सीनीयर वुमेंस टी 20 क्रिकेट टुर्नामेंट 2024 का आयोजन दिनांक 27 सिंतबर 2024 से किया जा रहा है। जिसका फायनल मैच दिनांक 06 अक्टुबर 2024 को खले ा गया। प्रतियोगिता का फायनल मैच आंध्र प्रदेष तथा छत्तीसगढ ब्लू के मध्य आर डी सी ए ग्रांउड में सुबह 10 बजे से खेला गया।
संघ ने बताया कि छत्तीसगढ ब्लू ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। आंध्र प्रदेष ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 171 रनों का बडा स्कोर बनाया।
आंध्र प्रदेष की ओर से एस मेघना ने प्रतियोगिता का पहला षतक जडते हुये 14 चौकों तथा 4 छक्कों की मदद से षानदार 109 रन नाबाद बनाये। इसके अतिरिक्त अनुशा ने 32 रनों की उपयोगी पारी खली संघ ने बताया कि छत्तीसगढ ब्लू की ओर से दुर्गष नंदिनी साहु ने 2 विकेट, प्रांषु प्रिया तथा कृति गुप्ता ने 1-1 विकेट प्राप्त किये। आंध्र प्रदेष ने 42 रनों से मैच जीत लिया।
रायपुर, 8 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि बी सी सी आई द्वारा मेंस अंडर 19 विनु मांकड वन डे टंाफी 2024 का आयोजन दिनांक 04 अक्टुबर 2024 से किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम का दुसरा वन डे मैच दिनांक 06 अक्टुबर 2024 को हैदराबाद में उत्तराखंड अंडर 19 टीम के विरुद्ध खेला गया। उत्तराखडं अंडर 19 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
संघ ने बताया कि उत्तराखडं ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 50 ओवरो ं में 8 विकटे खोकर 304 रन बनाये। उत्तराखंड की आरे से कप्तान आरव महाजन ने 115 तथा आदित्य ने 57 रन बनाये। साथ ही समर्थ ने 50 रनों का योगदान दिया। छत्तीसगढ अंडर 19 टीम की ओर से रुद्र प्रताप ने 3 विकेट, अंकित कुमार सिंह एवं फैज खान ने 2-2 विकेट प्राप्त किया। लक्ष्य का पीछा करने
उतरी छत्तीसगढ अंडर 19 की टीम ने वर्शा प्रारं भ होने तक 25 ओवरों में 4
संघ ने बताया कि विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाये। छत्तीसगढ के प्रांरभिक बल्लेबाज कुछ खास नही ंकर सके तथा जल्दी आउट हो गये। मध्य क्रम में छत्तीसगढ़ की ओर से विकल्प तिवारी ने 33 रन नाबाद तथा प्रथम जाचक ने 61 रन नाबाद बनाये। उत्तराखडं ने मैच वी जे डी मैथड से 43 रनो ं से जीत लिया।
रायपुर, 8 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि बी सी सी आई द्वारा वुमेंस अंडर 19 टी 20 क्रिकेट टुर्नामेंट 2024 का आयाजे न दिनांक 01 अक्टुबर 2024 से किया जा रहा है। जिसमं छत्तीसगढ़ की टीम का चौथा मैच दिनांक े 06 अक्टुबर 2024 को चेन्नई में कर्नाटक अंडर 19 टीम के विरुद्ध खेला गया।
संघ ने बताया कि कर्नाटक अंडर 19 ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर केवल 86 रन बनाये। छत्तीसगढ़ की ओर से आंकाक्षा रानी ने 26 तथा चादं चेलक ने नाबाद 21 रन बनाये। कर्नाटक अंडर 19 टीम की ओर से मिथिला, रिमझिम, तेजस्वीनी तथा श्रीनिथि ने 1-1 विकटे प्राप्त किया।
संघ ने बताया कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी कर्नाटक अंडर 19 की टीम ने 18.1 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 90 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। कर्नाटक की ओर से भाविका रेडडी ने 25 रन तथा रिमा ने 14 रन बनाये। छत्तीसगढ़ की ओर से श्रेया श्रिवास ने 3 विकटे , षांती बघेल तथा राधिका नेताम ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। कर्नाटक ने मैच 5 विकेट से जीत लिया।
नई दिल्ली, 8 अक्टूबर । इतालवी डिफेंडर मार्को कर्टो पर वॉल्व्स फॉरवर्ड ह्वांग ही-चान के साथ नस्लीय दुर्व्यवहार के लिए फीफा द्वारा 10 मैचों का प्रतिबंध लगाया गया है, जिनमें से पांच मैचों को दो साल के लिए निलंबित किया गया है। कर्टो, जो वर्तमान में कोमो से सीरी बी क्लब सेसेना में ऋण पर हैं, को जुलाई में मार्बेला में एक दोस्ताना मैच के दौरान ह्वांग के साथ दुर्व्यवहार करने का दोषी पाया गया था। ह्वांग ने मैच के दूसरे हाफ के दौरान इस घटना की सूचना दी, जिसके परिणामस्वरूप उनके साथियों ने नाराजगी जताई और डैनियल पोडेंस को रेड कार्ड दिया गया।
स्काई स्पोर्ट्स ने फुटबॉल की विश्व शासी संस्था के प्रवक्ता के हवाले से कहा, "खिलाड़ी मार्को कर्टो को भेदभावपूर्ण व्यवहार के लिए दोषी पाया गया और उसे 10 मैचों के निलंबन की सजा सुनाई गई। इनमें से आधे मैचों में खेलने पर दो साल की परिवीक्षा अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया है, और खिलाड़ी को सामुदायिक सेवाएं प्रदान करने और फीफा द्वारा अनुमोदित संगठन के साथ प्रशिक्षण और शिक्षा प्राप्त करने का आदेश दिया गया है।" 25 वर्षीय कर्टो वॉल्व्स के खिलाफ दोस्ताना मैच के एक सप्ताह बाद एक सीजन के लिए लोन पर सीरी बी की टीम सेसेना में शामिल हुए थे। फीफा के फैसले का स्वागत करते हुए, वॉल्व्स के फुटबॉल संचालन और प्रशासन के निदेशक मैट वाइल्ड ने प्रतिबंधों के लिए क्लब का समर्थन व्यक्त किया और भेदभाव के खिलाफ क्लब के रुख को मजबूत किया।
"खिलाड़ी को जारी किया गया निलंबन स्पष्ट संदेश देता है कि फुटबॉल या समाज में नस्लवाद और भेदभावपूर्ण व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह परिणाम फीफा की प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि गंभीर कार्रवाइयों के सार्थक परिणाम हों, और हमें सामुदायिक सेवा और शिक्षा के साथ-साथ खेल प्रतिबंधों के उपयोग को देखने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।'' "ऐसे उपाय उस खेल से भेदभावपूर्ण व्यवहार को खत्म करने में सजा और शिक्षा दोनों के महत्व को रेखांकित करते हैं जिसे हम सभी प्यार करते हैं।'' उन्होंने कहा, "वॉल्व्स हमेशा किसी भी रूप में नस्लवाद और भेदभाव के खिलाफ मजबूती से खड़ा रहेगा, और हम ऐसा माहौल बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं जहां हर कोई सम्मानित और शामिल महसूस करे। " --(आईएएनएस)
मोंटेवीडियो, 8 अक्टूबर । रिवर प्लेट फॉरवर्ड जोक्विन लावेगा पेरू और इक्वाडोर के खिलाफ विश्व कप क्वालीफायर के लिए उरुग्वे की टीम में चुने गए सात अनकैप्ड खिलाड़ियों में शामिल हैं। अन्य नए खिलाड़ियों में यूनिवर्सिडाड डी चिली के मिडफील्डर मार्को ओरोना, मोंटेवीडियो वांडरर्स के विंगर पाब्लो सुआरेज़, नेशनल के मिडफील्डर लुकास सनाब्रिया, फ्लूमिनेंस के मिडफील्डर फेकुंडो बर्नाल, अलावेस के डिफेंडर सैंटियागो मोरिनो और जिमनासिया के फॉरवर्ड मटियास अबाल्डो शामिल हैं।
शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मैनेजर मार्सेलो बिएल्सा ने लिवरपूल के फॉरवर्ड डार्विन नुनेज़, एटलेटिको मैड्रिड के सेंटर-बैक जोस मारिया जिमेनेज़ और नेपोली के लेफ्ट-बैक मैथियास ओलिवेरा को भी वापस बुलाया है, जो निलंबन के कारण उरुग्वे के सितंबर क्वालीफायर में नहीं खेल पाए थे। उरुग्वे शुक्रवार को लीमा में पेरू से और चार दिन बाद मोंटेवीडियो में इक्वाडोर से भिड़ेगा। सेलेस्टे वर्तमान में आठ क्वालीफायर से 15 अंकों के साथ दक्षिण अमेरिकी जोन स्टैंडिंग में तीसरे स्थान पर है। उरुग्वे टीम: गोलकीपर: सर्जियो रोशेट, सैंटियागो मेले और फ्रेंको इज़राइल। डिफेंडर: जोस मारिया जिमेनेज़, सैंटियागो ब्यूनो, सैंटियागो मोरिनो, माथियास ओलिवेरा, नाहितन नांदेज, गुइलेर्मो वेरेला, जोस लुइस रोड्रिग्ज और मार्सेलो साराची। मिडफील्डर: मार्को ओरोना, फैकुंडो बर्नाल, एमिलियानो मार्टिनेज, लुकास सनाब्रिया, निकोलस फोंसेका, मैनुअल उगार्टे, फेडेरिको वाल्वरडे, निकोलस डी ला क्रूज़ और जियोर्गन डी अर्रास्काएटा। फॉरवर्ड: मतियास अबाल्डो, फैकुंडो पेलिस्ट्री, मैक्सिमिलियानो अरुजो, फैकुंडो टोरेस, जोक्विन लावेगा, लुसियानो रोड्रिग्ज, पाब्लो सुआरेज़, क्रिस्टियन ओलिवेरा और डार्विन नुनेज़ -(आईएएनएस)
नई दिल्ली, 8 अक्टूबर । भारतीय टीम हांगकांग क्रिकेट सिक्सेस टूर्नामेंट में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार है, जो इस साल 1 से 3 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। यह टूर्नामेंट 1992 में शुरू हुआ था और आखिरी बार 2017 में आयोजित किया गया था, जिसे इस साल फिर से शुरू किया गया है। क्रिकेट हांगकांग ने सोमवार को अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर लिखा, “टीम इंडिया हांगकांग सिक्सेस में मैदान से बाहर धमाल मचाने के लिए कमर कस रही है! धमाकेदार पावर-हिटिंग और छक्कों की बौछार के लिए तैयार हो जाइए, जो दर्शकों को रोमांचित कर देगी! अधिक टीमों, अधिक छक्कों, अधिक उत्साह और अधिकतम रोमांच की अपेक्षा करें! हांगकांग क्रिकेट 1 से 3 नवंबर 2024 तक वापस आ गया है!
इसे मिस न करें!” टूर्नामेंट का 20वां संस्करण, जो 12 टीमों के बीच खेला जाएगा, टिन क्वांग रोड रिक्रिएशन ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। अन्य भाग लेने वाली टीमों में पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, हांगकांग, नेपाल, न्यूजीलैंड, ओमान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) शामिल हैं। इस प्रतियोगिता में पहले भी ब्रायन लारा, वसीम अकरम, शेन वार्न, सचिन तेंदुलकर, एम.एस. धोनी और अनिल कुंबले जैसे खेल के कई दिग्गज अपनी-अपनी टीमों के लिए खेल चुके हैं। भारत ने 2005 में टूर्नामेंट जीता था, जबकि इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका पांच-पांच खिताब के साथ सबसे सफल टीमें हैं।
इस प्रतियोगिता के अन्य पिछले विजेताओं में पाकिस्तान, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज शामिल हैं। टूर्नामेंट का प्रारूप अनूठा है क्योंकि मैच छह खिलाड़ियों की दो टीमों के बीच खेले जाते हैं। प्रत्येक मैच में प्रत्येक पक्ष के लिए अधिकतम पांच ओवर होते हैं। लेकिन खिताबी मुकाबले में प्रत्येक टीम पांच ओवर फेंकेगी जिसमें आठ गेंदें होंगी, जबकि सामान्य मैचों में छह गेंदें फेंकी जाती हैं। विकेटकीपर को छोड़कर, क्षेत्ररक्षण करने वाली टीम के प्रत्येक सदस्य को एक ओवर फेंकना होगा, जबकि वाइड और नो-बॉल को दो रन के रूप में गिना जाएगा। बल्लेबाजों को 31 रन पर रिटायर होना पड़ता है, लेकिन अन्य सभी बल्लेबाजों के आउट होने या रिटायर होने के बाद वे वापस आ सकते हैं। -- (आईएएनएस)
नयी दिल्ली, 7 अक्टूबर। भारत की युवा तेज गेंदबाजी सनसनी मयंक यादव रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में ‘मिलियन डॉलर क्लब’ में शामिल होने के लिए तैयार हैं क्योंकि उन्हें रिटेन (अपने साथ बरकरार रखना) करने के लिए लखनऊ सुपरजायंट्स को न्यूनतम 11 करोड़ रुपये (1.31 मिलियन डॉलर) की जरूरत होगी।
इसी तरह सनराइजर्स हैदराबाद को भी उसी मैच में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने वाले हरफनमौला नीतीश कुमार रेड्डी की सेवाओं को रिटेन करने के लिए न्यूनतम 11 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा।
आईपीएल रिटेंशन नियमों के अनुसार, नीलामी के आयोजन से पहले कोई भी ‘अनकैप्ड खिलाड़ी’ (जिसने अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला हो) तीनों प्रारूपों में से किसी एक में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करता है, उसे ‘कैप्ड प्लेयर’ श्रेणी में पदोन्नत किया जाएगा।
आईपीएल में पहले रिटेंशन का खर्चा 18 करोड़ रुपये होगा, उसके बाद 14 करोड़ रुपये की दूसरी और 11 करोड़ रुपये की तीसरी रिटेंशन राशि होगी। अगर कोई फ्रेंचाइजी चौथे और पांचवें रिटेंशन का विकल्प चुनती है तो उन्हें फिर से क्रमशः 18 करोड़ रुपये और 14 करोड़ रुपये देने होंगे।
टीमों के लिए रिटेंशन सूची की घोषणा करने की समय सीमा 31 अक्टूबर है लेकिन यह लगभग तय है कि लखनऊ की फ्रेंचाइजी के लिए मयंक शुरुआती तीन प्राथमिकता वाले खिलाड़ियों की सूची में होंगे।
अनुभवी लोकेश राहुल, दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक, वेस्टइंडीज के आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन और ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस ऐसे नाम हैं जिन पर टीम गंभीरता से विचार करेगी। मुख्य कोच जस्टिन लैंगर और नए सलाहकार जहीर खान निश्चित तौर पर इस तेज गेंदबाजी सनसनी को टीम में बनाये रखना चाहेंगे।
रिटेन किए गए खिलाड़ियों की भविष्यवाणी करना अभी जल्दबाजी होगी, लेकिन 22 वर्षीय मयंक के बैंक खाते में धन वर्षा होना लगभग तय है। इस मामले की जानकारी रखने वाले आईपीएल के एक अंदरूनी सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘‘ऐसा कोई कारण नहीं है कि एलएसजी मयंक जैसे प्रतिभाशाली गेंदबाज को नीलामी पूल में वापस रखे। उन्होंने पिछले दो सत्रों से इस युवा खिलाड़ी पर निवेश किया है और वह निश्चित रूप से रिटेन किये गये शीर्ष तीन खिलाड़ियों में एक होंगे।’’
रेड्डी के लिए हालांकि मामला थोड़ा अलग हो सकता है क्योंकि पूरी संभावना है कि सनराइजर्स हैदराबाद पैट कमिंस, ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा को शुरुआती तीन रिटेन खिलाड़ियों के तौर पर रखे।
टीम हरफनमौला रेड्डी के लिए ‘राइट टू मैच’ कार्ड का इस्तेमाल कर सकती है। (भाषा)
नई दिल्ली, 7 अक्टूबर । आईपीएल 2024 में अपनी रफ्तार से कहर बरपाने वाले मयंक यादव का बांग्लादेश के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय डेब्यू यादगार रहा। मैच के बाद तेज गेंदबाज ने खुलासा किया कि वह नर्वस थे। मयंक ने अपने शानदार परफॉर्मेंस का श्रेय कप्तान सूर्यकुमार यादव को भी दिया, जिन्होंने उन्हें अपनी ताकत के अनुसार गेंदबाजी करने के लिए आजादी दी थी। आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए अपनी तेज रफ्तार से मयंक ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। हालांकि, चोट के कारण टूर्नामेंट में उनका कार्यकाल काफी छोटा रहा था और वो चंद मैच खेलकर बाहर हो गए, लेकिन इस तेज गेंदबाज ने अच्छी रिकवरी की और भारतीय टीम में जगह बनाई।
भारत की सात विकेट से जीत के बाद बीसीसीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर मयंक ने कहा, "यह बहुत शानदार क्षण है, क्योंकि मैं अपनी चोट से उबर रहा हूं। मैं इस बार थोड़ा नर्वस था, लेकिन मैं खुद से कहता रहा कि तनाव मत लो, लेकिन जब मुझे पता चला कि मैं अपना पहला मैच खेलूंगा, तो पिछले चार महीनों की पूरी यादें मेरी आंखों के सामने आ गईं।" उन्होंने कहा, "वह (सूर्यकुमार) आपको स्वतंत्रता देते हैं। जब मैं रन-अप ले रहा था, तो वह मुझसे कह रहे थे 'जो तुम्हें अच्छा लगे, वही करो।' यह किसी भी तेज गेंदबाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, खासकर जब आप डेब्यू कर रहे हों।" मयंक के अलावा ऑलराउंडर नितीश रेड्डी को भी श्रृंखला के पहले मैच में डेब्यू का मौका मिला।
मयंक ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत मेडन से की और अगले ओवर में अपना पहला विकेट लिया। उन्होंने चार ओवर में (1-21) के आंकड़े के साथ अपनी छाप छोड़ी। उन्होंने कहा, "यह अच्छा लगा। मैं यह नहीं सोच रहा था कि मैं मेडन ओवर फेंकने जा रहा हूं। बस उस पल को जीना चाहता था, उस पल का आनंद लेना चाहता था।" भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी20 मैच बुधवार को दिल्ली में खेला जाएगा। -(आईएएनएस)
नई दिल्ली, 7 अक्टूबर । भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में पहला मुकाबला 7 विकेट से जीता है। इसके साथ ही टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत का दमदार खेल लगातार जारी है। साल 2024 में भारत केवल एक टी20 मैच ही हारा है। इससे टीम इंडिया की इस फॉर्मेट में शानदार फॉर्म का पता चलता है। इस साल हुए टी20 विश्व कप ने भारत के इस प्रदर्शन में और भी अहम भूमिका निभाई है। इस बार भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर दूसरी बार टी20 विश्व कप जीता था और साल 2024 वाकई उनके लिए चैंपियन सरीखा रहा है। इस साल भारत ने 20 टी20 अंतर्राष्ट्रीच खेले हैं और सिर्फ एक ही मैच हारा है। यह मौजूदा विश्व चैंपियन का असाधारण प्रदर्शन है।
भारतीय क्रिकेट टीम ने जुलाई 2024 से अब तक लगातार 8 टी20 मैचों में जीत हासिल की है। बांग्लादेश के खिलाफ बाकी बचे हुए दो मैचों को जीतने के बाद टीम इंडिया साल 2020 में मिली लगातार 9 जीत के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ सकती है। भारतीय टीम के पिछले कुछ सालों में किए गए टी20 प्रदर्शन पर बात करें दिसंबर 2023 से लेकर जून 2024 तक भारत ने 12 टी20 जीत दर्ज की हैं। नवंबर 2021 से लेकर फरवरी 2022 तक भी भारत ने लगातार 12 टी20 जीत दर्ज की थी। इसके अलावा 2020 में जनवरी से लेकर दिसंबर तक भारत ने लगातार 9 जीत दर्ज की थी। अब भारतीय क्रिकेट टीम जुलाई 2024 से अब तक 8 जीत के साथ पिछले रिकॉर्ड को तोड़ने के रास्ते पर है। टीम ने पहले टी20 में जैसा प्रदर्शन किया है उसको देखते हुए आगे भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है।
भारत के दमदार प्रदर्शन की बानगी इस तथ्य से भी नजर आती है कि टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2023 में 5 मैचों की टी20 सीरीज 3-2 से हारने के बाद कोई सीरीज नहीं हारी है। इसके बाद भारत ने टी20 सीरीज में आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, जिंबाब्वे और श्रीलंका को हराया है। इसी दौरान टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप जीता है। भारतीय टीम ने ग्वालियर में हुआ हालिया मैच 49 गेंद शेष रहते हुए जीत लिया था। इससे पहले बांग्लादेश की पारी 127 रनों पर ही सिमट गई थी। यह 100 प्लस टारगेट का पीछा करते हुए यह भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2016 में हरारे की धरती पर 41 गेंद शेष रहते हुए जीत हासिल की थी। (आईएएनएस)
नई दिल्ली, 7 अक्टूबर । महिला टी20 विश्व कप 2024 में आखिरकार हरमनप्रीत की सेना का खाता खुल गया है। पहले मैच में बुरी तरह फ्लॉप और न्यूजीलैंड से करारी हार झेलने के बाद भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। हालांकि, बल्लेबाजों ने यहां फिर निराश किया लेकिन गनीमत यह रही कि स्कोर छोटा था और कप्तान क्रीज पर डटी रहीं। मगर, सेमीफाइनल का टिकट अब भी भारत की पकड़ से दूर है। टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले से बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन पिछले मुकाबले वाली गलती फिर देखने को मिली। खराब फील्डिंग और फ्लॉप बल्लेबाजी हरमनप्रीत की टीम का पीछा नहीं छोड़ रही।
दुबई की पिच धीमी है और यहां बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल है लेकिन टीम के मुख्य बल्लेबाजों को जिम्मेदारी तो निभानी पड़ेगी। भारतीय टॉप ऑर्डर तेज शुरुआत दिलाने में नाकाम रहा, जबकि फील्डर आसान कैच ड्रॉप कर रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मैच भी फंसता नजर आ रहा था लेकिन हरमनप्रीत कौर ने लाज बचा ली। हालांकि इस जीत के बावजूद सेमीफाइनल का समीकरण अब भी काफी पेचीदा है। भारत को यहां से अपने दोनों मैच जीतने होंगे, जो बिलकुल भी आसान नहीं होगा। सामने छह बार की विजेता ऑस्ट्रेलिया है। जबकि, श्रीलंका ने भी हाल ही में एशिया कप फाइनल में भारत को हराया था और एक बार फिर से जीत के लिए तैयार होगा।
पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बावजूद भी भारत नेट रन रेट में ज्यादा बढ़त नहीं बना पाया। दो मैचों में पहली जीत से भारतीय टीम ग्रुप तालिका में पांचवें से चौथे स्थान पर आ गई। पाकिस्तान हार के बावजूद तीसरे स्थान पर है, क्योंकि इनका नेट रन रेट भारत से बेहतर है। भारत ए ग्रुप में है; जिसमें न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और श्रीलंका शामिल है। श्रीलंका लगभग दौर से बाहर हो चुकी है और भारत का अगला मैच श्रीलंका से है, जो पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर है। इसके बाद टीम इंडिया की टक्कर ऑस्ट्रेलिया से है। 10 टीम के बीच जारी टूर्नामेंट में दो ग्रुप है, जिसमें पांच-पांच टीम है। हर ग्रुप की टॉप-2 टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी।
भारत ए ग्रुप में है, जिसमें न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और श्रीलंका शामिल है। आसान भाषा में समझें तो भारत के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने के समीकरण कुछ इस तरह हैं कि पहले भारत को उम्मीद करनी होगी कि वो अपने अगले मैच में श्रीलंका को बड़े अंतर से हराकर अपना नेट रन रेट बेहतर करे। साथ ही उन्हें यह भी दुआ करनी होगी कि टेबल टॉपर न्यूजीलैंड अपने अगले मैच में ऑस्ट्रेलिया को बड़े अंतर से हराए। अगर यह सब बिल्कुल सही रहा तो भी भारतीय टीम का काम नहीं बनेगा क्योंकि उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपने आखिरी मैच में बड़े मार्जिन से मात देनी होगी। वहीं, पाकिस्तान के मुकाबलों के नतीजे भी भारत के लिए अहम होंगे। -- (आईएएनएस)
नयी दिल्ली, 7 अक्टूबर दीपक दलाल (545), कमलजीत (543) और राज चंद्रा (528) की भारतीय टीम ने पेरू की राजधानी लीमा में विश्व जूनियर निशानेबाजी चैंपियनशिप के अंतिम दिन पुरुषों की 50 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।
भारतीय टीम ने अजरबैजान को एक अंक से हराकर कुल 1616 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता। आर्मेनिया की टीम तीसरे स्थान पर रही।
भारत ने इस तरह से 13 स्वर्ण, तीन रजत और आठ कांस्य पदक सहित कुल 24 पदकों के साथ चैंपियनशिप में शीर्ष स्थान हासिल किया।
इटली पांच स्वर्ण, चार रजत और चार कांस्य पदकों के साथ दूसरे जबकि नॉर्वे चार स्वर्ण सहित कुल 10 पदकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा।
भारत के मुकेश नेलवल्ली ने 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में व्यक्तिगत कांस्य पदक जीता, जो प्रतियोगिता में उनका छठा पदक है। उन्होंने 548 अंक बनाकर तीसरा स्थान हासिल किया। अजरबैजान के इमरान गारायेव ने 552 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता।
महिलाओं की 50 मीटर पिस्टल में परिशा गुप्ता ने 540 के स्कोर के साथ व्यक्तिगत रजत पदक जीता। हंगरी की मिरियम जाको ने 546 अंक बनाए जो जूनियर विश्व रिकॉर्ड है।
भारत की सेजल कांबले (529), केतन (525) और कनिष्का डागर (513) ने इस स्पर्धा में टीम वर्ग का कांस्य पदक जीता। अजरबैजान की टीम ने स्वर्ण पदक हासिल किया। इस स्पर्धा में भाग ले रही पांचवीं भारतीय दिव्यांशी 523 अंक के साथ आठवें स्थान पर रहीं।
अंतिम दिन की अन्य स्पर्धा में शार्दुल विहान और सबीरा हैरिस ने मिलकर जूनियर मिश्रित टीम ट्रैप स्पर्धा में भारत को कांस्य पदक दिलाया। शार्दुल (71) और सबीरा (67) ने कुल 138 का स्कोर बनाया। चेक गणराज्य ने स्वर्ण और इटली ने रजत पदक जीता।
इस स्पर्धा में जुहैर खान और भाव्या त्रिपाठी की दूसरी भारतीय जोड़ी ने कुल 134 का स्कोर बनाकर संयुक्त छठा स्थान हासिल किया। (भाषा)
नई दिल्ली, 7 अक्टूबर । ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में जगह बनाने से चूकने के बाद मार्कस हैरिस ने नए सिरे से फोकस और नई मानसिकता के साथ 2024-25 शेफील्ड शील्ड सीजन पर अपना ध्यान केंद्रित कर लिया है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी मार्कस हैरिस ने घरेलू सत्र से पहले क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, "इस साल मेरे लिए यही अंतर है कि पिछले साल की तरह इस साल मेरे सिर पर टेस्ट में चयन होने का खतरा नहीं मंडरा रहा है।" उन्होंने कहा, "मैं जानता हूं कि मैं कहां खड़ा हूं और मैं जिस स्थिति में हूं, मेरी उम्र क्या है, मुझे पता है कि अगर मुझे फिर से मौका मिलना है तो मुझे हर हाल में दरवाजा खटखटाना होगा।
ऐसा लगता है कि वे छह बल्लेबाजों के बारे में काफी हद तक तय कर चुके हैं। लेकिन वे वास्तव में निश्चित नहीं हैं कि क्रम क्या होगा।" 32 वर्षीय सलामी बल्लेबाज को कभी डेविड वार्नर के संभावित रिप्लेसमेंट के रूप में देखा जा रहा था। हालांकि पिछली गर्मियों में चयनकर्ताओं ने बल्लेबाजी ऑर्डर के साथ प्रयोग किया और तब हैरिस दरकिनार कर दिए गए। हैरिस और उनके प्रतिद्वंद्वियों कैमरन बैनक्रॉफ्ट और मैथ्यू रेनशॉ के स्थान पर स्टीव स्मिथ को पारी की शुरुआत करने के लिए उतारा गया। टेस्ट टीम में सिलेक्शन से चूकने की निराशा पर हैरिस ने स्वीकार किया कि उनके लिए अपने टेस्ट भविष्य की अनिश्चितता से बचना मुश्किल था, लेकिन इसके साथ आने वाली मानसिक चुनौतियों का समाधान करने के लिए उन्होंने कदम उठाए हैं।
पिता बनने से हैरिस को एक नया दृष्टिकोण भी मिला है। 2023-24 सीजन की शुरुआत से कुछ दिन पहले अपने बेटे मैक्स का स्वागत करते हुए, हैरिस ने घर पर पर्सनल लाइफ के साथ क्रिकेट को संतुलित करने की चुनौतियों को स्वीकार किया। उन्होंने कहा "जब आपके पास एक छोटा बच्चा होता है, तो चीजें इस क्रम में बदल जाती हैं कि क्या ज्यादा महत्वपूर्ण है और क्या नहीं। वह अब एक साल का हो गया है, इसलिए मैं यह नहीं कहूंगा कि यह आसान हो रहा है, लेकिन मैं एक पिता होने के लिए और अधिक अभ्यस्त हो रहा हूं।" --(आईएएनएस)
कोलंबो, 7 अक्टूबर । पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या को श्रीलंका पुरुष क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। श्रीलंका के पूर्व ओपनर रह चुके जयसूर्या के मार्गदर्शन में टीम ने खासकर भारत, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। जयसूर्या की नियुक्ति 1 अक्टूबर 2024 से शुरू हो गई है और वह 31 मार्च 2026 तक इस पद पर रहेंगे। श्रीलंका क्रिकेट के बयान के अनुसार, "श्रीलंका क्रिकेट की कार्यकारी समिति ने यह निर्णय हाल के भारत, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड दौरे पर टीम के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए लिया, जहां जयसूर्या अंतरिम मुख्य कोच के रूप में टीम के साथ थे।"
मुख्य कोच के रूप में जयसूर्या की पहली जिम्मेदारी वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले सीमित ओवरों के मैच होंगे, जो दांबुला और पल्लेकेले में खेले जाएंगे। जयसूर्या पहले श्रीलंका क्रिकेट के सलाहकार रह चुके हैं। उनको पहली बार जुलाई में अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। पिछले कुछ महीनों में जयसूर्या की देखरेख में, श्रीलंका ने 27 साल बाद भारत के खिलाफ पहली द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती, 10 साल में पहली बार इंग्लैंड को उनकी धरती पर टेस्ट मैच में हराया, और हाल ही में न्यूजीलैंड को घरेलू टेस्ट में 2-0 से हराया। 1991 से 2007 तक जयसूर्या ने 110 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 40.07 की औसत से 6973 रन बनाए, जिसमें 14 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं।
445 वनडे मैचों में उन्होंने 13,430 रन बनाए, 32.36 की औसत से 28 शतक और 68 अर्धशतक लगाए। 1996 के विश्व कप में उन्होंने श्रीलंका की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। जयसूर्या इसके अलावा एक शानदार गेंदबाज भी थे। बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी करते हुए उन्होंने टेस्ट मैचों में 98 और वनडे मैचों में 323 विकेट लिए हैं। वनडे में वह दुनिया के महानतम ऑलराउंडर में एक हैं। जयसूर्या ने अपने करियर में 31 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले हैं। वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी 30 मैच खेल चुके हैं। (आईएएनएस)
दुबई, 6 अक्टूबर। भारत की उप कप्तान स्मृति मंधाना ने पाकिस्तान के खिलाफ महिला टी20 विश्व कप मुकाबले में सिर्फ 106 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी टीम के अति रक्षात्मक बल्लेबाजी दृष्टिकोण का बचाव किया।
भारत ने सात गेंद रहते चार विकेट गंवाकर यह लक्ष्य हासिल किया लेकिन इससे महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की टीम की संभावनाओं को नुकसान हो सकता था।
शेफाली वर्मा ने 32 रन और जेमिमा रोड्रिग्स ने 23 रन बनाये। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 29 रन बनाकर आखिरकार भारत को जीत दिलाई।
मंधाना ने मैच के बाद कहा, ‘‘बल्लेबाजी में बेहतर शुरुआत अच्छी होती लेकिन हम जीत का जश्न मनायेंगे। ’’
पर मंधाना ने स्वीकार किया कि उन्होंने ‘‘नेट रन रेट के बारे में सोचा था।’’
पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारत का नेट रन रेट -2.90 था और जीत के बाद यह मामूली रूप से सुधरकर -1.217 हो गया है जो पाकिस्तान के -0.555 से कम है।
मंधाना ने कहा, ‘‘मैं और शेफाली गेंद को सही समय पर नहीं खेल पाए। हम बहुत ज्यादा विकेट नहीं गंवाना चाहते थे। हम थोड़े गणनात्मक थे। हालांकि नेट रन रेट हमारे दिमाग में था। ’’
पर वह हरमनप्रीत की मैदान पर लगी चोट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे पाईं, जिसके कारण उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा।
उन्होंने कहा, ‘‘कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। मेडिकल टीम इसे देख रही है। उम्मीद है कि यह ज्यादा गंभीर नहीं होगी। ’’
भारत का अगला मैच श्रीलंका के खिलाफ है और मंधाना को उम्मीद है कि भारत अच्छा प्रदर्शन करेगा।
पाकिस्तानी की कप्तान फातिमा सना को लगता है कि उनकी टीम को स्कोर में 15 रन और बनाने चाहिए थे। उन्होंने कहा, ‘‘हम बल्लेबाजी में अच्छे नहीं रहे। स्कोर 10-15 रन कम रहा। ’’ (भाषा)
दुबई, 6 अक्टूबर डायना बेग और पूजा वस्त्रकर एक्शन में नहीं दिखेंगी, क्योंकि पाकिस्तान ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 2024 महिला टी20 विश्वकप के ग्रुप ए मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत रविवार के मैच में न्यूजीलैंड से 58 रन की हार के साथ उतरेगा, जबकि पाकिस्तान ने श्रीलंका पर 31 रन की संतोषजनक जीत दर्ज की। यह मैच, जो एक नई पिच पर खेला जाएगा, दुबई में खेले जाने वाला 100वां टी20 मैच भी है।
डायना को श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ एक गेंद फेंकने के बाद संभावित पिंडली की चोट के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा। उनके फिट नहीं होने के कारण, पाकिस्तान ने लेग स्पिनर सैयदा अरूब शाह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। भारत के लिए, पूजा के चोटिल होने के कारण, आक्रामक ऑलराउंडर सजीवन संजना को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, "हम पहले बल्लेबाजी भी करते, लेकिन हमें अच्छी गेंदबाजी करनी होगी और उन्हें रोकना होगा।
हमें सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ना होगा, यह हमेशा ऐसा ही होता है कि आप कैसे वापसी करते हैं और हमने इस बारे में बात की है। हम मैदान पर उतरेंगे और सकारात्मक क्रिकेट खेलेंगे।" प्लेइंग इलेवन भारत: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, सजीवन सजना, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना और रेणुका सिंह ठाकुर पाकिस्तान: मुनीबा अली (विकेटकीपर), गुल फिरोजा, सिदरा अमीन, निदा डार, आलिया रियाज, ओमैमा सोहेल, फातिमा सना (कप्तान), तुबा हसन, नाशरा संधू, सैयदा अरूब शाह और सादिया इकबाल --
शंघाई, 6 अक्टूबर दानिल मेदवेदेव ने रविवार को एटीपी शंघाई मास्टर्स 1000 इवेंट में मातयो अर्नाल्डी को 5-7, 6-4, 6-4 से हराकर चौथे दौर में जगह बनाई। मेदवेदेव शंघाई में अगले दौर में 10वीं वरीयता प्राप्त स्टेफानोस सितसिपास या एलेक्जेंडर मुलर से भिड़ेंगे, जहां वह मई 2023 में रोम में जीत के बाद अपने पहले टूर-स्तरीय खिताब की तलाश में हैं। 28 वर्षीय रूसी खिलाड़ी चीन में एटीपी फाइनल्स क्वालीफिकेशन की दिशा में और कदम बढ़ाना चाहते हैं। वह वर्तमान में एटीपी लाइव रेस टू ट्यूरिन में चौथे स्थान पर हैं और लगातार छठे साल प्रतिष्ठित सीज़न के फाइनल में अपनी जगह पक्की करने की मजबूत स्थिति में हैं।
मेदवेदेव ने मैच के शुरुआती गेम में अर्नाल्डी की सर्विस तोड़ी, लेकिन शुरुआती दौर में वह अपनी लय बरकरार नहीं रख पाए। इटालियन खिलाड़ी ने 1-3 से आठ में से छह गेम जीतकर पहला सेट अपने नाम किया। हालांकि, मेदवेदेव ने कुछ बेहतर सर्विस और निर्णायक सेट के नौवें गेम में एक निर्णायक, क्लिनिकल रिटर्न गेम की मदद से जीत हासिल करने का तरीका ढूंढ लिया। बारिश के कारण मेदवेदेव और अर्नाल्डी किझोंग फॉरेस्ट स्पोर्ट्स सिटी एरिना के अंदर छत के नीचे प्रतिस्पर्धा कर रहे थे, जिससे शंघाई मास्टर्स में लगातार दूसरे दिन बारिश के कारण खेल रुका रहा।
एटीपी टूर ने कहा, "एटीपी मास्टर्स 1000 इवेंट में कम से कम शाम 5 बजे तक बाहरी कोर्ट पर कोई मैच शुरू नहीं होगा।" रविवार को होने वाले सभी डबल्स मैच रद्द कर दिए गए हैं। टेलर फ्रिट्ज, स्टेफानोस सितसिपास और होल्गर रून उन सिंगल्स सितारों में शामिल हैं जो बारिश रुकने के बाद बाहरी कोर्ट पर खेलने के लिए तैयार हैं। --(आईएएनएस)
पटना, 6 अक्टूबर । भारत की सबसे प्रतिष्ठित घरेलू प्रतियोगिता रणजी ट्रॉफ़ी 2024-25 के आग़ाज़ में अब एक हफ़्ते से भी कम का समय बचा है, जिसके लिए क्रिकेट खिलाड़ी और राज्य संघ तैयारियों में जुटे हैं। लेकिन इसके उलट बिहार क्रिकेट संघ (बीसीए) के अध्यक्ष राकेश तिवारी और बीसीए के सचिव अमित कुमार के बीच वर्चस्व की लड़ाई जारी है। अध्यक्ष और सचिव की लड़ाई का ख़ामियाज़ा बिहार के खिलाड़ियों और क्रिकेट को भुगतना पड़ रहा है। बिहार का पहला मुक़ाबला 11 अक्तूबर को हरियाणा के ख़िलाफ़ रोहतक में है, लेकिन इतना कम समय होने के बावजूद अब तक टीम का ऐलान नहीं हुआ है।
इतना ही नहीं सचिव और अध्यक्ष ने टीम के चयन के लिए खिलाड़ियों को ट्रायल में आने का बुलावा भेजा है। हैरान करने वाली बात यह है कि ये ट्रायल एक ही समय और तारीख़ों में अलग-अलग मैदान पर चल रहे हैं। जिन खिलाड़ियों को बुलाया गया है उनमें से कई दोनों ही ट्रायल सूची में हैं। ऐसे में खिलाड़ियों को एक बार फिर ये चिंता सता रही है कि वह किस टीम में रहेंगे और कौन सी टीम को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की तरफ़ से मान्यता मिलेगी। यानी ये तस्वीर बिल्कुल पिछले साल की ही तरह होने जा रही है, जब मुंबई के ख़िलाफ़ पहले मैच से पहले काग़ज़ पर बिहार की दो अलग-अलग टीमों का चयन हुआ था। दो अलग-अलग मैदानों पर चल रहा है खिलाड़ियों का ट्रायल इस बार स्थिति पहले से भी ज़्यादा जटिल है क्योंकि एक तरफ़ बीसीए अध्यक्ष तिवारी और सीईओ मनीष राज ने लगभग 60 खिलाड़ियों को ट्रायल के लिए बुलावा भेजा है, वहीं पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद लोकपाल नियुक्त किए गए जस्टिस शैलेश कुमार सिन्हा ने बीसीए सचिव कुमार को दोबारा पदभार संभालने का आदेश दिया है। उन्हें वार्षिक जनरल मीटिंग (एजीएम) बुलाने और चयन समिति गठित करने का भी निर्देश मिला था। जिसके बाद कुमार ने 30 सितंबर को बीसीए की एजीएम की अध्यक्षता भी की और उस दौरान बिहार क्रिकेट के भविष्य और आगामी रणजी ट्रॉफ़ी के मद्देनज़र कई फ़ैसले भी लिए। इसमें बिहार सीनियर पुरुष टीम की चयन प्रक्रिया के लिए चयन समिति का गठन भी शामिल था। इस चयन समिति का अध्यक्ष पूर्व बिहार रणजी खिलाड़ी ज़िशान उल यक़ीन को बनाया गया है। ज़िशान पहले भी चयन समिति के अध्यक्ष रह चुके हैं। इसका मतलब यह है कि अब बिहार की रणजी क्रिकेट टीम का चयन करने के लिए दो चयन समिति है।
अब खिलाड़ी इस बात को लेकर परेशान हैं कि वह कहां और किस मैदान पर ट्रायल देने जाएं। कुछ खिलाड़ियों से ईएसपीएनक्रिकइंफो ने जब यह पूछा कि आप ट्रायल देने के लिए कहां जा रहे हैं तो उन्होंने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि उनमें डर का माहौल है। चूंकि पिछली बार तिवारी की अध्यक्षता वाली टीम को बीसीसीआई ने हरी झंडी दी थी इसलिए वे इस बार भी उसी मैदान पर ट्रायल देने जाएंगे, जहां तिवारी और राज ने बुलाया है। उल्लेखनीय है कि अब तक इन दोनों गुटों और चयन समितियों ने संभावित खिलाड़ियों की सूची भी नहीं तैयार की है, जबकि रोहतक में हरियाणा के ख़िलाफ़ होने वाले मुक़ाबले में अब महज़ पांच दिनों का समय रह गया है। रणजी ट्रॉफ़ी के इस सीज़न में भी बिहार एलीट ग्रुप में ही शामिल है, जहां उन्हें सात लीग मैच खेलने हैं। बिहार के चार मुक़ाबले बाहर जबकि तीन घर में होने वाले हैं। (आईएएनएस)
बेंगलुरु, 6 अक्टूबर । हॉकी इंडिया ने रविवार को 18 सदस्यीय जूनियर पुरुष टीम की घोषणा की, जो मलेशिया में सुल्तान ऑफ जोहोर कप के 12वें संस्करण में भाग लेने के लिए तैयार है। नवनियुक्त मुख्य कोच पीआर श्रीजेश मलेशिया में टीम की कमान संभालेंगे, जबकि आमिर अली कप्तान होंगे और रोहित उनके डिप्टी होंगे। भारत अपने अभियान की शुरुआत 19 अक्टूबर को जापान के खिलाफ करेगा, उसके बाद 20 अक्टूबर को ग्रेट ब्रिटेन से भिड़ेगा। एक दिन के आराम के बाद, भारत 22 अक्टूबर को मेजबान मलेशिया से भिड़ेगा और उसके बाद 23 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला होगा।
आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में, 25 अक्टूबर को, भारत न्यूजीलैंड से भिड़ेगा और 26 अक्टूबर को होने वाले फाइनल में पहुंचने के लिए पूल में शीर्ष दो टीमों में शामिल होने की उम्मीद करेगा। डिफेंडर आमिर अली और फॉरवर्ड गुरजोत सिंह दो खिलाड़ी हैं, जिन्होंने हाल ही में चीन के मोकी में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में खेले और भारत को अपना खिताब बरकरार रखने में मदद की। आमिर ने टूर्नामेंट में चोटिल डिफेंडर संजय की जगह बेहतरीन प्रदर्शन किया, जबकि गुरजोत ने सभी मैचों में फॉरवर्ड लाइन का नेतृत्व किया और अपार क्षमता दिखाई। कप्तान आमिर ने कहा, "सुल्तान ऑफ़ जोहोर कप हमेशा की तरह हमारे कैलेंडर में एक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है। यह टूर्नामेंट इस साल नवंबर में होने वाले पुरुष जूनियर एशिया कप मस्कट 2024 से पहले टीम के लिए एक लिटमस टेस्ट के रूप में काम करेगा।
सभी खिलाड़ी मलेशिया में कुछ बेहतरीन हॉकी मैच खेलने के लिए उत्साहित हैं।" उप-कप्तान रोहित ने भी उनका साथ देते हुए कहा, "हमारे पास टीम की कमान संभालने वाला एक भारतीय हॉकी दिग्गज है, पूरी टीम खेलने के लिए बेताब है। पीआर श्रीजेश भारत के लिए खेलने वाले सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं, और हम अपने पहले टूर्नामेंट में उन्हें गौरवान्वित करने के लिए उत्सुक हैं। शिविर में माहौल बहुत अच्छा रहा है और हम सुल्तान ऑफ़ जोहोर कप में अपनी क्षमता का प्रदर्शन करके इसका लाभ उठाना चाहते हैं।" टीम- गोलकीपर: बिक्रमजीत सिंह, अली खान डिफेंडर: अमीर अली (कप्तान), तलेम प्रियोबार्ता, शारदानंद तिवारी, सुखविंदर, अनमोल एक्का, रोहित (उपकप्तान) मिडफील्डर: अंकित पाल, मनमीत सिंह, रोसन कुजूर, मुकेश टोप्पो, चंदन यादव फॉरवर्ड: गुरजोत सिंह, सौरभ आनंद कुशवाह, दिलराज सिंह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद कोनैन दाद (आईएएनएस)
बीजिंग, 6 अक्टूबर । चेक गणराज्य की कैरोलिना मुचोवा शनिवार को घरेलू पसंदीदा और पेरिस ओलंपिक चैंपियन झेंग किनवेन को हराने के बाद 2024 चाइना ओपन महिला एकल फाइनल में नंबर 4 वरीयता प्राप्त अमेरिका की कोको गॉफ से भिड़ेंगी। शुक्रवार को शीर्ष वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका की 15 मैचों की जीत का सिलसिला खत्म करने वाली दुनिया की 49वें नंबर की खिलाड़ी मुचोवा ने सेमीफाइनल में दमदार शुरुआत की और पहले सेट में 3-2 की बढ़त हासिल की। शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार छठे गेम में ब्रेकपॉइंट बचाने की कोशिश करते समय झेंग को दर्दनाक तरीके से गिरना पड़ा, जिससे वह कोर्ट पर परेशान दिखाई देने लगीं।
चिकित्सा सहायता प्राप्त करने और अपनी चोटिल उंगलियों पर पट्टी बांधने के बाद, झेंग ने खेलना जारी रखा, लेकिन मुचोवा ने इस मौके का फायदा उठाते हुए पहला सेट 6-3 से जीत लिया। दूसरे सेट में, झेंग ने दृढ़ वापसी की, लेकिन सात डबल फॉल्ट से जूझती रही, जिससे उसका सर्विस गेम बाधित हुआ। मुचोवा ने स्थिर रहते हुए झेंग के प्रयासों को रोककर 6-4 से जीत हासिल की और फाइनल में जगह बनाई। झेंग ने कहा, "मैं वास्तव में बहुत थक गई थी। कोई ऊर्जा नहीं है। बस इतना ही। मुझे ठीक से पता है कि मैं क्यों गिरी, क्योंकि मैं पर्याप्त रूप से केंद्रित नहीं थी। मैं बहुत थक गई थी। अगर मुझे कल अधिक नींद आती, तो मैं बेहतर प्रदर्शन कर सकती थी।" मुचोवा ने कहा, "आज कड़ी टक्कर थी। मुझे खुशी है कि मैं पूरे मैच में अपनी सर्विस को बनाए रखने में सक्षम रही।
मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगी और उसे (कोको गॉफ़) चुनौती दूंगी। उम्मीद है कि मैं कल सर्वश्रेष्ठ परिणाम प्राप्त करूंगी।" इससे पहले शनिवार को, गॉफ़ ने स्पेन की पाउला बडोसा के खिलाफ़ प्रभावशाली वापसी की, पहले सेट में पिछड़ने के बाद 4-6, 6-4, 6-2 से जीत हासिल की। गॉफ ने कहा, "मैं फाइनल में पहुंचकर खुश हूं। मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी। कैरोलिना, मैंने उसके साथ दो बार खेला, दोनों ही बार हार्ड कोर्ट पर। वह एक कठिन प्रतिद्वंद्वी है और टूर पर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है। फ़ाइनल एक कठिन मैच होगा, और यही बात टेनिस को रोमांचक बनाती है। मैं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ खेलने के लिए उत्साहित हूं।'' (आईएएनएस)
ग्वालियर (मध्यप्रदेश), 5 अक्टूबर। ग्वालियर में भारत के साथ टी20 मैच से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम शुक्रवार को शहर की मोती मस्जिद नहीं गई और इसके बजाय उसने होटल में नमाज अदा की। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
ग्वालियर जोन के महानिरीक्षक अरविंद सक्सेना ने फोन पर पीटीआई भाषा को बताया, "हमने मोती मस्जिद के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे, लेकिन बांग्लादेश की टीम नहीं आई। किसी भी संगठन ने उनके दौरे को बाधित करने का आह्वान नहीं किया था।"
शहर के फूलबाग इलाके में स्थित मस्जिद उस होटल से करीब तीन किलोमीटर दूर है, जहां आगंतुकों को ठहराया गया है।
अगस्त में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद से बांग्लादेश में हिंदुओं पर कथित अत्याचारों के विरोध में दक्षिणपंथी संगठनों द्वारा मैच के दिन 'ग्वालियर बंद' के आह्वान के बीच शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
उन्होंने कहा, "मस्जिद न जाने का फैसला टीम के प्रबंधन स्तर पर लिया गया होगा।" अधिकारी ने पुष्टि की कि 'शहर काजी' (शहर के शीर्ष मुस्लिम धर्मगुरु) होटल पहुंचे और बांग्लादेशी क्रिकेटरों को दोपहर एक बजे से 2.30 बजे के बीच 'नमाज-ए-जुमा' (शुक्रवार की नमाज) अदा करने के लिए प्रेरित किया।
अधिकारी ने कहा कि उन्होंने मस्जिद के बाहर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे, जहां कई मीडियाकर्मी भी इंतजार कर रहे थे। होटल और माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम के बीच की दूरी लगभग 23 किलोमीटर है, जहां बांग्लादेश की टीम तीन अक्टूबर से अभ्यास कर रही है और खिलाड़ी सुरक्षा घेरे में अपने शेड्यूल के अनुसार स्वतंत्र रूप से घूम रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ग्वालियर में रविवार को होने वाले भारत-बांग्लादेश टी20 मैच के लिए पहले से ही 2,500 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
रविवार को दोपहर दो बजे से पुलिस सड़कों पर सुरक्षा प्रबंधों के लिए तैनात रहेगी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मैच खत्म होने के बाद दर्शक जब तक घर नहीं पहुंच जाते, तब तक पुलिसकर्मी ड्यूटी पर रहेंगे। अधिकारियों ने बताया कि दो दिन पहले निषेधाज्ञा लागू होने के बाद पुलिस सोशल मीडिया पर भी नजर रख रही है। (भाषा)
नई दिल्ली, 5 अक्टूबर । पाकिस्तान क्रिकेट के तारे इन दिनों गर्दिश में है। चाहे बात मैदान पर प्रदर्शन की हो, बोर्ड अध्यक्ष या चयनकर्ता की कुर्सी हर जगह फेरबदल का दौर जारी है। खास तौर पर कप्तानी को लेकर इतने बदलाव हो चुके हैं कि कई बार यह बता पाना मुश्किल हो जाता है कि टीम का कप्तान है कौन? कब कौन कप्तान बन जाए, किसे हटा दिया जाए और कौन वर्कलोड का हवाला देकर पीछे हट जाए बता पाना मुश्किल है। बाबर आजम के दूसरी बार पाकिस्तान की वनडे और टी20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने के बाद, अब पाकिस्तानी टीम का यह ड्रामा सुर्खियों में है।
इसके बाद से अब यह सवाल उठ रहे हैं कि टी20 और वनडे की कप्तानी कौन संभालेगा? पाकिस्तान टीम के पास ऑप्शन तो बहुत है लेकिन इस बार मैनेजमेंट किस पर भरोसा करेगा, यह देखना बड़ा दिलचस्प होने वाला है। पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन बीते कुछ महीनों से 'फुस्स पटाखे' की तरह है। उनकी टीम का यह बवाल वनडे विश्व कप 2023 से शुरू हुआ और टी20 विश्व कप 2024 तक जारी रहा। इतना ही नहीं टेस्ट क्रिकेट में भी इनका हाल कुछ ज्यादा बढ़िया नहीं है। इस टीम को बांग्लादेश ने उनके होम ग्राउंड में चारों खाने चित किया। शान मसूद की कप्तानी में टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान का हाल बेहद खराब है।
हालांकि, गनीमत यह है कि इस कप्तान का बल्ला चल रहा है इसलिए उन पर अभी सवाल नहीं उठ रहे। जबकि यहां भी टीम के मुख्य बल्लेबाज होने के कारण बाबर आजम निशाना बने क्योंकि उनका बल्ला लंबे समय से खामोश है। पहले चुने गए कुछ ऑप्शन और टीम में मौजूद पूर्व कप्तान को हटा दिया जाए तो शादाब खान, फखर जमान, मोहम्मद रिजवान और हारिस रऊफ उन नामों में शामिल है, जो इन दिनों चयनकर्ताओं की नजर में है। हालांकि, अब यह देखना होगा कि पाकिस्तान की टीम मौजूदा हालात पर फोकस करेगी या लॉन्ग टर्म कप्तान को लेकर विचार करेगी। --(आईएएनएस)
दुबई, 5 अक्टूबर पहले मैच में न्यूजीलैंड से करारी हार से आहत भारत को अगर महिला टी20 विश्व कप में अपना अभियान पटरी पर लाना है तो उसे पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को यहां होने वाले मैच में टीम संयोजन की अपनी खामियों को दूर करना होगा।
भारतीय टीम को शुक्रवार को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड से 58 रन से हार का सामना करना पड़ा जिससे उसकी सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है और इससे उसके लिए आगे के सभी मैच बेहद महत्वपूर्ण बन गए हैं।
भारत का नेट रन रेट अच्छा नहीं है और उसके लिए अब पाकिस्तान, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैचोंं में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।
हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल के तीनों विभाग में खराब प्रदर्शन किया। उसके पास अब समय नहीं है और उसे जल्द से जल्द अपनी कमजोरियाें को दूर करना होगा।
यह काम इतना आसान नहीं है क्योंकि उसका सामना अब पाकिस्तान से है जिसने पहले मैच में श्रीलंका को हराया था।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारत को टीम संयोजन में सुधार करना होगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ अरुंधति रेड्डी के रूप में एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को शामिल करने के लिए भारत को अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करना पड़ा।
इस वजह से हरमनप्रीत को तीसरे, जेमिमा रोड्रिग्स को चौथे और रिचा घोष को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा जबकि अमूमन वे इन स्थानों पर बल्लेबाजी नहीं करते हैं।
भारत का तीन तेज गेंदबाजों के साथ खेलने का फैसला सही साबित नहीं हुआ क्योंकि पिच में नमी नहीं थी और न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने आसानी से उनका सामना किया। भारत इस कारण अपने तेज गेंदबाजों का पूरा उपयोग नहीं कर पाया जिसका उदाहरण पूजा वस्त्राकर हैं जिन्होंने केवल एक ओवर किया।
तीन तेज गेंदबाजों के साथ खेलने के कारण भारत को बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव को बाहर करना पड़ा और मैच के दौरान उनकी काफी कमी खली।
भारत के बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। उसकी तरफ से सर्वोच्च स्कोर 15 रन था जो हरमनप्रीत ने बनाया था। भारत अब अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए दयालन हेमलता को अंतिम एकादश में शामिल कर सकता है।
भारत का पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रिकार्ड रहा है। इन दोनों टीम के बीच जो 15 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं उनमें से भारत ने 12 मैच में जीत दर्ज की है।
भारत हालांकि अपने इस प्रतिद्वंद्वी को हल्के से लेने की गलती नहीं कर सकता जिसका गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत है। पाकिस्तान के पास अनुभवी निदा डार, कप्तान फातिमा सना और सादिया इकबाल जैसे अच्छे गेंदबाज हैं।
टीम इस प्रकार हैं:
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रिचा घोष, यास्तिका भाटिया , पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा सोभना, राधा यादव। श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन।
पाकिस्तान: फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, गुल फिरोजा, इरम जावेद, मुनीबा अली, नशरा सुंधू, निदा डार, ओमैमा सोहेल, सदफ शमास, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह। तस्मिया रुबाब, तुबा हसन मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा। (भाषा)