कारोबार
नई दिल्ली, 8 दिसंबर | राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मध्य प्रदेश के जबलपुर में सेंट्रल ओर्डिनेंश डिपो (सीओडी) से हथियार के पार्ट्स की चोरी के मामले में बिहार के गया से एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। एनआईए के एक प्रवक्ता ने यहां कहा कि इसने गया के निवासी राजीव रंजन सिंह उर्फ चुन्नू सिंह को सीओडी से हथियार के पार्ट्स की चोरी से संबंधित अपनी जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया।
अधिकारी ने कहा कि सिंह को इस मामले में उसकी संलिप्तता के बारे में पता लगाने के बाद गिरफ्तार किया गया था।
अधिकारी ने खुलासा किया कि सिंह काफी समय से तस्करी का काम रहा था और इस मामले में हथियारों की आपूर्ति के लिए मुख्य व्यक्ति में से एक था।
एनआईए ने सितंबर 2018 में बिहार के मुंगेर में रिजवाना बेगम के घर से तीन एके सीरीज के हथियार बरामद होने के बाद सीओडी जबलपुर से हथियार के पार्ट्स की चोरी के लिए मामला दर्ज किया था।
जांच से दौरान, पता चला कि सीओडी से हथियारों की चोरी और तस्करी की गई। हथियारों को डिपो के मौजूदा और सेवानिवृत्त कर्मियों के द्वारा लिया जाता था। ये लोग मुंगेर के हथियार तस्कारों को इसे बचे देते थे, जिसे प्राय: विभिन्न नक्सली संगठनों और क्रिमिनल सिंडिकेट को दे दिया जाता था।
एनआईए ने इस पहले मामले के सिलसिले में 13 आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था। (आईएएनएस)
नई दिल्ली, 8 दिसंबर | रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने मंगलवार को वर्चुअल इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) को संबोधित करते हुए उन 30 करोड़ भारतीयों की दशा पर चिंता जताई जो डिजिटल वल्र्ड में आज भी 2जी तकनीक में फंसे हैं। मुकेश अंबानी ने सरकार से आग्रह किया कि वह इस दिशा में कदम उठाए ताकि यह 30 करोड़ लोग भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था से जुड़ कर इसका लाभ उठा सकें। उन्होंने 2जी से 30 करोड़ भारतीयों को मुक्त करने और उन्हें स्मार्टफोन पर शिफ्ट करने के लिए सरकार से पॉलिसी बनाने का अनुरोध किया। मुकेश अंबानी ने 2021 के दूसरी छमाही में स्वदेशी 5जी तकनीक लॉन्च करने की तैयारी के भी संकेत दिए। उन्होंने रिलायंस जियो की 5जी तकनीक को स्वदेशी बताया। मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो की स्वदेशी 5जी तकनीक प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत मिशन की सफलता का गवाह है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल मिशन की प्रशंसा करते हुए मुकेश अंबानी ने कोविड काल में इसे देश की डिजिटल लाइफ लाइन बताया। सरकार के प्रयासों की सरहाना करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि देश जल्द ही सॉफ्टवेयर के साथ हार्डवेयर में भी अव्वल होगा।
आईएमसी 2020 का आयोजन दूरसंचार विभाग, भारत सरकार और सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा किया जा रहा है। दूरसंचार उद्योग के इस कार्यक्रम के चौथे संस्करण का आयोजन कोरोनावायरस महामारी के कारण पहली बार वीडियो कांफ्रेन्स के जरिये किया जा रहा है। कार्यक्रम 8 से 10 दिसंबर तक चलेगा।
इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2020 का विषय 'समग्र अन्वेषण - स्मार्ट, सुरक्षित, टिकाऊ' है। इसके आयोजन का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'आत्मनिर्भर भारत', 'डिजिटल समावेश' और 'निरंतर विकास, उद्यम तथा अन्वेषण' को प्रोत्साहित करना है।
केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद, दूरसंचार राज्यमंत्री संजय धोत्रे तथा दूरसंचार सचिव अंशु प्रकाश ने कार्यक्रम में उपस्थित रहे। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश अंबानी के अलावा भारती समूह के संस्थापक और अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
इंडियन मोबाइल कांग्रेस में 30 से अधिक देशो के 210 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्पीकर और करीब 3,000 से अधिक प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है। आईएमसी 2020 में विभिन्न मंत्रालयों, दूरसंचार कंपनियों के सीईओ, वैश्विक सीईओ, 5-जी तकनीक के एक्सपर्ट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी), डेटा एनालिटिक्स, क्लाउड एंड एज कंप्यूटिंग, ब्लॉकचेन, साइबर-सिक्योरिटी के एक्सपर्ट शिरकत करेंगे।
--आईएएनएस
नई दिल्ली, 8 दिसम्बर| मोटोरोला ने मंगलवारो अपने ताजातरीन स्मार्टफोन मोटो जी9 पावर को भारत में लॉन्च कर दिया। इस फोन में 6000एमएएच की बैटरी है और इसकी कीमत 11,999 रुपये रखी गई है। यह स्मार्टफोन दो रंगों-विविड इलेक्ट्रिक वॉयलेट और सोफिस्टिकेटेड मेटेलिक सेज में उपलब्ध है।
मोटो जी9 में 6.8 इंच का एचडीप्लस आईपीएस डिस्प्ले है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 का है।
ओक्टा कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 662 एसओसी चिप पर चलने वाले इस फोन में 4जीबी और 64जीबी स्टोरेज का प्रावधान है।
इसमें 64एमपी प्राइमरी सेंसर है और साथ ही इसमें दो 2एमपी के सेकेंड्री व डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। इसका सेल्फी कैमरा 16एमपी का है। (आईएएनएस)
प्रशांत सिंह
दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग आजकल ISOCELL 600 मेगापिक्सल के सेंसर पर काम कर रही है। हाल में आई एक लीक में इसका खुलासा हुआ। 600 मेगापिक्सल का कैमरा 4K और 8K विडियो रिकॉर्डिंग में जूम शॉट्स की डीटेल को बनाए रखने का काम कर सकता है। सैमसंग का 600 मेगापिक्सल वाला कैमरा अभी डिवेलपिंग फेज में है।
टिप्स्टर ने दी जानकारी
पॉप्युलर टिप्स्टर आइस यूनिवर्स ने एस ट्वीट में कहा कि सैमसंग आजकल 600 मेगापिक्सल के सेंसर पर काम कर रहा है और यह साइज में 1/0.57 इंच का हो सकता है। यह कैमरा सेंसर अब तक दिए गए किसी भी स्मार्टफोन सेंसर से बड़ा हो सकता है। अभी की बात करें तो हुवावे अपने P40 Pro+ स्मार्टफोन में 1/1.28 इंच का सेंसर दे रही है जो इस वक्त के स्मार्टफोन सेंसर्स में सबसे बड़ा है।
डिवेलप करना नहीं है आसान
टिप्स्टर ने सैमसंग के इस अपकमिंग सेंसर की एक लीक इमेज भी शेयर की है। लीक डॉक्युमेंट्स के आधार पर कहा जा रहा है कि सैमसंग को ISOCELL 600 मेगापिक्सल सेंसर को लॉन्च करने से पहले इसके डिवेलपमेंट से जुड़ी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा सकता है।
कैमरा बंप को कम करने की कोशिश
लीक्स्टर को मिले एक इंटरनल डॉक्युमेंट के अनुसार कंपनी फोन के रियर पैनल पर 600MP सेंसर के कारण मिलने वाले कैमरा बंप कम करने पर काम कर रही है। अभी यह रियर पैनल पर लगने के बाद 22mm का हो जाता है। डॉक्युमेंट में कहा गया है कि यह स्मार्टफोन के बैक पैनल पर 12 प्रतिशत हिस्सा ले लेता है।
लॉन्च के लिए करना हो इंतजार
600 मेगापिक्सल वाले सेंसर को कंपनी कब तक लॉन्च करेगी इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, यह जरूर तय है कि इस सेंसर को स्मार्टफोन्स में ऑफर करने से पहले सैमसंग को काफी मेहनत करनी पड़ सकती है। अभी की बात करें तो सैमसंग अपने गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा और गैलेक्सी S20 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का सेंसर ऑफर कर रहा है। (navbharattimes.indiatimes.com)
मुंबई, 8 दिसंबर| घरेलू शेयर बाजार के प्रमुख संवेदी सूचकांक मंगलवार को हरे निशान के साथ कारोबार कर रहा है। बीएसई सेंसेक्स 45,500 अंक के ऊपर खुला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 45,572.28 अंक की रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ। ऑटो और रियल्टी शेयरों में अच्छी खरीददारी देखी गई। हालांकि, बैंकिंग और ऊर्जा शेयरों पर दबाव बना हुआ था।
सुबह 9.30 बजे के आसपास सेंसेक्स 45,553.52 पर था, जो कि 45.526.97 के पिछले सत्र से 126.55 अंक यानि 0.28 प्रतिशत अधिक था। सेंसेक्स 45,568.80 पर खुला और 45,459.74 अंक के निचले स्तर तक गया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 13,392.80 पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद से 37.05 अंक या 0.28 प्रतिशत अधिक था।
सेंसेक्स पर मारुति सुजुकी इंडिया, बजाज ऑटो और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि जिन कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ा उनमें सन फार्मास्युटिकल, टेक
नई दिल्ली, 7 दिसंबर | अहमदाबाद के एक कंप्यूटर इंजीनियरिंग स्नातक विराज आर. रावल (23) ने जीएसटीएन प्रतियोगिता में अपने वीडियो 'जीएसटी के तहत व्यापार को पंजीकृत करने के लाभ' के लिए एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार जीता है। जीएसटीएन की ओर से करदाताओं और आम लोगों को जीएसटी के महत्व को बताने के लिए आयोजित एक रचनात्मकता प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।
प्रतियोगिता का आइडिया लोगों की भागीदारी और उनकी रचनात्मक (क्रिएटिव) योग्यता के माध्यम से जीएसटी से संबंधित मुद्दों पर जानकारी का प्रसार करना है।
'जीएसटी-एन-यू' यानी 'जीएसटी और आप' के लिए 223 प्रविष्टियों (एंट्री) में से कुल 16 प्रतिभागियों को तीन पुरस्कार श्रेणियों के तहत विजेताओं के रूप में चुना गया था, जो कि 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक खुली थी।
चार एंट्रीज में से प्रत्येक को 50,000 रुपये के दूसरे पुरस्कार के लिए चुना गया।
इनके अलावा 11 अन्य प्रतिभागियों को 10,000 रुपये के नकद पुरस्कार के साथ तीसरे स्थान के लिए चुना गया।
इन 16 नकद पुरस्कार विजेताओं के अलावा, 14 और प्रतिभागियों को उनकी रचनात्मकता के लिए प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए हैं। (आईएएनएस)
काठमांडू, 7 दिसंबर | नेपाल और भारत के संबंधों में पिछले कुछ महीनों में आई खटास के बाद दोनों देशों ने अपने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए हाल ही में कई उच्च स्तरीय वार्ता में हिस्सा लिया है। इस बीच भारत और नेपाल के संबंधों में मजबूती को दर्शाती एक और सुखद खबर सामने आई है कि दोनों देशों ने एक संयुक्त व्यापार मंच बनाने पर सहमति व्यक्त की है। व्यापार और पारगमन (ट्रेड एंड ट्रांसिट) पर भारत-नेपाल अंतर-सरकारी समिति की बैठक में दोनों पक्षों से निजी क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने के लिए एक ऐसा मंच बनाने का निर्णय लिया गया है।
दो वर्षो के बाद हुई वाणिज्य सचिव स्तर की बैठक में दोनों देशों के बीच व्यापार और वाणिज्य मुद्दों पर हुई प्रगति की समीक्षा की गई।
भारतीय वाणिज्य सचिव अनूप वधावन और नेपाल के वाणिज्य और आपूर्ति सचिव बैकुंठ आर्यल की मौजूदगी में हुई इस वर्चुअल (ऑनलाइन) बैठक में यह निर्णय लिया गया, जो कि सोमवार को आयोजित हुई।
बैठक के बाद काठमांडू में भारतीय दूतावास की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, दोनों पक्षों ने विभिन्न सरकार-स्तरीय पहलों के बारे में भी विस्तार से चर्चा की, जिन्हें भविष्य में व्यापार और वाणिज्यिक संबंधों को बढ़ाने के लिए उठाए जाने की आवश्यकता है।
समिति द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए आगे की समीक्षा के लिए सर्वोच्च द्विपक्षीय तंत्र है। इनमें दोनों पक्षों की ओर से पारगमन की संधि एवं व्यापार की संधि, रेल सेवा समझौतों में संशोधन, निवेश प्रोत्साहन के लिए किए जाने वाले उपाय, संयुक्त व्यापार मंच का गठन, मानकों के सामंजस्य के साथ-साथ व्यापार ढांचे के समन्वित विकास पर व्यापक समीक्षा पर होने वाली महत्वपूर्ण चर्चा शामिल होती है।
आयात और निर्यात दोनों के मामले में भारत नेपाल का सबसे बड़ा व्यापार और निवेश भागीदार है।
बयान में कहा गया, "आज की व्यापक चर्चा और बैठक में हुई प्रगति से भारत और नेपाल के बीच आर्थिक और वाणिज्यिक संबंधों में विस्तार को समर्थन मिलने की उम्मीद है।"
व्यापार और पारगमन पर अंतर-सरकारी समिति की बैठक पिछले महीने भारतीय विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला की नेपाल यात्रा के बाद हुई है। (आईएएनएस)
नई दिल्ली, 7 दिसंबर | जीएसटी भुगतान करने वालों को अगले साल एक जनवरी से 12 रिटर्न भरने के बजाय एक साल में केवल चार जीएसटीआर-3 बी रिटर्न भरने की जरूरत होगी। एक बड़े सुधार की ओर कदम बढ़ाते हुए सरकार ने जीएसटी करदाताओं के लिए रिटर्न फाइलिंग का अनुभव आसान कर दिया है, जो तिमाही रिटर्न दाखिल करने और करों के मासिक भुगतान (क्यूआरएमपी) योजना की शुरुआत के साथ करदाताओं के लिए फायदेमंद रहेगा।
राजस्व विभाग (डीओआर) के सूत्रों ने बताया कि यह योजना लगभग 94 लाख करदाताओं को प्रभावित करेगी, जो जीएसटी के कुल कर आधार का लगभग 92 प्रतिशत है और जिनका वार्षिक सकल कारोबार पांच करोड़ रुपये तक है।
डीओआर के सूत्रों के अनुसार, जीएसटी में तिमाही स्कीम को लागू करने के लिए जनवरी से छोटे करदाता को एक वित्तीय वर्ष में वर्तमान में भरी जाने वाली 16 रिटर्न के बजाय केवल आठ रिटर्न (चार जीएसटीआर-3बी और चार जीएसटीआर-1 रिटर्न) दाखिल करने की जरूरत होगी।
साथ ही, रिटर्न फाइलिंग पर करदाताओं के पेशेवर खर्च में काफी कमी आएगी, क्योंकि उन्हें वर्तमान में 16 के स्थान पर सिर्फ आधी रिटर्न ही दाखिल करनी होगी।
यह योजना जीएसटी के सामान्य पोर्टल पर उपलब्ध होगी।
सूत्रों ने कहा कि अब नकली चालान (इनवॉयस) धोखाधड़ी के खतरे पर अंकुश लगाने का काम भी किया जाएगा।
फर्जी चालान धोखाधड़ी के खिलाफ चल रहे देशव्यापी अभियान में, सीजीएसटी आयुक्तों के साथ जीएसटी इंटेलिजेंस विंग डीजीजीआई ने अब तक 114 धोखाधड़ी करने वाले व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा 3,778 फर्जी जीएसटीआईएन संस्थाओं के खिलाफ 1,230 मामले दर्ज किए गए हैं।
मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा कि क्यूआरएमपी योजना में छोटे और मध्यम करदाताओं के लिए व्यापार से संबंधित कठिनाइयों को कम करने के लिए चालान फाइलिंग सुविधा (आईएफएफ) की वैकल्पिक सुविधा है। (आईएएनएस)
मुंबई, 6 दिसंबर | घरेलू शेयर बाजार की चाल इस सप्ताह प्रमुख आर्थिक आंकड़ों और विदेशी संकेतों से तय होगी। साथ ही, डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव व विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश के प्रति रुझान पर भी बाजार की नजर होगी। इस सप्ताह के आखिर में शुक्रवार को देश के औद्योगिक उत्पादन के अक्टूबर महीने के आंकड़े जारी होंगे और इसी दिन उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई के नवंबर महीने के आंकड़े जारी होंगे। निवेशकों को इन आंकड़ों का इंतजार रहेगा। इस बीच, कोरोना वायरस संक्रमण के प्रकोप की रोकथाम के लिए दुनियाभर में किए जा रहे उपायों के साथ-साथ कोरोना वैक्सीन की प्रगति की रिपोर्ट का भी असर देखने को मिलेगा। वैक्सीन की उम्मीदों से शेयर बाजार में लगातार तेजी का रुख देखा जा रहा है।
विदेशी संस्थागत निवेशकों को भारत में निवेश के प्रति सकारात्मक रुझान रहने से देश के शेयर बाजार में बीते पांच सप्ताह से लगातार बढ़त का सिलसिला जारी है। इस महीने दिसंबर के सिर्फ चार कारोबारी सत्रों में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों का 17,000 करोड़ रुपये से ज्यादा पैसा आ चुका है।
घरेलू शेयर बाजार पर विदेशों में जारी होने वाले प्रमुख आर्थिक आंकड़ों का भी असर देखा जाएगा। इस सप्ताह गुरुवार को अमेरिकाम में नवंबर महीने की महंगाई के आंकड़े जारी होंगे। इससे पहले जापान में इस साल की तीसरी तिमाही के जीडीपी के आंकड़े मंगलवार को जारी होंगे। चीन में सोमवार को ही व्यापार संतुलन के आंकड़े जारी होंगे। इसके बाद बुधवार को नवंबर महीने की महंगाई के आंकड़े जारी होंगे।
बीते सप्ताह भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों में साप्ताहिक आधार पर दो फीसदी से ज्यादा की बढ़त रही। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को पिछले सप्ताह से 929.83 अंकों यानी 2.11 फीसदी की तेजी के साथ 45,079.55 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सप्ताह से 289.60 अंकों यानी 2.23 फीसदी की तेजी के साथ 13,258.55 पर बंद हुआ। (आईएएनएस)
रायपुर, 6 दिसंबर। अविनाश ग्रुप के कमर्शियल प्रोजेक्ट अविनाश टाईम्स स्क्वेयर को भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग मंडल (एसोचैम) की ओर से जीईएम सस्टेनेबल ग्रीन बिल्डिंग अवार्ड से नवाजा गया है। यूनियन कैबिनेट मिनिस्टर (मिनिस्ट्रिी ऑफ जल सक्ति गवर्नमेंट ऑफ इंडिया) गजेंद्र सिंह शेखावत ने यह आवार्ड दिया।
अविनाश ग्रुप के कमर्शियल प्रोजेक्ट अविनाश टाइम्स स्क्वायर नया रायपुर सेक्टर 19 में स्थित अविनाश टाईम्स स्क्वेयर को बिजनेस शॉपिंग मॉल के साथ सस्टेनेबल कमिर्शियल काम्पलेक्स के रूप में विकसित किया गया है। इसकी अभिकल्पना न्यूयार्क के विश्व प्रसिद्ध टाइम स्क्वेयर को ध्यान में रखकर किया गया है। श्री आनंद सिंघानिया नें जानकारी देते हुए बताया कि यह अवार्ड हमारे लिये बहुत सम्मान की बात है। अविनाश टाइम्स स्क्वायर 8100 स्क्वेयर मीटर में फैला तथा 11000 स्क्वेयर मीटर में नया रायपुर में एक भव्य बिजनेस शॉपिंग मॉल के साथ एक सस्टेनेबल कमर्शियल कॉम्प्लेक्स के रूप में प्राइम लोकेशन में विकसित है, जो कि भारत के 4जी योजनाबध्द स्मार्ट सिटी, नया रायपुर के व्यवसासिक केन्द्र सेक्टर 19 का केंन्द्र बिन्दु है।
रायपुर, 6 दिसंबर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के चेयरमेन योगेश अग्रवाल, महामंत्री लालचन्द गुलवानी, कोषाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेश वासवानी, प्रवक्ता ललित जैसिंघ ने बताया कि चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष जैन जीतेन्द्र बरलोटा की पहल पर गोलबाजार व्यापारी संघ के पदाधिकारियों के साथ कल महापौर एजाज ढेबर के साथ बैठक हुई जिसमें गोलबाजार के पदाधिकारी नये बाजार बनाने के संबंध में अपनी समस्याओं एवं भ्रांतियों को दूर करने के संबंध में महापौर जी के समक्ष अपना पक्ष रखे। उन्होंने कहा कि ले आउट संबंधी परेशानी, बिक्री संबंधित दर अंतिम पंक्ति के अंतिम छोर तक व्यापारियों को लाभ मिले।
महापौर ने आश्वस्त किया कि योजना का पूर्ण विवरण शत-प्रतिशत व्यापारियों को दिखाया जायेगा, सलाह मशविरा करने के उपरांत ही योजना का मॉडल विकसित होगा। गोलबाजार राजधानी का गौरव है इसलिये गोलबाजार को एकदम शानदार तरीके से राजधानी के अनुरूप सुसज्जित किया जायेगा। चाहे चूड़ी वाले,दर्जी, मटका, मनिहारी, ताला-चाबी, कपड़ा, मनिहारी, अगरबत्ती के व्यवसायी हों, सबके साथ सबका विकास होगा। अब गोलबाजार की नई इमारत में नई इबारत लिखी जायेगी। गोलबाजार के व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण करेंगे। कोई भी व्यापारी अपनी समस्याओं से मुझे अवगत करा सकते हैं, आप भ्रामक प्रचार से बचें। नये बाजार के संबंध में आप सभी के सुझावों पर अवश्य ही विचार किया जायेगा। किसी भी व्यापारी को तकलीफ नहीं आने दूंगा। व्यापारियों का पूरा ख्याल रखा जायेगा।
चेम्बर चेयरमेन योगेश अग्रवाल ने महापौर का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हम सब रायपुर के रहवासी हैं, सभी एक दूसरे को जानते हैं कोई बाहरी नहीं हैं, हम सब सुख दुख के साथी हैैं।
इस अवसर पर महापौर एजाज ढेबर के समक्ष उपस्थित चेम्बर के चेयरमेन योगेश अग्रवाल, महामंत्री लालचंद गुलवानी, उपाध्यक्ष राजेश वासवानी, गोलबाजार व्यापारी महासंघ के समस्त पदाधिकारी-अध्यक्ष दिनेश साहू, जुगनु, संजय गुप्ता, विकास मनिहारी, सलीम खान,सुनील आहूजा, महेन्द आहूजा, प्रताप सचदेव, पोकर होतवानी, मनोज जसवानी, अरूण गुप्ता, अनुराग पांडे, कैलाश माखीजा, निसार भाई आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।
नई दिल्ली, 6 दिसंबर | एचएमडी ग्लोबल की योजना दिसंबर के मध्य तक भारत में एक नए बजट स्मार्टफोन नोकिया 3.4 को लाने की बताई जा रही है। ं
जीएसएम एरिना के मुताबिक, नोकिया 3.4 के बेस वेरिएंट को 3जीबी रैम के साथ लॉन्च किया जाएगा, जिसकी कीमत 12,000 रुपये बताई जा रही है।
इस साल सितंबर के महीने में नोकिया 2.4 के साथ नोकिया 3.4 को पेश कर दिया गया था। यह स्मार्टफोन यूरोप में 159 यूरो यानि कि 14225.15 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध है।
नोकिया 3.4 में 6.3 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है। यह क्वॉलकम के स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। यह दो तरह के रैम और स्टोरेज कॉम्बिनेशन के साथ उपलब्ध है - 3जीबी प्लस 64जीबी और 4जीबी प्लस 64 जीबी।
स्मार्टफोन में माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी है, जो स्टोरेज को 512जीबी तक बढ़ाने में सक्षम है।
स्मार्टफोन के पीछे एलईडी फ्लैश के साथ एक ट्रिपल कैमरा सेटअप भी है। इसमें 13एमपी प्राइमरी कैमरा, 5एमपी अल्ट्रावाइड लेंस और 2एमपी का डेप्थ सेंसर है।
सेल्फी के लिए नोकिया 3.4 में 8एमपी का एक फ्रंट कैमरा दिया है, जो होल-पंच कटआउट के अंदर मौजूद है। अगर सॉफ्टवेयर की बात करें, तो यह एंड्रायड 10 पर रन करता है, जिसे आने वाले समय में एंड्रॉयड 11 में अपडेट किया जा सकेगा।
--आईएएनएस
सोल, 6 दिसंबर| सैमसंग की तरफ से अगले साल फोल्डेबल स्मार्टफोन के तीन तरह के मॉडल को पेश किए जाने की बात की जा रही है। ओएलईडी रिसर्च फर्म यूबीआई रिसर्च के मुताबिक, इन्हें संभवत गैलेक्सी जेड फ्लिप 2, गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 और न्यू गैलेक्सी जेड फोल्ड लाइट का नाम दिया जाएगा।
इन सभी मॉडलों में कवर विंडोज के रूप में अल्ट्रा-थिन ग्लास का इस्तेमाल किया जाएगा।
गैलेक्सी जेड फ्लिप 2 में 6.7 इंच की इंटर्नल स्क्रीन दी जाएगी और 3 इंच की एक्सटर्नल स्क्रीन रहेगी। इंटर्नल स्क्रीन का आकार इस साल के शुरू में लॉन्च किए गए पहले गैलेक्सी जेड फ्लिप के समान है, लेकिन इसके मुकाबले एक्टर्नल स्क्रीन साइज को 1.1 इंच बढ़ा दिया गया है।
सैमसंग गैलक्सी जेड फोल्ड लाइट में डिस्प्ले इसी तरह का होगा, जिसे सस्ते इंटर्नल्स के साथ पेश किया जाएगा, ताकि कीमत कम हो सके। जेड फ्लिप के इस फोन को 6.7 इंच के फोल्डेबल पैनल, लेकिन तीन इंच बड़े एक्टर्नल के साथ लॉन्च किया जाएगा, जबकि ओरिजिनल जेड फ्लिप के आउटर डिस्प्ले की साइज महज 1.1 इंच ही थी।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जेड फोल्ड3 को एस पेन सपोर्ट के साथ कंपनी लॉन्च करेगी।
इससे पहले गैलेक्सी जेड फोल्ड 2 को कंपनी ने 6.2 इंच की कवर स्क्रीन और अनफोल्ड के दौरान 7.6 इंच की मेन स्क्रीन के साथ पेश किया गया था।
गैलेक्सी फोल्ड और गैलेक्सी जेड फ्लिप के बाद गैलेक्सी जेड फोल्ड2 सैमसंग का तीसरा फोल्डेबल स्मार्टफोन है। (आईएएनएस)
नई दिल्ली, 6 दिसंबर| पेट्रोल और डीजल के दाम में रविवार को लगातार पांचवें दिन वृद्धि का सिलसिला जारी रहा। तेल विपणन कंपनियों ने फिर दोनों ईंधनों के दाम में भारी बढ़ोतरी की है। इस महीने लगातार पांच दिनों की वृद्धि के बाद देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 1.07 रुपये लीटर महंगा हो गया है जबकि डीजल के दाम में 1.19 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हो गया है। बीते महीने नवंबर में दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 1.28 रुपये जबकि डीजल के दाम में 1.96 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी।
विशेषज्ञ बताते हैं कि डीजल के दाम में वृद्धि से परिवहन की लागत बढ़ जाती है, जिसका असर वस्तुओं और सेवाओं की कीमतों पर पड़ता है।
पेट्रोल के दाम में रविवार को दिल्ली में 28 पैसे, कोलकाता और मुंबई में 27 पैसे जबकि चेन्नई में 25 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है। वहीं, डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 29 पैसे प्रति लीटर जबकि मुंबई में 30 पैसे और चेन्नई में 18 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 83.41 रुपये, 84.90 रुपये, 90.05 रुपये और 86.25 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
चारों महानगरों में डीजल के दाम भी बढ़कर क्रमश: 73.61 रुपये, 77.18 रुपये, 80.23 रुपये और 78.27 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में आई तेजी की वजह से पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार वृद्धि हो रही है। उर्जा विशेषज्ञों की मानें तो दोनों ईंधनों के दाम में और इजाफा हो सकता है क्योंकि बीते एक महीने में कच्चे तेल के दाम में भारी इजाफा हुआ है और बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव 50 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है।
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटर कांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड का फरवरी डिलीवरी वायदा अनुबंध शुक्रवार को पिछले सत्र के मुकाबले 0.70 फीसदी की तेजी के साथ 49.05 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ जबकि कारोबार के दौरान ब्रेंट का भाव 49.92 डॉलर प्रति बैरल तक उछला जोकि मार्च के बाद का सबसे उंचा स्तर है।
न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) का जनवरी डिलीवरी वायदा अनुबंध पिछले सत्र के मुकाबले 0.99 फीसदी की तेजी के साथ 46.09 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। (आईएएनएस)
बीजिंग, 5 दिसंबर | अमेरिकी उपभोक्ता समाचार और व्यापार चैनल (सीएनबीसी) की वैश्विक मुख्य वित्तीय अधिकारी समिति ने हाल ही में चौथी तिमाही की सर्वेक्षण रिपोर्ट जारी की। इसमें ग्लोबल मल्टीनेशनल कॉरपोरेशन के मुख्य वित्तीय अधिकारियों ने चीन के आर्थिक संभावना स्तर को उन्नत किया और माना कि चीन कदम-ब-कदम कोरोना वायरस महामारी के प्रभाव को दूर कर आर्थिक वृद्धि साकार कर रहा है। सीएनबीसी वैश्विक मुख्य वित्तीय अधिकारी समिति बड़ी सीमा-पार कंपनियों के सीएफओ से गठित है। सर्वेक्षण परिणाम के मुताबिक उत्तरदाताओं ने चीनी आर्थिक संभावना स्तर को तीसरी तिमाही के 'स्थिर स्तर' से 'हल्के सुधार' तक उन्नत किया।
इस संस्था ने अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन की आर्थिक संभावना को 'हल्की गिरावट' से 'स्थिर' स्तर तक उन्नत किया। जापान, अन्य एशियाई देशों व क्षेत्रों, तथा यूरो क्षेत्रों की आर्थिक संभावना को 'स्थिर' स्तर तक बनाए रखा गया, वहीं अफ्रीका, मध्य-पूर्व, लातिन-अमेरिका और रूस की संभावना फिर भी 'हल्की गिरावट' पर बरकरार है।
-- आईएएनएस
रायपुर, 5 दिसंबर। कलिंगा विश्वविद्यालय के साईंस क्लब और ग्रीन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आँनलाईन व्याख्यान का आयोजन संपन्न हुआ। उक्त व्याख्यानमाला के प्रथम चरण में मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना करने के पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
व्याख्यानमाला में मुख्य वक्ता के रुप में इंटरनेशनल साईंस कम्यूनिकेटर हैदराबाद की पूजा सिंह और प्रसिद्ध फोटोग्राफर नीतीश अग्रवाल उपस्थित थें। उन्होंने विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों से साईंस कम्युनिकेशन और पापुलराइजेशन विषय पर विस्तार से चर्चा की। अतिथि वक्ताओं ने विज्ञान विषय के संचार और लोकप्रियता के संदर्भ में विस्तार से बताया।इस व्याख्यान में विद्यार्थियों ने भी विषय विशेषज्ञ विद्वानों से संवाद कार्यक्रम में अपने प्रश्नों को पूछा और अपनी जिज्ञासा को शांत किया। आयोजन में कलिंगा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आर धर, महानिर्देशक डॉ. बैजू जॉन, कुलसचिव डॉ. संदीप गांधी, साईंस क्लब के प्रभारी डॉ. प्रतीक जगताप, ग्रीन क्लब के प्रभारी डॉण्मनोज सिंह और विज्ञान संकाय के समस्त प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित थें।
रायपुर, 5 दिसम्बर। सिंघानिया बिल्डकॉन एक बार फिर अपने आवास मेले के जरीए कस्टमर परिवार के लिए विविध आफरों की सौगात व छूट के साथ हर्षित नियो सिटी में प्रापर्टी में निवेश करने वालों को आमंत्रित कर रहे हैं। मेले में विजिट करने वाले प्रत्येक परिवार को पीव्हीआर सिनेमा में फिल्म देखने का अवसर प्रदान किया जावेगा।
साथ प्रत्येक बुकिंग पर आप पा सकेंगे अवसर आईफोन या आईपेड जीतने का बेहतरीन अवसर। पाटन रोड में रायपुर व दुर्ग के सीमा रेखा पर खारून नदी के किनारे पूरी तरह हरियाली व प्रदूषण से मुक्त सिंघानिया बिल्डकॉन के प्रोजेक्ट हर्षित नियो सिटी में प्लाट, विला, कमर्शियल प्लाट्स से लेकर क्या कुछ नहीं है जिसे रिवर फ्रंट का सबसे बेहतरीन प्रोजेक्ट भी माना जा रहा है। इस प्रोजेक्ट की खासियत यह भी है कि 50 से अधिक परिवारों का अपना घर अब यहां गुलजार हो रहा है। सीमित प्रापर्टी यहां पर बच गए हैं जिसके लिए पिछले कुछ दिनों से काफी इंक्वायरी आ रही है। हर्षित नियो सिटी कॉलोनी के अंदर का विकास एवं निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है तथा शीघ्र ही विकास कार्य पूर्ण कर लिया जावेगा।
दिल्ली में 83.13 रुपये प्रति लीटर हुआ पेट्रोल
नई दिल्ली, 5 दिसम्बर। पेट्रोल और डीजल के दाम में शनिवार को फिर लगातार चौथे दिन बड़ी वृद्धि का सिलसिला जारी रहा। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 83.13 रुपये प्रति लीटर बिकने लगा है जबकि डीजल का भाव 73.32 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई तेजी के चलते में पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हो रही है। बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव 50 डॉलर प्रति बैरल के करीब चला गया है।
तेल विपणन कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली में 27 पैसे, कोलकाता और मुंबई में 26 पैसे जबकि चेन्नई में 24 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की। वहीं, डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 25 पैसे प्रति लीटर जबकि मुंबई में 27 पैसे और चेन्नई में 24 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 83.13 रुपये, 84.63 रुपये, 89.78 रुपये और 86 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। चारों महानगरों में डीजल के दाम भी बढ़कर क्रमश: 73.32 रुपये, 76.89 रुपये, 79.93 रुपये और 78.69 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
इस महीने दिसंबर में लगातार चार दिनों की वृद्धि के बाद देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 79 पैसे प्रति लीटर बढ़ गया है जबकि डीजल के दाम में 90 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है।
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटर कांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड का फरवरी डिलीवरी वायदा अनुबंध शुक्रवार को पिछले सत्र के मुकाबले 0.70 फीसदी की तेजी के साथ 49.05 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान ब्रेंट का भाव 49.92 डॉलर प्रति बैरल तक उछला जोकि मार्च के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है। पिछले महीने भी ब्रेंट का भाव 49.09 डॉलर प्रति बैरल तक चढ़ा था।
न्यूयार्क मर्के टाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) का जनवरी डिलीवरी वायदा अनुबंध पिछले सत्र के मुकाबले 0.99 फीसदी की तेजी के साथ 46.09 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।
(आईएएनएस)
नई दिल्ली, 4 दिसंबर | ताइवानी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी बेनक्यू ने शुक्रवार को वीडियो कैमरे की एक नई रेंज लॉन्च की है, जिनकी शुरुआती कीमत 17,500 रखी गई है। इसे आज के जमाने में काम करने की नई शैली में सामंजस्य बिठाने के लिए तैयार किया गया है। इन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कैमरों में डीवीवाय21, डीवीवाय22 और डीवीवाय23 हैं, जो शानदार डिस्प्ले और स्मार्ट प्रोजेक्टर्स से लैस हैं।
बेनक्यू इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव सिंह ने कहा, "वीडियो कैमरे की इस नई सीरीज में कई ऐसे अनोखे फीचर्स हैं, जो कि बिल्कुल नए हैं। इसकी यही खूबी इसे पेशेवर कामों के लिए उपयुक्त बनाती है। हमारा प्रयास हमेशा सर्वश्रेष्ठ देने का रहा है और यह नई रेंज इसी बात पर खरी उतरती है।"
कंपनी के मुताबिक, स्टाइलिश डिजाइन, वायरलेस फीचर, पहले से शामिल कई बिजनेस एप्लीकेशनों से लैस यह नई सीरीज काम करने के अलग-अलग परिदृश्यों में कॉन्फ्रेंसिंग के अनुभव को बेहतर बनाती है।
--आईएएनएस
नई दिल्ली, 4 दिसम्बर | कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से दिल्ली से लगती हरियाणा और उत्तर प्रदेश की विभिन्न सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन जारी है। इस बीच दिल्ली के एक निवासी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करते हुए किसानों को सड़कों से हटाने का निर्देश देने की मांग की है। याचिका में किसानों को सड़कों से तत्काल हटाने की मांग की गई है, क्योंकि इससे आपातकालीन/चिकित्सा सेवाएं बाधित हो रही हैं।
ऋषभ शर्मा ने अधिवक्ता ओमप्रकाश परिहार के माध्यम से अपनी दलील में कहा कि कोविड-19 के सामुदायिक प्रसार की आशंकाओं के मद्देनजर भी किसानों को उनके विरोध स्थलों से हटाना आवश्यक है।
दलील में दिल्ली में कोविड-19 मामलों में तेजी से वृद्धि का हवाला भी दिया गया है। इसमें कहा गया है कि यह विरोध प्रदर्शन राजधानी के बड़े सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने के लिए विभिन्न राज्यों से अक्सर दिल्ली जाने वाले लोगों की आवाजाही में बाधा उत्पन्न कर रहा है।
याचिका में कहा गया है, "प्रदर्शनकारियों के इस तरह के गैरजिम्मेदाराना कृत्य से लोग प्रभावित हुए हैं और राज्य इन प्रदर्शनकारियों को हटाने की स्थिति में नहीं हैं, क्योंकि वे भारी संख्या में हैं। इस विरोध के कारण भारत के नागरिकों को बहुत परेशानी हो रही है। इसलिए याचिकाकर्ता ने अदालत के समक्ष जनहित याचिका दायर की है।"
याचिका में दावा किया गया कि तीन लाख से अधिक किसान दिल्ली की सीमाओं पर एकत्र हुए और नए कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, मगर सार्वजनिक तौर पर सरकार की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है कि 50 लोगों से अधिक एकत्रित नहीं हो सकते हैं।
याचिकाकर्ता ने शीर्ष अदालत से दिल्ली सीमाओं पर प्रदर्शनकारियों के समूहों को तत्काल हटाने के निर्देश जारी करने की मांग की है और उन्हें कोरोनावायरस संक्रमण के फैलने के तत्काल खतरे के मद्देनजर दिल्ली पुलिस द्वारा पहले से आवंटित जगह पर स्थानांतरित करने का आग्रह किया है।
याचिका में कहा गया है कि दिल्ली बॉर्डर पर विरोध करने वाले लाखों लोगों का जीवन तत्काल खतरे में है, क्योंकि अगर संक्रमण तेजी से फैला तो इससे देश में तबाही मच जाएगी।
--आईएएनएस
नई दिल्ली, 4 दिसंबर| पेट्रोल और डीजल के दाम में शुक्रवार को फिर लगातार तीसरे दिन बड़ी वृद्धि दर्ज की गई। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में भी लगातार तीसरे दिन तेजी का सिलसिला जारी है। बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव 50 डॉलर प्रति बैरल के करीब चला गया है। तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली में 20 पैसे, कोलकाता और मुंबई में 19 पैस जबकि चेन्नई में 17 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की। वहीं, डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 23 पैसे प्रति लीटर जबकि मुंबई में 24 पैसे और चेन्नई में 21 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 82.86 रुपये, 84.37 रुपये, 89.52 रुपये और 85.76 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
चारों महानगरों में डीजल के दाम भी बढ़कर क्रमश: 73.07 रुपये, 76.64 रुपये, 79.66 रुपये और 78.45 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
इस महीने दिसंबर में लगातार तीन दिनों की वृद्धि के बाद देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 52 पैसे प्रति लीटर बढ़ गया है जबकि डीजल के दाम में 65 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है।
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटर कांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड के फरवरी डिलीवरी वायदा अनुबंध में शुक्रवार को पिछले सत्र के मुकाबले 1.72 फीसदी की तेजी के साथ 49.55 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था, इससे पहले भाव 49.77 डॉलर प्रति बैरल पर चला गया था जोकि मार्च के बाद का सबसे उंचा स्तर है। पिछले महीने भी ब्रेंट का भाव 49.09 डॉलर प्रति बैरल तक चढ़ा था।
जबकि न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) के जनवरी डिलीवरी वायदा अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 1.53 फीसदी की तेजी के साथ 46.34 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। (आईएएनएस)
मुंबई, 4 दिसंबर| आरबीआई के फैसले पर घरेलू शेयर बाजार ने शुक्रवार को उत्साहपूर्ण प्रतिक्रिया दी। सेंसेक्स पहली बार 45,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार चला गया और निफ्टी भी रिकॉर्ड उंचाई को छुआ। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने प्रमुख ब्याज दर यानी रेपो रेट चार फीसदी पर बरकरार रखने की घोषणा की है। वहीं, देश की आर्थिक विकास को लेकर भी आरबीआई का नजरिया सकारात्मक है। पूर्वान्ह 10.44 बजे सेंसेक्स पिछले स़त्र से 369.78 अंकों यानी 0.83 फीसदी की बढ़त के साथ 45,002.43 पर कारोबार कर रहा था जबकि इससे पहले रिकॉर्ड स्तर 45,023.79 तक उछला। निफ्टी बीते सत्र से 107.40 अंकों यानी 0.82 फीसदी की तेजी के साथ 13,241.30 पर बना हुआ था जबकि इससे पहले रिकॉर्ड उंचाई 13,248.25 को छुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 33.26 अंकों की तेजी के साथ 44,665.91 पर खुला और आरबीआई के फैसले के बाद रिकॉर्ड स्तर 54,023.79 तक उछला।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 43.50 अंकों की तेजी के साथ 13,177.40 पर खुला और कारोबार के दौरान रिकॉर्ड स्तर 13,248.25 तक उछला जबकि इसका निचला स्तर 13,164.65 रहा।
बाजार के जानकार बताते हैं कि देश की आर्थिक विकास को लेकर केंद्रीय बैंक के सकारात्मक नजरिए से शेयर बाजार ने उत्साहवर्धक प्रतिक्रिया दी है। (आईएएनएस)
नई दिल्ली, 3 दिसंबर | अमेरिका में जो बिडेन प्रशासन के पद्भार संभालने के बाद, भारत एक बार फिर से ईरान और वेनेजुएला से तेल की आपूर्ति शुरू करने के लिए मामला आगे बढ़ा सकता है। तेल मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि तेल के एक बड़े आयातक के रूप में, भारत कच्चे तेल के लिए एक विविध बाजार बनाना चाहता है और इसमें, अगर ईरान और वेनेजुएला जैसे पारंपरिक बाजार फिर से शामिल हो जाते हैं तो यह हमारे लिए अच्छा होगा।
हालांकि, सूत्रों ने कहा कि अमेरिकी प्रशासन में बदलाव के साथ संबंधों में कोई बदलाव नहीं होगा। इस बाबत सीमित बातचीत शुरू की जा सकती है कि क्या तेल बाजार के विस्तार के लिए बड़े खरीदारों का रूख किया जा सकता है, जिससे कीमतों में कमी आएगी।
ईरान के परमाणु कार्यक्रम के चलते पश्चिमी देशों ने इसपर प्रतिबंध लगा दिया था। इससे पहले ईरान भारत का दूसरा सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता था।
भारत ने मई 2019 से अमेरिकी प्रतिबंधों के फिर से लागू होने से ईरान से कच्चे तेल की आपूर्ति पूरी तरह से रोक दी।
दूसरी ओर, वेनेजुएला, जनवरी 2019 में अमेरिकी प्रतिबंधों से पहले भारत का चौथा सबसे बड़ा कच्चा तेल आपूर्तिकर्ता था।
भारत अपनी तेल जरूरतों का 85 प्रतिशत आयात करता है और तेल पर उसकी निर्भरता कम से कम अगले कुछ दशकों तक स्थिर रहने की उम्मीद है। यहां ऊर्जा की खपत 2040 तक सालाना 3 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है, जो कि किसी भी अन्य देश के ऊर्जा की तुलना में अधिक है।
--आईएएनएस
नई दिल्ली, 3 दिसंबर | भारत खिलौनों का एक बड़ा बाजार है, करोड़ों रुपये का यह भारतीय खिलौना उद्योग काफी हद तक आयात पर निर्भर है। भारत में बेचे जाने वाले ज्यादातर खिलौने चीन और ताइवान से आते हैं। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने भारतीय शिक्षा संस्थानों के युवाओं को खिलौने बनाने के लिए प्रोत्साहित करने के हेतु एक 'टॉयथॉन चैलेंज 2020' शुरू किया। यह आयोजन अमेजॉन इंडिया द्वारा देश के उच्चतर शिक्षा संस्थानों के युवा इनोवेटर्स को भारतीय संस्कृति, लोक-कलाओं और मूल्यों से जोड़ने के लिए शुरू किया गया है।
भारतीय खिलौना उद्योग के बारे में बात करते हुए डॉ. निशंक ने कहा, "भारतीय खिलौना उद्योग करोड़ों का है, और यह काफी हद तक आयात पर निर्भर है, जबकि भारत में बेचे जाने वाले ज्यादातर खिलौने चीन और ताइवान से आते हैं। भारत में खिलौना निर्माण में मुख्य रूप से असंगठित क्षेत्र का प्रभुत्व है। इस सेक्टर में हजारों एमएसएमई काम कर रहे हैं। इससे भारत में खिलौना उत्पादन के क्षेत्र में हमारे अकादमिक ज्ञान एवं उद्योग जगत के बीच गैप का पता चलता है। इस अन्तराल को खत्म करने के लिए ही हम नई शिक्षा नीति सहित विभिन्न प्लेटफॉर्मो पर एक साथ काम कर रहे हैं।"
उन्होंने आगे कहा कि खिलौना निर्माण में भारत की एक समृद्ध परंपरा रही है, और देश भर में अनेक ज्योग्राफिकल इंडिकेटर्स रजिस्टर्ड हुए हैं, जो कि भारत के लिए इन श्रेष्ठताओं का लाभ उठाने और एक फलता-फूलता स्वदेशी खिलौना बाजार विकसित करने के लिए हमारे पास पर्याप्त आधार हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, "जैसा कि प्रधानमंत्री ने अपने मन की बात सम्बोधन में भी कहा था कि भारत में कर्नाटक से लेकर आंध्र प्रदेश में कोंडापल्ली और असम में धुबरी तक स्थानीय खिलौनों की एक फलती-फूलती परंपरा रही है। इस संभावना का लाभ उठाना, हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत के क्रियान्वयन की दिशा में एक कदम बढ़ाना होगा। प्रधानमंत्री ने बार-बार इस बात पर जोर दिया है कि भारतीय खिलौना बाजार में भारी संभावनाएं हैं। आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत 'वोकल फॉर लोकल' को बढ़ावा देकर इस उद्योग में प्रगामी परिवर्तन किए जा सकते हैं।"
केंद्रीय मंत्री ने खिलौना निर्माण के क्षेत्र में इनोवेशन की बात करते हुए कहा कि राष्ट्र की युवा प्रतिभाओं को खिलौना निर्माण के क्षेत्र में इनोवेटिव डिजाइनों और प्रक्रियाओं के साथ आगे आना होगा, जिनके माध्यम से हम बच्चों की कल्पनाशील-गतिविधियों का विस्तार कर सकते हैं और उन्हें भारत की समृद्ध संस्कृति से परिचित करा सकते हैं।
डॉ. निशंक ने कहा, "शिक्षा, मनोरंजन और सहभागिता पर केंद्रित अमेजॉन का टॉयथॉन चैलेंज हमारे युवाओं द्वारा खिलौना डिजाइन और तकनीक में नवप्रवर्तनों का लाभ उठाने हेतु प्रेरित करने के लिए है, ताकि हमारे इतिहास और संस्कृति पर गर्व की भावना को अधिक बल दिया जा सके। अमेजॉन इंडिया को उनकी संभावनाओं का विस्तार करते देखना और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर आगे आकर ऐसी पहल के साथ नेतृत्व करते देखना काफी सुखद है।"
टॉयथॉन चैलेंज 2020 में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए डॉ. निशंक ने कहा कि इस तरह के आयोजन से भारत में खिलौना निर्माण उद्योग को बड़ा बल मिलेगा और वैश्विक परिदृश्य में हमारी स्थिति और बेहतर बनेगी।
--आईएएनएस
मुंबई, 3 दिसंबर | देश के शेयर बाजार में गुरुवार को तेज शुरूआत के बाद कारोबार सपाट रहा और और प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स व निफ्टी में मामूली बढ़त देखी गई। गुरुवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 44,953.01 के रिकॉर्ड स्तर पर चला गया, हालांकि उसके बाद बाजार में कमजोरी देखी गई और सेंसेक्स 14.61 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 44,632.65 पर बंद हुआ।
वहीें नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी में भी कारोबार में बाद में कमजोरी देखी गई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 20 अंकों की बढ़त के बाद 13,133.90 पर बंद हुआ।
बाजार के जानकारों ने बताया कि प्रॉफिट बुकिंग के चलते शेयर बाजार में कारोबार मंदा रहा और सेंसेक्स में कमजोरी देखी गई।
--आईएएनएस