राष्ट्रीय
नई दिल्ली, 23 सितंबर । कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जद(एस) नेता एच.डी. कुमारस्वामी की केंद्रीय मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मुलाकात के बाद कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि लंबे समय से जिसकी आशंका थी वह रहस्य आखिरकार सामने आ गया है।
चिदंबरम ने कहा, "लंबे समय से संदिग्ध रहस्य बाहर आ गया है। भाजपा ने आधिकारिक तौर पर जद (एस) का राजग में स्वागत किया है। कर्नाटक के एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यकों और महिलाओं को रूढ़िवादी, प्रतिगामी और महिला विरोधी पार्टियों के बीच इस गठबंधन पर ध्यान देना चाहिए जो पुरानी व्यवस्था को बनाए रखना चाहते हैं।"
जद (एस) 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का हिस्सा बन गया।
इस साल मई में कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा और जद (एस) को धूल चटाते हुये वहां सरकार बनाई थी। (आईएएनएस)।
नोएडा, 23 सितंबर । पार्ट टाइम नौकरी कर घर बैठे लाखों रुपए कमाने का झांसा देकर साइबर जालसाजों ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर से छह लाख 80 हजार रुपए की ठगी की।
पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाने में की है। अज्ञात जालसाज के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
ग्रेटर नोएडा के निराला स्टेट के अजीत सिंह राघव ने बताया कि कुछ समय पहले उनके मोबाइल पर पार्ट टाइम नौकरी कर प्रतिमाह लाखों रुपये कमाने का मैसेज आया। मैसेज के माध्यम से बात करने पर जालसाज ने इंजीनियर को बताया कि उसे इंस्टाग्राम पर प्रोफाइल्स को फॉलो करना होगा। प्रति फॉलो पर शिकायतकर्ता को 50 रुपये बतौर मुनाफा देने की बात तय हुई।
इसके बाद शिकायतकर्ता को अलास नाम की टेलीग्राम आईडी से जोड़ा गया। प्रारंभिक चरण में कुछ मुनाफा देने के बाद जालसाजों ने पीड़ित को प्रीपेड टास्क का हवाला देते हुए निवेश पर तीन गुना मुनाफा देने की बात कही। एक हजार रुपये का निवेश करने पर पीड़ित को 30 प्रतिशत मुनाफा सहित रकम वापस कर दी गई। इसके बाद पीड़ित ने कई बार में कुल छह लाख 80 हजार रुपये निवेश कर दिए। इसमें कुछ रकम उसने रिश्तेदारों से भी ली। इंजीनियर पर छह लाख रुपये और निवेश करने का दबाया बनाया जाने लगा तो उसे ठगी की आशंका हुई। (आईएएनएस)।
नई दिल्ली, 23 सितंबर । एलन मस्क द्वारा जल्द ही सभी एक्स यूजर्स से मासिक शुल्क लेने की घोषणा के बाद जैक डोर्सी समर्थित सोशल मीडिया नेटवर्क ब्लूस्काई में नए यूजर्स के साइन-अप में वृद्धि देखी गई।
इस सप्ताह की शुरुआत में मस्क की घोषणा का उल्टा असर हुआ क्योंकि ब्लूस्काई पर दैनिक सक्रिय यूजर्स ने रिकॉर्ड तोड़ दिया।
एनालिटिक्स फर्म सिमिलरवेब के आंकड़ों के अनुसार, मस्क की घोषणा के दिन ब्लूस्काई के एंड्रॉइड ऐप पर प्रतिदिन पांच लाख सक्रिय यूजर थे और इसका वेब ट्रैफ़िक और भी अधिक बढ़ गया।
एंड्रॉइड पर, ब्लूस्काई के लिए दैनिक सक्रिय यूजर्स में 20.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
टेकक्रंच की रिपोर्ट के अनुसार, मस्क की घोषणा के बाद ब्लूस्काई को एक दिन में 53,585 लोगों ने साइनअप किया जो प्लेटफॉर्म के लगभग 11.3 लाख यूजर्स का पांच प्रतिशत है।
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ लाइव-स्ट्रीम बातचीत में, एक्स के मालिक ने यह विचार रखा कि सोशल नेटवर्क अब एक मुफ्त साइट नहीं रह सकता है।
मस्क ने कहा, "बॉट्स की विशाल सेना का मुकाबला करने का यही एकमात्र तरीका है जिसके बारे में मैं सोच सकता हूं।" (आईएएनएस)।
गाजियाबाद, 22 सितंबर । गाजियाबाद के खोड़ा में रहने वाली एक युवती ने पुलिस थाने में अपनी कंप्लेंट दर्ज कराई है जिसमें उसने बताया है कि करीब 2 साल पहले उसकी ऑनलाइन गेम लूडो के जरिए एक युवक से दोस्ती हुई थी। युवती की शादी होने के बाद युवती ने युवक से दोस्ती खत्म कर ली जिसके बाद युवक उसे ब्लैकमेल करने लगा और धमकाना शुरू कर दिया।
युवक ने उसके अश्लील फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी है और साथ ही उसके रिश्तेदारों को भी भेजा है।
युवती का कहना है कि युवक उससे लगातार पैसों की मांग कर रहा है। उसने कुछ पैसे युवक को भेजे भी हैं लेकिन उसके बावजूद भी वह उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहा है।
इस मामले में गाजियाबाद की खोड़ा थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है और टीम गठित कर युवक को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।
युवती ने जो एफआईआर दर्ज करवाई है, उसके मुताबिक उसने पुलिस को बताया है कि वो बिहार की रहने वाली है। अपनी शादी के बाद अपने बहन बहनोई के घर पर खोड़ा में रह रही है। एक युवक जिससे उसकी दोस्ती ऑनलाइन गेम के जरिए शादी से पहले हुई थी, उसे ब्लैकमेल कर रहा है और उसके एडिटेड अश्लील फोटो बना कर उसके रिश्तेदारों के पास भेज रहा है।
युवती का आरोप है कि युवक गौरव चौधरी उसका चेहरा लगाकर नग्न फोटो उसके रिश्तेदारों को, उसके पति व उसके गांव के लड़कों को भेज रहा है और सबको मुझसे दोस्ती करने के आफर भेज रहा है। इससे युवती के पास लगातार अश्लील फोन आ रहे हैं।
युवती ने इन सबसे बचने के लिए युवक को अब तक करीब 13 हजार रुपए ट्रांसफर किए हैं। फिलहाल इस मामले में खोड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और एक टीम गठित कर दी गई है जो लड़के की लोकेशन ट्रेस आउट कर उसको गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। (आईएएनएस)।
नई दिल्ली, 22 सितंबर । गूगल अपने एआई-संचालित कोडिंग असिस्टेंट स्टूडियो बॉट को अन्य देशों के साथ भारत में लेकर आया है।
टेक दिग्गज ने पहली बार इस साल मई में अमेरिका में एंड्रॉइड डेवलपर्स के लिए स्टूडियो बॉट लॉन्च किया था।
कंपनी ने एक अपडेट में कहा, "स्टूडियो बॉट अंग्रेजी भाषा के समर्थन के साथ 170 से अधिक देशों और क्षेत्रों में उपलब्ध है।"
स्टूडियो बॉट डेवलपर्स को कोड जेनरेट कर, एरर को ठीक कर और एंड्रॉइड के बारे में सवालों के जवाब देकर ऐप बनाने में मदद करता है।
गूगल ने कहा, "हम धीरे-धीरे अधिक देशों और क्षेत्रों में इस तरह से विस्तार करेंगे जो स्थानीय नियमों और हमारे एआई सिद्धांतों के अनुरूप हो।"
स्टूडियो बॉट एंड्रॉइड स्टूडियो में एक कंवर्सशनल एक्सपीरियंस है जो एंड्रॉइड डेवलपमेंट प्रश्नों का उत्तर देकर आपको अधिक प्रोडक्टिव बनने में मदद करता है।
यह एआई द्वारा संचालित है और प्राकृतिक भाषा को समझ सकता है ताकि आप विकास संबंधी प्रश्न सामान्य अंग्रेजी में पूछ सकें।
गूगल ने कहा कि डेवलपर्स को हमेशा स्टूडियो बॉट की प्रतिक्रियाओं की दोबारा जांच करनी चाहिए और इस पर भरोसा करने से पहले एरर, बग और वल्नरेबलिटीज के लिए कोड का सावधानीपूर्वक टेस्ट और रिव्यू करना चाहिए।
कंपनी के अनुसार, स्टूडियो बॉट की नई क्षमताएं कोड लिखने, टेस्ट केस बनाने या एपीआई अपडेट करने के नए तरीके पेश करके आपकी मदद कर सकती हैं।
स्टूडियो बॉट काफी हद तक बार्ड की तरह एक बड़े भाषा मॉडल (कोडी, पीएएलएम-2 पर आधारित) पर आधारित है।
कोडी को कोडिंग सिनेरियो के लिए विशेष रूप से ट्रेंड किया गया था। स्टूडियो बॉट इस एलएलएम को एंड्रॉइड स्टूडियो आईडीई के अंदर सहजता से एकीकृत करता है ताकि आपको वन-क्लिक एक्शन्स और प्रासंगिक डॉक्यूमेंटेशन के लिंक जैसे बहुत ज्यादा कार्यक्षमता प्रदान की जा सके।
नया एआई-संचालित कोडिंग टूल बार्ड के बाद, एआई में गूगल के निरंतर प्रयास के हिस्से के रूप में आता है। (आईएएनएस)।
रांची, 22 सितंबर । 25 साल पहले घर से लापता हुए जिस शख्स को परिजनों ने मुर्दा मान लिया था, वह जिंदा निकला। यह खबर सुनने के बाद परिजनों में खुशी की लहर है और वो उससे मिलने जाना चाहते हैं।
यह कहानी है रांची के मांडर निवासी जीतू किस्पोट्टा की। जीतू किस्पोट्टा इस समय यूपी के मेरठ के एक जेल में बंद है। जीतू के जिंदा होने का पता उसके परिजनों को तब चला जब उसने जेल प्रबंधन से अपने परिजनों से मिलने की मांग की। उसकी मांग सुनने के बाद जेल प्रबंधन ने उसके घर और थाने का पता लिया और इसकी सूचना मांडर पुलिस को दी।
जब मांडर पुलिस ने जीतू के परिजनों को इसकी सूचना दी तो उनके होश उड़ गये। वे तो इसकी उम्मीद ही खो चुके थे कि जीतू जिंदा है।
हालांकि जीतू के जिंदा होने की सूचना से उसके परिजन खुशी से उछल पड़े। मांडर के सरगांव का जीतू किस्पोट्टा 25 साल पहले अचानक लापता हो गया था। जब उसका लंबे समय तक पता नहीं चला और परिजन उसे ढूंढने में असफल रहे तो उन्होंने हार मानकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
बीते बुधवार को मेरठ के जेलर ने मांडर के थाना प्रभारी से बात की और उन्हें बताया कि जीतू उरांव किसी अपराध के सिलसिले में जेल में बंद है और उसने अपने परिजनों से मिलने की इच्छा जतायी है।
इसके बाद जब मांडर पुलिस उसके गांव पहुंची तो पता चला कि वह पच्चीस साल पहले से ही लापता है। थाना प्रभारी ने जैसे ही उसकी तस्वीर परिजनों को दिखायी तो उन्होंने उसे तुरंत पहचान लिया।
उसकी तस्वीर देखकर परिजनों के आंखों से खुशी के आंसू निकल पड़े। जीतू के परिवार में उसके पिता एतवा उरांव, भाई बिगला उरांव, भतीजा दशरथ उरांव और अन्य हैं।
ये सभी उनसे मिलने मेरठ जाने की तैयारी कर रहे हैं। इस तरह मेरठ के एक फोन कॉल से मांडर के सरगांव निवासी जीतू के परिवार में 25 साल बाद जीतू से मिलने की आस जग गयी है। (आईएएनएस)।
नई दिल्ली, 22 सितंबर । संसद द्वारा ऐतिहासिक नारी शक्ति वंदन अधिनियम विधेयक को मंजूरी दिए जाने के एक दिन बाद, कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा का असली इरादा उजागर हो गया है। परिसीमन और जनगणना तो बहाना है, पूरी कवायद सिर्फ एक बुझे हुए प्रधानमंत्री के लिए चुनावी मुद्देे की तलाश करना था।
एक्स पर एक पोस्ट में, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, "कांग्रेस पार्टी ने कल रात राज्यसभा में महिला आरक्षण विधेयक में संशोधन पेश किया। इन संशोधनों से 2024 के लोकसभा चुनावों में अनुसूचित जाति, जनजाति की महिलाओं के साथ ही ओबीसी की महिलाओं के लिए भी आरक्षण सुनिश्चित होगा।"
सरकार की आलोचना करते हुए रमेश ने कहा, " लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि इन दोनों को खारिज कर दिया गया।"
उन्होंने कहा, "भाजपा अपने असली इरादों को उजागर कर चुकी है। परिसीमन और जनगणना तो बहाना है। पूरी कवायद वास्तव में इसे लागू किए बिना एक थके और लगभग कमजोर पड़ चुके प्रधानमंत्री के लिए एक चुनावी मुद्दा बनाने की थी।"
गौरतलब है कि लोकसभा में विधेयक पारित होने के एक दिन बाद गुरुवार को राज्यसभा ने भी 11 घंटे की बहस के बाद महिला आरक्षण विधेयक को सर्वसम्मति से पारित कर दिया।
अब लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण कानून बन जाएगा और जनगणना और परिसीमन के बाद इसे लागू किया जाएगा। (आईएएनएस)।
नई दिल्ली, 22 सितंबर । महिला आरक्षण से जुड़े नारी शक्ति वंदन अधिनियम के दोनों सदनों से पास होने का जश्न मनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा मुख्यालय पहुंच गए हैं।
पार्टी मुख्यालय पहुंचने पर भाजपा की महिला सांसदों और हज़ारों महिला कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया और अभिनंदन किया।
इस दौरान भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी उनके साथ मौजूद रहे।
लोक सभा और देश की विधान सभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने वाले विधेयक 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम -2023 (128 वां संविधान संशोधन) के लोक सभा एवं राज्य सभा- दोनों सदनों से पारित हो जाने पर भाजपा की महिला मोर्चा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन करने के लिए इस स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया है। (आईएएनएस)।
लखनऊ, 22 सितम्बर । संसद के विशेष सत्र के चौथे दिन राज्यसभा से भी महिला आरक्षण बिल पास हो गया। सदन ने सर्वसम्मति के साथ 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' को पास कर दिया। अधिनियम पास होने के बाद सभी दलों की महिला नेताओं में विशेष खुशी है। उनको उम्मीद जगी है कि उनकी पार्टी में अब महिला नेताओं की पूछ बढ़ेगी।
इसके साथ ही सक्रियता रहने पर टिकट मिलने की उम्मीद भी ज्यादा बढ़ जाएगी। इस मुद्दे पर भाजपा नेता और पूर्व मंत्री स्वाती सिंह ने कहा कि यह महिलाओं के लिए एक सपना बन गया था, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया।
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कई क्षेत्रीय पार्टियों को टार्च लेकर महिला के लिए आरक्षित सीटों पर उम्मीदवार तलाशने पड़ेंगे। विशेष रुप से बसपा द्वारा महिलाओं के लिए पचास प्रतिशत आरक्षण दिये जाने की मांग पर उनका कहना था कि महिला रहते हुए भी बसपा ने प्रदेश की कितनी महिलाओं को आगे बढ़ाया।
बसपा में वे खुद के अलावा किसी एक महिला का नाम बता सकती हैं, जो प्रदेश स्तर पर छवि रखता हो।
हकीकत तो यह है कि 33 प्रतिशत का आरक्षण लागू होने के बाद भी बसपा को टार्च लेकर टिकट देने के लिए पार्टी में महिला नेताओं की तलाश करनी होगी।
स्वाती सिंह ने कहा कि कभी टिकट बेचने के रूप में लोकमानस में चर्चित बसपा को महिला उम्मीदवार खरीदने पड़ेंगे। इसका कारण है पारिवारिक और व्यक्तिगत पार्टियों की कोई विचारधारा तो है नहीं। सिर्फ इनको जीताऊ उम्मीदवार चाहिए। ऐसे में इन पार्टियों ने सिर्फ दबंगों को टिकट देने का काम किया।
उन्होंने कहा कि भाजपा को छोड़कर किसी पार्टी ने महिला हित के बारे में सोचा ही नहीं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे ज्यादा प्राथमिकता में रहा महिला उत्थान। उन्होंने महिलाओं को धुएं से मुक्ति दिलाने के लिए उज्ज्वला योजना शुरू की। आज महिलाओं में रोगग्रस्त होने के प्रतिशत में काफी गिरावट आयी है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर को विकसित भारत के निर्माण में मील का पत्थर करार दिया। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने हैंडल के माध्यम से इस ऐतिहासिक पर अपनी खुशी जाहिर की।
उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में 'उच्च सदन' राज्य सभा में सर्वसम्मति से पारित हुआ 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ 'विकसित भारत' के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा। नारी सशक्तिकरण को सुनिश्चित करता यह बिल लोकतंत्र के प्रति आमजन के विश्वास को और अधिक मजबूत करेगा।" (आईएएनएस)।
अयोध्या, 22 सितंबर । सरयू एक्सप्रेस में महिला कांस्टेबल पर जानलेवा हमले में शामिल मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है। एसटीएफ और अयोध्या पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान एनकाउंटर में अपराधी अनीश ढेर हो गया। उसके दो अन्य साथी भी घायल हुए हैं। (आईएएनएस)।
गाजियाबाद, 22 सितंबर । गाजियाबाद के लोनी के थाना अंकुर विहार क्षेत्र की डीएलएफ कालोनी में गुरुवार की रात करीब एक बजे एक बिल्डिंग के पार्किंग में भीषण आग लग गई। बिजली के मीटर शाॅर्ट सर्किट से लगी आग ने वहां खड़े वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसेे में एक महिला की मौत हो गई और 16 वाहन खाक हो गए।
पार्किंग में आग लगने के चलते ऊपर बने फ्लैटों में रहने वाले लोग आग में घिर गए।आग की सूचना लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने फ्लैटों में फंसे लोगों को सीढ़ी के माध्यम से रेस्क्यू किया।
फायर विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात करीब एक बजे बजे लोनी फायर स्टेशन पर डीएलएफ अंकुर विहार में एमएम रोड पर प्लॉट नंबर एमएम 53 पर बनी अपाॅर्टमेंट बिल्डिंग में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना प्राप्त होते ही तत्काल दो फायर टेंडर सर्विस यूनिट लोनी फायर स्टेशन से घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
मौके पर पहुंचकर फायर सर्विस यूनिटों ने देखा कि चार मंजिला भवन के भूतल पर बनी पार्किंग में खड़े वाहनों में आग लगी हुई है और साथ ही इसके पीछे वाले प्लॉट पर बने चार मंजिला भवन के भूतल पर बनी पार्किंग में खड़े वाहनों में भी आग लग चुकी है। इन दोनों भवनों की पार्किंग ग्राउंड फ्लोर पर एक जालीदार बड़े गेट के माध्यम से एक दूसरे से जुड़ी हुई थीं।
घटनास्थल पर पहुंचे दोनों फायर टेंडर ने पार्किंग के दोनों तरफ से आग को बुझाने का काम शुरू किया। बिल्डिंग के ऊपर के तीन तलों पर मिलाकर कुल 16 फ्लैट बने हैं। द्वितीय तल पर सीढ़ी लगाकर 5 महिलाओं और 3 पुरुषों को पुलिस और स्थानीय व्यक्तियों की सहायता से रेस्क्यू किया गया।
इस घटना में फंसे एक दंपति अपने फ्लैट में बेहोसी की हालत में मिले। जिन्हें फायर विभाग के कर्मचारियों ने कंधे पर उठा कर रेस्क्यू किया और बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें महिला पूनम शर्मा की अस्पताल में मौत हो गई। इस घटना में बगल वाले प्लॉट पर बने चार मंजिला भवन के टैरेस पर फंसे महिलाओं, बच्चों व अन्य को पास के भवन की छत के रास्ते से सुरक्षित नीचे लाया गया।
चार मंजिला भवन में कुल 19 फ्लैट बने हैं, जिसके भूतल पर बनी पार्किंग में खड़े वाहन आग में जलकर क्षतिग्रस्त हो गए। (आईएएनएस)।
नई दिल्ली, 22 सितंबर । भारत चंद्रयान-3 मिशन के लैंडर और रोवर के दो सप्ताह की 'नींद' के बाद सूर्यास्त के बाद 'जागने' का गवाह बनने वाला दुनिया का पहला देश बनने जा रहा है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को लोकसभा को सूचित किया कि चंद्रमा पर 22 सितंबर को सुर्योदय होने वाला है।
"कल जब देश महिला आरक्षण विधेयक के पारित होने पर खुशी मना रहा होगा, तो हम उम्मीद कर सकते हैं कि हम अपने चंद्रयान-3 मिशन को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतारने वाले (जो पिछले महीने हुआ था) दुनिया का पहला देश बन जाएंगे और फिर इसका गवाह बनेंगे। सिंह ने लोकसभा में चंद्रयान-3 मिशन की सफलता पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा, 14 दिन की नींद (चंद्रमा पर एक पखवाड़े लंबे सूर्यास्त के कारण) के बाद लैंडर विक्रम और रोवर प्रज्ञान की नेविगेशनल गतिविधियां फिर से शुरू हो गईं।
एक घंटे से अधिक लंबे अपने उत्तर में, मंत्री ने दिन में कांग्रेस सांसद शशि थरूर की उस टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा यह धारणा बनाती है कि सभी वैज्ञानिक उपलब्धियां 2014 के बाद ही हुईं, उन्होंने एक साइकिल पर रॉकेट के पुर्जे ले जाते वैज्ञानिकों की प्रसिद्ध तस्वीर का हवाला दिया और कहा, "वह चमत्कार 2014 से पहले का था। नेहरू युग के विपरीत अब हम तकनीकी रूप से उन्नत हैं।"
थरूर की एक अन्य टिप्पणी पर कि संसद के विपरीत, महिलाओं को वैज्ञानिक क्षेत्रों में आरक्षण की आवश्यकता नहीं है, सिंह ने कहा कि इसरो में पहले से कहीं अधिक महिला वैज्ञानिक हैं और बताया कि यहां तक कि आदित्य एल-1 मिशन का नेतृत्व भी एक महिला वैज्ञानिक कर रही हैं।
उन्होंने थरूर की एक और टिप्पणी का भी खंडन किया कि अंतरिक्ष विभाग का बजट न्यूनतम है। सिंह ने कहा, "2014 और अब के बीच विज्ञान और प्रौद्योगिकी के साथ-साथ अंतरिक्ष विभागों के बजट में 142 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।"
मंत्री ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि "कैसे एनडीए सरकार ने अंतरिक्ष कार्यक्रमों और रॉकेट लॉन्चिंग गतिविधियों को गोपनीयता के पर्दे से बाहर लाया है", ऐसे समय में जब हजारों लोगों ने 23 अगस्त को श्रीहरिकोटा से चंद्रयान -3 मिशन के प्रक्षेपण को लाइव देखा था।
उन्होंने अंतरिक्ष क्षेत्र को निजी सहयोग के लिए खोलने और इस क्षेत्र में स्टार्टअप और यूनिकॉर्न में कई गुना वृद्धि पर प्रकाश डाला।
मंत्री ने दावा किया कि "योजना में कमी" के कारण टेलीविजन भारत में 1970 के दशक में आया, अमेरिका में आने के 15 साल बाद। सिंह ने कहा, अब सरकार ने भारत को क्वांटम प्रौद्योगिकी में अग्रणी बना दिया है।
बाद में, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने सिंह पर इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे पहले प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू की दूरदर्शिता के कारण इसरो और परमाणु ऊर्जा विभाग जैसे संस्थान सामने आए, इसके परिणामस्वरूप बाद के वर्षों में अंतरिक्ष अनुसंधान में प्रगति हुई। (आईएएनएस)।
बेंगलुरु, 22 सितंबर । पुलिस ने एक महिला सॉफ्टवेयर पेशेवर की शिकायत के बाद जम्मू-कश्मीर के एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसने दावा किया है कि जिस व्यक्ति के साथ वह रिश्ते में थी, उसने उसे इस्लाम अपनाने के लिए मजबूर किया। एक अधिकारी ने यहां गुरुवार को यह जानकारी दी।
महिला ने दावा किया कि आरोपी ने उससे शादी करने का वादा करने के बाद "लव जिहाद के तहत" उसका यौन शोषण किया। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की एक विशेष टीम जम्मू-कश्मीर भेजी गई है।
एफआईआर मोजीफ अशरफ बेग के खिलाफ दर्ज की गई है, जो बेंगलुरु के इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी के शिकारीपाल्या में रहता था।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी की मुलाकात शिकारीपाल्या में तकनीकी विशेषज्ञ से हुई और उसने उससे दोस्ती कर ली। जल्द ही, वे एक-दूसरे को पसंद करने लगे और रिश्ते में आ गए।
महिला ने दावा किया कि जब बेग ने उससे शादी का वादा किया तो दोनों शारीरिक रूप से अंतरंग हो गए।
बेग ने वादा किया था कि वह बिना किसी धार्मिक परंपरा के उससे कोर्ट में शादी करेगा।
उसने दावा किया कि शारीरिक अंतरंगता के बाद, आरोपी ने उस पर इस्लाम अपनाने के लिए दबाव डालना शुरू कर दिया।
महिला ने ऐसा करने से इनकार कर दिया और जोर देकर कहा कि वह अपने पहले के रुख पर कायम रहे।
उसने यह भी दावा किया कि बेग के भाई मोरिफ अशरफ ने उसे फोन किया और जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने कहा, उसने उसे अपने भाई को परेशान न करने की चेतावनी भी दी।
पुलिस ने आईपीसी और कर्नाटक धर्म की स्वतंत्रता के अधिकार संरक्षण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। (आईएएनएस)।
जयपुर, 22 सितंबर । असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुरुवार को कहा कि अगर उनके राज्य में कन्हैया लाल की हत्या जैसी घटना हुई होती, तो वह 10 मिनट के भीतर हिसाब बराबर कर देते।
कोटा के नयापुरा स्टेडियम में गुरुवार दोपहर में परिवर्तन यात्रा रैली को संबोधित करते हुए सरमा ने कहा : “अगर असम में कन्हैया लाल की हत्या जैसी घटना होती, तो मैं 10 मिनट के भीतर हिसाब बराबर कर देता। कुछ ही मिनटों में टीवी पर दूसरी घटना की खबर प्रसारित हो चुकी होती, लेकिन अशोक गहलोत जैसे लोग सिर्फ कुर्सी पर बैठे हैं, कुछ नहीं कर रहे हैं।“
पेशे से दर्जी कन्हैया लाल की कथित तौर पर इस्लाम का अपमान करने के आरोप में जून 2022 में उदयपुर में बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। एनआईए ने पिछले साल दिसंबर में इस मामले में 11 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था।
इस कृत्य को फिल्माने वाले और इस्लाम के अपमान का बदला लेने की डींगें हांकने वाले दो लोगों द्वारा की गई भीषण हत्या से उदयपुर और देश के अन्य हिस्सों में तनाव और विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था। कैमरे पर दिखे दोनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सरमा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, "मैं 22 साल तक कांग्रेस में था। पार्टी चुनाव से पहले वितरण योजनाएं लाती है, और फिर उनके माध्यम से चुनाव खर्च का ख्याल रखती है। अन्नपूर्णा भोजन पैकेट योजना गरीबों के लिए नहीं है। इसका मतलब किसी की जेब भरना था।"
उन्होंने कहा, "अगर इस योजना का उद्देश्य गरीब लोगों की मदद करना है, तो इसे पांच साल पहले क्यों शुरू नहीं किया गया? लोग कोविड महामारी के दौरान भोजन संकट का सामना कर रहे थे। चुनाव के दो दिन बाद ये सभी योजनाएं बंद हो जाएंगी। राहुल गांधी किस चेहरे के साथ आएंगे राजस्थान? पहले उन्हें गंगा में डुबकी लगानी चाहिए, माफ़ी मांगनी चाहिए और उसके बाद ही राजस्थान आना चाहिए।"
अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना इस साल स्वतंत्रता दिवस पर चुनावी राज्य में गहलोत सरकार द्वारा शुरू की गई थी। इस पहल के तहत, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के अंतर्गत आने वाले परिवारों को उचित मूल्य की दुकानों से आवश्यक वस्तुओं वाले मासिक अन्नपूर्णा भोजन पैकेट मुफ्त में मिलेंगे।
सरमा ने आगे कहा, "हमें चुनाव की चिंता नहीं है। हम चुनाव से ठीक तीन महीने पहले किसी को खुश नहीं करना चाहते। अगर आप विधायकों को होटल में बिठाकर 35 दिनों तक खाना खिलाएंगे तो विधायकों को इसकी आदत पड़ जाएगी।"
उन्होंने कहाा, "गहलोत ने बहुत बड़ी गलती की। सचिन पायलट को राहुल गांधी के घर ले जाना चाहिए था। वे दोनों तय कर सकते थे कि सीएम कौन होगा। सीएम बनने के लिए विधायकों को 35 दिनों तक होटल में रखा गया और विधायकों को पता था कि सीएम को ब्लैकमेल किया जा सकता है।"
मुख्यमंत्री गहलोत पर हमला करते हुए सरमा ने कहा, "गहलोत कहते हैं कि वह राजस्थान को हिंदू राज्य नहीं बनने देंगे। लेकिन राजस्थान में हिंदू हजारों साल से हैं। जब तक चांद और सूरज रहेगा, राजस्थान हिंदू राज्य रहेगा। राजस्थान के लोग कांग्रेस की अनुमति से हिंदू नहीं बने।” (आईएएनएस)।
नई दिल्ली, 22 सितंबर । दिल्ली के बवाना इलाके में एक फैक्ट्री में हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत के एक दिन बाद गुरुवार को एक और घायल व्यक्ति की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
खाली प्लास्टिक सिगरेट लाइटर को टुकड़ों में पीसने वाली एक फैक्ट्री में बुधवार को हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के एटा निवासी हरवीर, अशोक और भानु प्रताप के रूप में हुई।
अधिकारी ने कहा कि भानु प्रताप लगभग 60 प्रतिशत जलने के कारण गंभीर स्थिति में थे और एमवी अस्पताल से सफदरजंग अस्पताल ले जाते समय बुधवार रात उनकी मृत्यु हो गई।
पुलिस के मुताबिक, बुधवार शाम 4.43 बजे बवाना पुलिस स्टेशन में पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल आई कि ओ-ब्लॉक, सेक्टर-3, बवाना में एक फैक्ट्री में आग लग गई है और बताया गया है कि फैक्ट्री में अभी भी कुछ लोग फंसे हुए हैं। दमकल की गाड़ियां, एंबुलेंस और पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे।
पुलिस उपायुक्त, बाहरी उत्तर, रवि कुमार सिंह ने कहा, "घायलों को एमवी अस्पताल ले जाया गया, जहां दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया।"
शुरुआती पूछताछ में पता चला कि फैक्ट्री मुकेश चलाता है और फैक्ट्री खाली प्लास्टिक सिगरेट लाइटर खरीदकर उन्हें पीसता है। डीसीपी ने कहा, "फैक्ट्री में कुल छह मजदूर कार्यरत हैं। बुधवार को उन लाइटर को पीसते समय एक विस्फोट हुआ, जिसके परिणामस्वरूप इमारत की संरचना को भारी नुकसान हुआ, लोग घायल हुए और हताहत हुए।"
उन्होंने कहा, "फैक्ट्री में विस्फोट के कारण भारतीय दंड संहिता की धारा 285, 337, 304 और 427 और 9बी विस्फोटक अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।" (आईएएनएस)।
मुंबई, 22 सितंबर । आरबीआई ने गुरुवार को जारी अपने मसौदा मास्टर निर्देशों में प्रस्ताव दिया है कि ऋणदाताओं को किसी खाते के गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) में बदलने के छह महीने के भीतर डिफॉल्ट करने वाले उधारकर्ताओं को 'जानबूझकर डिफॉल्टर' के रूप में लेबल करना चाहिए।
आरबीआई 'जानबूझकर कर्ज न चुकाने वालों' की पहचान उन लोगों के रूप में करता है, जो बैंक का बकाया चुकाने की क्षमता रखते हैं, लेकिन बैंक का पैसा नहीं चुकाते या उसका अन्यत्र उपयोग नहीं करते। आरबीआई के पास पहले कोई विशिष्ट समय-सीमा नहीं थी, जिसके भीतर ऐसे उधारकर्ताओं की पहचान की जानी थी।
सर्कुलर में कहा गया है कि एक जानबूझकर डिफॉल्टर या कोई भी इकाई, जिसके साथ एक जानबूझकर डिफॉल्टर जुड़ा हुआ है, उसे किसी भी ऋणदाता से कोई अतिरिक्त क्रेडिट सुविधा नहीं मिलेगी और वह क्रेडिट सुविधा के पुनर्गठन के लिए पात्र नहीं होगा।
आरबीआई ने प्रस्ताव दिया है कि गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) को भी समान मापदंडों का उपयोग करके खातों को टैग करने की अनुमति दी जानी चाहिए।
आरबीआई ने यह भी सुझाव दिया है कि बैंकों को एक समीक्षा समिति का गठन करना चाहिए और उधारकर्ता को लिखित प्रतिनिधित्व देने के लिए 15 दिनों तक का समय देना चाहिए, साथ ही जरूरत पड़ने पर व्यक्तिगत सुनवाई का मौका भी देना चाहिए।
केंद्रीय बैंक ने यह भी कहा कि ऋणदाताओं को किसी अन्य ऋणदाता या परिसंपत्ति पुनर्निर्माण सुविधा में स्थानांतरित करने से पहले 'जानबूझकर डिफ़ॉल्ट' का निर्धारण करने या उसे खारिज करने के लिए किसी डिफ़ॉल्ट खाते की जांच पूरी करने की जरूरत होगी।
सर्कुलर में कहा गया है, "निर्देशों का उद्देश्य जानबूझकर कर्ज न चुकाने वालों के बारे में ऋण संबंधी जानकारी प्रसारित करने के लिए एक प्रणाली स्थापित करना है, ताकि ऋणदाताओं को यह सुनिश्चित किया जा सके कि आगे संस्थागत वित्त उन्हें उपलब्ध नहीं कराया जाए।"
आरबीआई ने कहा कि हितधारक मसौदा नियमों पर 31 अक्टूबर तक ईमेल ([email protected]) के माध्यम से 'मास्टर डायरेक्शन पर फीडबैक - विलफुल डिफॉल्टर्स और बड़े डिफॉल्टर्स का उपचार' विषय के साथ फीडबैक दे सकते हैं। (आईएएनएस)।
नई दिल्ली, 22 सितंबर । लोकसभा की कार्यवाही गुरुवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। इस विशेष सत्र ( तेरहवें सत्र) के दौरान लोकसभा में 160 प्रतिशत काम हुआ। सत्र के दौरान लोकसभा की चार बैठकें हुईं, जो 31 घंटे तक चलीं।
महिला आरक्षण से जुड़े संविधान (128वां संशोधन) विधेयक पर सदन में 9 घंटे और 57 मिनट तक चर्चा हुई। इस बिल पर बहस में 60 सांसदों ने भाग लिया, जिनमें 32 महिला सांसद शामिल रहीं। सदन ने बुधवार को भारी बहुमत से महिला आरक्षण से जुड़े बिल को पारित कर दिया।
18 सितंबर से शुरू हुए सदन की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने से पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में कहा कि यह सत्र संसदीय इतिहास में एक ऐतिहासिक सत्र के रूप में याद किया जाएगा, क्योंकि इस सत्र के दौरान संसद ने नए भवन में अपनी यात्रा आरम्भ की।
सदन के कामकाज के संबंध में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभा को सूचित किया कि 18 सितंबर, 2023 को शुरू हुआ सत्र, जिसमें 4 बैठकें थीं, लगभग 31 घंटे तक चला। बिरला ने बताया कि सत्र के दौरान सदन की उत्पादकता 160 प्रतिशत रही। सत्र के दौरान एक सरकारी विधेयक पेश किया गया और एक विधेयक पारित किया गया। 19 सितंबर, 2023 को पेश किए गए संविधान (128वां संशोधन) विधेयक पर चर्चा 9 घंटे और 57 मिनट तक चली। चर्चा में 60 सदस्यों ने भाग लिया, जिनमें 32 महिला सदस्य शामिल हैं । विधेयक को संवैधानिक प्रावधानों के अनुरूप दो-तिहाई बहुमत से पारित किया गया।
लोकसभा अध्यक्ष ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू की गई "संविधान सभा से लेकर 75 वर्षों की संसदीय यात्रा - उपलब्धियां, अनुभव, यादें और सीख' विषय पर चर्चा 6 घंटे और 43 मिनट तक चली, जिसमे 36 सदस्यों ने भाग लिया। 21 सितंबर, 2023 को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने "चंद्रयान-3 मिशन की सफलता और अंतरिक्ष क्षेत्र में हमारे देश की अन्य उपलब्धियों" विषय पर चर्चा शुरू की जो 12 घंटे और 25 मिनट तक चली और 87 सदस्यों ने इसमें भाग लिया।
अध्यक्ष ने सदन का ध्यान इस ओर भी आकर्षित किया कि लोकसभा की विभाग-संबंधित स्थायी समितियों ने एक रिपोर्ट प्रस्तुत की है। सत्र के दौरान, 20 सितंबर, 2023 को निर्देश 73ए के तहत एक वक्तव्य दिया गया और लगभग 120 कागजात सदन के पटल पर रखे गए। (आईएएनएस)।
सहारनपुर, 21 सितंबर । यूपी के सहारनपुर जिले के बेहट थाना क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति ने 85 वर्षीय एक महिला के साथ बलात्कार किया।
पुलिस के संज्ञान में मामला के आने के बाद केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने वारदात को अंजाम उस वक्त दिया जब पीड़िता मवेशियों के लिए चारा काट रही थी।
इस मामले में बेहट एसएचओ योगेश शर्मा ने गुरुवार को बताया कि उन्हें बेहट कस्बे इलाके के एक मोहल्ले में रहने वाली 85 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार की सूचना मिली है।
पुलिस अधिकारी ने कहा, “पीडि़ता ने बताया कि वह आम के बाग में मवेशियों के लिए अकेली चारा काट रही थी। उसका आरोप है कि 19 सितंबर को दोपहर करीब 3 बजे एक शख्स उसके पास आया और उसके साथ जबरन रेप किया। बुजुर्ग महिला के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की और उसको जान से मारने की धमकी दी।"
एसएचओ ने कहा कि महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पीड़िता की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने फरार अभियुक्त की पहचान कर जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है। (आईएएनएस)
नई दिल्ली, 15 सितंबर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियाई राजनयिकों के हिंदी प्रेम की सराहना की।
वह 14 सितंबर को हिंदी दिवस के अवसर पर ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त फिलिप ग्रीन द्वारा एक्स पर एक पोस्ट का जवाब दे रहे थे। फिलिप ग्रीन ने उच्चायोग में अपने सहयोगियों की पसंदीदा हिंदी कहावतें और "दोहा" सुनाते हुए क्लिप साझा किया था।
पीएम मोदी ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा, "कहावतों और दोहों का आपका कथन मंत्रमुग्ध कर देने वाला है और हिंदी भाषा के प्रति आपका प्रेम काफी दिलचस्प है।"
हिंदी दिवस हर साल 14 सितंबर को मनाया जाता है। 1949 में इसी दिन संविधान सभा ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया था कि हिंदी देश की आधिकारिक भाषा होगी। (आईएएनएस)।
नई दिल्ली, 15 सितंबर । सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया की अंतरिम जमानत याचिका पर सुनवाई 4 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी।
न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और एस.वी.एन. भट्टी की पीठ ने कहा कि सुनवाई की तारीख आज (शुक्रवार) या किसी अन्य दिन तय करेंगे।
सिसौदिया की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने अनुरोध किया, ''यदि इस मामले को 4 अक्टूबर को किया जाय, तो सुनवाई के लिए काफी समय मिल जाएगा।''
अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एस.वी. राजू केंद्रीय जांच एजेंसियों की ओर से शीर्ष अदालत में पेश हुए।
सिसोदिया ने "मानवीय" आधार पर अपनी बीमार पत्नी सीमा से मिलने के लिए अंतरिम जमानत की अर्जी लगाई है और उनकी बिगड़ती स्वास्थ्य स्थिति से संबंधित मेडिकल रिपोर्ट प्रस्तुत की है।
4 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत पर कोई भी निर्देश पारित करने से इनकार कर दिया था और अंतरिम राहत और नियमित जमानत अर्जी पर सुनवाई के लिए मामले को 4 सितंबर को फिर से सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया था।
सुप्रीम कोर्ट ने इस साल जुलाई में एक नोटिस जारी किया था और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता द्वारा दिल्ली हाई कोर्ट के उन आदेशों को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर जांच एजेंसियों से जवाब मांगा था, जिसमें उन्हें सीबीआई और ईडी मामलों में जमानत देने से इनकार कर दिया गया था।
3 जुलाई को, दिल्ली उच्च न्यायालय की एक खंडपीठ ने मनीष सिसोदिया को यह कहते हुए जमानत देने से इनकार कर दिया कि वह धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत जमानत देने की दोहरी शर्तों और ट्रिपल टेस्ट को पूरा नहीं करते हैं।
7 जुलाई को ईडी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि उन्होंने दिल्ली शराब नीति मामले में मनीष सिसोदिया, उनकी पत्नी और कुछ अन्य आरोपी व्यक्तियों की 52.24 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है।
इस साल 26 फरवरी को सीबीआई द्वारा सिसौदिया को गिरफ्तार करने के बाद ईडी ने 9 मार्च को उन्हें गिरफ्तार किया था। (आईएएनएस)।
हावेरी (कर्नाटक), 15 सितंबर । कर्नाटक के हावेरी जिले के मूका बसारीकट्टी गांव में मामूली बात पर एक दलित व्यक्ति को बिजली के खंभे से बांधकर उसकी पिटाई करने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान रब्बानी राजासबनावर, जहीर अहमद सावनुरु, मोदीनसाब, अहमद साब और राजेसबनावर के रूप में की गई। पीड़ित की पहचान रामप्पा हरिजन के रूप में की गई।
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने यह मानकर रामप्पा की पिटाई की थी कि उसने इलाके में एक डिश एंटीना का केबल तार काट दिया है। जबकि कर्नाटक इलेक्ट्रिसिटी कंपनी (केईबी) के कर्मचारियों ने पेड़ों की शाखाएं काट दी थीं और उसी से केबल का तार टूट गया था।
आरोपियों को शक था कि रामप्पा ने ही ऐसा किया है। उन्होंने उसकी पिटाई की, फिर उसे बिजली के खंभे से बांध दिया और गांव में सबके सामने उसकी पिटाई की।
दलित संगठनों ने घटना की निंदा की और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
शिग्गाओव पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। (आईएएनएस)।
पटना, 15 सितंबर । असम के मुख्यमंत्री हिमंत विस्वा सरमा ने यहां विपक्षी दलों के गठबंधन पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी दलों का जो गठबंधन बना है उसका उद्देश्य हिंदुत्व को कमजोर करना और सनातन संस्कृति के खिलाफ काम करना है।
नालंदा अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे सरमा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए दावा किया कि देश में आगामी लोकसभा चुनाव में सभ्यता के बीच मुकाबला होगा। मुझे विश्वास है कि हमारे भारत के लोग सनातन संस्कृति को सुरक्षित रखेंगे।
पटना में पत्रकारों से चर्चा करने के दौरान सनातन संस्कृति पर दिए जा रहे विवादित बयानों को लेकर किए गए एक प्रश्न के उत्तर में असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका मकसद सभ्यता संस्कृति को बर्बाद करना है।
उन्होंने कहा कि पूरा विपक्ष जो एकजुट हुआ है उसका मकसद सनातन के खिलाफ काम करना है।
उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस के मौके पर नालंदा विश्वविद्यालय में शुक्रवार को वैशाली फेस्टिवल ऑफ डेमोक्रेसी का आयोजन किया गया है। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गुरुवार को ही पटना पहुंच गए हैं। इसी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए असम के मुख्यमंत्री भी यहां पहुंचे हैं। (आईएएनएस)।
तिरुपति, 15 सितंबर । आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या और चित्तूर जिलों में शुक्रवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में नौ लोगों की मौत हो गई।
अन्नामय्या जिले के मातमपल्ले गांव के पास एक तूफान व्हीकल, ट्रक से टकरा गया, इस हादसे में तीन महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, दुर्घटना उस समय हुई जब कर्नाटक के बेलगावी जिले के भक्तों का एक समूह तिरुमाला मंदिर में दर्शन के बाद घर लौट रहा था।
मृतकों की पहचान शोभा (36), अंबिका (14), ड्राइवर हनुमंत (45), मनंदा (35) और हनुमंत (38) के रूप में हुई। हादसे में 11 अन्य लोग भी घायल हो गये। उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वहीं चित्तूर जिले में एक अन्य दुर्घटना में एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना थावनमपल्ले मंडल में तेलगुंडलापल्ली के पास उस समय हुई जब एक एम्बुलेंस सड़क पर खड़ी एक दूध वैन से टकरा गई।
एम्बुलेंस मरीज को लेकर बेंगलुरु से तिरुपति के रिम्स अस्पताल जा रही थी। एम्बुलेंस में मौजूद तीन अन्य लोगों की हादसे में मौत हो गई। मृतक ओडिशा के मूल निवासी था।
इस हादसे में मरीज उमेश चंद्र साहू (46) की भी मौत हो गई। अन्य मृतकों की पहचान त्रिलोकचंद नाइक (63), रश्मिता साहू (45) और विजया नाइक (56) के रूप में हुई। (आईएएनएस)।
बेंगलुरु, 15 सितंबर । विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए भाजपा का टिकट दिलाने का वादा कर एक व्यवसायी से पांच करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार हिंदू कार्यकर्ता चैत्र कुंडपुरा शुक्रवार को सिटी सेंट्रल क्राइम ब्रांच (सीसीबी) कार्यालय में पूछताछ के दौरान बेहोश हो गईं।
आरोपी को विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सूत्रों ने बताया कि चैत्रा को सुबह महिला पुनर्वास केंद्र से सीसीबी कार्यालय लाया गया। जूनियर अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे थे और एसीपी रीना सुवर्णा को उससे कुछ ही देर में पूछताछ करनी थी, तभी यह घटना घटी।
उनसे पूछताछ का यह तीसरा दिन था. पारिवारिक सूत्रों ने बताया है कि चैत्रा मिर्गी से पीड़ित है। सूत्रों ने यह भी कहा कि चैत्रा ने सीसीबी कार्यालय में आत्महत्या का प्रयास किया।
सीसीबी स्पेशल विंग की ओर से अभी आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। चैत्रा का आईसीयू में इलाज चल रहा है।
इस बीच, मामले के एक अन्य आरोपी, विजयनगर जिले के हुविनाहाडागली में हिरेहादागली मठ के अभिनव हलश्री ने गुरुवार को अदालत के समक्ष एक याचिका दायर की है। कुंडापुरा की गिरफ्तारी के बाद से हलस्री फरार है और पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।
याचिका बेंगलुरु में 57 सीसीएच अदालत के समक्ष दायर की गई है और अदालत शनिवार को याचिका पर सुनवाई करेगी। सूत्रों ने बताया कि हलस्री के भाजपा और आरएसएस के कई प्रमुख नेताओं से संबंध हैं।
चैत्रा कुंडापुरा के इस बयान के बाद कि इस घोटाले में बड़ी हस्तियां शामिल हैं, मामले में सनसनीखेज मोड़ आ गया है।
बीजेपी की कर्नाटक इकाई ने चैत्र कुंडपुरा से दूरी बना ली है। पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि भाजपा और कुंडापुरा की गिरफ्तारी के बीच कोई संबंध नहीं है।
बोम्मई ने कहा,“चैत्र कुंडपुरा मामले से कोई संबंध नहीं है। मामले की व्यापक जांच होनी चाहिए, जो भी इसमें शामिल हैं, उन्हें सजा मिलनी चाहिए।”
स्थानीय पार्टी नेताओं के कड़े विरोध के बावजूद बीजेपी ने कर्नाटक के पिछले विधानसभा चुनाव में 72 नए चेहरों को टिकट दिया था। पूर्व सीएम जगदीश शेट्टर, पूर्व डिप्टी सीएम लक्ष्मण सावदी और पूर्व मंत्री के.एस. ईश्वरप्पा को टिकट नहीं दिया गया और विधानसभा चुनाव में पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा। (आईएएनएस)।
नोएडा, 15 सितंबर । जिले में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में ऐसे पांच मामले सामने आए हैं। इनमें से चार लोगों ने करीब 82 लाख रुपए साइबर ठगों के हाथों गवां दिए। साथ ही एक अन्य मामले में बैंक के कर्मी की संलिप्तता का मामला दर्ज किया गया है। सभी मामले गौतम बुद्ध नगर के साइबर थाने में दर्ज किए गए हैं।
बीते 24 घंटे में नोएडा में साइबर ठगी के कई मामले सामने आए हैं। इसमें पहले मामले में साइबर जालसाजों ने एक व्यक्ति को सोशल मीडिया पर टास्क देकर उससे 16.24 लाख रुपए की ठगी कर ली।
दनकौर निवासी सुमित कौशिक ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके पास एक मैसेज आया था। मैसेज भेजने वाले ने खुद को एक कंपनी का अधिकारी बताया और पार्ट टाइम जॉब का ऑफर दिया। इसमें रोज 1500 से 2700 कमाने की स्कीम बताई गई थी। ठगी करने वाले ने सुमित को टेलीग्राम पर जोड़ दिया। इसके बाद साइबर ठगों ने वेबसाइट पर 16.24 लाख रुपए कई बार धीरे-धीरे करके जमा कर लिए और पैसे वापस मांगने पर संपर्क बंद कर दिया।
दूसरे मामले में साइबर जालसाजों ने टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर एक महिला डॉक्टर से 11.34 लाख रुपए की ठगी कर ली। ग्रेनो वेस्ट की एक सोसाइटी में रहने वाली महिला डॉक्टर को कुछ दिन पहले ही टेलीग्राम पर एक मैसेज आया था। उनको एक गेम को लाइक और सब्सक्राइब कर पैसा कमाने का लालच दिया गया था। शुरुआत में टास्क पूरा करने पर उन्हें 1000 रुपये जमा कर 1300 रुपये मिले। विश्वास में लेकर आरोपियों ने उनसे 25 बार में 11.34 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए।
तीसरे मामले में नोएडा स्थित एक कंपनी के मैनेजर की ईमेल आईडी को हैक कर खाते से 18.80 लाख रुपए निकाल लिए गए। पीड़ित अमित कौशिक ने पुलिस को बताया कि दूसरी कंपनी में उन्हें 18.80 लाख रुपए का भुगतान करना था। इसके लिए उन्होने कंपनी को मेल भेजी दूसरी ओर से कंपनी का मेल आया और दूसरे खाते में पैसे भेजने के लिए कहा गया।
इस दौरान जालसाजों ने ईमेल आईडी हैक कर मामूली बदलाव कर दूसरी मेल आईडी बना ली। वहां उन्होंने 18.80 लाख रुपए भेज दिए।
चौथे मामले में एक महिला ने इंटरनेट पर ऑनलाइन कस्टमर केयर नंबर सर्च किया था। महिला ने पुलिस को बताया कि उसने घर खरीदने के लिए एक व्यक्ति से 5 लाख का चेक लिया था। चेक से संबंधित जानकारी हासिल करने के लिए बैंक का कस्टमर केयर नंबर ऑनलाइन सर्च किया। इस पर एक व्यक्ति से बात हुई और आवाज साफ नहीं आने की बात कहते हुए उसे दूसरे नंबर से कॉल की।
इसी दौरान उनके बैंक खाते से 11.34 लाख रुपए कट गए उन्होंने ओटीपी या अन्य कोई जानकारी भी साझा नहीं की थी।
पांचवें मामले में भंगेल स्थित सरकारी बैंक के प्रबंधक ने पुलिस को जानकारी दी है कि 16 अप्रैल 2021 से 8 जून 2021 के बीच कर्मचारी योगेश चौहान ने 24.40 लाख रुपए गबन कर लिए। यह रकम आरोपी ने कॉर्डलेस ट्रांजैक्शन से निकाल ली। गबन के लिए आरोपी एक मोबाइल नंबर का संचालन कर रहा था। इस रकम को निकालने के लिए आरोपी ने टेलीफोन पर्सनल आईडेंटिफिकेशन नंबर भी जनरेट किया। इसमें बैंक कर्मचारियों की साइबर ठगों से मिली भगत की भी आशंका जताई गई है। (आईएएनएस)।