खेल
रोटरडम, 20 जून। भारतीय महिला टीम एफआईएच प्रो लीग के दो चरण के पहले मुकाबले में मंगलवार को यहां अमेरिका के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उसकी कोशिश 10 दिनों के बाद शुरू हो रहे विश्व कप से पहले टीम की कमजोरियों को दूर करने की होगी।
विश्व कप के मैचों का आयोजन नीदरलैड और स्पेन में होगा, जिससे इन मैचों के लिए भारतीय टीम को परिस्थितियों से सामंजस्य बैठाने का बेहतरीन मौका मिलेगा।
एफआईएच प्रो लीग के अपने शुरुआती सत्र में अब तक 14 मैचों में 24 अंक के साथ भारतीय टीम तालिका में तीसरे स्थान पर है। अर्जेंटीना ने 16 मैचों में 42 अंक के साथ खिताब पक्का कर लिया है जबकि नीदरलैंड 14 मैचों में 32 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।
बेल्जियम की टीम 14 मैचों में 22 अंक के साथ भारत के करीब है और ऐसे में सविता पूनिया की अगुवाई वाली टीम अमेरिका के खिलाफ दोनों मुकाबलों को जीतकर तालिका में तीसरा स्थान पक्का करना चाहेगी। इसका दूसरा मुकाबला बुधवार को खेला जायेगा।
टीम ने इसी स्थल पर बीते शनिवार और रविवार को ओलंपिक रजत पदक विजेता अर्जेंटीना को कड़ी टक्कर दी। शुरुआती मैच के बराबरी पर छूटने के बाद भारत ने शूटआउट में 2-1 से जीत दर्ज की जबकि दूसरे मैच में 2-3 से हार झेलनी पड़ी।
अमेरिका के खिलाफ ये दोनों मुकाबले एक जुलाई से शुरू हो रहे विश्व कप की तैयारियों का शानदार मौका होगा।
मैच से पहले कप्तान सविता ने कहा, ‘‘हमारे लिए यहां सबसे अच्छी बात यह रही कि हम अर्जेटीना के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रहे। हम इससे भी अच्छा कर सकते थे लेकिन मुझे लगता है कि इन मैचों से विश्व कप से पहले हमारा हौसला बढ़ेगा ।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे खेल में सुधार की गुंजाइश है और अमेरिका के खिलाफ हम कमियों को दूर करना चाहेंगे। हमने अच्छी लय हासिल किया है। उम्मीद है कि प्रो लीग में अपने पदार्पण सत्र को अच्छे नतीजे के साथ खत्म करेंगे। ’’
विश्व कप में भारतीय महिला टीम पूल बी में इंग्लैंड , चीन, न्यूजीलैंड के साथ है। टीम अपने अभियान का आगाज तीन जुलाई को नीदरलैंड के एम्सटेलवीन में करेगी। (भाषा)
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांचवां और अंतिम टी20 मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है.
बारिश के चलते देर से शुरू हुए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता है और भारत से बल्लेबाज़ी करने को कहा है. देर होने के चलते इस मैच में एक-एक ओवर का खेल कम कर दिया गया है.
ताज़ा ख़बर मिलने तक भारत ने दोनों सलामी बल्लेबाज़ों ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ के विकेट गंवाकर 3.3 ओवर में 28 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर और कप्तान ऋषभ पंत अभी क्रीज पर हैं.
हालांकि बारिश के चलते यह मैच फ़िलहाल रुका हुआ है.
इस सिरीज़ में अभी तक खेले गए चारों मैचों में दोनों टीमों ने दो दो मैच जीते हैं.
पहले दो मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीते, जबकि बाद के दोनों मैचों को भारत ने जीता है. (bbc.com)
नयी दिल्ली, 19 जून। भारत की उदीयमान खिलाड़ी अनाहत सिंह ने थाईलैंड के पटाया में रविवार को संपन्न हुई एशियाई जूनियर स्क्वाश चैंपियनशिप में लड़कियों के अंडर-15 वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।
चौदह वर्षीय अनाहत ने फाइनल में हांगकांग की क्वांग एना को 3-0 से हराकर खिताब हासिल किया। वह टूर्नामेंट में एक भी गेम गंवाए बिना फाइनल में पहुंची थी।
उन्होंने सेमीफाइनल में मलेशिया की शीर्ष वरीयता प्राप्त व्हिटनी इसाबेल विल्सन को 3-0 से हराया था।
अनाहत ने अब तक 46 राष्ट्रीय सर्किट खिताब, दो राष्ट्रीय चैंपियनशिप और आठ अंतरराष्ट्रीय खिताब जीते हैं।
वह किसी भी वर्ग में यूएस जूनियर ओपन और ब्रिटिश जूनियर ओपन जीतने वाली एकमात्र भारतीय बालिका है।
अनाहत इस साल के आखिर में फ्रांस के नैन्सी में विश्व जूनियर स्क्वाश चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। (भाषा)
दांबुला, 19 जून| श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने रविवार को हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम का स्वागत किया, जो तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और वनडे मैच खेलने के लिए यहां पहुंची हैं। एसएलसी ने ट्वीट किया, "हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में भारतीय महिला टीम श्रीलंका पहुंची। भारत और श्रीलंकाई टीम 23, 25 और 27 जून को दांबुला में तीन टी20 मैच खेलेंगी और उसके बाद 1 जुलाई, 4 और 7 जुलाई को तीन वनडे मैच खेलेंगी।" हरमनप्रीत और स्मृति मंधाना सहित अन्य सभी खिलाड़ी हवाई अड्डे से बाहर निकलीं।
भारत का दौरा मिताली राज के बिना होगा, जिन्होंने इस महीने की शुरूआत में अंतरराष्ट्रीय मैचों से सन्ंयास लेने की घोषणा की थी।
मिताली और झूलन गोस्वामी के 433 एकदिवसीय मैचों के अनुभव को छोड़कर भारत इस साल बमिर्ंघम राष्ट्रमंडल खेलों, अगले साल टी20 विश्व कप और 2025 में एकदिवसीय विश्वकप के साथ, गेंदबाजी आक्रमण के पुनर्निर्माण की यात्रा शुरू कर रहा है।
युवा तेज गेंदबाज मेघना सिंह, रेणुका सिंह और पूजा वस्त्रेकर के हरफनमौला प्रदर्शन के अलावा, उनके पास सिमरन बहादुर जैसी तेज गेंदबाज भी टीम में शामिल हैं।
मिताली और झूलन के अलावा, बाएं हाथ की स्पिनर एकता बिष्ट अनुपस्थित हैं इसलिए हरलीन देओल को टीम में शामिल किया गया है। (आईएएनएस)
राजकोट, 18 जून | पूर्व भारतीय क्रिकेटरों वीरेंद्र सहवाग और सुरेश रैना ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की शानदार पारी की तारीफ की। कार्तिक ने टी20 में अपना पहला अर्धशतक जमाया जिसकी वजह से भारत ने श्रृंखला के चौथे मैच में दक्षिण अफ्रीका को 82 रन से शिकस्त दी।
अवेश खान ने चार विकेट चटकाए और मेजबान टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया। भारत ने श्रृंखला 2-2 से बराबर कर ली।
सहवाग ने शानदार प्रदर्शन के लिए कार्तिक और आवेश दोनों की सराहना की, जबकि रैना ने टीम इंडिया को 'शानदार जीत' के लिए बधाई दी।
इस बीच, भारत के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने श्रृंखला में वापसी करने के लिए टीम की प्रशंसा की।
पांचवां और अंतिम टी20आई जो कि सीरीज का निर्णायक भी है, रविवार को बेंगलुरु में खेला जाएगा। (आईएएनएस)
(मोना पार्थसारथी)
नयी दिल्ली, 18 जून । उम्र के पांचवें दशक को पार कर चुके पांच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद का इरादा फिलहाल शतरंज को अलविदा कहने का नहीं है लेकिन खेल प्रशासक के तौर पर नयी पारी के जरिये वह खेल की लोकप्रियता का ग्राफ ऊपर ले जाने के लिये काम करेंगे ।
आनंद ने भाषा को दिये विशेष इंटरव्यू में कहा ,‘‘ पिछले कुछ साल में शतरंज ने काफी प्रगति की है खासकर कोरोना महामारी के दौर में लोग काफी शतरंज खेलने लगे । डिजिटिल, आनलाइन, इंटरनेट पर शतरंज का चलन बढा जिसे मैं आगे बढाना चाहूंगा ।’’
जुलाई अगस्त में महाबलीपुरम में होने वाले 44वें शतरंज ओलंपियाड के दौरान होने वाले चुनाव में अगर निवतृमान अध्यक्ष अर्काडी वोरकोविच फिर चुने जाते हैं तो आनंद अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) के उपाध्यक्ष होंगे । वोरकोविच ने अपनी टीम में आनंद को इस पद के लिये नामित किया है ।
आनंद ने कहा ,‘‘ मैं युवाओं के मामले में भारत को ध्यान में रखकर प्रयास करूंगा । कोशिश करूंगा कि ज्यादा से ज्यादा युवा खिलाड़ी आगे आयें और उनको पूरा सहयोग मिल सके । मैं अपना नजरिया और सुझाव रखूंगा ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ फिडे उपाध्यक्ष पद के लिये मुझसे मार्च में पूछा गया तो मुझे यह दिलचस्प अवसर लगा । अब मैं काफी कम टूर्नामेंट खेल रहा हूं और अपनी अकादमी पर भी फोकस है लेकिन यह एक नयी चुनौती है और मैं सीखने की कोशिश करूंगा । अब मैं वैसे भी चुनिंदा टूर्नामेंट खेल रहा हूं मसलन शतरंज ओलंपियाड नहीं खेल रहा तो इस नयी चुनौती के लिये मैं तैयार हूं ।’’
उन्होंनें हालांकि संन्यास की संभावना से इनकार करते हुए कहा ,‘‘ मेरा खेल को अलविदा कहने का कोई इरादा नहीं है । उम्मीद है कि फिडे उपाध्यक्ष बनने के बाद भी खेलना जारी रखूंगा।’’
1987 में भारत के पहले ग्रैंडमास्टर बने आनंद से उनकी विरासत के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘ मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचता । मैं उम्मीद करता हूं कि मैने खेल को बहुत कुछ वापिस दिया । इसे आगे ले जाने में मदद की और इसमें लोगों का ध्यान खींचा । यह सुनिश्चित किया कि भारत की सशक्त उपस्थिति विश्व शतरंज के मानचित्र पर हो ।’’
इतने वर्ष में शतरंज में भारत ने लंबा सफर तय किया है और हाल ही में राहुल श्रीवास्तव देश के 74वें ग्रैंडमास्टर बने ।
भारत के सफर के बारे में पूछने पर आनंद ने कहा ,‘‘ पहली बात मानसिक बाधा होती है कि क्या हम ग्रैंडमास्टर बन सकते हैं लेकिन जब एक खिलाड़ी बन जाता है तो दूसरों के लिये राह आसान हो जाती है । लंबे समय तक चुनिंदा ग्रैंडमास्टर ही भारत को मिले लेकिन पिछले कुछ समय से संख्या बढी है जो अच्छी बात है ।’
उन्होंने कहा ,‘‘ जब मैने कास्पोरोव के खिलाफ विश्व चैम्पियनशिप मैच खेला तो भारत के अधिकांश मौजूदा ग्रैंडमास्टर पैदा भी नहीं हुए थे । नये और युवा ग्रैंडमास्टर आ रहे हैं और अब सहयोगी स्टाफ भी अच्छा है । पूर्व ग्रैंडमास्टर उन्हें सिखा रहे हैं और महासंघ का भी पूरा सहयोग है ।’’
भारत में पहली बार 28 जुलाई से महाबलीपुरम में होने जा रहे शतरंज ओलंपियाड को देश में खेल को लोकप्रिय बनाने की दिशा में क्रांतिकारी कदम बताते हुए उन्होंने कहा ,‘‘यह सबसे बड़ा शतरंज टूर्नामेंट है । अधिकांश टूर्नामेंटों में 10 , 20 या अधिकतम 50 खिलाड़ी होते हैं लेकिन यहां 2000 के करीब खिलाड़ी होंगे तो इसकी तुलना ही नहीं हो सकती ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ इसका बड़ा प्रभाव होगा क्योंकि इसमें इतने सारे खिलाड़ियों को खेलते देखना शतरंजप्रेमियों को लंबे समय तक याद रहेगा । इसके साथ ही इसकी व्यापक कवरेज होगी और तीन सप्ताह तक शतरंज के खबरों में बने रहने भी खेल की लोकप्रियता ग्राफ को ऊपर ले जायेगा । आने वाले समय में लोग इसकी मिसाल देंगे ।’’
आनंद इस बार बतौर मेंटोर भारतीय टीम के साथ हैं और भारत की संभावना के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘ मेरी सोच ऐसी है कि अगर मैं खिताब के लिये फेवरिट भी हूं तो भी मुझे बड़बोलापन पसंद नहीं । अपने खेल पर फोकस करने पर जोर रहता हूं । पदक और जीत के बारे में लोग बात कर सकते हैं लेकिन खिलाड़ी को अच्छा खेलने पर ही ध्यान देना चाहिये ।’’(भाषा)
(अपराजिता उपाध्याय)
नयी दिल्ली, 17 जून। मुख्य कोच के खिलाफ ‘अनुचित व्यवहार’ की शिकायत करने वाली महिला साइकिलिस्ट का कहना है कि उन्होंने पहली लड़ाई जीत ली है और अब वह एशियाई ट्रैक चैम्पियनशिप के लिये दूसरी लड़ाई की तैयारी में जुट गयी हैं।
प्रशासकों ने उनके आरोप पर कार्रवाई करते हुए आरोपी मुख्य कोच आर के शर्मा को बर्खास्त कर दिया। अब यह महिला साइकिलिस्ट शनिवार से शुरू होने वाली एशियाई ट्रैक साइकिलिंग चैम्पियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी जो ओलंपिक रैंकिंग अंक टूर्नामेंट है।
उन्होंने स्लोवेनिया के दौरे पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जहां वह भारतीय दल की एकमात्र महिला खिलाड़ी थीं। उन्हें शिकायत के बाद तुंरत वापस बुला लिया गया था और आकर उन्होंने कोच के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की थी।
उन्होंने विवाद के बारे में बात करने से इनकार कर दिया और कहा, ‘‘मैं इस प्रतियोगिता में पदक की उम्मीद कर रही हूं और मेरा पूरा ध्यान (मानसिक रूप से) इस प्रतियोगिता पर लगा है। ’’
उन्होंने पीटीआई से कहा, ‘‘हाल में मेरा प्रदर्शन अच्छा रहा है और मैं ट्रायल्स में भी पहले स्थान पर आयी थी। लेकिन कोविड-19 के कारण पिछले दो वर्षों से कोई (अंतरराष्ट्रीय) प्रतियोगिता नहीं हुई थी। ’’
महिला साइकिलिस्ट ने कहा, ‘‘हमारा स्लोवेनिया में एक महीने लंबा शिविर था। मैंने अच्छी ट्रेनिंग की और यहां मेरी रोज स्पर्धा हो रही है। ’’
इंदिरा गांधी स्टेडियम के वेलोड्रोम में तैयारियों जोरों शोरों से चल रही हैं और भारतीय साइकिलिस्ट पूरी तरह से प्रतिस्पर्धा मोड में हैं।
मणिपुर के रोजीत सिंह पुरूष टीम की स्प्रिंट स्पर्धा में हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘(विवाद) पर कोई ध्यान नहीं है। हम प्रतियोगिता पर ध्यान लगाये हैं। हां, हमने शिविर में इसके बारे में बात जरूर की थी लेकिन इस समय हमारे पास इसके बारे में सोचने के लिये समय नहीं है। ’’ (भाषा)
राजकोट, 17 जून। पंजाब किंग्स के सह मालिक नेस वाडिया का मानना है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मीडिया अधिकार से 6.2 अरब डॉलर की मोटी धनराशि हासिल की है और इसलिए अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को दो अलग-अलग सत्रों में आयोजित किया जाना चाहिए।
बीसीसीआई ने आईपीएल के मीडिया अधिकार ई-नीलामी से 48390 करोड़ रुपये में बेचे, जो पिछले चक्र की तुलना में लगभग तीन गुना अधिक है।
अगले पांच वर्षों में आईपीएल में 94 मैच हो सकते हैं। बीसीसीआई सचिव जय शाह पहले ही कह चुके हैं कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के भविष्य के दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) में आईपीएल के लिये ढाई महीने का समय होगा।
वाडिया ने उम्मीद जताई कि आईपीएल में अधिक घरेलू मैच होंगे और इसका सत्र लंबा खिंचेगा।
उन्होंने पीटीआई से कहा, ‘‘आईपीएल ने क्रिकेट को वैश्विक स्तर पर पहुंचाया है। आईपीएल ने क्रिकेट को जरूरी ऊर्जा प्रदान की है और इसे वैश्विक खेल बना दिया है। अब यह और बड़ा हो जाएगा।’’
वाडिया ने कहा, ‘‘अभी घरेलू मैदान पर केवल सात मैच खेले जाते हैं। ये बहुत कम है। इनकी संख्या कम से कम 14 होनी चाहिए। मुझे वास्तव में लग रहा है कि अब आईपीएल का सत्र लंबा खिंचेगा जो कि लंबे समय से अपेक्षित है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यदि आईपीएल को चार महीने के लंबे सत्र तक आयोजित नहीं किया जा सकता है तो क्यों न इसका आयोजन दो सत्रों में किया जाए। इनमें से एक सत्र भारत में और दूसरा किसी अन्य देश में आयोजित किया जा सकता है। भारतीय दुनिया भर में हर जगह हैं। पूरी संभावना है कि आईपीएल में अब अधिक मैच होंगे।’’ (भाषा)
जकार्ता, 16 जून। थॉमस कप में भारत की ऐतिहासिक जीत के सूत्रधारों में रहे एच एस प्रणय ने शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट में हांगकांग के एंग का लोंग एंगस को सीधे गेम में हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया ।
केरल के 29 वर्ष के प्रणय ने 41 मिनट में 21 . 11, 21 . 18 से जीत दर्ज की । यह दुनिया के 12वें नंबर के खिलाड़ी एंग के खिलाफ उनकी चौथी जीत थी ।
प्रणय का सामना अब डेनमार्क के रासमस गेमके या फ्रांस के ब्राइस लीवरडेज से होगा ।
अन्य भारतीय खिलाड़ियों में समीर वर्मा दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी मलेशिया के ली जि जिया से सीधे गेम में हारकर बाहर हो गए ।
दुनिया के पूर्व 11वें नंबर के खिलाड़ी समीर को छठी वरीयता प्राप्त ली ने 21 . 10, 21 . 13 से मात दी । यह ली के खिलाफ सात मुकाबलों में समीर की पांचवीं हार थी ।
अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी भी शीर्ष वरीयता प्राप्त चेन किंग चेन और जिया यि फान से 16 . 21, 13 . 21 से हारकर बाहर हो गए ।
एम आर अर्जुन और ध्रुव कपिला की जोड़ी चीन के लिये यू चेन और यू शुआन से 19 . 21, 15 . 21 से हार गई ।
पुरूष एकल में पहले हाफ में प्रणय ने जबर्दस्त दबदबा बनाते हुए 11 . 3 की बढत बना ली । ब्रेक के बाद उन्होंने सहज गलतियां की जिससे एंग लोंग ने कुछ अक बना लिये । इसके बाद हालांकि क्रॉसकोर्ट पर शानदार स्मैश और बेसलाइन पर अच्छे फैसलों के दम पर प्रणय फिर हावी हो गए ।
प्रणय की मूवमेंट काफी अच्छी थी और विरोधी की गलतियों का उन्होंने पूरा फायदा उठाया ।
पूर्व राष्ट्रमंडल खेल कांस्य पदक विजेता आरएमवी गुरूसाइ दत्त की कोच के रूप में मौजूदगी का भी प्रणय को फायदा मिला । ब्रेक के दौरान दोनों बात करते नजर आये । (भाषा)
पाकिस्तान के क्रिकेट कप्तान बाबर आजम आईसीसी की ताज़ा रैंकिंग में छा गए हैं. बाबर टी20, वनडे की रैंकिंग में जहां नंबर-1 बल्लेबाज़ हैं वहीं टेस्ट रैंकिंग में भी टॉप-10 में बरकरार हैं.
बुधवार को आईसीसी ने अपनी ताज़ा रैंकिंग जारी की है. जिसमें बाबर आज़म के अलावा इमाम उल-हक़ वनडे और टी20 में नंबर दो बल्लेबाज़ हैं.
इमाम उल-हक़ ने वनडे में विराट कोहली को पीछे छोड़ा है. इमाम ने वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ घरेलू सीरीज में तीन अर्धशतक बनाए और प्लेयर ऑफ़ द सीरीज बने. वहीं पिछले सात अंतरराष्ट्रीय मैचों में इमाम छह अर्धशतक बना चुके हैं.
ईशान किशन टॉप-10 में पहुंचेदक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ खेली जा रही टी20 सीरीज में भारत के नए टी20 ओपनर ईशान किशन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने तीन मैचों में दो अर्धशतकों की बदौलत 164 रन बनाए हैं.
बुधवार को जारी हुई रैंकिंग में ईशान किशन के इस प्रदर्शन ने उन्हें 68 पायदानों की उछाल दी. अब वे सीधे टॉप-10 में 7वें स्थान पर आ गए हैं.
वहीं इस सीरीज में अच्छी गेंदबाज़ी की बदौलत भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल ने भी ताज़ा रैंकिंग में अपनी स्थिति मजबूत की है. भुवनेश्वर कुमार सात स्थान ऊपर उठते हुए अब 11वें नंबर पर आ गए हैं तो चहल की रैंकिंग में भी चार स्थानों का सुधार हुआ है. वे अब 26वें स्थान पर हैं.
ताज़ा टी-20 रैंकिंग में जॉस हेजलवुड ने अपनी शीर्ष रैंकिंग बरकरार रखी है. वहीं ऑलराउंडरों की सूची में रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने शीर्ष दो खिलाड़ियों का अपना स्थान बरकरार रखा है.
ट्रेंट बोल्ट वनडे में नंबर-1 गेंदबाज़ हैं. जबकि हेज़लवुड ने यहां भी अपनी स्थिति में एक पायदान का सुधार किया है. वे दूसरे स्थान पर आ गए हैं तो तीसरे स्थान पर न्यूज़ीलैंड के ही मैट हेनरी हैं.
टेस्ट में जो रूट नंबर-1न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ लॉर्ड्स और नॉटिंघम में शतक जमा कर इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जो रूट टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज़ बन गए हैं. हाल ही में रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 10 हज़ार रन पूरे किए हैं. ऐसा करने वाले वे इंग्लैंड के केवल दूसरे बल्लेबाज़ हैं.
वहीं टेस्ट रैंकिंग में दूसरे और तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुस्चगने और स्टीव स्मिथ हैं.बाबर आज़म टेस्ट रैंकिंग के टॉप-10 में भी बरकरार हैं. वह यहां चौथे स्थान पर हैं जबकि न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन पांचवें पायदान पर मौजूद हैं.
टीम रैंकिंग
टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया नंबर-1 पर, भारत दूसरे और न्यूज़ीलैंड तीसरे स्थान पर है. पाकिस्तान का स्थान दक्षिण अफ़्रीका से नीचे पांचवें पायदान पर है.
वनडे में न्यूज़ीलैंड नंबर-1 पर तो इंग्लैंड दूसरे और ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर है. भारत का स्थान पाकिस्तान से नीचे पांचवें स्थान पर है.
टी20 में भारतीय टीम नंबर-1 पर तो इंग्लैंड नंबर-2 और पाकिस्तान तीसरे स्थान पर काबिज है. (bbc.com)
नयी दिल्ली, 15 जून। तोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के बाद पहली स्पर्धा में अपना राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ने वाले भारत के स्टार भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने कहा कि वह खुश हैं और अपनी तकनीक पर और काम करना चाहते हैं ।
तोक्यो ओलंपिक के बाद चोपड़ा ने मंगलवार को फिनलैंड में पावो नुरमी खेलों में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच 89 . 30 मीटर का भाला फेंककर अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा और रजत पदक जीता ।
उन्होंने कहा ,‘‘ मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं । यह सत्र में मेरा पहला टूर्नामेंट था और सत्र की अच्छी शुरूआत की खुशी है । इससे मेरा आत्मविश्वास बढा है ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ मैं अपनी तकनीक, थ्रो और कुल प्रदर्शन पर काम करना चाहता हूं । आने वाले टूर्नामेंटों में अच्छे प्रदर्शन पर नजरें होंगी ।’’
इससे पहले उनका राष्ट्रीय रिकॉर्ड 88 . 07 मीटर का था जो पिछले साल पटियाला में बनाया था । उन्होंने सात अगस्त 2021 को तोक्यो में 87 . 58 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता था ।
अब उनकी नजरें बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों पर हैं ।
चोपड़ा ने कहा ,‘‘ अब अगले कुछ टूर्नामेंटों पर ध्यान है और राष्ट्रमंडल खेलों में भी कड़ी प्रतिस्पर्धा मिलेगी ।’’
फिनलैंड में मेजबान खिलाड़ी ओलिवर हेलांडर ने 89 . 83 मीटर के साथ स्वर्ण जीता जबकि मौजूदा विश्व चैम्पियन ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स तीसरे स्थान पर रहे। (भाषा)
नयी दिल्ली, 15 जून। सीनियर सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का ग्रोइन की चोट के कारण बर्मिंघम में अगले सप्ताह इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट से बाहर रहना तय है । इसी चोट के कारण वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 श्रृंखला से बाहर हैं ।
एक अन्य घटनाक्रम में हार्दिक पंड्या को इंग्लैंड में सीमित ओवरों की टीम की कमान सौंपी जा सकती है क्योंकि इस समय टी20 टीम की कप्तानी संभाल रहे ऋषभ पंत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला खत्म होने पर ही इंग्लैंड पहुंचेंगे ।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया ,‘‘ राहुल ग्रोइन की चोट से उबरे नहीं हैं । टेस्ट टीम के सदस्य आज मुंबई में एकत्र हो रहे हैं और देर रात रवाना होंगे । राहुल टीम के साथ नहीं है । उसे फिट होने में समय लगेगा और सप्ताह के आखिर में फिटनेस टेस्ट भी देना पड़ सकता है । उसके समय पर रिकवर होने की उम्मीद कम है।’’
पंत के अलावा बाकी खिलाड़ी एक से पांच जुलाई तक होने वाले टेस्ट के लिये बृहस्पतिवार को तड़के रवाना होंगे जिनमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी शामिल हैं ।
पिछले साल की श्रृंखला के दौरान बचे एक टेस्ट के लिये राहुल के विकल्प पर विचार नहीं किया जा रहा है चूंकि शुभमन गिल और पुजारा पारी की शुरूआत कर सकते हैं ।
यह भी तय किया गया है कि आयरलैंड के खिलाफ टी20 में पंत नहीं खेलेंगे लिहाजा हार्दिक पंड्या को कमान सौंपी जा सकती है ।
अधिकारी ने कहा ,‘‘ सबसे सीनियर खिलाड़ी दिनेश कार्तिक है और भुवनेश्वर कुमार भी टीम है लेकिन उपकप्तान हार्दिक था तो उसे कप्तानी दिये जाने की संभावना अधिक है ।’’ (भाषा)
तुर्कू (फिनलैंड), 15 जून | टोक्यो ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने यहां 2022 के पावो नूरमी गेम्स में भाला फेंक प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने के लिए अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा। 24 वर्षीय चोपड़ा ने मंगलवार को 89.30 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो दर्ज किया, जो फिनलैंड के ओलिवर हेलेंडर से पीछे रहे, जिन्होंने 89.83 मीटर के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता।
मौजूदा विश्व चैंपियन और 2022 सीजन के विश्व लीडर ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने 86.60 मीटर के साथ कांस्य पदक जीता। पिछले साल अगस्त में टोक्यो 2020 में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने के बाद फिनलैंड में नीरज की यह पहली प्रतियोगिता थी।
चोपड़ा ने आगे बताया, "बहुत अच्छी प्रतियोगिता और मैं अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ और राष्ट्रीय रिकॉर्ड के लिए बहुत खुश हूं। ओलिवर (हेलेंडर) के पास बहुत अच्छी तकनीक थी। मैं चार दिन के बाद कुओर्टेन में अगला मुकाबला खेलूंगा।"
लंदन 2012 के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता त्रिनिदाद और टोबैगो के केशोर्न वालकॉट 84.02 मीटर के साथ 10-मैन फील्ड में चौथे स्थान पर रहे, जबकि टोक्यो 2020 के रजत पदक विजेता चेक गणराज्य के जैकब वाडलेज 83.91 मीटर के साथ छठे स्थान पर रहे। (आईएएनएस)
क़रीब दस महीने पहले भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में सबसे दूर तक भाला (जेवलिन) फेंककर गोल्ड मेडल जीता था.
अब पूरे 10 महीने बाद उन्होंने अपना ही नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा है, बावजूद इसके वह पावो नर्मी गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए.
फिनलैंड में हो रहे पावो नर्मी गेम्स में नीरज ने एक नया नेशनल रिकॉर्ड सेट किया है. उन्होंने 89.30 मीटर दूर जेवेलिन फेंका.
इससे पहले चोपड़ा का नेशनल रिकॉर्ड 88.07 मीटर का था जो उन्होंने पिछले साल पटियाला में हुए एक टूर्नामेंट में बनाया था. इसके बाद टोक्यो ओलंपिक खेलों में उन्होंने 87.58 मीटर दूर तक जेवलीन फेंककर गोल्ड जीता था.
हालांकि नया नेशनल रिकॉर्ड ज़रूर बना है लेकिन बावजूद इसके नीरज गोल्ड जीतने से चूक गए. फ़िनलैंड के ओलिवर हैलेंडर ने पावो नर्मी गेम्स में गोल्ड जीता है. उन्होंने 89.83 मीटर तक जेवेलिन फेंका. (bbc.com)
चेन्नई, 14 जून। राष्ट्रीय अंतरराज्यीय सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के त्रिकूद स्पर्धा में 14.14 मीटर के शानदार प्रयास के साथ महिलाओं में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने वाली ऐश्वर्या बाबू ने कहा कि ‘अगर आप ने जन्म लिया है तो आपको कुछ हासिल करना ही होगा’।
बेंगलुरु की 24 साल इस खिलाड़ी ने सोमवार को मयूखा जॉनी के 2011 में 14.11 मीटर के राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ा।
ऐश्वर्या ने इससे पहले रविवार को लंबी कूद के क्वालीफिकेशन दौर में 6.73 मीटर की शानदार कूद लगायी जो किसी भारतीय महिला खिलाड़ी का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रयास है। उनसे बेहतर प्रयास विश्व चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता अंजू बॉबी जॉर्ज के नाम है जो 6.83 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड है।
त्रिकूद से पहले 100 और 200 मीटर की बाधा दौड़ में हाथ आजमा चुकी इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘मैंने आठ साल की उम्र में खेलना शुरू किया था। मैं शुरू में 100 मीटर और 200 मीटर में स्पर्धा में भाग लेती थी। लेकिन बाद में, मैंने कूद में भाग लेना शुरू किया। मुझे खेलों में दिलचस्पी थी और मेरे चाचा डेकाथलीट है।’’
खेल से जुड़ने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे कुछ हासिल करना था। अगर आप ने जन्म लिया है तो आपको कुछ हासिल करना होगा।’’
ऐश्वर्या का त्रिकूद में 14.14 मीटर की दूरी मौजूदा सत्र में विश्व के सभी एथलीटों में 14 और राष्ट्रमंडल देशों के एथलीटों में तीसरे स्थान पर है।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं राष्ट्रीय रिकॉर्ड (त्रिकूद में) तोड़ने की उम्मीद कर रही थी। मैंने उसके लिए बहुत मेहनत के साथ बहुत अच्छी तैयारी की थी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ पिछले साल सितंबर में मैंने 13.55 मीटर की छलांग लगायी थी। मैंने इसमें 60 सेंटीमीटर सुधार किया है। अब मेरा लक्ष्य 14.35 मीटर की दूरी को हासिल करना है।’’ (भाषा)
छग के शेख ईदु ने झारखंड के राजा बोस के विरुद्ध खेलते हुए बाजी जीती
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,14 जून। महासमुंद में चल रही ऑल इंडिया फीडे रेटिंग चेस टूर्नामेंट का 5वां चक्र कल देर शाम पूरा हुआ। पहले टेबल पर बिहार के किशन कुमार1147-5 अंक व छत्तीसगढ़ के केंडिडेट मास्टर विनोद कुमार शर्मा 2173-5 अंक के मध्य चली बाजी में किशन ने जीत हासिल कर अपने स्कोर में 1 अंक का इजाफा करते हुए संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया।
दूसरे टेबल पर बिहार के कुमार गौरव 2045-5 अंक और झारखंड के रोशन विजय शांडिल्य 2014-5 अंक के साथ हुए मुकाबले में कुमार गौरव ने जीत दर्ज कर एक 6 अंक अर्जित कर शीर्ष पर अपनी जगह बना ली है। चौथे टेबल पर छत्तीसगढ़ के शेख ईदु 2012-4 अंक के साथ झारखंड के राजा बोस 1447 के विरुद्ध सफेद मोहरे से खेलते हुए बाजी जीती। पांचवें टेबल पर छत्तीसगढ़ के वंश अग्रवाल 1319-4 अंक तथा ओडिशा के सुधीर कुमार बेहरा1704-4 अंक के मध्य फ्रेंच एक्सचेंज वेरिएशन से बाजी खेली गई। वंश ने मिडिल गेम में ही अपने अपोनेंट के ऊपर दबाव बनाया और आक्रामक अंदाज से खेलते हुए दो बिशप की स्पष्ट बढ़त बना ली। सुधीर बेहरा ने 29 वीं चाल में हार मान ली।
प्रतियोगिता संचालक हेमंत खुटे व संयोजक मनोज धृतलहरे ने बताया कि आज 14 तारीख को रात 8 बजे ब्लिट्ज चेस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कोई भी खिलाड़ी 100 रुपए प्रवेश शुल्क देकर हिस्सा ले सकता है। इच्छुक खिलाड़ी आज मंगलवार शाम 5 बजे तक वन विद्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि महासमुंद जिले में ब्लिट्ज स्पर्धा पहली बार हो रही है। इसलिए आयोजन समिति ने जिले से अधिक से अधिक खिलाडिय़ों को भाग लेने अपील की है। इस स्पर्धा में प्रत्येक खिलाड़ी को 3.3 मिनट व प्रत्येक चाल पर 2.2 सेकंड का इंक्रीमेंट दिया जाएगा। स्पर्धा के टॉप टेन खिलाडिय़ों को नगद पुरस्कार की राशि इनाम स्वरूप दी जएगी।
ओटावा (कनाडा), 13 जून। भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए कनाडा इंटरनेशनल पैरा बैडमिंटन में दो स्वर्ण समेत नौ पदक जीते ।
मौजूदा विश्व चैम्पियन मानसी जोशी ने राउंड रॉबिन चरण में सारे पदक जीते। उन्होंने पारूल परमार, फ्रांस की कैरोलिन बर्गेरोन , जापान की नोरिको इतो और यूक्रेन की ओकसाना कोजिना को हराया ।
फाइनल में उन्होंने एक गेम में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए यूक्रेन की प्रतिद्वंद्वी को 21 . 18, 15 . 21, 22 . 20 से मात दी । इस सत्र में जोशी की यह चौथी खिताबी जीत है ।
उन्होंने रूथिक रघुपति के साथ मिश्रित युगल एसएल 3 . एसएल 5 में कांस्य पदक भी जीता ।
मनीषा रामदास ने एसयू5 श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता । चेन्नई की 17 वर्ष की इस खिलाड़ी ने जापान की अकिको सुगिनो को फाइनल में 27 . 25, 21 . 9 से हराया ।
पैरालम्पिक स्वर्ण पदक विजेता प्रमोद भगत को रजत पदक से संतोष करना पड़ा जिन्हें चिर प्रतिद्वंद्वी डेनियल बेथेल ने 21 . 14, 9 . 21, 21 . 15 से मात दी ।
तोक्यो पैरालम्पिक के बाद से पैरालम्पिक रजत पदक विजेता बेथेल के हाथों भगत की यह दूसरी हार है। (भाषा)
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 जून। नशे के खिलाफ सख्त अभियान में राजनांदगांव पुलिस को आम लोगों का भी साथ मिल रहा है। पिछले 5 महीनों में निजात कार्यक्रम के जरिये नशामुक्ति और जागरूक कार्यक्रम को बेहतर प्रतिसाद मिला है। इसी कड़ी में एसपी संतोष सिंह के आह्वान पर निजात रन कार्यक्रम में सभी वर्ग ने सडक़ में दौड़ लगाई । राजनांदगांव शहर ने दौड़ में शामिल होकर पुलिस की नशाविरोधी अभियान को समर्थन दिया है। एसपी सिंह लगातार अवैध शराब, गांजा और दूसरे नशा उत्पादों के खिलाफ जमकर कार्रवाई कर रहे हैं। वहीं पुलिस ने सख्ती दिखाने के साथ-साथ जागरूक अभियान से भी लोगों को नशा से होने वाले नुकसान के बारे में भी आगाह किया है। समूचे जिले में थाना स्तर पर लगातार जनजागरूक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
रविवार को जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से निजात रन कार्यक्रम में शहर के अलग-अलग वर्ग के लोगों ने दौड़ में भाग लिया। म्युनिसिपल स्कूल में महापौर हेमा देशमुख और एसपी संतोष सिंह ने निजात रन को हरी झंडी दिखाई। बार-बार पुलिस प्रशासन की ओर से युवाओं को नशे से होने वाले हानि के संबंध में अवगत कराया जा रहा है। गौरतलब है कि राजनंादगांव एसपी ने पदभार ग्रहण करने के बाद से निजात कार्यक्रम की शुरूआत की। पुलिस ने नशीले पदार्थों के तस्करों को न सिर्फ सलाखों के पीछे भेजने में देरी नहीं की, बल्कि आम लोगों की मदद से अभियान को गति दी। इधर नशे से दूर रहने की शपथ लेते हुए पुलिस प्रशासन और धावकों ने शहर के युवाओं से अपील की है।
युवाओं को सही दिशा में ले जाने पुलिस के अभियान की चहूंओर प्रशंसा भी हो रही है। पुलिस अधीक्षक ने आम लोगों से निजात कार्यकम में बढ़-चढकऱ शामिल होने की अपील भी की है। शहर में दौड़ लगाने निकले धावकों को देखकर लोगों को नशा विरोधी अभियान की महत्ता भी समझ में आई है। इस दौरान एएसपीद्वय संजय महादेवा, जयप्रकाश बढ़ई, सीएसपी गौरव राय समेत अन्य पुलिस अफसर कार्यक्रम में शामिल हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 13 जून। महासमुंद शहर में पहली बार आयोजित ऑल इंडिया फीडे रेटिंग चेस टूर्नामेंट के दूसरे दिन भी खिलाडिय़ों ने दो राउंड का खेल खेला। वन विद्यालय में आयोजित इस टूर्नामेंट में सुबह से लेकर देर शाम तक खिलाडिय़ों के बीच शह-मात का खेल चलता रहा। इसी के तहत अंतरराष्ट्रीय नियमानुसार स्विस लीग पद्धति से खेली जा रही इस स्पर्धा में 9 राज्यों से 245 खिलाड़ी खिताबी जीत के लिए दांव-पेंच में लगे रहे।
पहले टेबल पर छत्तीसगढ़ के शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी विनोद कुमार शर्मा 2173-3 अंक और छग की ही अंशुल मिश्रा 1382- 3 अंक के बीच सिसिलियन डिफेंस से बाजी खेली गई। यह बाजी लंबी चली। जिसे विनोद ने अपने अनुभव का लाभ उठाते हुए आसानी से जीत लिया। इसी तरह दूसरे टेबल पर बिहार के दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी कुमार गौरव 2045-3 अंक और पश्चिम बंगाल के देबाप्रियो साहा 1345-3 अंक बीच मॉडर्न वेरिएशन सिसिलियन में बाजी खेली गई। शुरुआत से ही कुमार गौरव ने अपने सभी मोहरों को सक्रिय करते हुए अपने विपक्षी पर दबाव बनाना शुरू किया और क्वीन, बिशप व रुक की मदद से एच फाइल के पाने को बढ़ते हुए बाजी पर मजबूत पकड़ बना ली। इसके चलते 30वीं चाल के बाद साहा ने हार मानना उचित समझा।
तीसरे टेबल पर मध्यप्रदेश के प्रतीक चंदवानी 1365-3 अंक और झारखंड के रोहन विजय शांडिल्य 2014-3 अंक के बीच इंग्लिश ओपनिंग से बाजी की शुरुआत हुई। इस संघर्षपर्ण मुकाबले में मिडिल गेम तक बाजी बराबरी पर चली। लेकिन एंड गेम में शांडिल्य ने दो प्यादों की बढ़त लेकर बाजी 60वीं चाल में जीत ली।
चौथे टेबल पर छग के वरिष्ठ शतरंज खिलाड़ी शेख ईदु 2012-3 अंक के साथ छग के ही प्रभमन सिंह मल्होत्रा 1326-3 अंक के साथ मुकाबला काफी संघर्षपूर्ण रहा। दोनों के पास अंतखेल में समान मोहरे थे, लेकिन प्रभमन समय के दबाव में रहा। इस कारण बाजी पर उनका नियंत्रण नहीं रहा और प्यादों को एक-एक कर पिटवाते चले गए। इस तरह 4 घंटे के कश्मकश के बाद शेख ईदु ने बाजी अपने पक्ष में कर ली।
पांचवे टेबल पर बिहार के किशन कुमार1747-3 अंक के साथ छग के आनंद राय 1277-3 अंक के साथ बाजी की शुरुआत मॉडर्न वेरिएशन सिसिलियन से हुई। किशन ने सफेद मोहरे से काफी आक्रामक शैली में खेलते हुए काले मोहरे से खेल रहे आनंद राय को किलाबंदी करने का मौका ही नहीं दिया। नाईट क्वीन के शानदार कॉम्बिनेशन के साथ किशन ने 34 वीं चाल में अपने अपोनेंट को हार मानने के लिए विवश कर दिया।
कोलकाता, 12 जून । घरेलू दर्शकों के सामने लगातार दो जीत दर्ज कर आत्मविश्वास से भरी भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने कहा कि टीम हांगकांग के खिलाफ एएफसी एशियाई कप क्वालीफिकेशन ग्रुप डी के आखिरी क्वालीफाइंग मैच में जीत दर्ज कर अगले दौर में पहुंचने के लिए पूरा जोर लगायेगी।
भारत ने शनिवार को अफगानिस्तान के खिलाफ बेहद रोमांचक मुकाबले में 2-1 से जीत दर्ज की। मैच के तीनों गोल खेल के 86वें मिनट के बाद हुए। यहां के साल्ट लेक स्टेडियम में 40000 दर्शकों के सामने छेत्री ने 86वें मिनट में गोल कर भारत का खाता खोला। जुबैर अमीरी ने हालांकि इसके दो मिनट के बाद अफगानिस्तान के लिए बराबरी का गोल दाग दिया।
मैच जब ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था तब सहल अब्दुल समद के गोल (90+1 मिनट) ने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को जश्न में डूबा दिया।
छेत्री के लिए यह मुकाबला खास था क्योंकि उन्होंने इसी दिन अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में अपने 17 साल पूरे किये। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छेत्री का यह 83वां गोल था।
छेत्री ने कहा, ‘‘ अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में इस तरह से अपने 17 साल का जश्न मना कर बहुत अच्छा लग रहा है। अफगानिस्तान के गोल के बाद मुझे लगा कि शायद हमें अंक साझा करने होंगे। लेकिन हमारे खिलाड़ियों ने वही किया जिसके लिए वे मैदान में उतरे थे।’’
इस करिश्माई खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ मेरे लिये इस तरह की उपलब्धियां हालांकि बहुत मायने नहीं रखती हैं लेकिन मैं इतने लंबे समय तक राष्ट्रीय टीम की जर्सी पहनने के लिए सम्मानित और भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं।’’
मैच के अंतिम समय में अब्दुल सहल समद के निर्णायक गोल के बाद उसैन बोल्ट की तरह उनके जश्न मनाने के तरीके के बारे में पूछे जाने पर छेत्री ने हंसते हुए कहा, ‘‘अगर आप मेरा ‘जीपीएस’ देखेंगे तो शायद उस दिन का यह मेरी सबसे तेज स्प्रिंट (दौड़) थी। हम अब थोड़ा सा आराम करने के साथ वीडियो देख कर अगले मैच की तैयारी करेंगे। हांगकांग एक मजबूत टीम है, लेकिन हम घरेलू मैदान पर खेल रहे है। हम जीत के लिए पूरा जोर लगायेंगे। प्रशंसक भी वहां होंगे। ’’
इस जीत से भारत को ग्रुप में अपनी स्थिति मजबूत की। टीम 2019 में ग्रुप चरण से बाहर होने के बाद लगातार दूसरे और कुल पांचवीं बार मुख्य चरण के लिए क्वालीफाई करने की कोशिश कर रही है।
भारत के मुख्य कोच इगोर स्टिमक ने कहा, ‘‘अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में हम‘ ब्लू टाइगर्स’ थे, और हमें मैदान में ऐसे ही रहने की जरूरत है। हम ऐसे प्रदर्शन को जारी रखना चाहते हैं।’’
मैच के आखिरी क्षणों में विजयी गोल दागने वाले अब्दुल सहल ने खुशी का इजहार करते हुए कहा, ‘‘ यह जीत प्रशंसकों के सामने मिली है। इससे इसके मायने और बढ़ गये हैं। मुझे खुद पर भरोसा रखकर गोलकीपर को छकाना था। मेरे गोल करने से पहले ही पूरी टीम ने जश्न मनाना शुरू कर दिया था।’’ (भाषा)
चेन्नई, 12 जून। स्टार धाविका हिमा दास को जिस 400 मीटर में शानदार प्रदर्शन से 2018 में प्रसिद्धि मिली थी वह उसमें फिर से वापसी करने के लिये प्रतिबद्ध है और उन्होंने एक साल के लिये स्थगित किये गये एशियाई खेलों में अपनी इस प्रिय स्पर्धा में हिस्सा लेने को अपना लक्ष्य बनाया है।
इस 22 वर्षीय एथलीट ने आखिरी बार किसी बड़ी प्रतियोगिता में 400 मीटर दौड़ में अप्रैल 2019 में दोहा में एशियाई चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था। पीठ दर्द के कारण तब वह दौड़ के बीच से हट गई थी।
हिमा ने बाद में 2019 में चेक गणराज्य में छोटी श्रेणी की दो प्रतियोगिताओं में 400 मीटर में दौड़ लगाई, लेकिन तब से उन्होंने इस दौड़ में भाग नहीं लिया। वह पीठ की चोट के कारण 2019 में विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं ले पायी थी।
हिमा ने यहां राष्ट्रीय अंतरराज्यीय चैंपियनशिप में 100 मीटर दौड़ में 10.43 सेकेंड के अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय के साथ स्वर्ण पदक जीतने के बाद कहा, ‘‘मैंने 400 मीटर दौड़ को अपनी योजना से नहीं हटाया है। यह (चोट से उबरना) एक लंबी प्रक्रिया है। जब मैं चोटिल थी तो 400 मीटर दौड़ने में सक्षम नहीं थी क्योंकि मेरी पीठ के दाहिने तरफ बहुत दबाव पड़ रहा था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरा एल4 और एल5 (रीढ़ में दो कशेरुक) टूट गये थे। जब भी मैं दौड़ती हूं तो यह मुझे प्रभावित करता है। फिर मैंने अपनी फिजियोथेरेपी की और धीरे धीरे मैं 30 मीटर, 40 मीटर, 50 मीटर, 100 मीटर और फिर 200 मीटर दौड़ने लगी। 300 मीटर तक मेरी स्थिति अच्छी रहती है। मैंने कुछ समय पहले यूरोप में 300 मीटर दौड़ लगाई थी।’’
यह पूछे जाने पर कि वह 400 मीटर दौड़ कब शुरू कर सकती हैं, हिमा ने कहा, ‘‘अभी नहीं, लेकिन निश्चित रूप से ऐसा (निकट भविष्य में) करूंगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा इस साल के आखिर में हो सकता है। इससे मैं स्थगित एशियाई खेलों के लिए 400 मीटर की तैयारी कर सकती हूं क्योंकि मुझे (एशियाई खेलों के लिए) तैयारी के लिए समय चाहिए।’’
हिमा को पिछले साल पटियाला में राष्ट्रीय अंतरराज्यीय चैंपियनशिप के दौरान भी चोट लगी थी। चोट के कारण उन्हें 100 मीटर और चार गुणा 100 मीटर रिले फाइनल से बाहर होना पड़ा था। वह 200 मीटर फाइनल में दौड़ी लेकिन पांचवें स्थान पर रहने के कारण तोक्यो ओलंपिक की टीम में जगह नहीं बना पायी थी।
एशियाई खेल पहले इस साल सितंबर में होने थे लेकिन मेजबान देश चीन में कोविड-19 के मामले बढ़ने के कारण इन्हें स्थगित कर दिया गया। इनका आयोजन अगले साल होने की संभावना है। (भाषा)
कटक, 11 जून। भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने शनिवार को कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में गेंदबाजों ने कार्यवाहक कप्तान ऋषभ पंत को निराश किया ।
के एल राहुल के चोटिल होने के कारण मैच की पूर्व संध्या पर पंत को टीम की कमान सौंपी गई लेकिन भारतीय टीम सात विकेट से हार गई ।
भुवनेश्वर ने दूसरे वनडे से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ वह युवा कप्तान है और यह उसका पहला मैच था । मुझे यकीन है कि आगे वह बेहतर करने की कोशिश करेगा । कप्तान तभी अच्छा कर सकता है जब टीम अच्छा करेगी ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ हमारे गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और हमने उसे निराश किया । अगर हमारा प्रदर्शन अच्छा होता तो आप उसकी निर्णय क्षमता की तारीफ कर रहे होते । मुझे यकीन है कि वह अच्छा करेगा ।’’
उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि दूसरे मैच में टीम दमदार वापसी करेगी ।
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की गैर मौजूदगी में भुवनेश्वर भारतीय आक्रमण की अगुवाई कर रहे हैं ।
उन्होंने कहा ,‘‘ हर किसी का कोई दिन खराब हो सकता है। गेंदबाजी ईकाई के रूप में वह हमारा खराब दिन था और ऐसा होता है । हम अगले मैच में वापसी करेंगे ।’’
भुवनेश्वर ने कहा ,‘‘ श्रृंखला का यह पहला मैच था और सभी आईपीएल से लौटे थे । आईपीएल में सभी का प्रदर्शन अच्छा रहा और सभी को पता है कि बेहतर प्रदर्शन के लिये क्या करना है ।’ (भाषा)
स्टैवैगनर (नार्वे), 11 जून (भाषा)। पूर्व विश्व चैम्पियन विश्वनाथ आनंद ने नार्वे शतरंज टूर्नामेंट में अपने अभियान को नौवें एवं आखिरी दौर में आर्यन तारी पर जीत से तीसरे स्थान के साथ खत्म किया। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन इसके विजेता बने।
आनंद और तारी के बीच क्लासिकल मुकाबला 22 चाल के बाद बराबरी पर छूटा। 52 साल के भारतीय दिग्गज इसके बाद शनिवार सुबह को ‘आर्मगेडन (सडन डेथ टाईब्रेक)’ मुकाबले में 87 चाल में जीत दर्ज की।
वह 14.5 अंकों के साथ कार्लसन (16.5 अंक) और अजरबैजान के शखरियार मामेदयारोव (15.5) के बाद तीसरे स्थान पर रहे।
आनंद ने इस टूर्नामेंट में कार्लसन को हराकर पांचवें दौर के बाद बढ़त हासिल कर ली थी लेकिन आठवें दौर में मामेदयारोव से हार के कारण उनके अभियान को झटका लगा।
मुल्तान, 11 जून। वामहस्त स्पिनर मोहम्मद नवाज ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 19 रन देकर चार विकेट लिये जिससे पाकिस्तान ने दूसरे एकदिवसीय में वेस्टइंडीज को 120 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।
पाकिस्तान ने शुक्रवार को यहां टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और कप्तान बाबर आजम (77) तथा सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक (72) की अर्धशतकीय पारियों से आठ विकेट पर 275 रन बनाने के बाद वेस्टइंडीज को 32.2 ओवर में 155 रन पर आउट कर दिया।।
वेस्टइंडीज के लिए कायल मेयर्स (33) और शामराह ब्रुक्स (42) ने दूसरे विकेट के लिए नौ ओवर में 67 रन की साझेदारी की लेकिन हसन अली की जगह अंतिम एकादश में जगह बनाने वाले मोहम्मद वसीम जूनियर (34 रन पर तीन विकेट) की गेंद पर मेयर्स के आउट होने के बाद टीम की पारी लड़खड़ा गयी। शादाब खान ने भी 40 रन देकर दो विकेट लिये।
इससे पहले पाकिस्तान के लिए बाबर और इमाम ने दूसरे विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी की। इन दोनों के अलावा कोई और बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहा। इमाम ने 72 गेंद की पारी में छह चौके लगाए जबकि शानदार लय में चल रहे आजम ने 93 गेंद की पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया। दोनों बल्लेबाजों कर यह लगातार दूसरा अर्धशतक है।
वेस्टइंडीज के लिए अकील हुसैन ने 52 रन देकर तीन विकेट लिये। अल्जारी जोसेफ और एंडरसन फिलिप को दो-दो सफलता मिली।
लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज को पहले ही ओवर में झटका लगा। शाई होप (चार रन) को शाहीन शाह अफरीदी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद मेयर्स और ब्रुक्स की साझेदारी से टीम से वापसी की लेकिन स्पिनरों की मददगार पिच में नवाज और फिर शादाब खान की फिरकी के सामने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज टिक नहीं सके।
पाकिस्तान ने पहला एकदिवसीय पांच विकेट से जीता था। श्रृंखला का तीसरा मैच रविवार को खेला जायेगा। (एपी)
स्टैवैगनर (नार्वे), 10 जून। भारतीय स्टार विश्वनाथन आनंद के नार्वे शतरंज टूर्नामेंट में खिताबी अभियान को आठवें दौर में अजरबैजान के शखरियार मामेदयारोव से हारने के बाद करारा झटका लगा, जबकि स्थानीय खिलाड़ी मैगनस कार्लसन ने फ्रांस के मैक्सिम वाचियर लाग्रेव को हराकर एकल बढ़त हासिल कर ली।
आनंद ने कार्लसन को हराकर पांचवें दौर के बाद बढ़त हासिल कर ली थी लेकिन मामेदयारोव ने उन्हें केवल 22 चाल में हरा दिया। आनंद ने शुरू में ही गलती की जिसका मामेदयारोव ने पूरा फायदा उठाया।
सातवें दौर के बाद दूसरे स्थान पर चल रहे आनंद इस हार के बाद 13 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गये हैं।
इस बीच कार्लसन ने नियमित बाजी ड्रा छूटने के बाद आर्मगेडन (सडन डेथ टाईब्रेक) में वाचियर लाग्रेव को हराया।
कार्लसन के अब 15 अंक हैं जबकि मामेदयारोव 14.5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं। वाचियर लाग्रेव 12.5 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं।
अन्य मुकाबलों में बुल्गारिया के वेसलिन टोपालोव ने अमेरिका के वेस्ली सो जबकि तैमूर रादजाबोव ने चीन के हाओ वांग को आर्मगेडन में हराया। (भाषा)