खेल
ईस्ट लंदन, 27 जनवरी भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को फाइनल से पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शनिवार को यहां होने वाले त्रिकोणीय टी20 क्रिकेट श्रृंखला के मैच में अपने रवैए में आक्रामकता लानी होगी।
वेस्टइंडीज के पहले तीनों मैच गंवाने के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका पहले ही फाइनल में जगह बना चुके हैं। ऐसे में दो फरवरी को होने वाले फाइनल से पहले यह मैच उसकी ‘ड्रेस रिहर्सल’ की तरह होगा।
अगर स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर की अनुभवी जोड़ी ने अपनी भूमिका अच्छी तरह से नहीं निभाई होती तो भारतीय टीम पिछले लीग मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ प्रतिस्पर्धी स्कोर नहीं बना पाती।
इन दोनों खिलाड़ियों से जहां निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद की जा रही है वहीं कप्तान को युवा खिलाड़ियों से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
शेफाली वर्मा की अनुपस्थिति में पारी का आगाज कर रही यास्तिका भाटिया पावरप्ले में आक्रामक रवैया अपनाने में नाकाम रही है। अभी तो भारत का सामना दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज से हो रहा है लेकिन विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमों के खिलाफ इस तरह का रवैया टीम को मुश्किल में डाल सकता है।
शेफाली की तरह अंडर-19 विश्व कप में खेल रही रिचा घोष की अनुपस्थिति में भारत को मध्यक्रम में एक ‘पावर हिटर’ की कमी खल रही है। अमनजीत कौर ने अपने पदार्पण मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था और वह उसे दोहराने की कोशिश करेगी।
जेमिमा रोड्रिग्स की खराब फॉर्म ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू श्रृंखला से ही जारी है और वह अगले महीने होने वाले विश्व कप से पहले कुछ रन अपने नाम लिखवाना चाहेगी। इस मैच से हरलीन देओल को भी अपना प्रभाव छोड़ने का मौका मिलेगा क्योंकि वह पिछले दो मैचों में नाकाम रही थी।
ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर फिटनेस से जुड़े मसलों के कारण अभी तक कोई मैच नहीं खेल पाई है लेकिन वह शनिवार को अंतिम एकादश में जगह बना सकती है।
भारतीय टीम में वापसी करने वाली शिखा पांडे से भी गेंदबाजी में टीम को अच्छी शुरुआत की जरूरत है। वह वापसी के बाद अपने पहले मैच में विकेट नहीं ले पाई थी।
दक्षिण अफ्रीका टूर्नामेंट के पहले मैच में भारत से हार गया था और वह फाइनल से पहले इस मैच में बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेगा। दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह सुरक्षित की थी।
टीम इस प्रकार हैं :
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, सभिनेनी मेघना, स्नेह राणा और शिखा पांडे।
दक्षिण अफ्रीका: सुने लुस (कप्तान), क्लो ट्राईटन (उपकप्तान), एनेके बॉश, ताज़मिन ब्रिट्स, नादिन डी क्लार्क, एनेरी डर्क्सन, लारा गुडॉल, शबनीम इस्माइल, सिनालो जाफ्ता, मरिज़ैन कप्प, अयाबोंगा खाका, मसाबाटा क्लास, टेबोगो मचेके, नॉनकुलुलेको म्लाबा, तुमी सेखुखुने, डेल्मी टकर और लौरा वोल्वार्ड्ट।
मैच भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे शुरू होगा। (भाषा)
नई दिल्ली, 27 जनवरी । भारत की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम शुक्रवार को न्यूज़ीलैंड के साथ दक्षिण अफ़्रीका में सेमीफ़ाइनल मैच खेल रही है.
भारत ने टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला लिया.
शेफ़ाली वर्मा की कप्तानी में टीम ने बांग्लादेश और इंग्लैंड के साथ मैच बड़े अंतर से जीतने के बाद अपनी सेमीफाइनल में जगह बनाई है.
भारत के प्लेइंग इलेवन: शेफ़ाली वर्मा (कप्तान), श्वेता शेरावत, सौम्या तिवारी, गोंगाडी तृषा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हर्षिता बसु, तीता साधु, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा, सोनम यादव. (bbc.com/hindi)
भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपेन में मिक्स्ड डबल्स का फ़ाइनल मुकाबला हार गई है.
सानिया और बोपन्ना की जोड़ी को ब्राज़ील के राफ़ेल माटोस और लुइसा स्टेफ़नी की जोड़ी ने 6-7, 2-6 से हराया.
ये सानिया मिर्ज़ा के करियर का आख़िरी ग्लैंडस्लैम था.
वह 19 फ़रवरी से दुबई में शुरू होने वाले डब्लूटीए 1000 टेनिस चैंपियनशिप में अपना आख़िरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगी और इसके बाद टेनिस से संन्यास ले लेंगी.
सानिया मिर्जा,रोहन बोपन्ना ने ये मुक़ाबला लुइसा स्टेफनी और राफेल माटोस से 6-7, 2-6 से हारा.
सानिया मिर्ज़ा ने साल 2014 में ब्रूनो सोरेस के साथ मिक्स्ड डबल्स का अपना आख़िरी खिताब जीता था. (bbc.com/hindi)
बाबर आजम लगातार दूसरी बार 'वनडे क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर' बने हैं.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म को लगातार दूसरी बार आईसीसी का वनडे क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड मिला है.
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने साल 2022 के लिए अवॉर्ड्स की घोषणा की है.
इस सिलसिले में गुरुवार को बाबर आज़म के लिए क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड का एलान किया गया है. अब तक आईसीसी वनडे और टी20 फ़ॉर्मेट में बेस्ट महिला और पुरुष टीम का एलान कर चुका है.
बुधवार को आईसीसी ने गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज को बेस्ट वनडे गेंदबाज़ के सम्मान से सम्मानित किया.
वहीं सूर्य कुमार यादव को टी 20 फॉर्मेट में क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर घोषित किय गया.
इसके अलावा पुरुषों की बेस्ट टेस्ट टीम का भी एलान हो चुका है. (bbc.com/hindi)
महिलाओं के आईपीएल यानी विमेन प्रीमियर लीग की 5 टीमों के लिए कुल 4669 की बोली लगी है. सबसे महंगी टीम अहमदाबाद को अदानी स्पोर्ट्सलाइन प्राइवेट लिमिटेड ने 1289 करोड़ रुपये में खरीदा है.
इसके अलावा मुंबई को इंडियाविन स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने 912.99 करोड़ रुपये, बेंगलुरू को रॉयल चैलेजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने 901 करोड़ में, दिल्ली को जेएसडब्लू जीएमआर क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड ने 810 करोड़ में और लखनऊ को कैप्री ग्लोबल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड ने 757 करोड़ में ख़रीदा है.
बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने ट्विटर पर लिखा, "क्रिकेट के लिए आज एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि WPL की शुरुआती बिडिंग ने मेन्स आईपीएल के 2008 के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. विजेताओं को बधाई, हमें इस नीलामी से 4669.99 मिले हैं. महिला क्रिकेट के लिए ये एक क्रांति की शुरुआत है और ये न सिर्फ़ महिला क्रिकेटरों के लिए बल्कि पूरे खेल परिवार के लिए एक बदलाव की शुरुआत है." (bbc.com/hindi)
भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज आईसीसी की वनडे रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंच गए हैं.
तीन साल बाद बीते वर्ष फ़रवरी में टीम इंडिया में अपनी वापसी के बाद से मोहम्मद सिराज ने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया और इस दौरान खेले गए 21 वनडे में 37 विकेट झटके.
इतना ही नहीं पिछले 10 वनडे में सिराज ने प्रति मैच एक से अधिक विकेट भी लिए.
सिराज का यह प्रदर्शन श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ खेले गए घरेलू वनडे सिरीज़ में भी जारी रहा.
बीते एक महीने के दौरान सिराज ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ खेले गए तीन वनडे मुक़ाबलों में 9 विकेट लिए वहीं न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ पहले ही वनडे में उन्होंने चार विकेट चटकाए.
वनडे में सिराज का शानदार प्रदर्शन उन्हें आईसीसी क्रिकेट रैंकिंग के टॉप स्पॉट पर ले गया.
हालांकि 729 रेटिंग पॉइंट के साथ वो इस रैंकिंग के शीर्ष पर ज़रूर पहुंच गए हैं लेकिन नंबर-2 पर काबिज़ ऑस्ट्रेलियाई जॉस हेजलवुड के मुक़ाबले उनकी बढ़त महज़ 2 अंकों की है.
वनडे में गेंदबाज़ों की आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 पर सिराज से पहले बीते वर्ष जसप्रीत बुमराह भी पहुंचे थे.
न्यूज़ीलैंड से वनडे सिरीज़ 3-0 से जीतने और आईसीसी रैंकिंग में टीम इंडिया के नंबर-1 बनने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी सिराज की तारीफ़ की.
उन्होंने कहा, उन्होंने वाकई बहुत अच्छा किया है, टीम को उनसे क्या चाहिए वे इसे बखूबी समझते हैं."
रोहित ने कहा, "नई गेंद लेना, उसे स्विंग करना और शुरुआती विकेट झटकना. फिर मिडिल ओवर्स में भी उन्होंने विकेट निकालने की क्षमता दिखाई है."
आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप- 5 गेंदबाज़
मोहम्मद सिराज (भारत)- 729
जॉस हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया)- 727
ट्रेंट बोल्ट (न्यूज़ीलैंड)- 708
मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)- 665
राशिद ख़ान (अफ़ग़ानिस्तान)- 659
भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव को 2022 के आईसीसी क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर के सम्मान से नवाज़ा गया है.
आईसीसी ने आज इसका एलान किया.
साल 2022 में सूर्यकुमार यादव ने 31 मैचों में 46.56 के औसत और 187.43 के स्ट्राइक रेट से 1164 रन बनाए.
यादव के लिए एक शानदार साल रहा और उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़े. वो टी-20 में एक कैलेंडर ईयर में 1000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बने. साथ ही वो साल के सबसे रन बनाने वाले खिलाड़ी है.
टी-20 में यादव ने पिछले साल रिकॉर्ड 68 छक्के लगाए. दो शतक और नौ अर्ध शतक के साथ उन्होंने कई मौकों पर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई है.
वर्ल्ड कप में उन्होंने क़रीब 60 की औसत से तीन अर्धशतक बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 189.68 रहा. (bbc.com/hindi)
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की गेंदबाज़ रेणुका सिंह,ऑस्ट्रेलिया की डार्सी ब्राउन, इंग्लैंड की एलिस कैपसे और भारत की ही याशिका भाटिया को पीछे छोड़ते हुए आईसीसी इमर्जिंग विमेन्स प्लेयर ऑफ़ द ईयर बन गई हैं.
26 साल की सिंह ने 2022 में 29 वनडे और टी-20 मैचों में 40 विकेट लिए हैं.
वनडे में रेणुका ने 14.88 की औसत से 18 विकेट लिए हैं, वहीं टी-20 में उन्होंने 23.95 की औसत से 22 विकेट लिए. (bbc.com/hindi)
विधांशु कुमार
इंदौर में भारत ने न्यूज़ीलैंड को 90 रन के बड़े अंतर से हराया, सिरीज़ में 3-0 से जीत हासिल की और साथ ही आईसीसी की वनडे क्रिकेट रैंकिंग में पहले स्थान पर क़ब्ज़ा जमाया.
आईसीसी रैंकिंग में 114 अंकों के साथ भारत नंबर वन पर है जबकि 113 अंक के साथ इंग्लैंड दूसरे, 112 अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया तीसरे और 111 अंक के साथ न्यूज़ीलैंड चौथे नंबर पर है.
ये जीत कई मायनों में ख़ास रही. सबसे पहले न्यूज़ीलैंड से 3-0 से जीतना आसान बात नहीं थी. लेकिन इन सभी मैचों में भारत ने बड़े अंतर से जीत हासिल की.
न्यूज़ीलैंड वही टीम है जिसने 2019 के वर्ल्ड कप में भारत को भी हराया था और एक रोमांचक फ़ाइनल में इंग्लैंड से हार गई थी.
भारत से पहले न्यूज़ीलैंड की टीम पाकिस्तान के दौरे पर थी, जहाँ उन्होंने बाबर आज़म की टीम को 3 मैचों में 2-1 से मात दी थी.
ज़ाहिर है कि ब्लैक कैप्स बढ़िया आत्मविश्वास के साथ भारत आए थे, लेकिन वनडे में 3-0 की हार ने उनका हौसला भी पस्त कर दिया.
वहीं, दूसरी ओर भारतीय टीम ने श्रीलंका को 3-0 से हराने के बाद एक मज़बूत कीवी टीम को पटखनी दी.
अपने घर में लगातार छह मैच जीतने से टीम इंडिया की जीत का अच्छा सिलसिला बना है और जैसा कि विशेषज्ञ अक्सर कहते हैं कि जीत एक आदत होती है, तो टीम इंडिया ने वैसी ही आदत बनाने की कोशिश की है.
इस तरह की जीत से इसी साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए भी टीम का आत्मविश्वास बढ़ता है.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी कहा कि वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट जीतने के लिए आपको 7-8 गेम जीतने पड़ते हैं तो उस लिहाज़ से ये रिज़ल्ट भारत के लिए अच्छी प्रैक्टिस साबित हुआ है.
शुभमन गिल की धूम
इस सिरीज़ में भारत के लिए सबसे बड़ा तोहफ़ा शुभमन गिल का फ़ॉर्म रहा. पिछले 4 मैचों में 3 शतक लगाकर गिल ने बेहतरीन फ़ॉर्म का परिचय दिया है. उन्होंने सिरीज़ में 3 मैचों में 360 रन बनाकर भारत के लिए एक नया रिकॉर्ड बनाया है.
इन तीन मैचों में उनका औसत 180 का रहा जिसमें पहले मैच में 208 रनों का बड़ा योगदान रहा. न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन ने बताया कि गिल की बैटिंग में ज़बरदस्त टाइमिंग दिखती है और वे सिर्फ़ ताक़त का यूज़ नहीं करते.
गिल और रोहित शर्मा एक दूसरे को कंप्लीमेंट करते हैं, ख़ासकर जिस तरह के शॉट्स वो खेलते हैं और जिन एरिया में वो शॉट्स लगाते हैं.
लेकिन गिल और भारतीय टीम के लिए सबसे बढ़िया बात ये रही कि उनका स्ट्राइक रेट लगातार बेहतर होता जा रहा है.
इस सिरीज़ में उन्होंने 129 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की है, जो वनडे क्रिकेट में बहुत कम खिलाड़ियों का रह पाता है.
रोहित का शतक
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले मैच में अर्ध शतक लगाया था और इस मैच में सेंचुरी लगाकर अपने बैट को विश्राम दिया है.
इंदौर में रोहित शर्मा ने 85 गेंदों पर 101 रन बनाए हैं, जिसमें 6 छक्के और 9 चौके शामिल रहे.
वनडे में ये उनका 30वाँ शतक था और इसके साथ ही उन्होंने रिकी पोंटिंग के 30 शतकों की बराबरी भी कर ली है.
मैच के बाद रोहित ने कहा है कि ये सेंचुरी उनके लिए काफ़ी अहम है क्योंकि वो लंबे समय से अच्छी बैटिंग कर रहे थे लेकिन तीन फिगर के स्कोर को तरस रहे थे.
कमेंट्री के दौरान संजय मांजरेकर ने भी रोहित की तारीफ़ करते हुए कहा कि रोहित ने अपने नेचुरल अंदाज़ में तेज़ बैटिंग की जो एक अच्छा संकेत है.
बाक़ी बल्लेबाज़ों से बेहतर करने की उम्मीद
सिरीज़ में गिल और रोहित शर्मा की बैटिंग को हटा दें, तो टॉप ऑर्डर के किसी दूसरे बल्लेबाज़ ने बड़ी पारी नहीं खेली.
टीम में सिरीज़ के तीसरे सबसे बड़े स्कोरर हार्दिक पंड्या रहे जिन्होंने 2 पारियों में 82 रन बनाए.
विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन जैसे बल्लेबाजों का औसत इस सिरीज़ में 22 या उससे कम रहा जिसे आप निराशाजनक कह सकते हैं, वो इसलिए कि अगर भारतीय स्कोर से शुभमन गिल के रन निकाल दें तो शायद भारत सभी मैच हार जाता.
विराट कोहली ने जहाँ पिछली सिरीज़ में 2 शतक लगाए थे. वहीं, कीवियों के ख़िलाफ़ 3 पारियों में सिर्फ़ 55 रन बना सके.
सिरीज़ में सूर्यकुमार यादव का सर्वाधिक स्कोर 31 रहा जबकि ईशान किशन ने 3 पारियों में कुल 30 रन बनाए.
वैसे इन तीनों बल्लेबाज़ों ने इस सिरीज़ से पहले बढ़िया फ़ॉर्म दिखाया है तो भारतीय टीम उम्मीद करेगी कि वो जल्दी ही बड़े स्कोर के बीच वापस लौटेंगे.
सिराज बने मुख्य हथियार
वैसे तो शुभमन गिल के रन इस सिरीज़ में उनके बेहतरीन प्रदर्शन को इशारा करते है लेकिन उनके साथ जिस खिलाड़ी ने सबसे अहम रोल अदा किया वो थे मोहम्मद सिराज़. उन्होंने दो मैचों में 5 विकेट लिए और वो भी ऐसे समय पर जब टीम को विकेट की बेहद ज़रूरत थी.
सिराज की अच्छी बात ये है कि चाहे टेस्ट हो, टी20 या वनडे, वो सभी फ़ॉर्मेट में विकेट ले रहे हैं. उन्होंने अपने गेम में काफ़ी सुधार किया है और जसप्रीत बुमराह की ग़ैर मौजूदगी में टीम के बॉलिंग की कमान को बखूबी संभाला है.
भारतीय पिच की घरेलू स्थितियों में उन्होंने बेहद कारगर बॉलिंग की है और वर्ल्ड कप की टीम में उनका स्थान लगभग पक्का हो चुका है.
हर मौक़े पर खरे उतरे कुलदीप
कुलदीप यादव ने सिरीज़ में 5.46 की इकॉनमी के साथ 6 विकेट लिए. कप्तान रोहित शर्मा भी उनके प्रदर्शन से खुश नज़र आए और उन्होंने ये भी कहा कि किसी फ़िंगर स्पिनर को जितना ज़्यादा मैच खिलाएँगे, वो उतना ही बेहतर होता जाएगा.
अगर टीम मैनेजमेंट भी ऐसा सोच रही है तो ये अच्छा संकेत है. क्योंकि अक्सर देखा गया है कि बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद टीम से अगर किसी खिलाड़ी को निकालना होता है तो उसमें कुलदीप का नाम सबसे पहले आता है.
कुलदीप यादव के अलावा युज़वेंद्र चहल ने भी अच्छा खेल दिखाया. उन्हें सिर्फ़ आख़िरी मैच में खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 43 रन देकर 2 विकेट लिए.
इस सिरीज़ में सभी भारतीय बॉलर्स ने विकेट निकाले और सबसे बड़ी बात ये रही कि सभी मैचों में भारत ने कीवी टीम को पूरी तरह बोल्ड आउट किया जो ताक़तवर बॉलिंग का संकेत है.
ऑलराउंडर की तलाश
इस सिरीज़ में वॉशिंगटन सुंदर को बतौर ऑलराउंडर आज़माया गया. पिछले साल रवींद्र जडेजा के चोटिल होने के बाद अंतिम ग्यारह में अक्षर पटेल को जगह मिली और उन्होंने बैट और बॉल दोनों से दमदार प्रदर्शन किया.
भारतीय चयनकर्ताओं को एक बैकअप ऑलराउंडर की ज़रूरत है, इसलिए इस सिरीज़ में सुंदर को मौक़े मिले.
सुंदर ने वनडे की 2 पारियों में 21 रन बनाए, जिसमें सर्वाधिक स्कोर 12 रहा. साथ ही उन्होंने बॉलिंग की 3 पारियों में 2 विकेट लिए.
बॉलिंग में ज़्यादा डिफ़ेंसिव हो जाना शायद टी20 के लिए तो ठीक है, लेकिन वनडे में ये कमज़ोरी साबित होती है.
इस हिसाब से सुंदर के लिए ये सिरीज़ मिली-जुली रही और उन्होंने अक्षर पटेल के रातों की नींद नहीं उड़ाई होगी.
शार्दुल ठाकुर
वहीं शार्दुल ठाकुर को भी एक ऑलराउंडर की तरह ही देखा जा रहा है. उन्हें काफ़ी कम मौक़े मिले हैं लेकिन उन्होंने उन मौक़ों का अच्छा फ़ायदा उठाया है.
इंदौर में खेले गए आख़िरी मैच में भी उन्होंने पहले हार्दिक पंड्या के साथ अच्छी पार्टनरशिप की.
उन्होंने 17 गेंदों में 25 रन बनाए और बैट के साथ अपनी उपयोगिता ज़ाहिर की.
उसके बाद उन्होंने कीवी टीम के 3 विकेट निकाले और भारतीय टीम को जीत की राह पर ला खड़ा किया.
शार्दुल की ख़ासियत है कि वो हमेशा विकेट लेना चाहते हैं.
हालाँकि, उनका करियर इकॉनमी 6 है जो काफ़ी ज़्यादा है, लेकिन वो टीम को लगातार ब्रेकथ्रू भी दिलवाते हैं. इसी सिरीज़ में 3 पारियों में उन्होंने 6 विकेट लिए जो कुलदीप यादव के साथ सबसे ज़्यादा साबित हुआ.
कप्तान रोहित शर्मा ने भी ठाकुर की जमकर प्रशंसा की और कहा कि टीम में लोग शार्दुल को मैजिशियन या जादूगर के नाम से पुकारते है.
वहीं टीम के स्थापित ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने बल्ले और गेंद दोनों से योगदान दिया. उन्होंने तीनों मैचों में लंबे स्पेल्स डाले जो टीम के लिए अच्छी ख़बर है क्योंकि चोट के बाद वो धीरे धीरे बॉलिंग में अपनी ज़िम्मेदारी को बढ़ा रहे थे.
हार्दिक भी अपनी बॉलिंग के फ़ॉर्म से ख़ुश दिखे और मैच के बाद उन्होंने कहा, "चोट से वापसी के बाद मेरा बॉलिंग एक्शन पहले से ज़्यादा सीधा हो गया है जिसकी वजह से मैं अब गेंद को दोनों तरफ़ स्विंग करा पा रहा हूँ."
कुल मिलाकर भारत के लिए ये अच्छी सिरीज़ साबित हुई है, जिसने टीम का मनोबल काफ़ी बढ़ा दिया है.
फ़िलहाल भारतीय टीम आईसीसी की रैंकिंग में टी20 में नंबर वन टीम है और अब वनडे में भी नंबर वन टीम बन गई है.
अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ घरेलू सिरीज़ जीतकर भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में भी सबसे ऊपर आना चाहेगी. (bbc.com)
इंदौर, 25 जनवरी। न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके शतक को तीन साल बाद पहला शतक बताने वाले प्रसारकों से खिन्न भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उन्होंने पिछले तीन साल में अलग अलग कारणो से काफी कम वनडे मैच खेले ।
रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में अपना 30वां वनडे शतक लगाया । उसके बाद से प्रसारक लगातार यह दिखाते रहे कि जनवरी 2020 के बाद यह उनका पहला शतक है । आंकड़े भले ही सही हो लेकिन रोहित का कहना है कि इससे सही तस्वीर नहीं जा रही ।
उन्होंने कहा ,‘‘ तीन साल में भले ही यह पहला शतक हो लेकिन मैने इस दौरान 12 वनडे ही खेले । आपको पता होना चाहिये कि क्या हो रहा है । मुझे पता है कि प्रसारण के दौरान यह दिखाया गया लेकिन कभी कभी वो चीज भी ध्यान देना चाहिये । प्रसारक को भी सही चीज दिखाना चाहिये ।’’
यह पूछने पर कि क्या यह ‘हिटमैन’ की वापसी है, उन्होंने कहा ,‘‘ जैसा कि मैने कहा कि 2020 में मैच नहीं थे । कोरोना के कारण सब घरों में बंद थे । हमने वनडे नहीं खेले और मैं चोटिल भी था । उन सब बातों को ध्यान में रखना चाहिये ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ हम पिछले साल टी20 क्रिकेट खेल रहे थे और उसमें इस समय सूर्यकुमार यादव से बेहतर बल्लेबाज कोई नहीं है । उसने दो शतक लगाये हैं और मुझे नहीं लगता कि किसी और ने ऐसा किया है ।’’
उन्होंने बताया कि मैच में कैसे शार्दुल ठाकुर, हार्दिक पंड्या और विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम को आउट करने की योजना बनाई ।
उन्होंने कहा ,‘‘ इस प्रारूप में आपको अपने हुनर का इस्तेमाल करना है और शार्दुल के पास वह है । उसने शानदार गेंद पर टॉम लाथम को आउट किया । इसकी योजना विराट, हार्दिक और शार्दुल ने बनाई थी ।’’
कप्तान ने शतक बनाने वाले शुभमन गिल की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ इस श्रृंखला में जिस तरह उसने बल्लेबाजी की है, ज्यादा कुछ बोलने की जरूरत नहीं है । वह अपने खेल को समझता है और उसने पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाई ।’’
इस जीत के साथ भारत वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गया लेकिन रोहित ने कहा ,‘‘ ईमानदारी से कहूं तो रैंकिंग वगैरह से फर्क नहीं पड़ता । इस श्रृंखला से पहले हम चौथे स्थान पर थे । पता नहीं कैसे हम चौथे स्थान पर थे क्योकि हमने तो कोई श्रृंखला गंवाई थी । हम इस पर ज्यादा विचार नहीं करते । हर श्रृंखला से आत्मविश्वास बढता है ।’’ (भाषा)
न्यूज़ीलैंड से सिरीज़ जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के कमबैक को लेकर बयान दिया है.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि उम्मीद है कि तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ अगले महीने से शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ के आख़िरी दो मैच खेल सकेंगे.
बुमराह पीठ में चोट आने की वजह से पिछले साल सितंबर से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल सके हैं.
उन्हें ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेले जाने वाले पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में नहीं चुना गया है लेकिन उन्होंने हाल में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में नेट पर गेंदबाजी की है.
इससे उम्मीद जताई जाने लगी कि वह जल्द वापसी करने वाले हैं.
रोहित शर्मा ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ तीसरे वनडे में भारत की जीत के बाद कहा, ‘बुमराह को लेकर बहुत अधिक सुनिश्चित नहीं हूं लेकिन मुझे उम्मीद है कि वह ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ आखिरी दो टेस्ट मैचों में खेलेंगे.’
उन्होंने कहा, ‘हम किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहते हैं क्योंकि पीठ की चोट गंभीर होती है. चिकित्सा टीम उन्हें फिट होने के लिए पूरा समय देगी. पहले दो टेस्ट में ज़ाहिर है कि वह नहीं खेल रहे हैं.
लेकिन मुझे उम्मीद है कि आख़िरी दो मैच में वह खेल सकते हैं. हालांकि, मैं निश्चित तौर पर ये नहीं कह सकता, बस उम्मीद ही जता सकता हूं.’ (bbc.com/hindi)
रायपुर, 24 जनवरी। छत्तीसगढ़ राजपत्रित अधिकारी संघ एवं विभागाध्यक्ष कर्मचारी संघ के प्रीमियम लीग के अंतर्गत वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच आजाक एवं नवा रायपुर स्पार्टन्स के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में आजाक ने 25-17, 25-19 से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया।
बैडमिंटन महिला सिंगल का विजेता श्रीमती हेमिन बाघे ,मंत्रालय एवं उप-विजेता श्रीमती साधना नेताम,मंत्रालय रही।महिला डबल का विजेता श्रीमती हेमिन बाघे व श्रीमती साधना नेताम रही।वही उप विजेता शालिनी वर्मा एवम् प्रतिभा चन्देल ने 21-08, 21-03 स्कोर कर खिताब जीता।*
बैडमिंटन पुरुष सिंगल का विजेता सुनील मलानी, एनटीपीसी एवं उप-विजेता पंकज वर्मा,लोक निर्माण विभाग रहा।पुरुष डबल का विजेता पंकज वर्मा एवं संदीप साहू रहा।।वही उप विजेता महेश्वर परिदा एवम् अनवर सिद्दिकी रहे।
इसी तरह कैरम प्रतियोगिता सिंगल का विजेता मिलिंद कुमार छेदैया, वाणिज्य एवम् उद्योग एवं उप-विजेता शैलेष शर्मा,स्कूल शिक्षा विभाग रहा। कैरम डबल का विजेता रामसागर कौशले एवम् शैलेष शर्मा रहा।।वही उप विजेता सुरेश कुमार द्विवेदी एवम् विक्की दास रहे।
आज मैच के दौरान एनपीएल के संयोजक कमल वर्मा एवम् सह संयोजक रामसागर कोशले, कार्यकारी अध्यक्ष संतोष वर्मा, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा श्रीमती जगदीप बजाज, सचिव जय कुमार साहू, उप कोषाध्यक्ष देवाशीष दास, वॉलीबॉल प्रतियोगिता के प्रभारी अमित पाटिल, जी आर परसे, आर पी भूषाल, बैडमिंटन प्रभारी टाकेश ठाकुर, चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ अध्यक्ष सुरेश ढिढी, सुपरवाइजर विष्णु पाटेकर, स्कोरर लुकेश साहू आदि उपस्थित रहे।
रायपुर, 24 जनवरी। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी में गणतंत्र दिवस खेल सप्ताह के अंतर्गत पुरुष क्रिकेट में सिटी सर्कल-वन की टीम विजेता रही। महिला क्रिकेट में जनरेशन कंपनी ने बाजी मारी। इन स्पर्धाओं का पुरस्कार वितरण 26 जनवरी को किया जाएगा। सात दिन से चल रही खेल स्पर्धा का समापन आज हुआ।
समापन अवसर पर महिला एवं पुरुषों के क्रिकेट का फाइनल मैच हुआ। टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के ईडी सर्वश्री भीम सिंह, जेएस नेताम, मुख्य अभियंता ज्योति नन्नौरे, अधीक्षण अभियंता मनोज वर्मा, आरके बंछोर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। महिला टीम का फाइनल मैच जनरेशन कंपनी और ट्रांसमिशन कंपनी के बीच खेला गया। जनरेशन कंपनी की कप्तान श्रीमती स्नेहलता तिवारी ने शानदार कप्तानी करते हुए 24 रनों की पारी खेली और टीम का स्कोर 56 रन तक पहुंचाया। इसके मुकाबले में ट्रांसमिशन कंपनी की टीम ने अच्छी शुरूआत की, लेकिन जनरेशन कंपनी की खिलाड़ी कल्पना घाटे की गेंदबाजी के सामने ट्रांसमिशन कंपनी की टीम धराशायी हो गई। कल्पना घाटे ने तीन विकेट लिये। पुरुषों के मैच में रायपुर सिटी सर्कल वन ने जनरेशन कंपनी को करारी शिकस्त दी। इस खेल सप्ताह में पुरुष एवं महिला वर्ग में व्हालीबाल, टेबल टेनिस, ब्रिज, कैरम, टेनिस बाल थ्रो बैडमिंटन और शतरंज स्पर्धाओं का भी आयोजन किया गया। उन्हें गणतंत्र दिवस समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बीते सोमवार कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ख़िलाफ़ लगाए गए आरोपों की जांच करने के लिए बनाई गई निगरानी समिति के सदस्यों के नामों की घोषणा की है.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया में प्रकाशित ख़बर के मुताबिक़, इस पांच सदस्यीय समिति में बॉक्सर और भारतीय ओलंपिक संघ के एथलीट आयोग की अध्यक्ष मेरी कॉम को शामिल किया गया है.
इसके साथ ही इस समिति में ओलंपिक मेडल जीतने वाले योगेश्वर दत्त भी शामिल होंगे.
ये समिति कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष, अधिकारियों और कुछ कोचों के ख़िलाफ़ यौन शोषण के आरोपों की जांच करेगी. इसके साथ ही कुश्ती महासंघ में आर्थिक धोखाधड़ी से जुड़े मामलों की भी जांच करेगी.
इसी बीच दिल्ली हाई कोर्ट में ब्रजभूषण शरण सिंह के बाबर्ची की ओर से एक याचिका दायर की गयी जिसमें उन्होंने विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के ख़िलाफ़ ब्लैकमेलिंग के मामले में एफ़आईआर करने का आग्रह किया था.
हालांकि, इस याचिका को वापस ले लिया गया है. (bbc.com/hindi)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को 2022 की पुरुषों और महिलाओं की टेस्ट और वनडे टीमों का एलान किया है. इससे पहले आईसीसी ने सोमवार को पुरुषों की टी20 क्रिकेट टीम का एलान किया था.
मंगलवार को घोषित पुरुषों की टेस्ट टीम में भारत के केवल ऋषभ पंत को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ शामिल किया गया है. इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है.
वहीं पुरुषों की वनडे टीम में श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज को जगह दी गई है. इस टीम का कप्तान पाकिस्तान के बाबर आज़म को बनाया गया है.
दूसरी ओर महिलाओं की वनडे टीम का कप्तान भारत की हरमनप्रीत कौर को बनाया गया है. उनके अलावा, भारत की दो और खिलाड़ियों स्मृति मंधाना और रेणुका सिंह को भी टीम में जगह मिली है.
वहीं महिलाओं की टी20 क्रिकेट टीम में भारत की तीन खिलाड़ियों दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष और रेणुका सिंह को जगह मिली है. इस टीम की कप्तान न्यूज़ीलैंड की सोफ़ी डिवाइन को बनाया गया है.
इससे पहले सोमवार को घोषित पुरुषों की टी20 टीम में विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या को जगह दी गई थी. पुरुषों की टी20 टीम का कप्तान इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जोस बटलर को बनाया गया था. (bbc.com/hindi)
कोलकाता, 24 जनवरी। कोलकाता की एक कोर्ट ने सोमवार को भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को उनकी अलग रह रही पत्नी हसीन जहां को 1 लाख 30 हजार रुपये मासिक गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया। 1 लाख 30 हजार रुपये में से 50,000 रुपये हसीन जहां के लिए व्यक्तिगत गुजारा भत्ता होगा और शेष 80,000 रुपये उनकी बेटी के रखरखाव का खर्च होगा जो उनके साथ रह रही है।
2018 में, हसीन जहां ने हसन को 10 लाख रुपये के मासिक गुजारा भत्ता की मांग करते हुए अदालत में एक मुकदमा दायर किया, जिसमें से 7,00,000 रुपये उनका व्यक्तिगत गुजारा भत्ता होगा और शेष 3,00,000 रुपये उनकी बेटी के रखरखाव में खर्च होंगे। उनकी वकील मृगांका मिस्त्री ने अदालत को सूचित किया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए भारतीय तेज गेंदबाज के आयकर रिटर्न के अनुसार, उस वित्त वर्ष के लिए उनकी वार्षिक आय 7 करोड़ रुपये से अधिक थी और उसी के आधार पर मासिक आय की मांग की। 10 लाख रुपये का गुजारा भत्ता अनुचित नहीं था।
हालांकि, शमी के वकील सेलिम रहमान ने दावा किया कि चूंकि हसीन जहां खुद एक पेशेवर फैशन मॉडल के रूप में काम करके एक स्थिर आय स्रोत बना रही थीं, इसलिए उस उच्च गुजारा भत्ता की मांग उचित नहीं थी।
आखिरकार निचली अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद सोमवार को मासिक गुजारा भत्ता की राशि 1.30 लाख रुपये तय कर दी। हालांकि अदालत के निर्देश पर आभार व्यक्त करते हुए, हसीन जहां ने दावा किया कि मासिक गुजारा भत्ता की राशि अधिक होने पर उन्हें राहत मिली होती। रिपोर्ट दर्ज किए जाने तक इस गिनती पर भारतीय तेज गेंदबाज की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी।
पिछले साल सितंबर में एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की जीत के बाद, हसीन जहां ने सोशल मीडिया में हार्दिक पांड्या की एक तस्वीर साझा की, जिसने भारत को छक्के के साथ जीत दिलाई थी और वहां उन्होंने शमी पर हमला किया था। (आईएएनएस)
मेलबर्न, 24 जनवरी। मौजूदा विम्बलडन चैंपियन एलेना रिबाकिना ने पूर्व मेजर विजेता लातविया की जेलेना ओस्तापेंको को मंगलवार को लगातार सेटों में हराकर पहली बार वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
22वीं सीड कजाखस्तान की रिबाकिना ने 2017 की फ्रेंच ओपन चैंपियन ओस्तापेंको को एक घंटे 19 मिनट में 6-2, 6-4 से पराजित किया और मेलबर्न पार्क के अंतिम चार में पहुंचने वाली कजाखस्तान की पहली महिला बन गयीं।
ओस्तापेंको ने इससे पहले कजाख खिलाड़ी के खिलाफ करियर मुकाबलों में दबदबा बनाया था लेकिन मंगलवार को रिबाकिना ने अपनी लय कायम रखी। रिबाकिना ने दो दिन पहले विश्व की नंबर एक ईगा स्वीयाटेक को हराया था।
रिबाकिना ने अपने तीसरे मैच अंक पर एस लगाते हुए जीत हासिल की। रिबाकिना का सेमीफाइनल में तीसरी सीड जेसिका पेगुला और दो बार की पूर्व चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका के बीच मुकाबले की विजेता से मुकाबला होगा। (आईएएनएस)
भोपाल, 24 जनवरी। देश के दिल मध्यप्रदेश में खेलों का महाकुंभ शुरू होने वाला है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में प्रदेश के 470 खिलाड़ी 27 विभिन्न खेल में अपने हुनर का परिचय देंगे। आधिकारिक जानकारी में बताया गया है कि इस वर्ष खेलो इंडिया यूथ गेम्स प्रदेश के आठ विभिन्न शहरों में हो रहा है। इसमें भोपाल में नौ खेल, इंदौर में छह, ग्वालियर में चार, उज्जैन और मंडला में दो-दो, जबलपुर में चार तथा बालाघाट एवं खरगोन में एक-एक खेल होंगे। नई दिल्ली में भी एक खेल का आयोजन किया जा रहा है।
बताया गया है कि भोपाल के टी.टी. नगर स्टेडियम में एथलेटिक्स के 26 खिलाड़ी मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए तीन से पांच फरवरी तक पदकों के लिए मुकाबला करेंगे। डीएसवाई डब्ल्यू हॉल में सात से 11 फरवरी तक कुश्ती के मुकाबले होंगे। बॉक्सिंग के मुकाबले पांच दिन तक भोपाल में 31 जनवरी से चार फरवरी तक होंगे। शूटिंग एकेडमी में एक से छह फरवरी तक चलने वाले मुकाबलों में मध्यप्रदेश के सात खिलाड़ी निशाना साधेंगे। वाटर स्पोर्ट्स के दो खेलों के मुकाबले भोपाल के बड़े तालाब स्थित वाटर स्पोर्ट्स एकेडमी में खेले जाएंगे।
इंदौर में खेलो इंडिया के 30 जनवरी को उद्घाटन समारोह के बाद दूसरे दिन 31 जनवरी को इंदौर में बास्केटबॉल के मुकाबले खेले जाएंगे, जो चार फरवरी तक इंदौर के अभय प्रशाल में 30 जनवरी से टेबल टेनिस के मुकाबले शुरू होंगे। इंदौरवासी पांच से नौ फरवरी तक कबड्डी के शानदार मुकाबले अभय प्रशाल में देख सकेंगे। इंदौर के एमरॉल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल में एक से 10 फरवरी तक युवा फुटबॉलर्स (पुरुष) को शानदार प्रदर्शन करते हुए देख सकेंगे। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के टेनिस के मुकाबले छह से 10 फरवरी तक इंदौरवासियों का दिल जीतेंगे।
ग्वालियर में मध्यप्रदेश की मेजबानी में होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में बैंडमिंटन, हॉकी, जिम्नास्टिक और कलरिपावट्टू के मुकाबले होंगे। उज्जैन में एक से 10 फरवरी तक योग और मलखम्ब के शानदार मुकाबले होंगे। माधव सेवा न्यास उज्जैन में एक से तीन फरवरी तक योगासन और छह से 10 फरवरी तक मलखम्ब के 12 खिलाड़ी प्रदर्शन करेंगे।
जबलपुर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में 30 जनवरी से 10 फरवरी तक खो-खो, तीरंदाजी, फेंसिंग साइकिलिंग (रोड) प्रतियोगिताएं होंगी।
मंडला में दो से 10 फरवरी तक दर्शक खेल थांगता और गटका का मजा ले सकेंगे। बालाघाट में 10 दिन तक महिला युवा फुटबॉलर्स का रंग जमेगा। महेश्वर (खरगोन) में छह और सात फरवरी को सहस्त्र धारा में सलालम के मुकाबले खेले जाएंगे। नई दिल्ली के आईजी स्टेडियम में दो से चार फरवरी तक साइकिलंग के मुकाबले हेंगे। (आईएएनएस)
(अपराजिता उपाध्याय)
इंदौर, 23 जनवरी। मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने सोमवार को कहा कि एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप के लिए योजनाओं में शामिल भारतीय क्रिकेटर चोटिल नहीं होने की स्थिति में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलेंगे और विराट कोहली तथा रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों का कार्यभार प्रबंधन होगा क्योंकि सफेद गेंद के एक प्रारूप को दूसरे पर तरजीह मिलेगी।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की नई नीति के अनुसार इस साल के आईपीएल के दौरान राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) और फ्रेंचाइजी अक्टूबर-नवंबर में घरेलू सरजमीं पर होने वाले 50 ओवर के विश्व कप को देखते हुए मुख्य खिलाड़ियों के कार्यभार पर नजर रखेंगे।
द्रविड़ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां होने वाले तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय की पूर्व संध्या पर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पीटीआई के सवाल के जवाब में कहा, ‘‘कार्यभार प्रबंधन आज खेल का हिस्सा बन गया है। हम इन चीजों की समीक्षा करते रहते हैं। हमने कार्यभार प्रबंधन के तहत टी20 श्रृंखला के दौरान कुछ खिलाड़ियों (रोहित, विराट, लोकेश राहुल) को आपके अनुसार ब्रेक दिया था। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘चोट का प्रबंधन और कार्यभार प्रबंधन दो अलग चीजें हैं। हम जितना क्रिकेट खेल रहे हैं उसे देखते हुए इन दोनों में संतुलन बनाना होगा कि निकट भविष्य में हमारे लिए प्राथमिकता क्या है। साथ ही सुनिश्चित करना होगा कि हमारे बड़े खिलाड़ी बड़े टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध रहें।’’
द्रविड़ ने कहा कि एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप की योजनाओं में शामिल खिलाड़ी आईपीएल में खेलेंगे क्योंकि इससे उन्हें अपने टी20 कौशल का आकलन करने में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा, ‘‘आईपीएल के मामले में एनसीए और हमारी मेडिकल टीम लगातार फ्रेंचाइजी के संपर्क में रहेगी और अगर कोई मसला या चोट होती है तो हम उसके साथ जुड़ेंगे। अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है या कोई अन्य चिंता होती है तो बेशक मुझे लगता है कि बीसीसीआई के पास उन्हें (टूर्नामेंट से) हटाने का अधिकार है।’’
द्रविड़ ने कहा, ‘‘लेकिन अगर वे फिट हैं तो हम उन्हें आईपीएल के लिए रिलीज रहेंगे क्योंकि यह महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है। यह बीसीसीआई के लिए बहुत बड़ा टूर्नामेंट है, 2024 टी20 विश्व कप की हमारी तैयारियों को देखते हुए भी। ’’
कोहली, कप्तान रोहित और लोकेश राहुल ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के बाद कोई टी20 मैच नहीं खेले हैं और अगले हफ्ते न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला भी नहीं खेलेंगे। लेकिन द्रविड़ का मानना है कि अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली महत्वपूर्ण टेस्ट श्रृंखला से पूर्व दो हफ्ते के शिविर से पहले यह ब्रेक जरूरी है।
उन्होंने कहा, ‘‘आपको निश्चित समय में कुछ सफेद गेंद के टूर्नामेंट खेलने की जरूरत है। संभावित डब्ल्यूटीसी क्वालीफिकेशन के लिए बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चार मैच खेलना अहम है।’’ (भाषा)
भुवनेश्वर, 23 जनवरी। भारतीय टीम के एफआईएच पुरूष हॉकी विश्व कप से जल्दी बाहर होने से हताश हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने सोमवार को कहा कि कप्तान हरमनप्रीत सिंह का अनायास खराब फॉर्म चिंता का विषय है लेकिन पेनल्टी कॉर्नर पर गोल नहीं होना ही भारत की हार का एकमात्र कारण नहीं है ।
भारत को क्रॉसओवर मैच में न्यूजीलैंड ने पेनल्टी शूटआउट में हराया । निर्धारित समय तक स्कोर 3 . 3 से बराबर था ।
टिर्की ने कहा कि कप्तान या कोच बदलने की बात जल्दबाजी होगी क्योंकि विश्व कप अभी चल रहा है और भारत को नौवें से 16वें स्थान का क्लासीफिकेशन मैच खेलना है ।
टिर्की ने कहा ,‘‘ हरमनप्रीत एफआईएच प्रो लीग में अच्छा खेल रहा था और आस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला में भी उसका प्रदर्शन अच्छा रहा था । हमें उससे काफी अपेक्षायें थी लेकिन विश्व कप में अचानक उसका फॉर्म खराब होना चिंता का सबब है।’’
टीम से लंबी मुलाकात करने वाले टिर्की ने कहा ,‘‘ टीम में कई उदीयमान ड्रैग फ्लिकर हैं। आधुनिक हॉकी में ड्रैग फ्लिकरों की भूमिका अहम है और हम इसके अनुसार रणनीति बनायेंगे ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ डेढ साल पहले ही हमने ओलंपिक कांस्य जीता और विश्व कप में क्वार्टर फाइनल में भी नहीं पहुंच पाना निराशाजनक है।’’
चार मैचों में भारत को 26 पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन उनमें से पांच पर ही गोल हो सके और हरमनप्रीत ने दो गोल ही किये।
टिर्की ने कहा ,‘‘ हमारे पास न्यूजीलैंड के खिलाफ जीतने का मौका था और हम 3 . 1 से आगे थे लेकिन जीत नहीं सके । हमने शूटआउट में भी मौके गंवाये । कहीं न कहीं जीता हुआ मैच हमने उनको दे दिया।’’
मुख्य कोच ग्राहम रीड ने रविवार को कहा था कि टीम को मानसिक अनुकूलन कोच की जरूरत है । टिर्की ने कहा कि उन्हें यह कोच दिया जायेगा ।
उन्होंने कहा ,‘‘ टीम को जो भी चाहिये, हम देंगे। जिस कोच की भी जरूरत होगी, हम देंगे।’’
भारतीय टीम 26 जनवरी को जापान से पहला क्लासीफिकेशन मैच खेलेगी। (भाषा)
मेलबर्न, 23 जनवरी | विश्व नंबर 6 टेनिस खिलाड़ी रूसी एंड्रे रुबलेव ने सोमवार को यहां अपने सातवें ग्रैंड स्लैम क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के लिए डेनमार्क के होल्गर रुण को पांच सेट के रोमांचक मुकाबले में 6-3, 3-6, 6-3, 4-6, 7-6 (11-9) से हरा दिया। 25 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी बुधवार को क्वार्टर फाइनल में नोवाक जोकोविच या एलेक्स डी मिनाउर का सामना करेंगे।
रुबलेव ने जीत के बाद कहा, मैं अपने जीवन में कभी भी इस तरह से मैच नहीं जीत पाया। यह पहली बार है ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में जाने के लिए मैंने ऐसा मैच जीता है। इसलिए, यह कुछ ऐसा है जिसे मैं अपने पूरे जीवन में निश्चित रूप से याद रखूंगा। मेरे पास कोई शब्द नहीं है और मैं खुश हूं।
इंदौर, 23 जनवरी पहले दोनों मैच में जीत दर्ज करके एकदिवसीय श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल करने वाली भारतीय टीम अब उस होलकर स्टेडियम में न्यूजीलैंड का सामना करने के लिए उतरेगी जहां उसने अभी तक खेले गए सभी वनडे मैचों में जीत दर्ज की है।
होलकर स्टेडियम में सीमित ओवरों के एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में हालांकि न्यूजीलैंड पहली बार मेजबान भारत के सामने होगा, लेकिन मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के इस स्टेडियम का 17 साल पुराना रिकॉर्ड भारत के पक्ष में रहा है।
मेजबान भारतीय टीम इस मैदान पर 2006 से लेकर 2017 के बीच आयोजित सभी पांच एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में जीत का झंडा फहराते आई है और इस प्रारूप में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को धूल चटा चुकी है।
उधर, न्यूजीलैंड ने होलकर स्टेडियम में अब तक टेस्ट मैच के रूप में केवल एक मुकाबला खेला है। 2016 में आयोजित इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 321 रन के विशाल अंतर से मात दी थी। गौरतलब है कि यह मुकाबला करीब 27,000 दर्शकों की क्षमता वाले इस स्टेडियम के इतिहास का पहला टेस्ट मैच था।
स्टेडियम में मंगलवार को खेले जाने वाले एक दिवसीय मैच में न्यूजीलैंड टीम जारी श्रृंखला की पिछली दो हार का कुछ हिसाब चुकता कर इस मैदान पर पहली बार जीत का स्वाद चखना चाहेगी।
गौरतलब है कि रायपुर में 21 जनवरी को खेले गए एक दिवसीय मैच में भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण ने न्यूजीलैंड के कमजोर बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया था जिससे मेजबान टीम ने आठ विकेट की जीत के साथ ही तीन मुकाबलों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली थी।
इस बीच, होलकर स्टेडियम में करीब छह साल बाद होने जा रहे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच को लेकर स्थानीय क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह है। मैच से एक दिन पहले सोमवार को स्टेडियम के आस-पास खासकर युवा क्रिकेट प्रेमियों का जमावड़ा देखा गया।
पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा ने बताया कि भारत-न्यूजीलैंड मैच के लिए स्टेडियम के आस-पास तीन चक्रों की सुरक्षा व्यवस्था की गई है और करीब 1,500 पुलिसकर्मी इसका जिम्मा संभालेंगे। (भाषा)
नयी दिल्ली, 23 जनवरी भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को बुधवार को होने वाली महिला आईपीएल (डब्ल्यूआईपीएल) की पांच टीमों की नीलामी से कम से कम 4000 करोड़ रुपए की कमाई होने की उम्मीद है क्योंकि इसमें शीर्ष व्यावसायिक घराने अपनी बोली लगाएंगे।
बाजार विशेषज्ञों के अनुसार टीमों की बंद बोली नीलामी में प्रत्येक टीम के 500 से 600 करोड़ रुपए में बिकने की उम्मीद है।
इससे पहले पुरुष आईपीएल टीमों की नीलामी में काम कर चुके उद्योग जगत से जुड़े एक अंदरूनी सूत्र ने नीलामी से पूर्व पीटीआई से कहा,‘‘डब्ल्यूआईपीएल में काफी संभावना है। कुछ बोली 500 करोड़ रुपए या इससे अधिक तक लग सकती हैं। 800 करोड़ रुपए से अधिक की बोली लगने की संभावना कम है लेकिन बीसीसीआई को शिकायत नहीं होगी। ’’
डब्ल्यूआईपीएल की टीमों को खरीदने के लिए 30 से अधिक कंपनियों ने पांच करोड़ रुपए में बोली दस्तावेज खरीदे हैं। इनमें पुरुष आईपीएल टीमों का मालिकाना हक रखने वाली 10 कंपनियां भी शामिल है।
अडानी ग्रुप, टोरेंट ग्रुप, हल्दीराम प्रभुजी, कैपरी ग्लोबल, कोटक और आदित्य बिरला ग्रुप ने भी टीमों को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। इनमें वह कंपनियां भी शामिल हैं जो 2021 में पुरुष आईपीएल की दो नई टीमों को खरीदने में नाकाम रही थी।
आईपीएल टीमों में मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल और कोलकाता नाइट राइडर्स टीम खरीदने में अधिक दिलचस्पी दिखा सकते हैं। उन्होंने वैश्विक स्तर पर भी टीम खरीदी हैं।
बाजार के जानकारों के अनुसार व्यावसायिक घराने टीम खरीदने के लिए दो सिद्धांतों पर अपनी बोली लगाते हैं।
इनमें पहला निवेश पर प्रतिफल (आरओआई) है, जो किसी भी व्यवसाय का मूल सिद्धांत है। दूसरा व्यावसायिक सिद्धांत नहीं है, लेकिन व्यावसायिक समुदाय इसे अहं से जुड़ा हुआ मानते हैं।
बोली से जुड़े आईपीएल फ्रेंचाइजी के एक पूर्व अधिकारी ने कहा,‘‘ माना कि कोई फ्रेंचाइजी पांच साल के लिए 500 करोड़ रुपए की सफल बोली लगाती है तो यहां प्रतिवर्ष 100 करोड़ रुपए होगा।’’
फ्रेंचाइजी के आय के स्रोतों के बारे में उन्होंने कहा,‘‘ बीसीसीआई अपने मीडिया प्रसारण अधिकारों के राजस्व को वितरित करता है जो कमाई का मुख्य स्रोत है। दूसरा बीसीसीआई के प्रयोजन से मिलने वाला हिस्सा है। तीसरा फ्रेंचाइजी अपने खुद के प्रायोजन से कमाई करती है तथा चौथा गेट की बिक्री और टिकटों की बिक्री से होने वाली कमाई है।’’
पांच टीमों का महिला आईपीएल मार्च में मुंबई में खेला जाएगा। (भाषा)
नई दिल्ली, 23 जनवरी | भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को सोमवार को 2022 के लिए 'आईसीसी मेन्स टी20 टीम ऑफ द ईयर' में नामित किया गया, जिसका कप्ताना इंग्लैंड के टी20 विश्व कप विजेता जोस बटलर को बनाया गया। वर्ष 2022 की पुरुषों की टी20 टीम में अन्य खिलाड़ियों में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और तेज गेंदबाज हारिस रऊफ, न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स, जिम्बाब्वे के ऑफ स्पिन ऑलराउंडर सिकंदर रजा, इंग्लैंड के सैम करन, श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसरंगा और आयरलैंड के तेज गेंदबाज जोश लिटिल शामिल हैं।
2022 में कोहली ने अपने पुराने अंदाज में रन बनाए। उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात में टी20 एशिया कप में बेहतरीन बल्लेबाजी की, और पांच मैचों में 276 रन बनाकर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में उभरे।
उन्होंने टूर्नामेंट के सुपर फोर चरण में अफगानिस्तान के खिलाफ 200 की स्ट्राइक रेट से 12 चौकों और छह छक्कों की मदद से सिर्फ 61 गेंदों में शानदार करियर-सर्वश्रेष्ठ 122 रन बनाए। इसके साथ तीन साल के अपने शतक के सूखे को भी समाप्त कर दिया।
कोहली ने उस सनसनीखेज फॉर्म को टी20 विश्व कप तक जारी रखा, जहां उन्होंने मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत में सबसे बड़ी टी20 पारियों में से एक खेली। आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत में नाबाद 82 रन ने टूर्नामेंट के बाकी मैचों के लिए टोन सेट कर दिया, जहां उन्होंने तीन और अर्धशतक बनाए और 296 रनों के साथ सर्वोच्च रन-स्कोरर के रूप में समाप्त किया।
आईसीसी मेन्स टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 के लिए नामांकित सूर्यकुमार का खेल के सबसे छोटे प्रारूप में एक सनसनीखेज वर्ष था। वह अपने 360-डिग्री स्ट्रोकप्ले के साथ प्रारूप में एक वर्ष में 1000 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए।
उन्होंने टी20 में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में वर्ष का अंत किया। 187.43 की हास्यास्पद स्ट्राइक-रेट से 46.56 की औसत से 1164 रन बनाए, जिसमें दो शतक और नौ अर्धशतक शामिल थे। 2022 में 68 छक्कों का उनका रिकॉर्ड एक साल में किसी खिलाड़ी द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं।
सूर्यकुमार ने ऑस्ट्रेलिया मेंटी20 विश्व कप में 59.75 के शानदार औसत और 189.68 के शानदार स्ट्राइक-रेट से 239 रन बनाकर, दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नीदरलैंड के खिलाफ मैच-का पासा बदलते हुए अर्धशतक लगाए।
माउंट माउंगानुई में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में, उन्होंने 217.65 की स्ट्राइक-रेट से पूरे पार्क में 11 चौके और सात छक्के लगाए, 51 गेंदों पर 111 रन बनाकर नाबाद रहे। यह उनका दूसरा टी20 शतक था।
2022 में, हार्दिक ने चोटों के कारण उनका काफी समय बर्बाद हो गया, क्योंकि भारत चाहता था कि वह बल्ले और गेंद दोनों से योगदान दे। उन्होंने 2022 का सर्वश्रेष्ठ आनंद लिया, क्योंकि 607 रन बनाए और टी20 में 20 विकेट भी चटकाए। (आईएएनएस)|
-वात्सल्य राय
बहुत से लोगों के लिए ये पैसा वसूल मैच था. टीवी के प्राइम टाइम पर दिखाई जाने वाली किसी सस्पेंस, थ्रिलर, 'संडे ब्लॉकबस्टर' की तरह.
कभी पलड़ा इधर, कभी उधर. आख़िरी पलों में तो ये तय करना मुश्किल था कि कौन बाज़ी जीतेगा और कौन घुटने टेकेगा.
कभी भारत आगे था तो कभी न्यूज़ीलैंड भारी.
रोमांच का आलम ये था कि क़रीब 15 हज़ार की क्षमता वाले भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में 60 मिनट के खेल के बाद जब पेनल्टी शूटआउट दौर शुरु हुआ तो स्टैंड्स में शायद ही कोई दर्शक हो जो अपनी कुर्सी छोड़कर खड़ा न हो गया हो.
हॉकी वर्ल्ड कप के क्रॉसओवर मैच में भारत की हार
न्यूज़ीलैंड ने रोमांचक मुक़ाबले में मेज़बान टीम को हराया
निर्धारित समय तक 3-3 से बराबर रहा मुक़ाबला
शूटआउट दौर में दोनों टीमों को मिले पांच मौक़े, स्कोर रहा बराबर
सडनडेथ राउंड में न्यूज़ीलैंड ने मारी बाज़ी, 5-4 से जीता मैच
भारत को मैच में कई मौक़े गंवाना पड़ा भारी
क्वार्टर फ़ाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन बेल्जियम से न्यूज़ीलैंड की टक्कर
गेंद रोकने की कोशिश में चोट खाने के बाद कराहते और दर्द छुपाने की कोशिश करते पीआर श्रीजेश गोलपोस्ट के पीछे की बाउंड्री पर पीठ टिकाकर बैठे तो पूरा कलिंग स्टेडियम उनका नाम पुकारने लगा. 'श्रीजेश... श्रीजेश'... की पुकार मानो उस 'दीवार' के टिके रहने की फरियाद थी जो न्यूज़ीलैंड और क्वार्टर फ़ाइनल के बीच खड़ी थी.
शूटआउट दौर में 'गिर' कर गोल बचाने की कोशिश तो कामयाब हो गई लेकिन जिस्म ने 'सडन डेथ' दौर में खड़े होने से इनकार कर दिया.
श्रीजेश ने आइस पैक मंगाया लेकिन बात नहीं बनी. दूसरे गोलकीपर कृष्णा पाठक भी जीत छिटकने देने को तैयार नहीं थे लेकिन उनके जोश पर न्यूज़ीलैंड की ज़िद भारी पड़ी.
'दिल तोड़ने वाली' हार
पूरे मैच के दौरान 'गला फाड़' देने की हद तक चीखते हुए भारतीय टीम का जोश बढ़ाते रहे फैन्स ने मैच के बाद 'विक्ट्री मार्च' पर निकली न्यूज़ीलैंड टीम की दिल खोलकर सराहना की.
टीम हारी तो भारतीय खिलाड़ियों के चेहरे पर मायूसी की लकीर साफ़ नज़र आई.
चेहरे पर तिरंगा पेंट कराए, हाथों में तिरंगा थामे कुछ फैन्स के लिए तो भावनाएं काबू करना भी मुश्किल हो गया.
माता-पिता के साथ मैच देखने आए करीब 10 साल के अभिजीत मोहंती भी ऐसे फैन्स में शामिल थे.
अभिषेक ने कहा, "मुझे बहुत दुख हुआ, वो इस तरह हारे. वो खेल ही नहीं पा रहे थे."
फेवरेट थी भारतीय टीम
फैन्स के मायूस होने की बड़ी वजह ये थी कि न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ क्रॉसओवर मैच में भारतीय टीम फेवरेट थी.
न्यूज़ीलैंड टीम ग्रुप सी में तीसरे नंबर पर रही थी. उसने हार का झटका भी झेला था. वहीं, भारतीय टीम ने रविवार के पहले टूर्नामेंट में कोई मैच नहीं गंवाया था और ग्रुप डी में दूसरे नंबर थी.
न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ उसका हालिया रिकॉर्ड दमदार था और रैंकिंग (न्यूज़ीलैंड 12 वीं, भारत छठी) में भी मेज़बान टीम कहीं आगे थी.
मैच के पहले दो हाफ में भारतीय टीम बेहद आक्रामक थी और ज़्यादातर वक़्त गेंद न्यूज़ीलैंड के सर्किल में रखने में कामयाब रही थी.
तीसरे क्वार्टर में एक वक़्त उसके पास 3-1 की बढ़त थी लेकिन मैच के 43वें मिनट से न्यूज़ीलैंड ने ऐसा पलटवार किया कि भारतीय रक्षापंक्ति बिखर गई.
भारतीय टीम ने अगर हाथ आए सभी मौक़े भुनाए होते तो मैच में शूटआउट और सडनडेथ तक जाने की ज़रूरत ही नहीं होती.
भारत को पहला पेनल्टी कॉर्नर पहला क्वार्टर ख़त्म होने के दो मिनट पहले मिला लेकिन कप्तान हरमनप्रीत मौक़ा नहीं भुना सके.
दूसरे क्वार्टर में भारतीय टीम ज़्यादा आक्रामक थी. खेल शुरू होने के दूसरे ही मिनट (मैच के 17वें मिनट) में शमशेर सिंह के पास पर ललित उपाध्याय ने मैच का पहला गोल दागा.
चार मिनट बाद भारत को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला. गेंद न्यूज़ीलैंड के गोलपोस्ट में गई. खिलाड़ी जश्न मनाने लगे और दर्शक झूमने लगे लेकिन थर्ड अंपायर के फ़ैसले ने न्यूज़ीलैंड को राहत दी.
23वें मिनट में भारत ने एक और पेनल्टी कॉर्नर को बेकार कर दिया लेकिन एक मिनट बाद सुखजीत सिंह ने भारत की बढ़त दोगुनी कर दी.
पहले दो क्वार्टर में नर्वस दिख रही न्यूज़ीलैंड टीम के लिए मैच के 28वें मिनट में सैम लैन ने पहला गोल दागा. खाता खोलने के बाद तीसरे क्वार्टर में न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ी आक्रामक नज़र आने लगे.
दोनों टीमों के गोलपोस्ट बदलने के बाद टीम की किस्मत भी बदलती दिखी लेकिन तीसरे क्वार्टर में भी आगे भारतीय टीम थी.
40वें मिनट में वरुण कुमार ने पेनल्टी कॉर्नर को भुनाया और भारत के खाते में 3-1 की बढ़त हो गई.
यहां न्यूज़ीलैंड पर निर्णायक दबाव बनाने का मौक़ा था लेकिन भारतीय खिलाड़ी मौक़े गंवाते गए. उनके पास न्यूज़ीलैंड के काउंटर अटैक का भी जवाब नहीं था.
न्यूज़ीलैंड का पलटवार
न्यूज़ीलैंड के लिए कैन रसेल ने 43वें मिनट में दूसरा गोल दागा.
चौथे क्वार्टर के दौरान ( मैच के 49 वें मिनट में) सीन फिनले ने न्यूज़ीलैंड के लिए तीसरा गोल दागा और स्कोर बराबर कर दिया. इस क्वार्टर में भारतीय टीम कोई गोल नहीं कर सकी.
अब मैच का फ़ैसला शूटआउट से होना था. दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने पहले दो मौक़े भुनाए. भारत के लिए अभिषेक तीसरा मौक़ा नहीं भुना सके और न्यूज़ीलैंड टीम आगे निकल गई.
श्रीजेश ने न्यूज़ीलैंड के अगले दो खिलाड़ियों को गोल नहीं भेदने दिया और शमशेर सिंह ने भारत को बराबरी पर ला दिया लेकिन वही शमशेर जब सडन डेथ राउंड में मोर्चे पर आए तो गेंद को गोलपोस्ट में नहीं डाल सके.
हार के बाद उठे सवाल
महिला हॉकी खिलाड़ियों को कोचिंग देने वाले शंकर बेंगलुरू से मैच देखने भुवनेश्वर आए थे.
दूसरे हाफ़ में भारतीय टीम के खेल और कई पेनल्टी कॉर्नर गंवाने को लेकर वो बहुत ख़फ़ा दिखे.
उन्होंने बीबीसी से कहा, "मैच में जो मौक़े मिलते हैं, अगर उनमें से 40 से 50 प्रतिशत को गोल में नहीं बदलेंगे तो जीत मुश्किल है."
शंकर ने कहा कि सिर्फ़ इस मैच में नहीं बल्कि पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम एक सी ग़लतियां करती रही.
उन्होंने कहा, "वेल्स के सामने आठ पेनल्टी कॉर्नर मिले, इंग्लैंड के सामने नौ पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन टीम उन्हें भुना नहीं पाई."
अगर भारतीय टीम ने इंग्लैंड पर जीत हासिल की होती या फिर वेल्स के खिलाफ़ जीत का अंतर बड़ा होता तो उसे सीधे क्वार्टर फ़ाइनल में जगह मिल सकती थी.
शंकर इसे सिर्फ़ खिलाड़ियों की कमी नहीं मानते. उन्होंने कोच ग्राहम रीड की रणनीति पर भी सवाल उठाए.
उन्होंने कहा, "कोच को इस मामले में सुधार लाने की कोशिश करनी चाहिए. भारतीय कोच ने अगर रणनीति बनाई थी तो मैदान पर नतीजे क्यों नहीं मिले, उन्होंने जो भी योजना बनाई वो दमदार नहीं थी."
ये वो सवाल हैं जिन्हें कई और लोग भी पूछ रहे हैं.
भारतीय टीम ख़िताबी रेस से बाहर हो गई है लेकिन वर्ल्ड कप अभी जारी है.
कलिंग स्टेडियम को केंद्र में रखकर रोशनी से नहाए भुवनेश्वर की चमकती सूरत 29 जनवरी (फ़ाइनल का दिन) तक शायद ही फ़ीकी हो लेकिन रविवार की शाम यहां उठा जोश और जुनून का आसमान छूता गुबार इस वर्ल्ड कप में दोबारा दिखे, ये मुश्किल लगता है.
मेज़बान टीम की हार फैन्स का जोश भी ठंडा कर गई. (bbc.com/hindi)