मनोरंजन
बीते कुछ वर्षों में दर्शकों का रुझान ओटीटी की तरफ काफी ज्यादा बढ़ गया है। कोरोना महामारी की वजह से जब सिनेमाघरों में ताले लगे, तब ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने ही लोगों का मनोरंजन किया। हालांकि अच्छे कंटेंट के बावजूद ये प्लेटफॉर्म्स बोल्ड सीन और आपत्तिजनक भाषा के लिए अक्सर विवादों में भी रहे हैं। यही वजह है कि कई बार परिवार के साथ इन सीरीज को देखते समय लोग असहज हो जाते हैं। आज हम आपको उन वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें काफी बोल्ड सीन दिखाए गए हैं। लोग इसे फ्री में तो देख सकते हैं, लेकिन परिवार के साथ बिलकुल भी नहीं देख सकते।
हेलो मिनी
यह वेब सीरीज कहानी के लिहाज से तो अच्छी है, लेकिन इसमें बोल्ड सीन की भरमार भी है। इस वेब शो में हर सीजन के अंत तक आपको सस्पेंस देखने को मिलेगा, लेकिन अंतरंग दृश्यों की वजह से आप इसे अपने परिवार के साथ बिलकुल भी नहीं देख सकते। इस सीरीज को एमएक्स प्लेयर पर मुफ्त में स्ट्रीम किया जा सकता है।
मोंटी पायलट
लिस्ट में दूसरे नंबर पर मोंटी पायलट नाम की वेब सीरीज है। यह सीरीज भी आप फैमली के साथ नहीं सकते हैं क्योंकि इसमें बहुत सारे बोल्ड सीन की भरमार है। बता दें कि यह सीरीज बंगाली भाषा में बनाई गई थी, जिसका हिंदी डब ओटीटी पर फ्री में मौजूद है।
पेइंग गेस्ट
पेइंग गेस्ट वेब सीरीज भी एमएक्स प्लेयर पर उपलब्ध है। साल 2017 में रिलीज हुई इस वेब सीरीज के अब तक 3 सीजन आ चुके हैं। इस वेब सीरीज में भी बोल्डनेस का खूब तड़का लगाया गया है।
बुलेट्स
एक्ट्रेस सनी लियोनी को उनके बोल्डनेस के लिए जाना जाता है। फिल्मों के अलावा वह ओटीटी पर भी कई सीरीज में नजर आ चुकी हैं। उनकी वेब सीरीज बुलेट्स इन्हीं में से एक है। इस सीरीज में करिश्मा तन्ना और सनी लियोनी लीड रोल में नजर आई थीं। इस सीरीज के कई बोल्डनेस से भरे हुए दृश्य फिल्माए गए हैं।
अमृता खंविकर और करीम हाजी की मुख्य भूमिका वाली इसी वेब सीरीज में भी मेकर्स के द्वारा खूब बोल्ड सीन परोसे गए हैं। एमएक्स प्लेयर पर मौजूद इस वेब सीरीज को सस्पेंस और बोल्डनेस के कॉम्बिनेशन के साथ लोगों के सामने पेश किया गया था। (amarujala.com)
नई दिल्ली: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान की बेटी सुहाना जल्द एक्टिंग करती दिखाई देंगी. अभिनेता की बेटी की पहली फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है. सुहाना खान निर्माता-निर्देशक जोया अख्तर की वेब फिल्म द आर्चीज में नजर आएंगी. शनिवार को फिल्म का टीजर रिलीज किया गया. टीजर में सुहाना खान का लुक और अंदाज दोनों ही काफी अलग देखने को मिला है. वहीं शाहरुख खान ने बेटी की पहली फिल्म पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर सुहाना खान के लिए खास पोस्ट लिखा है.
शाहरुख खान सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. इसके लिए वह अक्सर फैंस से भी रूबरू होते रहते हैं. उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुहाना खान की फिल्म द आर्चीज का पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्ट के साथ शाहरुख खान ने खास पोस्ट लिखा है. और बेटी को बतौर कलाकार खास सलाह दी है. किंग खान ने पोस्ट में लिखा, 'और याद रखें सुहाना तुम कभी भी परफेक्ट नहीं हो सकती... लेकिन खुद का होना उसके सबसे करीब है।'
दिग्गज अभिनेता ने पोस्ट में आगे लिखा, 'दयालु रहना और एक कलाकार के रूप में उसको देना... ईंट-पत्थर और तालियां रखना तुम्हारा नहीं है… जो हिस्सा पर्दे के पीछे छूट जाता है, वह हमेशा तुम्हारा होगा… तुम एक लंबा सफर तय कर चुकी हो… लेकिन लोगों के दिल का रास्ता अंतहीन है… आगे बढ़ो और जितना हो सके मुस्कुराओ। अब लाइट कैमरा और एक्शन!
सोशल मीडिया पर सुहाना खान के लिए लिखा शाहरुख खान का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. अभिनेता और सुहाना के फैंस पोस्ट को खूब पसंद कर रहे है. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि फिल्म द आर्चीज में सुहाना खान के अलावा श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर और मेगास्टार अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा अपनी एक्टिंग का सफर शुरू करेंगे। इन सभी स्टार किड्स की यह फिल्म लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई थी. फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. (ndtv.in)
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. उनकी फिल्म धाकड़ रिलीज के लिए तैयार है. धाकड़ के प्रमोशन में कंगना इन दिनों बिजी हैं. धाकड़ के ट्रेलर को बहुत पसंद किया जा रहा है. हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है. अब बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने भी कंगना की फिल्म धाकड़ का ट्रेलर शेयर किया है. जिसके बाद कंगना खुद को रोक नहीं पाईं और उन्होंने सलमान को शुक्रिया कहा है. कंगना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है.
सलमान खान ने सोशल मीडिया पर धाकड़ का ट्रेलर शेयर किया है. उन्होंने ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा- धाकड़ की टीम को बहुत शुभकामनाएं. सलमान ने इस पोस्ट में कंगना रनौत और अर्जुन रामपाल को टैग किया है. धाकड़ का ट्रेलर भाईजान के शेयर करने के बाद कंगना बहुत खुश हैं. उन्होंने सलमान को शुक्रिया कहने के साथ एक बड़ी बात कह डाली है.
बॉलीवुड में नहीं हूं अकेली
कंगना ने अपनी स्टोरी पर सलमान का पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- मेरे दबंग हीरो शुक्रिया, हार्ट ऑफ गोल्ड. मैं कभी ये नहीं कहूंगी कि मैं इंडस्ट्री में अकेली हूं. धाकड़ की पूरी टीम की तरफ से शुक्रिया. कंगना ने अपनी स्टोरी पर विद्युत जानवाल का पोस्ट भी शेयर किया है.
आपको बता दें कंगना की फिल्म धाकड़ 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म की टक्कर कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भूलैया 2 से होने वाली है. जहां कंगना की फिल्म एक्शन पैक होने वाली है वहीं कार्तिक की फिल्म हॉरर कॉमेडी है. अब कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी इसका तो रिलीज होने तक का इंतजार करना पड़ेगा.(abplive.com)
नई दिल्ली : सुनील शेट्टी बॉलीवुड के जाने- माने एक्टर हैं और उन्होंने एक से बढ़ कर एक हिट फिल्में दी हैं. हाल ही में उनसे साउथ वर्सेस बॉलीवुड को लेकर सवाल पूछा गया. सलाव का जवाब देते हुए एक्टर ने कहा कि बाप तो हमेशा बाप ही रहेगा. दरअसल हाल ही में अपकमिंग फिल्म "मेजर" के ट्रेलर लॉन्च के दौरान साउथ सुपरस्टार महेश बाबू से उनके बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सवाल पूछा गया था, जिसपर उन्होंने कहा कि बॉलीवुड वाले मुझे अफॉर्ड नहीं कर सकते. यह मुद्दा अब गरमाता जा रहा है. इसपर तमाम सेलिब्रिटीज अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
दरअसल महेश बाबू ने अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर कहा था कि मैं अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहता, बॉलीवुड मुझे अफॉर्ड नही कर सकता. इससे पहले साउथ एक्टर किच्चा सुदीप और अजय देवगन के बीच भी सोशल मीडिया के जरिए बयानबाजियां हो चुकी है. यहीं नहीं इस विवाद में रामगोपाल वर्मा, सोनू सूद और सोनू निगम समेत कई सेलेब्स अपनी राय दे चुके हैं. हाल ही में साउथ की कुछ फिल्में देश और दुनिया में हिट होने के बाद साउथ एक्टर्स बॉलीवुड को लेकर बयानबाजियां करने लगे हैं और खुद को बेहतर बताने लगे हैं.
सुनील ने एक इंटरव्यू के दौरान बातचीत में कहा, कुछ भी कहो, बाप, बाप होता है. "मुझे लगता है कि बॉलीवुड वर्सेज साउथ इंडस्ट्री का सीन सोशल मीडिया पर क्रिएट किया गया है. हम भारतीय हैं और अगर ओटीटी प्लेटफॉर्म को देखा जाए तो वहां भाषा मैटर नहीं करती, कंटेंट मैटर करता है. मैं भी साउथ से आता हूं, लेकिन मेरी कर्मभूमि मुंबई है तो मैं मुंबईकर कहलाना पसंद करता हूं."
ऑडियंस ये डिसीजन ले रही है कि कौन सी फिल्म उन्हें देखनी चाहिए और कौन सी नहीं देखनी चाहिए. हमारी समस्या ये है कि हम ऑडियन्स को भूल चुके हैं. सिनेमा हो या ओटीटी, बाप, बाप रहेगा बाकी के फैमिली मेंबर्स, फैमिली मेंबर्स रहेंगे. बॉलीवुड तो हमेशा बॉलीवुड ही रहेगा. हमें सोचना चाहिए, क्योंकि यह सच है कि आज के समय में कंटेंट ही किंग है. (ndtv.in)
मुंबई, 12 मई (भाषा)। अभिनेता सुनील शेट्टी ने कहा है कि उनकी बेटी और अभिनेत्री अथिया और उनके क्रिकेटर बॉयफ्रेंड के. एल. राहुल को उनका “आशीर्वाद” प्राप्त है, लेकिन उन्हें ही यह तय करना होगा कि वे शादी कब करेंगे। अथिया और राहुल ने कभी आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की कि वे डेटिंग कर रहे हैं, लेकिन ऐसी खबरें आई थीं कि दोनों इस साल शादी करने वाले हैं।
बुधवार शाम को एक कार्यक्रम के दौरान सुनील शेट्टी ने कहा कि वह राहुल को “पसंद” करते हैं, लेकिन उन्होंने शादी की अटकलों पर कुछ नहीं कहा।
शेट्टी ने संवाददाताओं से कहा, “वह एक बेटी है और कभी न कभी उसकी शादी होगी। मैं अपने बेटे की भी शादी करना चाहता हूं। जितनी जल्दी हो जाए उतना अच्छा। लेकिन यह उनकी इच्छा पर निर्भर करता है। जहां तक राहुल का सवाल है, मैं उसे पसंद करता हूं। वे क्या करना चाहते हैं यह इसका निर्णय उन्हें करना है क्योंकि समय बदल गया है। मैं चाहता हूं कि वे अपना फैसला खुद करें। मेरा आशीर्वाद हमेशा उनके साथ रहेगा।”
राहुल (30) और अथिया (29) सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा करते रहते हैं और अक्सर एक साथ दिखाई भी देते हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान का जरीन को सलमान खान की खोज माना जाता है. 14 मई को अपना बर्थडे मनाने वाली जरीन आज भले ही बेहद फिट और खूबसूरत लगती हैं लेकिन उन्हें बॉडी शेमिंग झेलनी पड़ी थी. लेकिन अपनी मेहनत और लगन से सभी ट्रोल करने वालों को जरीन ने करारा जवाब दिया.
जरीन खान एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपनी फिल्मों से अधिक पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में रही है. कई बार उन्हें अपनी शरीर को लेकर ताना भी सुनना पड़ा था.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जरीन खान का वजन कभी 113 किलोग्राम था. लोग उन्हें मोटी कहते थे लेकिन उनके ऊपर इसका कोई असर नहीं होता था. दरअसल इनकी जिंदगी में ट्विस्ट आया जब जरीन के मम्मी-पापा का डिवोर्स हो गया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक जरीन जब 12वीं में पढ़ रहीं थी तब ही उनके मम्मी-पापा का डिवोर्स हो गया था. ऐसे में बहुत कम उम्र में ही उन पर परिवार चलाने की जिम्मेदारी आ गई. ऐसे में जरीन ने सोचा कि एयर होस्टेस बन जाऊं.
जरीन ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि लेकिन इतनी भारी-भरकम लड़की को कोई एयर होस्टेस कैसे बनाता. इसी के बाद जरीन ने वेट लॉ, जर्नी शुरू किया.
जरीन खान ने बताया था कि ‘मेरे पास इतने पैसे तो थे नहीं कि मैं जिम जाती या डायटिशियन से कंसल्ट करती तो मैंने गूगल का सहारा लिया’. जरीन ने इंटरनेट को खंगाला और वहां मौजूद डाइट को ट्राई करने लगी. जरीन की मेहनत रंग लाई और उनका वजन कम होने लगा.
जरीन खान ने डाएट के साथ एक्सरसाइज भी शुरू कर दिया था. धीरे-धीरे असर आने लगा और एक्ट्रेस खुद को एनर्जेटिक महसूस करने लगीं. एक्ट्रेस ने बताया था कि ‘कीटो डाएट’ फॉलो करने से उन्हें काफी फायदा हुआ. कई बार इंटरमिटेंट फास्टिंग भी करती हैं.
जरीन खान ने टिप देते हुए बताया था कि अगर वजन कम करना है तो खूब वर्कआउट करें और खूब पानी पिए. प्यास ना भी लगे तो भी पानी जरूर पीते रहना चाहिए. इससे बॉडी डिटॉक्स होता है.
जरीन खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो ईद पर रिलीज हुआ वीडियो ‘ईद हो जाएगी’ धूम मचा रहा है. इसमें जरीन और 'बिग बॉस' फेम उमर रियाज की रोमांटिक जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही है. (news18.com)
-पराग छापेकर
मुंबई. साउथ की क़ॉफी के प्याले से एक बार फिर तूफान उठा है. वर्चस्व की लड़ाई अब गुरूर और गर्व तक पहुंच गई है.
ताज़ा वाक़या है महेश बाबू का बयान जो साफ संकेत देता है कि वो बॉलीवुड की 'महानता' को अपने आगे कुछ नहीं समझते.
दरअसल, विवाद तेलुगू सुपरस्टार महेश घट्टामनेनी यानी महेश बाबू के हालिया बयान को लेकर शुरू हो गया है जो उन्होंने अपनी आने वाली फ़िल्म 'मेज़र' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान दिया है.
महेश बाबू ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उन्हें लगता है कि बॉलीवुड उन्हें 'अफ़ोर्ड' नहीं कर सकता, इसलिये वो वहाँ जा कर अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहते.
महेश बाबू को पैन इंडिया स्टार नहीं बनना है. वो तेलुगू में ही खुश हैं. महेश बाबू ने ये भी बताया कि उन्हें कई बॉलीवुड फिल्मों के ऑफ़र मिले हैं लेकिन वो तेलुगू के लिए ही सिनेमा बनाएंगे क्योंकि वो इससे ज़्यादा खुश नहीं होना चाहते.
अब 'अफोर्ड' के आप कई सारे मतलब बता सकते हैं लेकिन इसका सीधा साधा अर्थ तो यही लगता है कि बॉलीवुड वालों के पास इतना पैसा नहीं है कि वो महेश बाबू को अपनी फिल्म में कास्ट कर सकें.
यानी बाबू महेश इतने महँगे हो गए हैं!
वैसे महेश बाबू हिंदी पट्टी के लोगों के लिये भी कोई नया नाम नहीं है. कोल्ड ड्रिंक और एक विवादित टोबैको प्रोडक्ट की ऐड के जरिए देश-दुनिया में फेमस होने से पहले भी नॉन-दक्षिण भारतीय दर्शक साउथ की हिंदी डब फिल्मों के ज़रिये इनके चार्मिंग लुक को बहुत पसंद करते रहे हैं.
'प्रिंस ऑफ टॉलीवुड' के नाम से फेमस महेश बाबू को गैर विवादित फैमिली मैन भी कहा जाता रहा है .
करीब 47 साल के महेश बाबू का एक्टिंग करियर बचपन में ही शुरू हो गया था. तेलुगू के जाने-माने अभिनेता कृष्णा के छोटे बेटे महेश ने फिल्म नीडा से शुरुआत कर बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट आठ फिल्में की और 'राजाकुमारुडू' के लिये उन्हें उनका पहला अवॉर्ड भी मिला.
महेश बाबू ने 2003 में आई सुपरहिट फिल्म 'ओक्काडू' में कबड्डी प्लेयर की भूमिका निभाई थी जिसे तेलुगू की सबसे हिट फिल्मों में गिना जाता है.
उसके दो साल बाद आई 'अथाडु' ने भी कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़े थे. 'मुरारी', 'पोकिरी', 'ननेक्कोडाइन', 'सरिमंथुडू', 'व्यापारी', 'सीथम्मा वकितलो सरिमल्ले चेट्टू' जैसी फिल्मों के बाद महेश बाबू न सिर्फ इंटरनेशनल फेम सुपरस्टार बन गए बल्कि उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट एक्टर सहित कई पुरस्कार भी मिले.
अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फैमिली फोटोज के साथ एक्टिव रहने वाले महेश बाबू की शानोशौकत किसी से छिपी नही है.
महेश बाबू का नेटवर्थ
साल 2012 में फोर्ब्स की सेलिब्रिटी 100 लिस्ट में शामिल महेश बाबू का हैदराबाद स्थित घर वहां के सबसे महंगे घरों में एक है, जहां जिम, स्विमिंग पूल, मिनी थिएटर सहित काफी कुछ है.
हैदराबाद की जुबिली हिल्स में 30 करोड़ रुपये की कीमत के दो बड़े बंगले हैं. बेंगलुरु में भी कई प्रॉपर्टीज हैं.
एक डॉटकॉम कंपनी की रिपोर्ट के मुताबिक महेश बाबू का नेटवर्थ करीब 135 करोड़ रुपये हैं और वो एक फिल्म के लिये 55 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं और प्रॉफिट में कमीशन भी लेते हैं.
ब्रांड्स एंडोर्समेंट से कमाई 15 करोड़ रुपये से अधिक है. एक करोड़ रुपये से महंगी कई गाड़ियां हैं, 7 करोड़ की वैनिटी वैन है.
पिछले 20 साल में 40 से अधिक फिल्में करने वाले महेश बाबू का अपना एक प्रोडक्शन हाउस भी है.
नम्रता शिरोडकर से शादी
साल 2005 में महेश बाबू ने बॉलीवुड एक्ट्रेस और शिल्पा शिरोडकर की बहन नम्रता शिरोडकर से शादी कर ली. महेश बाबू के दो बच्चे गौतम और सितारा हैं.
सितारों के मोम के पुतले दुनिया भर में वैक्स म्यूज़ियम में रखे जाते हैं लेकिन महेश बाबू एकमात्र ऐसे भारतीय एक्टर हैं जिनके मोम के पुतले को एक दिन में हैदराबाद में ला कर उस पर से पर्दा उठाया गया था.
हाल के वर्षों में महेश बाबू की लोकप्रियता सचमुच लोगों के सिर चढ़ बोली है.
महेश बाबू ने 'सीरीमंथुडू', 'ब्रम्होत्सवम', 'स्पाइडर', 'भरत अने नेनु', 'महर्षि', 'सरिलेरू निकेवारू' और 'सरकारू वारी पाटा' जैसी सुपरहिट फिल्में दे कर निर्माताओं की झोली भर दी है.
फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट अतुल मोहन कहते हैं, "आप आज 100-150 करोड़ रुपये मांग रहे होंगे. 10 साल पहले आपकी डिमांड क्या थी? सलमान खान जैसे सितारे ने तो 10 साल पहले ही 50 करोड़ प्रति फिल्म की डील की थी. अजय देवगन और सलमान जैसों को 10 फिल्मों की डील के लिए 400 करोड़ तक मिले हैं. अब आज की जेनरेशन को रजनीकांत के साथ कम्पेयर नहीं कर सकते जिनका पूरी दुनिया में फैन बेस ही अलग है और कमाई भी."
"अब आज की जेनरेशन में हमारे यहां ऑफ द रिकॉर्ड अक्षय और ऋतिक 120 करोड़ तक ले रहे हैं. साउथ वालों को इतना कौन देगा? असल में ये स्टेटमेंट वायरल करवाने के लिये दिया गया बयान लगता है. अभी सुदीप को इतनी चर्चा मिली तो चलो हमारी भी हो जाए. ये बचकाना बयान है और इसके पीछे ये लगता है कि आपको बॉलीवुड में काम करना है."
साउथ की फिल्मों और वहां के सितारों के स्टारडम को करीब से जानने वाले फिल्म पत्रकार ज्योति वेंकटेश भी इस बयान को बचकाना मानते हैं. वो कहते हैं, "मुझे तो लगता है कि उन्हें बॉलीवुड से किसी ने अप्रोच ही नहीं किया. वो तो सिर्फ तेलुगू में चलता है, तमिल में भी नहीं. और उनका स्टारडम भी अब कम होते जा रहा है."
इस बीच बॉलीवुड को लेकर साउथ के सितारों की अचानक बयानबाज़ी के बीच ऐसी भी अटकलें हैं कि कहीं ये पब्लिसिटी के बहाने पैन-इंडिया मार्केट पर कब्ज़ा करने के मक़सद से वायरल बयानों की सोची समझी मार्केटिंग स्ट्रैटेजी तो नहीं? (bbc.com)
मशहूर संगीतकार शिव कुमार शर्मा का निधन हो गया है. वे चर्चित संतूर वादक थे. हरि प्रसाद चौरसिया के साथ उनकी जोड़ी थी और शिव-हरि की जोड़ी ने कई फ़िल्मों में संगीत दिया था. शिव कुमार शर्मा 84 वर्ष के थे और कई बीमारियों से पीड़ित थे.
पिछले कुछ महीनों से वे डायलिसिस पर थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई. शिव-हरि की जोड़ी ने कई चर्चित फ़िल्मों में संगीत दिया था, जिनमें प्रमुख फ़िल्में थी- सिलसिला, लम्हे और चांदनी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शिव कुमार शर्मा के निधन पर दुख व्यक्त किया है. (bbc.com)
नई दिल्ली : करिश्मा कपूर अपने जमाने की सबसे टॉप अभिनेत्री थीं. करिश्मा कपूर ने 90 के दशक में बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज किया था. हालांकि अब भी उनके चाहने वालों की संख्या बिल्कुल भी कम नहीं हुई है. आज भी एक्ट्रेस को लोग पहले जितना ही देखना और सुनना पसंद करते हैं. करिश्मा कपूर भले ही अब फिल्मों में ज्यादा एक्टिव न हों, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी प्रजेंस देखते ही बनती है. वहीं करिश्मा की बेटी समायरा भी इन दिनों खूब चर्चा में हैं. समायरा कपूर चर्चित स्टार किड्स में से एक हैं. ऐसे में लोग उनके बारे में भी जानने को एक्साइटेड रहते हैं.
अगर आप भी करिश्मा के डाई हार्ड फैन हैं और उनकी बेटी के बारे में कुछ नया जानना चाहते हैं, तो आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए समायरा की एक ताजा फोटो लेकर आए हैं, जो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस फोटो में समायरा का लुक पहले से बिल्कुल बदला-बदला नजर आ रहा है. समायरा कपूर की जो फोटो सामने आई है, उसमें उन्हें ब्लैक कलर के स्पैगेटी ड्रेस में देखा जा सकता है. इस तस्वीर में वे सेल्फी लेती नजर आ रही हैं. खुले बाल, आंखों पर चश्मा और कानों में इयररिंग्स समायरा के लुक को और भी ग्लैमरस बना रहे हैं. करिश्मा कपूर की बेटी का यह अवतार देखने के बाद फैन्स हैरान हैं और उन्हें अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा.
सोशल मीडिया यूजर्स करिश्मा कपूर की बेटी समायरा की इस फोटो पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "ये हुई ना बात". तो वहीं एक अन्य ने लिखा है, "समायरा पहले से बहुत बदल गई है". अधिकतर लोग समायरा की फोटो पर 'गॉर्जियस', 'ब्यूटीफुल' और 'ग्लैमरस' कमेंट कर रहे हैं. आपको कैसी लगी समायरा कपूर की यह लेटेस्ट फोटो? हमें कमेंट कर जरूर बताएं. (ndtv.in)
कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी की नई इबारत लिख रही है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. फिल्म की क्रेज़ लोगों में रिलीज़ के चौथे हफ्ते में भी दिख रही है. ये फिल्म कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास की सबसे कामयाब फिल्म साबित हुई है.
खास बात ये है कि केजीएफ 2 कन्नड़ सिनेमा की पहली फिल्म बन गई है जो कि साउथ कोरिया में रिलीज़ की गई है. इस फिल्म को साउथ कोरिया में खासा प्यार मिल रहा है और फैंस अपने अनुभव साझा कर फिल्म की तारीफ कर रहे हैं. इंडियन मूवीज़ इन कोरिया नाम के एक फैन पेज ने फेसबुक पर पोस्ट डाला है और लिखा है, "लिमिटेड शोज़ और कुछ भाषाओं में रिलीज़ होने के बाद भी केजीएफ चैप्टर 2 कोरिया में काफी कामयाब रही."
टीम यश फैन क्लब ने ट्विटर पर लिखा, "उनके लिए भाषा कोई बाधा नहीं थी, उन्होंने ये भारतीय सिनेमा में दिखाया. अब क्रेज़ देश से बाहर भी पहुंच चुका है. केजीएफ चैप्टर 2 की साउथ कोरिया में एक स्पेशल क्रीनिंग हुई. हमारे लिए गर्व का लम्हा है." इस फैन क्लब के ट्वीट पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं. ट्वीट में सिनेमाघर की कुछ तस्वीरें और टिकट की तस्वीरें भी साझा की गई हैं. साथ ही इंडियन मूवीज़ इन कोरिया के फेसबुक पेज का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है.
आपकतो बता दें कि फिल्म ने भारत में हिंदी भाषा में पिछले कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. कमाई के मामले में ये फिल्म देश में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. चौथे हफ्ते में फिल्म ने शुक्रवार को 3.85 करोड़ रुपये, शनिवार को 4.75 करोड़ रुपये और रविवार को 6.25 करोड़ रुपये की दमदार कमाई की है. इसके साथ ही फिल्म ने 412.80 करोड़ का बिज़नेस कर लिया है.(abplive.com)
शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने अचानक अपने फैंस को एक धमाकेदार गुड न्यूज़ दी है. सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसी फोटोज़ शेयर की हैं जिन्हें देखकर लग रहा है कि एक्ट्रेस ने सगाई कर ली है.
सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज़ शेयर की हैं जिनमें वो एक मिस्ट्री ब्वॉय के साथ दिख रही हैं, हालांकि किसी भी फोटो में मिस्ट्री ब्वॉय का चेहरा नज़र नहीं आ रहा है. लेकिन हर फोटो में सोनाक्षी अपनी रिंग ज़रूर फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं.
इन फोटोज में सोनाक्षी की खुशी देखते ही बन रही है. तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'मेरे लिए बहुत बड़ा दिन है!!! मेरे सबसे बड़े सपनों में से एक सच हो रहा है…और मैं इसे आपके साथ शेयर करने का इंतजार नहीं कर सकतीं. विश्वास नहीं कर सकती ये इतना आसान था'.
आपको बता दें कि सोनाक्षी इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेस में से एक हैं जिनके अफेयर के चर्चे कम ही होते हैं. ऐसे में अचानक रिंग फ्लॉन्ट करते हुए सोनाक्षी की इन फोटोज़ ने फैंस के बीच बेचैनी पैदा कर दी है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी आखिरी बार फिल्म 'भुज द प्राइड' में नज़र आई थीं. (abplive)
हिंदी सिनेमा की कल्ट फिल्म 'शोले' में गब्बर का किरदार निभाकर लोगों के दिलों में अमर हो जाने वाले अमज़द खान ने भले ही पर्दे पर अपने रोल्स से सबको डराया हो, लेकिन असल जिंदगी में एक्टर ने कई उतार चढ़ाव झेले थे. अमजद खान की जिंदगी में एक बार ऐसा भी वक्त आया था जब वो पैसों की तंगी की वजह से इतने बेबस हो गए थे कि अपनी पत्नी की डिलीवरी के बाद उन्हें और उनके बेटे को डिस्चार्ज तक नहीं करवा पा रहे थे. अमज़द के पास इतने पैसे भी नहीं थे कि वो पत्नी को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज करवा सकें, तब प्रोड्यूसर चेतन आनंद ने हॉस्पिटल की फीस भरी थी. इन सारी बातों का खुलासा ख़ुद अमजद खान के बेटे शादाब ने किया है.
दरअसल, शादाब का जन्म उसी दिन हुआ था जिस दिन अमजद खान ने 'शोले' साइन की थी. इस बारे में टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए शादाब ने बताया, 'जिस दिन मैं पैदा हुआ था उस दिन उनके पास पैसे नहीं थी कि वो हमें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज करवा सकें. ये देखकर मां रोने लगीं...मेरे पिता शर्म के मारे अपना चेहरा नहीं दिखा पा रहे थे, ना ही हॉस्पिटल आ रहे थे. चेतन आनंद ने पापा को इतना परेशान देखा तब उन्होंने हॉस्पिटल को 400 रुपए दिए ताकी मैं और मां डिस्चार्ज हो सकें'.
'जब गब्बर सिंह की 'शोले' मेरे पिता के पास आई, तो सलीम खान साहब (जावेद अख्तर के साथ शोले के लेखक) ने उनके नाम की सिफारिश रमेश सिप्पी (शोले के निर्देशक) से की. बैंगलोर के बाहरी इलाके रामगढ़ में (बेंगलुरु हवाई अड्डे से लगभग 70 किमी) शोले को शूट किया जाना था. प्लेन ने उड़ान भरी, लेकिन उस दिन इतना टरब्यूलेंस था कि उसे 7 बार लैंड करना पड़ा. उसके बाद जब प्लेन रनवे पर रुका, तो ज्यादातर लोग बाहर निकल गए, लेकिन मेरे पिताजी नहीं गए. उन्हें डर था कि अगर उन्होंने ये फिल्म नहीं की, तो वो डैनी साब (डैनी डेन्जोंगपा) के पास चली जाएगी इसलिए वो प्लेन से नहीं उतरे और फिर कुछ देर बाद सफर के लिए निकल गए'. (abplive)
करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करके इशारा दिया है कि वे अपने चैट शो 'कॉफी विद करण' के अगले सीजन की शूटिंग में बिजी हैं. दर्शक जानने के लिए बेताब हो गए हैं कि इस बार उनके शो में कौन-कौन से सेलेब्स हिस्सा लेंगे. तो आइए, मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर आपको बताते हैं उन सितारों के बारे में जो करण जौहर के शो का हिस्सा बन सकते हैं.
आलिया भट्ट: अगर आलिया शो का हिस्सा बनती हैं, तो वे रणबीर कपूर से शादी के बाद पहली बार करण के शो में नजर आएंगी. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो शो में उनके साथ रणबीर नहीं होंगे.
रणवीर सिंह: ऐसी चर्चा है कि रणवीर सिंह चैट शो में आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे. दोनों सितारे अपनी अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' पर बात करेंगे, जिसे करण जौहर ने डायरेक्टर किया है.
अल्लू अर्जुन: एक्टर के करण के चैट शो में आने की काफी संभावना है. वे फिल्म 'पुष्पा' से देशभर में लोकप्रिय हुए हैं.
यश: दर्शक कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार यश को करण जौहर के चैट शो में देखने के लिए बेताब हैं. शो मेकर्स इस सिलसिले में एक्टर से बातचीत कर रहे हैं.
रश्मिका मंदाना: फिल्म 'पुष्पा' में रश्मिका के कैरेक्टर को हर किसी ने पसंद किया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मेकर्स ने उनसे शो को लेकर बातचीत की है.
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल: करण के चैट शो में कैटरीना और विक्की शिरकत कर सकते हैं. दर्शक उन्हें एक-साथ बातचीत करते हुए देखना चाहते हैं.
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा: चैट शो में शामिल होने वाले अर्जुन और मलाइका दूसरे बॉलीवुड कपल हो सकते हैं. कपल के फैंस उन्हें शो में देखने के लिए बेताब हैं.
-वंदना
बात 90 के दशक की है. अफ़ग़ानिस्तान में मुजाहिदीन के साथ लड़ाई जारी थी.
ऐसे में तत्कालीन अफ़ग़ान राष्ट्रपति नजीबुल्लाह की बेटी ने अपने पिता से गुज़ारिश करते हुए कहा कि वे मुजाहिदीनों से कहें कि सब एक दिन के लिए लड़ाई बंद कर दें.
ये बच्ची चाहती थी कि जब हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री का इतना बड़ा स्टार भारत से अफ़ग़ानिस्तान आया हुआ है, ऐसे में अगर लड़ाई बंद रहेगी तो वो सितारा काबुल में घूम पाएगा और लोग भी उन्हें देख पाएँगे.
इस सितारे का नाम था अमिताभ बच्चन और वो फ़िल्म ख़ुदा गवाह की शूटिंग के लिए अफ़ग़ानिस्तान आए हुए थे.
ये किस्सा अफ़ग़ानिस्तान के पूर्व राजदूत ने मुझे तब सुनाया जब मैं कुछ साल पहले लद्दाख में उनसे मिली थी. 8 मई 1992 को रिलीज़ हुई हिंदी फ़िल्म ख़ुदा गवाह काबुल और मज़ार शरीफ़ में शूट हुई थी. मुजाहिद्दीन के दौर के बाद से 30 साल गुज़र चुके हैं.
अफ़ग़ानिस्तान की सबसे मशहूर हिंदी फ़िल्म
आज से 30 साल पहले रिलीज़ हुई फ़िल्म ख़ुदा गवाह की ही बात करें तो ये वहाँ की सबसे मशहूर हिंदी फ़िल्मों में से एक है और इसके बनने की कहानी और किस्से बेहद दिलचस्प हैं.
फ़िल्म के प्रोड्यूसर मनोज देसाई ने पूर्व में हुई बीबीसी से बातचीत में बताया था, उस वक़्त अफ़ग़ानिस्तान में गृह युद्ध चल रहा था.
"ख़ुदा गवाह की फ़िल्म यूनिट की सुरक्षा के लिए पाँच टैंकों का काफ़िला आगे चलता था और पाँच टैंको का काफ़िला पीछे. लेकिन अफ़ग़ानिस्तान में अमिताभ बच्चन की लोकप्रियता का आलम ये था कि सुरक्षा इंतज़ाम की ज़रूरत महसूस नहीं होती थी."
"एक बार शूटिंग के दौरान हमें उस वक्त के विरोधी नेता बुरहानुद्दीन रब्बानी का संदेश मिला कि वो बच्चन के बहुत बड़े फ़ैन हैं और फ़िल्म यूनिट को विद्रोही गुटों की ओर से कोई ख़तरा नहीं है. बड़े ही नाटकीय अंदाज़ में वो अमिताभ बच्चन को ग़ुलाब का फूल देने आए थे.
यानी गृह युद्ध से जूझ रहा एक देश जहाँ सत्ता, मुजाहिदीन और विद्रोही सब एक भारतीय सितारे के लिए एक हो गए.
ये बात तब की है जब अमिताभ बच्चन और भारत के उस वक़्त के प्रधानमंत्री राजीव गांधी की गहरी दोस्ती थी.
मनोज देसाई ने बताया था कि राजीव गांधी की वजह से अफ़ग़ानिस्तान की नजीबुल्लाह सरकार ने यूनिट का बहुत ध्यान रखा.
साल 1991 में राजीव गांधी की हत्या कर दी गई और 1992 में फ़िल्म रिलीज़ हुई थी.
लेखक रशीद किदवई ने अपनी किताब नेता अभिनेता- बॉलीवुड स्टार पावर इन इंडियन पॉलिटिक्स में लिखा है, "दिल्ली में ख़ुदा गवाह की लॉन्च पार्टी थी. वहाँ अमिताभ बच्चन अपने दोस्त राजीव गांधी को याद कर फफक-फफक कर रोने लगे थे कि कैसे राजीव गांधी ने सुनिश्चित किया था कि अफ़ग़ानिस्तान में ख़ुदा गवाह की शूटिंग हो जाए और वहाँ के राष्ट्रपति नजीबुल्लाह से निजी तौर पर सुरक्षा की गारंटी माँगी थी."
जब अमिताभ को गोद में उठा लिया...
ख़ैर अफ़ग़ानिस्तान के अपने दिनों को याद करते हुए अमिताभ बच्चन ख़ुद भी लिख चुके हैं, "राष्ट्रपति नजीबुल्लाह हिंदी फिल्मों के बहुत बड़े फ़ैन थे. वो मुझसे मिलना चाहते थे और हमें वहाँ शाही तरीके से रखा गया. हमें होटल में नहीं रहने दिया जाता था. एक परिवार ने अपना घर हमारे लिए खाली कर दिया और ख़ुद एक छोटे घर में रहने चले गए. हमारी फ़िल्म यूनिट को एक कबीले के नेता ने आमंत्रित किया था. मैं डैनी के साथ चॉपर से गया था, आगे पीछे पाँच हेलीकॉप्टर. ऊपर से पहाड़ों का नज़ारा गज़ब था."
"जब हम वहाँ पहुँचे तो कबीले के नेता हमें गोद में उठाकर अंदर लेकर गए क्योंकि परंपरा ये थी कि मेहमान के पैर ज़मीन पर नहीं पड़ने चाहिए. काबुल में हमें बहुत तोहफ़े मिले. राष्ट्रपति नजीब ने हमें ऑर्डर ऑफ अफ़गानिस्तान से नवाज़ा. उस रात राष्ट्रपति के अंकल ने हमारे लिए भारतीय राग गाया."
ख़ुदा गवाह के रिलीज़ होने के बाद के 30 सालों की बात करें तो अफ़ग़ानिस्तान ने बहुत कुछ देखा है.
इतने सालों बाद वो फिर उसी मुहाने पर आ खड़ा हुआ है जहाँ कई साल पहले था. तालिबान ने अभिनेत्रियों के टीवी सीरियलों में दिखने पर रोक लगा दी है.
जहाँ तक भारतीय फ़िल्मों और सीरियलों की बात है तो ये अफ़ग़ानिस्तान में हमेशा से मशहूर रहे हैं.
चुनिंदा ही सही लेकिन हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री अफ़ग़ानिस्तान की बदलती हकूमतों और हालात का गवाह रही है- चाहे वो ख़ुदा गवाह हो या धर्मात्मा
ख़ुदा गवाह से पहले 1975 में फ़िरोज़ ख़ान अपनी फ़िल्म धर्मात्मा की शूटिंग डैनी और हेमा मालिनी के साथ अफ़ग़ानिस्तान में कर चुके हैं.
एक पुराने इंटरव्यू में फ़िरोज़ ख़ान ने बीबीसी को बताया था, "मैं अफ़ग़ानिस्तान में फ़िल्म की शूटिंग के लिए लोकेशन देखने गया था. तब ज़हीर शाह वहाँ का राजा थे. उन्होंने अनुमति दी थी. जब हम वहाँ शूट करने पहुँचे तो उनका तख़्तापलट हो चुका था. लेकिन अफ़गानिस्तान की नई सरकार ने भी हमें बहुत इज़्ज़त दी और हमें कोई परेशानी नहीं होने दी."
धर्मात्मा की शूटिंग के लिए फ़िरोज़ ख़ान कुंदुज़ गए और बामियान बुद्धा को भी शूट किया. क्या ख़ूब लगती हो, बड़ी सुंदर दिखती हो ..इस गाने में अफ़ग़ानिस्तान के ख़ूबसूरत नज़ारे क़ैद हैं. बाद में उनका नामो निशान ही मिट गया.
शेर ख़ान का किरदार भी काफ़ी फेमस
सोशल मीडिया पर वायरल एक पुराने ब्लैक और व्हाइट वीडियो में आप फ़िरोज़ ख़ान और हेमा मालिनी का अफ़ग़ानिस्तान में स्वागत होते हुए देख सकते हैं.
फ़िल्म ज़ंजीर का किरदार शेर ख़ान जिसे प्राण ने निभाया था, अफ़ग़ानिस्तान में काफ़ी मशहूर था. इससे पहले 1965 में भारत और काबुल के दिल के तार जोड़ने का काम किया था फ़िल्म काबुलीवाले ने.
90 में तालिबान के आने के बाद एक दौर ऐसा आया जब फ़िल्में तो क्या फ़ोटोगाफ़्री तक बैन हो गई थी.
बरसों बाद निर्देशक कबीर खान ने अफ़ग़ानिस्तान में फ़िल्म काबुल एक्सप्रेस शूट की और 2006 में रिलीज़ की. काबुलीवाले और काबुल एक्सप्रेस के बीच अफ़ग़ानिस्तान में बहुत कुछ बदल चुका था.
जब कबीर खान फ़िल्म शूट कर रहे थे तो तालिबान सत्ता से तो जा चुका था लेकिन तालिबान का ख़ौफ़ अब भी मौजूद था.
जब धीमे-धीमे हालात बेहतर हुए तो फिर से अफ़ग़ान फ़िल्में बनने लगीं, पहली बार औरतें फ़िल्म निर्देशन मे उतरीं. हालांकि इसके लिए उन्हें बड़ी कीमत चुकानी पड़ी.
सबा सहर अफ़ग़ानिस्तान की पहली महिला निर्देशकों में हैं, वो एक अभिनेत्री हैं और एक पुलिस अधिकारी भी थीं.
2020 में उन पर तालिबान ने जानलेवा हमला किया था, उन्हें चार बार गोलियाँ मारी गईं थी.
उस दिन वो अपनी बच्ची को अपने साथ लेकर काम पर गई थीं और इसलिए उन्हें यकीन था कि ऐसे में उन पर हमला नहीं होगा. हमले में वो किसी तरह बच पाई थीं.
पिछले साल 2021 में तालिबान की वापसी के बाद फिर से वहाँ की फ़िल्म इंडस्ट्री और कलाकारों पर जैसे ग्रहण लग गया है.
2003 में फ़िल्म बनाने वाली रोया सदत भी अफ़ग़ानिस्तान की पहली महिला फ़िल्म निर्देशकों में से एक है.
तालिबान की वापसी
वो उन अफ़ग़ान महिलाओं पर फ़िल्म बना रही थीं जो तालिबान के साथ बतौर वार्ताकार काम करती थीं. लेकिन 2021 में तालिबान की वापसी के बाद उन्हें फ़िल्म रोक देनी पड़ी. वो अपने देश वापस नहीं लौट सकती हैं.
वो कहती हैं, हम जंग से थक चुके हैं. लेकिन हम कलाकार भी लड़ रहे हैं. हम अपनी कला के ज़रिए, कागज़ पर लिखे लफ़्ज़ों के ज़रिए लड़ रहे हैं.
पिछले साल फ़िल्म निर्देशक सहरा करीमी की मदद की गुहार वाली पोस्ट वायरल हुई थी. वो अफ़ग़ान फ़िल्म एसोसिएशन की पहली महिला चेयरपर्सन हैं. या थीं.. कहना मुश्किल है क्योंकि अफ़ग़ान फ़िल्म एसोसिएशन का फ़िलहाल कोई अस्तित्व नहीं है.
इस सब के बीच धर्मात्मा या ख़ुदा गवाह जैसी अफ़ग़ानिस्तान में शूट हुई हिंदी फ़िल्में किसी सपने जैसी लगती हैं.
जितनी बार भी धर्मात्मा में हेमा मालिनी और फ़िरोज़ ख़ान पर फ़िल्माए गए गाने 'क्या ख़ूब लगती हो बड़ी सुंदर दिखती हो' देखती हूँ तो वीडियो पॉज़ कर अफ़ग़ानिस्तान के सुंदर नज़ारे देख-देख कर मन नहीं भरता.
ख़ुदा गवाह के बुज़कशी वाले सीन भी क्या ज़बरदस्त फ़िल्माए गए हैं वहाँ.
ये एक अजीब इत्तेफ़ाक था कि फ़िल्म में जिस जगह हबीबउल्लाह नाम के किरदार को फाँसी देने का सीन फ़िल्माया गया था, वहीं पर चार साल बाद अफ़ग़ान राष्ट्रपति नजीबुल्लाह को फाँसी दे दी गई थी.
शोले में अमिताभ बच्चन के साथ काम चुके भारतीय अभिनेता एके हंगल भी नजीबुल्लाह के अच्छे दोस्त थे और उनसे ख़तो-किताबत करते रहते थे.
अपनी आख़िरी मुलाक़ात में अफ़ग़ान राष्ट्रपति ने तोहफ़े में एके हंगल साहब को ख़ूबसूरत अफ़ग़ान कालीन और जर्दा दिया था.
फ़िल्म ख़ुदा गवाह को तीस बरस बीत चुके हैं.. अमिताभ बच्चन के फ़ैन्स अफ़ग़ानिस्तान में अब भी मौजूद हैं.
विरासत की तरह अफ़ग़ान घरों में ये फ़िल्म पीढ़ी दर पीढ़ी यादों का हिस्सा रही है. पर आज ये सब कुछ पीछे छूटता नज़र आ रहा है और ज़िंदगी किन्हीं दूसरी ही दुश्वारियों और जद्दोजहद का नाम बन चुकी है. (bbc.com)
राजेश खन्ना ने काफी मेहनत से फिल्म इंडस्ट्री में सफलता पाई थी. उनकी मेहनत और शख्सियत का जादू दर्शकों के सिर चढ़ कर ऐसा बोला कि राजेश खन्ना हिंदी सिनेमा के पहले सुपर स्टार बन गए. कई युवा उनसे इतने प्रेरित हुए कि उन्हीं की तरह फिल्म इंडस्ट्री में हाथ आजमाने मुंबई पहुंचें. कई सफल भी हुए कई असफल भी. एक इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन ने भी माना था कि वह राजेश खन्ना से बेहद प्रभावित थे और फिल्मों में आने की प्रेरणा उनसे ही मिली थी.
राजेश खन्ना का रुतबा ऐसा था कि लोग कहते थे कि ‘ऊपर आका, नीचे काका’. जिस एक्टर के इस कदर चाहने वाले हो, जिसके घर के बाहर निर्माता-निर्देशक लाइन लगाकर खड़े रहते हो उसका दिमाग थोड़ा बहुत खराब हो जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी. आलम ये था कि मुहमांगी रकम देने के लिए फिल्ममेकर तैयार रहते थे, क्योंकि सबको पता था कि राजेश पर पैसा लगाने का मतलब मालामाल हो जाना है.
राजेश खन्ना ने सफलता-असफलता दोनों देखी
कहते हैं कि जब इंसान बहुत नाम-दाम कमा लेता है तो उसका अहंकार भी बढ़ जाता है. राजेश की सफलता चरम पर थी तो धीरे-धीरे उनकी मनमानी करने लगे. एक्टर ने उस समय की कई फिल्मों को ठुकरा दिया था. जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा. राजेश खन्ना की आदतों की वजह से मनमोहन देसाई, ऋषिकेश मुखर्जी और शक्ति सामंत जैसे कई बड़े फिल्म डायरेक्टर उन्हें अपनी फिल्मों में लेना छोड़ने लगे थे. इस तरह एक दिन ऐसा आया कि उनका स्टारडम छिन गया.
राजेश खन्ना खुद को भगवान समझने लगे थे
राजेश खन्ना को भले ही अहंकारी और समय का ख्याल नहीं रखने वाला माना जाता है लेकिन वह दिल के बहुत साफ भी थे. मूवी मैग्जीन को दिए एक इंटरव्यू में राजेश खन्ना ने अपना दिल खोलकर रख दिया था. अपने तूफानी स्टारडम से नाकामी के अंधेरों तक को याद करते हुए कबूल किया था कि ‘मैं अपने आप को भगवान के बराबर समझने लगा था. मुझे अब भी वो पल याद है जब मुझे अंदाजा हुआ कि जबरदस्त सफलता आपको किस तरह हिला कर रख देती है….अगर आप पर इसका असर नहीं होता तो आप इंसान नहीं हैं’.
राजेश खन्ना को सफलता ने हिलाकर रख दिया था
राजेश ने आगे कहा कि ‘फिल्म ‘अंदाज’ के बाद बैंगलोर में विधानसभा में लॉटरी ड्रा हुआ था. दूर-दूर तक मुझे बस लोगों के सिर नजर आ रहे थे. मुझे ऐसा लग रहा था कि वो रोमन साम्राज्य का कोई स्टेडियम है. वो मंजर देखकर मैं बच्चों की तरह रो पड़ा था…फिर मुझे नाकामी की ठोकर लगी तो मैंने शराब का सहारा ले लिया ‘. (news18.com)
बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो लॉक अप का आज समापन हो गया है. इस शो के विजेता स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी बने हैं. मुनव्वर शो में 70 दिनों तक जेल में रहे थे उसके बाद लॉक अप की ट्रॉफी उन्होंने अपने नाम कर ली है. ट्रॉफी के साथ मुनव्वर को 20 लाख रुपए का प्राइज मनी मिला है. इतना ही नहीं मुनव्वर को एकता कपूर के शो में लीड रोल भी मिला है. प्रिंस नरूला, पायल रोहतगी, शिवम शर्मा, अंजलि शर्मा और आजमा को पीछे छोड़कर मुनव्वर ने ये शो अपने नाम कर लिया है.
मुनव्वर को शो में बहुत पसंद किया गया था. उनके और अंजलि अरोड़ा के लव एंगल को काफी पसंद किया गया. इतना ही नहीं दोनों के नाम का हैशटैग भी फैंस ने बनवा दिया था जो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड करता था.
ग्रैंड फिनाले की बात करें तो लॉक अप का पहला सीजन हिट रहा है. कंगना से लेकर टॉप 6 कंटेस्टेंट और एक्स सभी कंटेस्टेंट ने परफॉर्म किया. कंगना ने अपने पॉवरपैक परफॉर्म से स्टेज पर आग लगा दी. कंगना के अलावा बाकी कंटेस्टेंट मुनव्वर-अंजलि, पायल, प्रिंस, पूनम पांडे सभी ने जबरदस्त परफॉर्म किया. सभी के परफॉर्मेंस ने ग्रैंड फिनाले का समा बंध गया था.
कंगना के इस कॉन्ट्रोवर्शियल शो में कंटेस्टेंट ने अपने कई राज खोले थे. जिनके बारे में जानकर हर कोई चौंक गया था. खुद को सेव करने के लिए कंटेस्टेंट अपने राज का खुलासा करते नजर आए थे. शो की होस्ट कंगना कभी कंटेस्टेंट की डांट लगाती नजर आती थीं तो कभी अच्छा काम करने की वजह से उनकी तारीफ भी की जाती थी. इस शो का पहला सीजन इतना सफल रहा है कि हर किसी को अब इसके दूसरे सीजन का इंतजार रहेगा. (abplive.com)
-विकास त्रिवेदी
स्टैंडअप कॉमेडियन मुन्नवर फ़ारूकी रियलटी शो लॉकअप के विजेता बन गए हैं. कंगना रनौट के इस शो में मुन्नवर को पहले से ही मज़बूत दावेदार माना जा रहा था.
शनिवार देर रात हुए ग्रैंड फ़िनाले में कंगना रनौट ने विजेता के नाम का एलान किया. मुन्नवर के अलावा अंजलि अरोड़ा, पायल रोहतगी, शिवम फ़िनाले तक पहुंचे थे. हालांकि, मुनव्वर फ़ारूकी का ये सफ़र उतना सीधा नहीं रहा है. लॉकअप शो में भी उन्होंने अपने जीवन के कई भावुक कर देने वाले राज़ सबके सामने रखे.
एक जनवरी, 2021 को जब दुनिया नया साल मना रही थी, तब लाखों लोगों को हँसाने वाला एक गुजराती कॉमेडियन लॉक अप यानी जेल भेजा जा रहा था.
ये साल 2022 है और एक बार फिर यही कॉमेडियन मुनव्वर फ़ारूक़ी 'लॉक अप' के पीछे भेजा गया लेकिन ये 'लॉक अप' साल 2021 वाला नहीं, बल्कि एक रिएलिटी शो है, जिसकी होस्ट एक्ट्रेस कंगना रनौट हैं.
'लॉकअप', 'बिग बॉस' जैसा रिएलिटी शो है, जिसमें कुछ मेहमान कुछ वक़्त के लिए शो में आते हैं और धीरे-धीरे शो से बाहर होते जाते हैं.
लॉक अप शो में एंट्री के बाद मुनव्वर फ़ारूक़ी लगातार चर्चा में रहते हैं. कभी अपनी मां की कहानी सुनाकर तो कभी बचपन में हुए यौन शोषण की कहानी बताकर. सोशल मीडिया पर कई लोगों का अनुमान है कि लॉकअप शो मुनव्वर फ़ारूक़ी जीत सकते हैं.
इस शो के ख़त्म होने से पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा भी किया जा रहा है कि मुनव्वर फ़ारूक़ी 'ख़तरों के खिलाड़ी' शो में भी नज़र आ सकते हैं.
आइए आपको मुनव्वर फ़ारूक़ी की कहानी बताते हैं कि कैसे यू-ट्यूब वीडियो और स्टेज शो के ज़रिए कॉमेडी करने वाले मुनव्वर बीते डेढ़ साल में चर्चा में हैं और लॉकअप, कॉमेडी से पहले मुनव्वर की क्या कहानी थी? बचपन से जवानी तक.
लॉकअप शो में मुनव्वर अपने बचपन के बारे में कई बातें बताते नज़र आए थे. हालांकि ये बात फ़ारूक़ी ने तब बताई, जब शो के फॉरमेट के हिसाब से अपनी ज़िंदगी से जुड़ा कोई राज़ बताना होता है.
मुनव्वर ने शो में कहा था, "मैं छह या सात साल का था, जब क़रीब चार या पांच साल तक लगातार मेरा यौन शोषण हुआ. कोई क़रीबी रिश्तेदार था और आप कुछ बोल नहीं पाते हैं. आपको कुछ समझ नहीं आता है. चौथे साल उनको शायद महसूस हुआ कि बहुत ज़्यादा हो गया और अब उन्हें रुक जाना चाहिए. तब वो चीज़ बंद हुई. इस बारे में मैंने कभी किसी को नहीं बताया. एक बार मुझे महसूस हुआ कि मेरे पिता को इस बारे में पता चल गया है, तब उन्होंने मुझे डांटा."
मुनव्वर के इस राज़ को बताने के बाद कंगना रनौट ने भी अपने साथ बचपन में हुए यौन शोषण के बारे में बताया था. इसी शो में मुनव्वर ने अपनी मां की मौत से जुड़ा वाकया भी साझा किया था.
मुनव्वर ने कहा था, "एक दिन मुझे पता चला कि मेरी मां की तबीयत ख़राब है. मैं भागकर अस्पताल पहुंचा. मैं जैसे ही अस्पताल पहुंचा तो देखा मां चिल्ला रही थीं. मैंने परिवार के लोगों से पूछा कि मां को क्या हुआ? दवाएं दीं पर फ़र्क़ नहीं पड़ा. तब मेरी एक बड़ी अम्मी ने आकर कहा- तेरी मां ने तेज़ाब पी लिया है. मैंने ये बात अपनी एक रिश्तेदार नर्स को बताई. डॉक्टर आए. मुझे लगा सब ठीक हो जाएगा. फिर एक पल आया कि डॉक्टर बोले- हाथ छोड़ दे. मेरा हाथ छुड़वाया गया तब मुझे पता चला कि अम्मी की मौत हो चुकी है."
मां की मौत पर मुनव्वर अफ़सोस ज़ाहिर करते हैं, "मुझे हमेशा लगता रहा कि अगर उस रात मैं अम्मी के साथ सोया होता तो शायद वो बच जातीं. डॉक्टर्स ने पोस्टमॉर्टम किया तो पता चला कि अम्मी ने सात आठ दिन से कुछ खाया नहीं था. तब जाकर महसूस हुआ कि 22 साल की शादी की ज़िंदग़ी कितनी बुरी थी. मैंने पूरा बचपन अपनी मां को या तो मार खाते हुए देखा या झगड़े देखे."
कई मौक़ों पर मुनव्वर अपने पिता से दूरियों के बारे में बता चुके हैं. इसके साथ ही मुनव्वर अपना बचपन क़र्ज़ की चुनौतियों के बीच गुज़रने की बात भी बताते रहे हैं.
मुनव्वर ने कहा था, "मेरी बहन ने जब शादी की तो उसका सारा कसूर परिवारवालों ने अम्मी पर डाला था. साल 2007 मेरे परिवार के लिए बहुत बुरा था. घर के बर्तन बेचकर खाना आ रहा था. मां पर जो कई बोझ थे, उनमें 3500 रुपये का क़र्ज़ भी था. ये क़र्ज़ भी अम्मी ने घर चलाने के लिए लिया था. आज भी वो चीज़ मुझे छोड़ नहीं पा रही है."
गुजरात के जूनागढ़ से मुंबई के डोंगरी तक
30 साल के मुनव्वर फ़ारूक़ी का जन्म 1992 में गुजरात के जूनागढ़ में हुआ.
मुनव्वर कई वीडियो में ये बताते हैं कि 2002 के गुजरात दंगों में जिन लोगों को घर तबाह हुआ, उनमें उनका घर भी शामिल था.
मुनव्वर 2002 दंगों के बाद मुंबई के डोंगरी आकर अपने परिवार के साथ रहने लगे. ये वही डोंगरी है, जहां का दाऊद इब्राहिम भी था और इस बात पर लोगों के सवाल और शक भरी निगाहों का मुनव्वर भी अपने कई वीडियो में मज़ाक उड़ाते दिखते हैं.
गुजरात से डोंगरी आने के कुछ वक़्त बाद मुनव्वर की मां ने दुनिया को अलविदा कहा था.
कई मीडिया रिपोर्ट्स में मुनव्वर फ़ारूक़ी के बचपन में बर्तन बेचने और ग्राफिक आर्टिस्ट का काम करने जैसी बातें कही गईं हैं.
द प्रिंट में छपी एक रिपोर्ट में मुनव्वर के दोस्त और कॉमेडी शो करवाने वाले 'द हेरीटेज' के फाउंडर बलराज सिंह घई ने इस बारे में बताया था.
बलराज सिंह घई ने कहा था, "एक बार मुनव्वर ने मुझे बताया था कि वो किसी एड की शूटिंग के पास था. वहां किसी स्टैंडअप कॉमेडी के सीन को फिल्माना था. प्रोड्यूसर्स के पास कोई अलग से था नहीं जो जाकर मंच पर कॉमेडी स्टैंडअप करता हुआ दिख सके. तब प्रोड्यूसर्स ने मुनव्वर से कहा कि स्टेज पर जाकर दो लाइनें बोल दे. वो लाइनें बहुत पावरफुल लगीं. ऐसा लगा कि मुनव्वर को ये सब असल में करना चाहिए. इसके बाद वो हमारे कई शो के लिए आया और अचानक हिट हो गया."
इसी रिपोर्ट में मुनव्वर के रिश्तेदार ये बताते हैं कि शुरू में परिवार ने स्टैंडअप कॉमेडी को ख़ारिज करते हुए टाइमपास बताया था. पर जब मुनव्वर की लोकप्रियता बढ़ती गई और लोग आकर मुनव्वर के साथ सेल्फी लेने लगे तब समझ आया कि ये कुछ गंभीर बात है.
मुनव्वर की प्रशंसकों में लड़कियां भी शामिल हैं. सोशल मीडिया पर मुनव्वर के लिए स्नेह का इज़हार देखा जा सकता है. लॉकअप शो में भी मुनव्वर 'कच्चा बादाम' पर डांस करके हिट हुईं अंजलि अरोड़ा के साथ दिखते हैं. इन दोनों की कैमिस्ट्री भी लोगों को भा रही है.
लेकिन इसी शो में एक ऐसा पल भी आया, तब मुनव्वर फ़ारूक़ी के शादीशुदा होने की बात भी पता चली.
शो में ट्विटर पर मुनव्वर की शेयर की जा रही एक तस्वीर को दिखाया गया. इस तस्वीर में मुनव्वर एक महिला और बच्चे के साथ दिख रहे हैं. इस ब्लर तस्वीर के शो में दिखने पर मुनव्वर ने अपने शादीशुदा होने की बात स्वीकार की. साथ ही मुनव्वर ने ये भी बताया, "हम क़रीब डेढ़ साल से अलग रह रहे हैं. कोर्ट की चीज़ें चल रही हैं. ये मेरी एक ऐसी प्राइवेट चीज़ है, जिसके बारे में मैं शो पर बात नहीं करना चाहता हूं."
मुनव्वर के शादी की बात को खुलकर ना बताने को लेकर कंगना रनौट भी सवाल उठा चुकी हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे ग़लत बताते हैं.
मुनव्वर की कमाई और चुटकुलों में ऐसा क्या होता है?
5 मई 2022 तक मुनव्वर फ़ारूक़ी के यू-ट्यूब पर क़रीब 26 लाख फॉलोअर्स हैं और 16 करोड़ से ज़्यादा व्यूज़ हैं.
एक कॉमेडियन ने बीबीसी हिंदी से अनुमान लगाकर बताया, "यू-ट्यूब से होने वाली कमाई से इतर मुनव्वर भारत में एक शो के लगभग एक से डेढ़ लाख रुपये लेते हैं."
कई मीडिया रिपोर्ट्स में भी मुनव्वर की लगभग इतनी ही कमाई का दावा किया गया है. ज़ाहिर है कि मुनव्वर की ओर से इस बारे में कोई जानकारी कभी साझा नहीं की गई है.
मुनव्वर कॉमेडी के अलावा रैप सॉन्गस भी गाते हैं.
अब संभव है कि आप सोच रहे होंगे कि मुनव्वर के चुटकुलों में ऐसा क्या होता है और विवाद क्यों हो जाता है?
यही समझने के लिए आइए आपको मुनव्वर के कुछ चुटकुलों के बारे में बताते हैं. मुनव्वर के यू-ट्यूब पर अपलोड दिख रहे पहले वीडियो की पहली लाइन कुछ यूं है:
"मुझे लगता है कि 'बोलो जुबां केसरी' बीजेपी का इलेक्शन स्लोगन होना चाहिए. क्योंकि विमल हो या बीजेपी... देश के लिए दोनों ही कैंसर हैं."
"आपने देखा होगा कि पैड अखबारों में लपेटकर दिए जाते हैं. क्योंकि भारत में अखबार यही करते हैं- सच्चाई को छिपाते हैं."
"हम आपके हैं कौन फ़िल्म में रेणुका शहाणे सीढ़ियों से होरिजोनटल द्रौपदी बनकर गिरीं. अपने घर की सीढ़ियों से कौन गिरता है?"
"मेरा एक दोस्त है. उसे लगता है कि मदरसे में इस्लामी तालीम में सिखाते होंगे कि गाओ बच्चों, इस्लाम का हीरो- ओसामा बिन लादेन."
"आपमें से किसी का नाम सीता है? किसी का नाम सीता नहीं है. क्योंकि एक समाज के तौर पर हम नहीं चाहते कि औरतें लाइन पार करें."
"विज्ञापन आकर ये कहते हैं कि कपड़े धोने का काम सिर्फ़ औरतों का है. हेमा, रेखा, जया और सुषमा. कभी सुना है कि किसी सौरभ नाम के आदमी को कपड़े धोने के लिए कहा गया हो?"
"मेरी पंजाबी लोगों से गुज़ारिश है कि आपकी गर्लफ्रेंड आपसे कुछ मांगे तो उसे लाकर दे दो. गाना मत बना दो. पंजाबी गानों को सुनो- हर गाने में कोई कुछ मांग रहा है."
"हम मुस्लिम लोग हैं. हम शादी में सेल्फी लेते हैं तो चीज़ की जगह बीफ बोलते हैं. हम मुस्लिमों की सेल्फ़ी में सब बच्चे नहीं आ पाते हैं तो इतने बच्चे पैदा क्यों किए?"
मुनव्वर से जुड़े विवाद और आलोचना
आपने ऊपर मुनव्वर फ़ारूक़ी के जो चुटकुले पढ़े, वो कई वीडियोज़ में सुने जा सकते हैं. मुनव्वर के आलोचक ये कहते हैं कि अपने वीडियोज़ में मुनव्वर क्यों धर्म से जुड़े मज़ाक करते हैं और ज़ाकिर ख़ान भी तो कॉमेडी करते हैं पर वो कभी धर्म या राजनीति पर चुटकुले नहीं बनाते.
'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' से लोगों की नज़र में आए कॉमेडियन सुनील पाल भी मुनव्वर की आलोचना कर चुके हैं.
लॉकअप शो के लॉन्च होने पर सुनील पाल ने कहा था, "फ्रीडम ऑफ स्पीच का मतलब ये नहीं है कि आप कुछ भी कहने के लिए आज़ाद हैं. आपके कहे हुए से समाज को अच्छा मैसेज जाना चाहिए. आज लोग इन लोगों की वजह से डरे हुए हैं. ये लोग जनता के सामने जाते हैं तो उनका भी अपमान करते हैं. वल्गर कंटेंट देते हैं ये लोग."
हालांकि मुनव्वर इसका जवाब देते हैं, "जो लोग शो में आते हैं वो ये सब नियम शर्तें पढ़कर अपनी मर्ज़ी से आते हैं, ये कॉमेडी का फॉरमेट है- क्राउड वर्क. जिसमें जनता को ही शामिल करते हैं."
ऐसे ही कॉमेडी वीडियोज़ में हिंदू देवी देवताओं और गृह मंत्री अमित शाह पर कथित अभद्र टिप्पणी करने का मुनव्वर पर आरोप लगा था. इसी आरोप के चलते एक जनवरी 2021 को इंदौर पुलिस ने मुनव्वर समेत चार लोगों को गिरफ़्तार किया था.
क़रीब एक महीने तक मुनव्वर को जेल में रहना पड़ा था. इस दौरान ज़मानत याचिका ख़ारिज करते हुए मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर बैंच ने कहा था, "ऐसे लोगों को बख़्शा नहीं जाना चाहिए."
मुनव्वर को फरवरी 2021 में सुप्रीम कोर्ट से ज़मानत मिली थी.
इस रिहाई के बाद मुनव्वर ने मीडिया से दूरी बनाई रखी थी और एक यू-ट्यूब वीडियो 'लीवींग कॉमेडी' अपने चैनल पर पब्लिश किया था.
इस वीडियो में मुनव्वर ने कहा था, "ये जो भेड़ चाल या सियासत है, इसका कोई भी शिकार हो सकता है. मैं इसका शिकार नहीं हुआ, मुझ पर तो बस खरोंच आई और वो भी उस चीज़ की वजह से जो मैंने की तक नहीं. किसी की सियासत के चक्कर में किसी की ज़िंदगी बर्बाद हो सकती है. मैंने कभी नहीं चाहा कि मैं किसी का दिल दुखाऊं और कभी मशहूर होना भी नहीं चाहा. हमने बस लोगों को हँसाना चुना. किसी का पैशन है कि वो गाड़ी में बैठकर गाली दे. हमारा पैशन है कि हम लोगों को हँसाएं. किसी को तकलीफ़ हो, ये मैं कभी नहीं चाहूंगा."
मुनव्वर वीडियो के अंत में कहते हैं, "कॉमेडी तो मैं छोड़ नहीं सकता. क्योंकि कॉमेडी छोड़ने की कई वजह हैं मेरे पास. पर कॉमेडी करने की एक वजह है... वो आवाज़ जो मंच पर बुलाती है."
मुनव्वर के रद्द शो और आगे क्या...
इस वीडियो के सामने आने के बाद मुनव्वर ने कई और वीडियो और कॉमेडी स्टैंडअप किए. लेकिन इसी साल 2021 के अंत आते-आते मुनव्वर के कई कॉमेडी शो रद्द हुए. पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए इन शो की इजाज़त नहीं दी थी.
इसके बाद मुनव्वर ने सोशल मीडिया पर लिखा था- '...अब बस्स हो गया.' बीबीसी ने तब दिसंबर 2021 में मुनव्वर से बात की थी और इसका मतलब पूछा था.
मुनव्वर ने बीबीसी से कहा था, "मुझे मेरी बात कहने को नहीं मिल रही थी. पिछले कुछ दिनों में कुल 15 शो रद्द हुए हैं. मैं सोचता था, चलो ठीक है. लेकिन लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि मैं किस दौर से गुजर रहा हूं. मैं कोई ख़तरा नहीं हूं. मेरा शो देखे बिना कैसे कोई कह सकता है कि ये ग़लत है? इसलिए तब ऐसे लगा कि अब बस्स हो गया."
हालांकि इस वाकये के बाद मुनव्वर के कई वीडियो यू-ट्यूब पर अपलोड हुए. इन वीडियोज़ में मुनव्वर कॉमेडी या रैप सॉन्ग गाते हुए दिखते हैं और हर वीडियो के शुरुआत में ये डिस्क्लेमर दिखता है- इस वीडियो का मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है, ये सिर्फ़ चुटकुले हैं. इन्हें देखिए और आनंद लीजिए.
बीबीसी को दिए इंटरव्यू में अपनी आलोचना और समर्थन पर मुनव्वर एक बात कहते हैं, जो रुकावटों के बाद भी जारी मुनव्वर के सफ़र को बयां करता है.
"जब तक देश में प्यार, शांति और कॉमेडी पसंद करनेवाले समझदार लोग तुम्हारी तरफ़ हैं, तुम्हें सपोर्ट कर रहे हैं तो नफ़रत ज़्यादा दिन जीत नहीं सकती." (bbc.com)
जेम्स कैमरून की आने वाली फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' का फर्स्ट लुक आज बेनेडिक्ट कंबरबैच-स्टारर 'डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस' से पहले रिवील कर दिया गया है। बता दें कि यह पहली बार है, जब 20वीं सेंचुरी स्टूडियोज ने 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' के टीजर ट्रेलर को विशेष रूप से केवल सिनेमाघरों में ही मार्वल एंटरटेनर के साथ लॉन्च किया है। 'डॉक्टर स्ट्रेंज 2' का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले नेटिजन्स ने 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' के ट्रेलर देखने के बाद सोशल मीडिया पर इसका रिव्यू देना भी शुरू कर दिया है।
दर्शकों को कैसा लगा अवतार 2 का ट्रेलर?
ट्विटर पर एक प्रशंसक ने लिखा, "डॉक्टर स्ट्रेंज से पहले 3डी में अवतार: द वे ऑफ वॉटर के अद्भुत दृश्य।" एक अन्य ने लिखा, "वेलकम बैक जेम्स कैमरून। मुझे डॉक्टर स्ट्रेंज से पहले अवतार 2 का ट्रेलर देखने को मिला। यह अविश्वसनीय है। नया डिजाइन, साउंडट्रैक, सिनेमैटोग्राफी, इसमें सब कुछ है ... ।" एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "अवतार 2 का कूल और साफ-सुथरा टीजर निश्चित रूप से अवतार: द वे ऑफ वॉट के दीवानों के लिए एक ट्रीट जैसा हो सकता है।" एक नेटीजन ने ट्वीट किया, "वह अवतार 2 का ट्रेलर शानदार है। 3D की क्वालिटी अद्भुत है। वास्तव में मुझे बहुत समय के बाद 3D में एक फिल्म देखने की इच्छा हुई।" (amarujala.com)
बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा की आने वाली फिल्म रिलीज से पहले ही सुर्खियों में हैं. यह फिल्म है 'जनहित में जारी' . इसमें एक्ट्रेस कंडोम सेल्स गर्ल बनी हुई हैं. वह जगह-जगह जाकर कंडोम बेचती हैं. फिल्म में कंडोम के प्रति जागरुक करने की कोशिश की गई है. फिल्म का सब्जेक्ट काफी दिलचस्प है.
एक्ट्रेस हुईं ट्रोल
नुसरत भरूचा की फिल्म जनहित में जारी इसी साल 10 जून को रिलीज होने वाली है. फिल्म का पोस्टर और टीजर रिलीज किया गया है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया यूजर ने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. लोगों ने नुसरत की पोस्ट पर भद्दे कमेंट किए है. इसके बाद नुसरत ने इन कमेंट के स्क्रीनशॉट लेकर दोबारा पोस्ट कर दिए हैं.
बाताया भद्दी फिल्म
नुसरत जहां ने जो स्क्रीन शॉट्स शेयर किए हैं उसमें यूजर्स ने लिखा है कि यह D ग्रेड फिल्म है. किसी ने कहा है कि फिल्म की कहानी रियल नहीं है क्योंकि कोई भी लड़की कंडोम नहीं बेचती. नुसरत भरूचा ने स्क्रीन शाट्स के स्क्रीन शॉट्स शेयर किए हैं उसमें लिखा है कि "बस यही सोच बदलनी है. यही तो मैं कर रही हूं. आप उंगली उठाओ मैं आवाज उठाती हूं."
कुछ लोग कर रहे तारीफ
हालांकि सोशल मीडिया पर ऐसे लोगों की भी तादाद मौजूद है जो नुसरत की आने वाली फिल्म को दिलचस्प बता रहे हैं. कुछ यूजर कह रहे हैं कि फिल्म का सब्जेक्ट अच्छा है. फिल्म हिट हो जाएगी. फिल्म में जो डायलॉग बोले गए हैं वह बड़े ही दिलचस्प हैं. जैसे "ड्रग्स खरीदने से शर्म करो, कंडोम खरीदने से नहीं", "स्टॉकिंग करने से शर्म करो, कंडोम इस्तेमाल करने से नहीं."
फिल्म रिलीज होने का इंतजार
समाज में अभी भी कंडोम पर लोग बात नहीं करते. इस फिल्म में इस तरह की धारणा को तोड़ा गया है. इसमें इसके इस्तेमाल को और इस पर बात करने को बहुत ही नॉर्मल चीज बताया गया है. अब लोगों इस फिल्म के ट्रेलर और इसके रिलीज का इंतजार है. (zeenews.india.com)
एआर रहमान की बेटी खतीजा रहमान ने रियासदीन शेख मोहम्मद से शादी कर ली है. महान संगीतकार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी बेटी की शादी की एक अनमोल तस्वीर शेयर की और लोगों की शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया अदा किया.
एआर रहमान ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘ईश्वर कपल को आशीर्वाद दें..आपकी शुभकामनाओं और प्यार के लिए धन्यवाद.’ संगीतकार ने यह पोस्ट करीब घंटे भर पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है, जिस पर डेढ़ लाख से ज्यादा लाइक्स आ गए हैं. कपल के करीबी रिश्तेदार और चाहनेवाले कमेंट करके उनके लिए प्यार जता रहे हैं.
तस्वीर में, खतीजा रहमान रॉयल लग रही हैं. वे एक सुंदर सफेद रंग की ट्रेडिशनल आउटफिट में दिखाई दे रही हैं. रियासदीन शेख मोहम्मद ने भी खतीजा के साथ मिलती-जुलती ड्रेस पहनी हुई है. वे एक सफेद रंग की शेरवानी में काफी जंच रहे हैं. एआर रहमान के फैंस पोस्ट पर आकर कपल को शादी की बधाई दे रहे हैं.
सेलेब्स के साथ-साथ फैंस ने दी शादी की बधाई
फैंस में से एक ने लिखा, ‘वाह…दोनों को बधाई.’ जबकि एक अन्य ने कमेंट किया, ‘हार्दिक बधाई और इस प्यारे कपल को शुभकामनाएं.’ तीसरे ने कहा, ‘न्यूली मैरिड कपल को बधाई. सर, आपके परिवार को शुभकामनाए.’ गौहर खान, ऋचा चड्ढा सहित बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने पोस्ट को लाइक किया है और कपल को बधाई दी है.
खतीजा ने तमिल फिल्मों के लिए गाए हैं गाने
बहुत कम लोग जानते हैं कि एआर रहमान की बेटी खतीजा ने तमिल फिल्मों के लिए कुछ गाने गाए हैं, जबकि उनके पति एक ऑडियो इंजीनियर और एक एंटरप्रिन्योर हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, खतीजा रहमान ने 29 दिसंबर को रियासदीन शेख मोहम्मद से सगाई की थी. उस दिन उनका बर्थडे भी था.
बर्थडे के दिन हुई थी सगाई
खतीजा ने तब अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फैंस के साथ यह खुशखबरी शेयर की थी. खतीजा ने लिखा था, ‘सर्वशक्तिमान के आशीर्वाद से, मुझे रियासदीन शेख मोहम्मद के साथ सगाई का ऐलान करते हुए खुशी हो रही है. वे एक एंटरप्रिन्योर और एक ऑडियो इंजीनियर हैं. सगाई 29 दिसंबर को मेरे जन्मदिन पर करीबियों की मौजूदगी में हुई.’(news18.com)
नयी दिल्ली, 6 मई। फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने बृहस्पतिवार को कहा कि विदेशी मीडिया संस्थानों द्वारा उनके और उनकी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के खिलाफ एक अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक अभियान चलाया गया था, जिसके कारण विदेशी संवाददाता क्लब और प्रेस क्लब ऑफ इंडिया (पीसीआई) ने उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी थी।
इसके बजाय, निर्देशक अग्निहोत्री (48) ने पीसीआई से एक किलोमीटर से भी कम दूरी पर स्थित एक पांच सितारा होटल में अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
अग्निहोत्री के अनुसार, प्रेस कॉन्फ्रेंस के पीछे उनका उद्देश्य 'द कश्मीर फाइल्स' के मिथकों, आरोपों और प्रभाव को खत्म करना था।
उन्होंने कहा, “यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है कि यह स्वतंत्र अभिव्यक्ति व सच्चाई के खिलाफ यह गतिविधि एक भव्य सरकारी बंगले या जो भी यह जगह है, वहां हुई। यह संपत्ति उच्चतम न्यायालय के ठीक सामने है, जो न्याय का सर्वोच्च मंदिर है...मेरी फिल्म को संवाददाता सम्मेलन करने से रोका गया जिसकी शुरुआत फॉरेन कॉरेस्पॉन्डेंट्स क्लब द्वारा की गई, वह भी विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर हुआ।”
अग्निहोत्री ने कहा, ' उसी दिन उन्होंने भारत का प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक कैसे नीचे जा रहा है, इस पर बहुत सारी रिपोर्टें प्रकाशित कीं। इससे मुझे यह मानने का कारण मिला कि यह एक प्रचार है। वास्तव में, प्रेस की स्वतंत्रता पर अंतरराष्ट्रीय प्रेस द्वारा अंकुश लगाया जाता है, कम से कम मेरे मामले में।”
अग्निहोत्री ने कहा कि उनके पास यह मानने के कारण हैं कि 'कुछ एजेंडा संचालित अंतरराष्ट्रीय मीडिया घराने, जो वास्तव में राजनीतिक कार्यकर्ता हैं' भारत की राजनीति में हस्तक्षेप करने और इसकी संप्रभुता को खतरे में डालने की कोशिश कर रहे हैं।
फिल्मकार ने दावा किया कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने शुरू में फिल्म से किनारा कर लिया था, लेकिन जब यह हिट हो गई तो वे इसके बारे में बात करने के लिए उनसे संपर्क करने लगे हैं।'
उन्होंने कहा, उनके (विदेशी मीडिया) पास केवल दो शब्द थे- मुस्लिम और (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी। और, जो मुझे यह मानने का कारण देता है कि वे एजेंडा संचालित हैं।' (भाषा)
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 5 मई। स्थानीय महासमुंद निवासी पूर्वा तिवारी द्वारा डिजाइन किए हुए कपड़ों को टाइम्स फैशन वीक में स्थान मिला। उन डिजाइनों को दर्शकों व आयोजकों की खूब सराहना मिली। जानकारी के मुताबिक मुंबई में माडलों ने महासमुंद की बेटी के डिजाइन किए कपड़े पहने थे। पूर्वा इन दिनों मुंबई में फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रही है। बाम्बे टाइम्स फैशन शो वीक मुंबई में उनके बनाए ड्रेस डिजाइन का चयन हुआ है। यह शो 28 अप्रैल से एक मई तक होटल सेंनट्रेगिंस मुंबई में हुआ।
पूर्वा तिवारी नवी मुंबई के आइएनआई एफडी कालेज में फैशन डिजाइनिंग की सेकेंड ईयर की छात्रा है। इस शो में दो ड्रेस का चयन हुआ। वह पढाई के साथ साथ द आर्ट वील के नाम से स्वयं का ब्रांड चला रही है।
पूर्वा डाक्टर मालती भुवनेश्वर तिवारी की पुत्री है। पूर्वा की उपलब्धि पर डाक्टर जया ठाकुर, डाक्टर रीता पांडेय, सरस्वती सेठ, राशि महिंलांग, तारिणी चंद्राकार, उत्तरा विधानी, रेणुका चंद्रकारए, शीतल देवदास, सविता चंद्राकर, उमा शर्मा, नंदा साहूए, सीमा खुटेल ने बधाई दी है।
बॉलीवुड गलियारों किसकी किसके साथ ज्यादा जम रही है. कौन किसके साथ आज कल घूम रहा है ये खबर जानने के लिए बॉलीवुड लवर बेकरार रहते हैं. दो स्टार्स को लोग अगर दो-चार बार साथ भा देख ले तो लोग अफेयर की बातें बनानी शुरू कर देते हैं. पिछले दिनों एक्ट्रेस कृति सेनन और कार्तिक आर्यन के लव अफेयर को लेकर खबरें जोरों पर थीं. लेकिन क्या ये सच हैं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
कृति सेनन और कार्तिक आर्यन दोनों अच्छे दोस्त हैं और सोशल मीडिया पर अक्सर एक दूसरे की पोस्ट पर कॉमेंट करते रहे हैं. हाल ही में दोनों की लिंक-अप के बारे में बातों ने तूल पकड़ा तो एक्ट्रेस ने इस रिश्ते का सच बताया.
हाल ही में एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में कृति ने इस अफवाह को लेकर कहा कि लोगों को कुछ भी कहने या सुनने से पहले सच्चाई को जान लेना चाहिए. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मुझे नहीं पता कि सोशल मीडिया हमारे लिए अच्छी चीज है या बुरी, क्योंकि लोग इस पर अक्सर मिली-जुली बातें करने लगते हैं.
कृति सेनन ने साफ किया लेकिन अगर आप मुझसे छोटी-छोटी अफवाहों के बारे में पूछेंगे तो ये सब मुझे बिल्कुल परेशान नहीं करता है. बस आप लोग जो महसूस करते हैं काश मेरी लाइफ उतनी दिलचस्प होती... जितनी लग रही है.
कृति ने इस बात पर भी सहमति जताई कि एक सार्वजनिक हस्ती होने के नाते और लगातार जांच के दायरे में रहना उनके काम का एक हिस्सा है.
हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि ऐसी चीजें हैं जो उन्हें परेशान करती हैं. कृति ने कहा कि कभी-कभी आपके बारे में बातें लिखी जाती हैं और फिर उसको लेकर आप जो कुछ भी कहते हो, तो लोग उसको परखने लगते हैं.
एक्ट्रेस ने कहा कि अच्छी बात ये है कि मेरे बारे में जो भी कुछ लिखा जाता है वो जल्दी हट भी जाता है, क्योंकि लोगों की याददाश्त काफी कम होती है. जैसे सक्सेस और फेल होना हमेशा एक जैसा नहीं रहता.
कृति सेनन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द 'शहजादा', 'गणपथ', 'भेड़िया' और 'आदिपुरुष' में नजर आने वाली हैं. आखिरी बार उन्हें फिल्म 'बच्चन पांडे' मेंअक्षय कुमार और अरशद वारसी के साथ देखा गया था. (news18.com)
करण जौहर ने आज (बुधवार) अपने सोशल मीडिया पर एनाउंस किया था कि उनका सुपरहिट सेलीब्रिटी चैट शो ‘कॉफी विद करण’ का नया सीजन नहीं आएगा. उनकी इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर करण जौहर ट्रेंड करने लगे थे. करण जौहर ने एलान किया था कि इस शो का सातवां सीजन अब नहीं आएगा. लेकिन अब शाम होते-होते कहानी में नया ट्विस्ट आ गया है. जी हां, करण जौहर अपना ये कॉन्ट्रोवर्शियल चैट शो का नया सीजन ला रहे हैं, लेकिन अब ये शो टीवी पर प्रसारित नहीं होगा. बल्कि करण जौहर का ये चर्चित शो अब डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर टेलीकास्ट होगा.
करण जौहर का ये शो स्टार वर्ल्ड चैनल पर प्रसारित होता रहा है. इस शो में सेलीब्रिटीज अनफिल्टर अपने दिल की बात कहते थे. शो पर करण जौहर से बात करते हुए कई बार सेलीब्रिटीज कुछ ऐसी बातें भी कर चुके हैं जिनके लिए उन्हें काफी ट्रोल किया गया है. करण ने जब सुबह इस बात की घोषणा की कि इस शो का नया सीजन नहीं आएगा तो उनके फैंस काफी मायूस हो गए थे. करण जौहर ने अपने बयान में लिखा था, ‘हेलो, कॉफी विद करण पिछले 6 सीजन से आपके और मेरे जीवन का हिस्सा हैं. मुझे लगता है कि मैंने पॉप कल्चर इतिहास में अपनी एक छोटी सी जगह बना ली है. साथ ही मैं भारी मन से आपको बता रहा हूं कि अब कॉफी विद करण का नया सीजन नहीं आ रहा है.’
अब कहानी में ट्विस्ट आ गया है. करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एलान किया है कि उनकी तैयारी पूरी है. करण ने अपने बयान में कहा है, “बीन्स काफी लंबे समय से भून रहे हैं, और अब आखिर में उन्हें बनाने का समय आ गया है. यह कॉफी विद करण का बिल्कुल नया सीजन है और मैं अपने दोस्तों और मेहमानों को कॉफी हैम्पर देने का और इंतजार नहीं कर सकता, क्योंकि दर्शक इस बार सिर्फ डिजनी+ हॉटस्टार पर शो देख पाएंगे. दर्शक इस सीजन को मजेदार सेगमेंट, स्टाइल, अपने पसंदीदा सितारों के करीब आने, ग्लैमर और बुद्धि से भरे हुए, इसे बड़ा और बेहतर बनाने के साथ और ज्यादा मनोरंजक होने की उम्मीद कर सकते हैं.’
डिज़्नी+ हॉटस्टार और एचएसएम एंटरटेनमेंट नेटवर्क, डिजनी स्टार के हेड कंटेंट गौरव बनर्जी ने कहा है, “मजेदार कंटेंट देना हमेशा डिज़्नी+ हॉटस्टार का उद्देश्य रहा है, और कॉफ़ी विद करण जैसे सिग्नेचर शो के साथ, हम इस शो को अपने डिजिटल दर्शकों के लिए विशेष रूप से लाकर इस वादे को और आगे ले जाने का वादा करते हैं. यह पहली बार होगा जब पॉपुलर चैट शो सिर्फ डिज़्नी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध होगा – और यह हमारे लिए एक बहुत सम्मान की बात है कि निर्माता-निर्देशक करण जौहर हमारे मंच पर अपने प्रतिष्ठित शो की मेजबानी करेंगे और शो की प्रभावशाली कंटेंट को बड़े पैमाने पर दर्शकों के बीच ले जाएंगे.’
करण जौहर इन दिनों रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के साथ फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ बनाने में बिजी हैं. इस फिल्म के मई में पूरा होने की उम्मीद थी और इसी के बाद करण अपने चैट शो ‘कॉफी विद करण’ की तैयारियां में लग जाएंगे. (news18.com)
करण जौहर बॉलीवुड के ‘जैक ऑफ ऑल’ कहे जाते हैं, जो निर्देशक, निर्माता, एक्टर, एंकर, होस्ट, जज.. और भी न जाने क्या-क्या रोल कर चुके हैं. लेकिन अपने सुपरहिट सेलीब्रिटी होस्ट शो ‘कॉफी विद करण’ को अब करण जौहर ने अलविदा कह दिया है. करण जौहर ने एलान कर दिया है कि इस शो का सातवां सीजन अब नहीं आएगा. खबरें थी कि करण जौहर अपने इस शो का नया सीजन जल्द लेकर आने वाले हैं और मई में इसकी शूटिंग शुरू होने वाली थी. लेकिन सोशल मीडिया पर करण ने भारी मन के साथ इस शो का नया सीजन न लाने की बात कर दी है.
दरअसल खबरें आ रही थीं कि करण जौहर और उनकी टीम एक बार फिर इस शो को लाने की तैयारी में है. करण जौहर इन दिनों रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के साथ फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ बनाने में बिजी हैं. इस फिल्म के मई में पूरा होने की उम्मीद थी और इसी के बाद करण अपने चैट शो ‘कॉफी विद करण’ की तैयारियां में लगने वाले थे. लेकिन अब करण जौहर ने अपने बयान में कह दिया है कि वो अपना ये शो वापिस नहीं ला रहे हैं.
करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया पर अपना बयान जारी करते हुए लिखा है, ‘ हेलो, कॉफी विद करण पिछले 6 सीजन से आपके और मेरे जीवन का हिस्सा हैं. मुझे लगता है कि मैंने पॉप कल्चर इतिहास में अपनी एक छोटी सी जगह बना ली है. साथ ही मैं भारी मन से आपको बता रहा हूं कि अब कॉफी विद करण का नया सीजन नहीं आ रहा है.’
करण जौहर का ये शो स्टार वर्ल्ड चैनल पर प्रसारित होता था. इस शो में सेलीब्रिटीज अनफिल्टर अपने दिल की बात कहते थे. शो पर करण जौहर से बात करते हुए कई बार सेलीब्रिटीज कुछ ऐसी बातें भी कर चुके हैं जिनके लिए उन्हें काफी ट्रोल किया गया है. आलिया भट्ट इसी शो के रेपिड फायर राउंट में एक गलत जवाब देने के बाद काफी सालों तक ट्रोल हुईं. वहीं खुद करण जौहर को भी इस शो पर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने नेपोटिज्म का सबसे बड़ा प्रतीक कहा था. इसी शो के बाद कंगना और करण के बीच विवाद काफी ज्यादा बढ़ गया था.(news18.com)