छत्तीसगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 7 अक्टूबर। सोमवार को कई गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों अपनी समस्याओं को लेकर ट्रैक्टर-ट्रॉली और ऑटो से कलेक्टोरेट पहुंचे और कलेक्टर से मिलने की जिद पर अड़े रहे। जिला कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीण से मिलने अपने कक्ष से बाहर निकलकर उनके बीच पहुंचे। ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं के बारे में कलेक्टर को अवगत कराया।
ग्राम सिंगाराम, गोम्पाड़, वेलपोच्चा मेहता दुरमा पुसूगुडा के ग्रामीण आज कलेक्ट्रेट पहुंचे। विगत दिनों हुए सचिवों के स्थानांतरण में संशोधन कर यथावत रखने, क्षेत्र में संचार सेवा, मेहता आश्रम को गाँव में ही संचालित करने जैसे प्रमुख मांगे रखीं। बिजली, पानी, सडक़ की सुविधा आज तक इन गांव में नहीं पहुंची। मांगों को लेकर कलेक्टर से मिलने को लेकर जिला कार्यालय के बाहर घंटे भर धरना-प्रदर्शन किया और कलेक्टर से मिलने की जिद पर ग्रामीण अड़े रहे।
ग्रामीण से मिलने अपने चैंबर से बाहर निकलकर उनके बीच कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव पहुंचे। कलेक्टर को अपने बीच पाकर ग्रामीणों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया। ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं के बारे में कलेक्टर को अवगत कराया।
कई महत्वपूर्ण मांगों को पूर्ण विचार कर और मूल सुविधा बिजली सडक़ पानी जैसी समस्याओं को अति शीघ्र पूरा करने का आश्वासन जिला प्रशासन की तरफ से दिया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 7 अक्टूबर। सोमवार को मानसून के बाद नारायणपुर जिले एवं बस्तर का पहला ‘‘जन सुविधा एवं सुरक्षा कैम्प’’ ग्राम होरादी में स्थापित किया गया है। क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के क्रियान्वयन के साथ विकास के कार्यों में भी इससे मदद मिलेगी।
नक्सलवाद प्रकोप से 30 साल बंद पड़ी सडक़ होरादी गांव पर नवीन सुरक्षा एवं जन सुविधा कैम्प खोला गया।
नारायणपुर से ग्राम होरादी तक प्रतिदिन पब्लिक बस चलेगी। इसके क्रियान्वयन के लिए तैयारियां पूर्ण। कैम्प होरादी थाना सोनपुर अबुझमाड़ क्षेत्र अन्तर्गत स्थित कैम्प है।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नारायणपुर पुलिस के द्वारा नक्सल मुक्त सशक्त बस्तर की कल्पना को साकार रूप देने हेतु क्षेत्र में लगातार सघन नक्सल विरोधी ‘‘माड़ बचाव’’ अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला नारायणपुर अन्तर्गत थाना सोनपुर के ग्राम होरादी क्षेत्र में माओवादी विरोधी अभियानों एवं सोनपुर-ढोढरीबेड़ा-मसपुर-होरादी से गारपा-सितरम-मरोडा मार्ग तक सडक़ निर्माण कार्य में सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से 7 अक्टूबर को नारायणपुर पुलिस डीआरजी, बस्तर फॉईटर एवं बीएसएफ 133 एवं 135वीं वाहिनी के द्वारा नक्सल प्रभावित माड़ क्षेत्र के ग्राम होरादी में नवीन ‘‘सुरक्षा एवं जन सुविधा कैम्प’’ खोला गया है।
कोण्डागांव-नारायणपुर को सोनपुर होते हुए सितरम तक जोडऩे वाली प्राचीन सडक़ जो नक्सलवाद के प्रकोप से 30 साल में बंद पड़ी थी, उस सडक़ पर खोला गया होरादी जनसुविधा एवं सुरक्षा कैम्प। इस सडक़ पर होरादी तक जल्द चलेगी पब्लिक बस। सितरम अभी भी 25 कि.मी. दूर।
ग्राम होरादी ओरछा ब्लाक कोहकामेटा तहसील व थाना सोनपुर क्षेत्रान्तर्गत स्थित है। ग्राम होरादी में नवीन कैम्प स्थापित होने से क्षेत्र के ग्रामीणों में काफी उत्साह एवं सुरक्षा का माहौल बना हुआ है। होरादी में नवीन कैम्प स्थापित होने से आसपास के क्षेत्र में सडक़, पानी, पुल-पुलिया, शिक्षा, चिकित्सा, मोबाईल नेटवर्क कनेक्टिविटी एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं का विस्तार होगा एवं नक्सल उन्मूलन अभियान में तेजी आयेगी। मानसून के बाद नारायणपुर जिले एवं बस्तर का पहला जन सुविधा एवं सुरक्षा कैम्प स्थापित किया गया है। क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के क्रियान्वयन के साथ विकास के कार्यो में भी इससे मदद मिलेगी। एसपी प्रभात कुमार के साथ एसडीएम वासु जैन भी होरादी गांव के दौरे पर पहुंचे । ग्रामीणों के साथ मुलाकात की।
जल्दी ही आंगनबाड़ी, नल-जल का पानी टैंक तथा खेल मैदान का जल्द किया निर्माण जाएगा। नियाद नेल्लानार के अंतर्गत जल्द लगाया शिविर जाएगा। शासन की सभी विकास की योजनाओं का ग्राम होरादी में पूर्ण क्रियान्वयन होगा। नारायणपुर से होरादी तक प्रतिदिन चलेगी पब्लिक बस। इसके क्रियान्वयन के लिए तैयारियां पूर्ण।
ग्राम होरादी में नवीन कैम्प स्थापित होने से सरकार की ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजना के अन्तर्गत केन्द्र एवं राज्य सरकार के सभी योजनाओं को प्राथमिकता में आस-पास के पांच गांव तक पहुंचाया जाएगा।
ज्ञात हो कि होरादी कैम्प खुलने के साथ ही इस समय माड़ क्षेत्र में सुरक्षा बलों की सघन नक्सल विरोधी अभियान जारी है, जिसके परिणामस्वरूप क्षेत्र के ग्रामीण अब भय व हिंसामुक्त होकर जीवन जी रहे है एवं ग्रामीणों में नक्सली भय से आजादी की आशा जगी है और नक्सल मुक्त सशक्त बस्तर का सपना साकार हो रहा है।
पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, एसडीएम वासु जैन, अश्वनी नेरवाल अस्टिेंड कमाण्डेंट 133वीं बीएसएफ, श्री अरविंद किशोर खलखो, विनय कुमार उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी, सोनू वर्मा रक्षित निरीक्षक नारायणपुर, मो. मोहसिन खान रक्षित केन्द्र नारायणपुर, विनीत दुबे निरीक्षक द्वारा स्वयं मौके पर उपस्थित रहकर नारायणपुर डीआरजी, बस्तर फॉईटर एवं सुरक्षा बलों के मदद से ग्राम होरादी में नवीन कैम्प की स्थापना किया गया है। नवीन कैम्प स्थापना में नारायणपुर डीआरजी, बस्तर फॉईटर एवं बीएसएफ 133 एवं 135वीं वाहिंनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 7 अक्टूबर। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से सुरक्षाबल के जवानों को चार नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। इसमें एक जनमिलिशिया कमाण्डर भी शामिल है।
पुलिस के मुताबिक उसूर ब्लॉक के तर्रेम थाना द्वारा पुसबाका आरपीसी अंतर्गत जनमिलिशिया कमाण्डर आयतु ओयाम उर्फ मुन्ना आयतु कोत्तागुडा बिटिलपारा थाना बासागुड़ा को पकड़ा गया।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गया नक्सली 29 सितंबर 2024 को डिमाइनिंग ड्यूटी के दौरान नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईईडी को निष्क्रिय करने के दौरान विस्फोट होने से घटना में सूरक्षाबल के 5 जवान घायल हो गए थे। चिन्नागेलूर की घटना में पकड़ा गया नक्सली आयतु शामिल था।
वहीं भैरमगढ़ ब्लॉक के मिरतुर थाना क्षेत्र के फुलादी के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी व थाना मिरतुर का संयुक्त बल अभियान पर निकला था। अभियान के दौरान फुलादी और तडक़ेल के बीच जंगल से 3 भूमकाल मिलिशिया सदस्यों को विस्फोटक के साथ पकड़ा गया। पकड़े गए नक्सलियों में सुखराम पोडियामी हकवा मुसीरपारा, मनीराम इरपा उर्फ ताडख़ुडा हकवा पटेलपारा व लछिन्दर पोडियामी उर्फ आयतु हकवा मुसीरपारा थाना मिरतुर शामिल है।
पकड़े गए नक्सलियों के कब्जे से टिफिन बम, कॉर्डेक्स वायर, इलेक्ट्रिक वायर बरामद किया गया है। पकड़े गए नक्सली नक्सल संगठन में लंबे समय से सक्रिय रूप से काम कर रहे है। पकड़े गए उक्त नक्सलियों के विरुद्ध तर्रेम व मिरतुर थाना में वैधानिक कार्रवाई के बाद न्यायिक रिमांड पर न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया हैं।
दंतेवाड़ा, 07 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा अपने एक दिवसीय दंतेवाड़ा प्रवास में सोमवार को दंतेवाड़ा पहुंचे। इस दौरान बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी की दर्शन और पूजा-अर्चना कर प्रदेश की जनता की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।
राजस्व मंत्री के साथ में संगठन के पदाधिकारी पवन साय का भी आगमन हुआ। इस दौरान विधायक दंतेवाड़ा चैतराम अटामी, नगर पालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता, जनपद पंचायत अध्यक्ष सुनीता भास्कर, जिला पंचायत के सदस्य रामूराम नेताम, राज्य महिला आयोग के सदस्य ओजस्वी मंड़ावी, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा और श्रीनिवास राव मद्दी प्रमुख रूप से मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 7 अक्टूबर। पशु तस्करी करने वाले 3 आरोपी को आज केशकाल पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार 2 अक्टूबर की रात्रि 9.30 बजे प्रार्थी भोगेश्वर नाग अरण्डी थाना आकर लिखित में आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 2 अक्टूबर के रात्रि 9.30 बजे अरण्डी बांध चौक शोभाराम नेताम के किराना दुकान में दोस्तों के साथ बैठे थे, उसी समय पिकअप क्रमांक- सीजी-07-सीए-0803 में 7 गाय-बैल को गाड़ी में परिवहन कर रहे थे, उक्त पिकअप को रोकने पर उसमें बैठे 3 व्यक्ति वाहन को छोडक़र भाग गये। पिकअप को गाय बैल सहित थाना लेकर आये हैं।
प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी विरेन्द्र नाग बनियागांव थाना धनोरा, संतोष नुरेटी भोंगपाल थाना उरन्दाबेडा, ओमकार कोर्राम छिंदलीबेका थाना उरन्दाबेड़ा जिला कोण्डागांव का होना बताये, जो घटना दिनांक को पिकअप वाहन में 7 नग गाय-बैल को ले जाना स्वीकार किये। आरोपियों को 7 अक्टूबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड हेतु न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 7 अक्टूबर। जगतु महारा शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगदलपुर में आयोजित जोन स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी एवं विज्ञान मेला में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोनाबाल के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
पूनम ठाकुर, रुकमणी ठाकुर और मुरित राम खुसरो के मार्गदर्शन में कुमारी चांदनी सेठिया ने बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। खिरेंद्र सेठिया और कुलेश्वर सोढ़ी ने प्रश्न मंच प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया। भविषा नेताम और साथियों ने विज्ञान नाटिका में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इन छात्रों को 15 से 18 अक्टूबर तक अंबिकापुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोनाबाल के प्राचार्य यजेंद्र नाथ मांझी और समस्त स्टाफ ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 7 अक्टूबर। थाना अनंतपुर के छिनारी से सायबर जागरूकता पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक शामिल हुए। सायबर जागरूकता को लेकर क्षेत्रवासियों में उत्साह दिखा। सायबर वालंटियर्स द्वारा नाट्य के माध्यम से सायबर ठगी की प्रस्तुति की गई ।
ज्ञात हो कि पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा 5 से 19 अक्टूबर तक सायबर वालंटियर्स की सहभागिता से जिला में सायबर अपराधों की रोकथाम हेतु जिला में व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाये जाने निर्देशित किया गया है। पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन, नोडल अधिकारी सायबर सेल सतीष कुमार भार्गव के नेतृत्व में थाना अनंतपुर क्ष़ेत्र अन्तर्गत ग्राम छिनारी के साप्ताहिक बाजार में सायबर जागरूकता पखवाड़ा का शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, जन प्रतिनिधि एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति में सायबर अपराधों से बचाव के संबंध में सायबर वालंटियर्स के द्वारा वर्तमान परिवेश में हो रहे सायबर ठगी का नाट्य रूपातरण कर प्रस्तुति दी गई तथा बैनर, पोस्टर के माध्यम से सायबर ठगी के कारणों एवं बचाव के संबंध में जानकारी दी गई।
पुलिस द्वारा बताये गये सायबर ठगी से बचने के उपायों की जानकारी प्राप्त कर क्षेत्रवासी काफी उत्साहित नजर आये तथा भविष्य में सुरक्षा उपायों का पालन करने तथा अपने परिवार के सभी सदस्यों को भी जागरूक करने आश्वासन दिये।
सायबर ठगी होने की स्थिति में तत्काल हेल्प लाईन नम्बर 1930 या भारत सरकार द्वारा जी की गई पोर्टल ष्4ड्ढद्गह्म्श्चशद्यद्बष्द्ग.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर शिकायत दर्ज कराने के साथ ही अपने नजदीकी थाना एवं सायबर सेल में सूचना देने समझाइश दी गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 7 अक्टूबर। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा नें अपने एक दिवसीय दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में राजस्व विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक सोमवार को ली।
श्री वर्मा ने बैठक में कहा कि प्रधानमंत्री की मंशानुरूप छत्तीसगढ़ को 2047 तक ‘‘विकसित राज्य, विकसित छत्तीसगढ़’’ बनाने का लक्ष्य निर्धारित है अत: शासकीय योजना का लाभ निचले स्तर तक के ग्रामीणों को मिलनी चाहिए। जिससे परिवार और गांव की आर्थिक स्थिति सुधर सके। इसके लिए विभागीय लंबित कार्यो का निराकरण करना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन और व्यपवर्तन जैसे कार्यो के निराकरण में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। सभी अधिकारी जनता की दिक्कतों को पूरी संवेदनशीलता के साथ दूर करने के लिए तैयार रहें।
आगे उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों को ध्यान रखते हुए सभी राजस्व अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि बच्चों को आय और जाति प्रमाण पत्र के लिए किसी को इधर-उधर भटकना न पड़ें। अविवादित नामांतरण प्रकरणों के निराकरण में यह देखा गया है कि ऐसे प्रकरणों को बिना किसी कारण के अनावश्यक खारिज किया जा रहा है। ऐसे प्रकरणों पर नियमानुसार कार्यवाही होनी चाहिए। इसके अलावा किसानों के भू-अभिलेख में त्रुटि सुधार के लिए अभियान चलाया जाए।
उन्होंने बढ़ते शासकीय भूमि को पर अतिक्रमण के विषय में कहा कि अतिक्रमण होने की स्थिति में नियमानुसार तत्काल कार्यवाही करने के साथ ही शासकीय भूमि का सीमांकन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सेवा गारंटी अधिनियम के तहत सभी प्रकरण को समय-सीमा के भीतर करने को कहा।
विधायक चैतराम अटामी ने कहा कि राजस्व अधिकारी अपने कार्यों को अच्छी तरह से कर रहे हैं और जो भी लंबित कार्य हैं उसे समय सीमा में तय करें। उन्होंने अवैध प्लाटिंग पर कठोर कार्रवाई करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिया।
बैठक में कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी द्वारा अनुविभाग दंतेवाड़ा, गीदम बड़े बचेली, तहसील गीदम, दंतेवाड़ा, कुआकोंडा, कटेकल्याण से संबंधित विभिन्न राजस्व प्रकरण जैसे नजूल भूमि बिक्री, नजूल के अन्य मामले, कृषि योग्य भूमि के अन्य विभाग के हस्तांतरण, सीमाकंन, बी-1 2-1 व्यपवर्तन, अनाधिकृत रूप से भूमि पर कब्जा रखने वाले व्यक्तियों की बेदखली और उन पर शास्ति, कृषि योग्य भूमि पर भूमि स्वामी का अधिकार प्रमाण पत्र, त्रुटि सुधार, नजूल भूमि का स्थायी पटटा, विवादित खाता विभाजन,वृक्ष कटाई हेतु अनुमति, बन्दोबस्त अभिलेखों में सुधार, खसरे में अथवा धारा-114 के अधीन तैयार किए गए किसी अन्य अभिलेख संबंधी कागजों में गलत प्रविष्टि का सुधार, अथवा प्रविष्टि संबंधी सुधार, के प्रकरणों के बारे में विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया।
बैठक में एसडीएम जयंत नाहटा सहित सभी अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी समस्त तहसीलदार, एवं भू-अभिलेख अधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 7 अक्टूबर। राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा का कारली पुलिस लाईन हेलीपैड पर एक दिवसीय दंतेवाड़ा जिले का प्रवास सोमवार को हुआ। प्रथम आगमन पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री वर्मा के साथ में संगठन के पदाधिकारी पवन साय का भी आगमन हुआ।
इस दौरान विधायक दंतेवाड़ा चैतराम अटामी, नगर पालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता सहित क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधियों और कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, एसपी गौरव राय और एसडीएम जयंत नाहटा प्रमुख रूप से मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 7 अक्टूबर। रविवार को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के द्वारा दुर्गाबाड़ी मंदिर आडकाछेपडा, कालीबाड़ी दुर्गा मंदिर और डीएनके ग्राउंड दुर्गा मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
शारदीय नवरात्रि हिंदू धर्म के सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक है।नौ दिनों तक चलने वाला महापर्व देवी दुर्गा मां की पूजा-अर्चना के लिए समर्पित होता है। इस दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधिवत पूजा होती है। इसी को ध्यान में रखते हए नगर पालिका परिषद कोंडागांव के मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिनेश डे के मार्गदर्शन में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव में निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण ले रहे युवक - यूवतियों और पूर्व सैनिकों के द्वारा दुर्गाबाड़ी मंदिर आडकाछेपडा, कालीबाड़ी दुर्गा मंदिर और डीएनके ग्राउंड दुर्गा मंदिर में चारों ओर झाड़ू लगाकर साफ सफाई किया गया और जंगली घासो को निकाला गया।
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के द्वारा समस्त दुर्गा समिति के आयोजकों से विनम्र आग्रह किया गया है कि मंदिर परिसर के आसपास में डस्टबिन को रखा जाए, जिससे कि भक्तजन प्रसाद लेने के बाद डिस्पोजल को उसमें फेंक सके और आम जनता से भी अपील की गई है कि डिस्पोजल गिलास कटोरी को खुले में ना फेंके,उसके लिए बनाये गये निर्धारित स्थान में ही फेंके जिससे कि मंदिर का वातावरण स्वच्छ बना रहे और किसी भी प्रकार की गंदगी न हो।
गंदगी को दूर भगाने के लिए हम सभी को आगे आना पड़ेगा और अपनी जिम्मेदारियां को निभाना पड़ेगा तभी जाकर हमारा कोंडागांव स्वच्छ कोंडागांव सुंदर कोंडागांव बन पाएगा।
इस स्वच्छता अभियान में मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिनेश डे, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के सरंक्षक,बस्तर संभाग प्रभारी एवं ब्रांड एंबेसडर सुब्रत साहा, जिलाध्यक्ष एवं ब्रांड एंबेसडर सूरज यादव, सचिव एवं ब्रांड एंबेसडर उमेश साहू, कोषाध्यक्ष सोमेश्वर भारती साहू, पूर्व सैनिक चंद्रहास वर्मा, पूर्व सैनिक राकेश कुमार, नगर पालिका परिषद से संतोष साहू, कृष्णा पटेल और नि:शुल्क सैन्य प्रशिक्षण लेने वाले 250 युवक एवं युवतियां ने भाग लिया।
कोंडागांव, 7 अक्टूबर। सर्व शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष आशीष ठावरे ने एक बार फिर से रक्तदान करके समाज को एक बड़ा संदेश दिया है। यह उनके जीवन में 41वीं बार रक्तदान है।
आशीष ठावरे ने कहा, रक्तदान से किसी की जान बचाई जा सकती है, यह एक पवित्र कार्य है। मेरा लक्ष्य 100 बार रक्तदान करना है और मैं इसके लिए निरंतर प्रयासरत हूं।
उन्होंने लोगों से अपील की, रक्तदान करें और किसी की जान बचाएं। यह एक नेक कार्य है और समाज के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने आशीष ठावरे को उनके इस नेक कार्य के लिए बधाई दी और उनके इस उदाहरण को फॉलो करने का संकल्प लिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 7 अक्टूबर। सोमवार को कलेक्टर कुणाल दुदावत ने जिला कार्यालय के समाकक्ष में आयोजित जनदर्शन में ग्रामीणजनों की समस्याएं सुनी। उन्होंने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु अग्रेषित किया।
ग्राम पंचायत जोबा के ग्रामीणों ने गांव में पानी की समस्या, आंगनबाड़ी भवन और स्थायी पटवारी पदस्थ करने की मांग की। कलेक्टर ने ग्राम जोबा में पानी की समस्या के निराकरण के लिए कोसारटेडा जलाशय से पानी की आपूर्ति के लिए कार्ययोजना बनाने कार्यपालन अभियंता पीएचई को निर्देशित किया। साथ ही तात्कालिक रूप से आवश्यक व्यवस्था के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों के शत प्रतिशत जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
जनदर्शन में आज माकड़ी विकासखंड के ग्राम पुसापाल निवासी कुमारी भूमिका नाग ने स्वीपर के पद से हटाए जाने की शिकायत की, जिस पर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को जांच करने के निर्देश दिए। ग्राम तमरावंड के ग्रामीणों ने प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक की शिकायत करते हुए हटाने की मांग की और कहा कि वे पिछले दो माह से लगातार अनुपस्थित है, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
कलेक्टर ने उनकी शिकायत पर तहसीलदार माकड़ी को जांच के लिए निर्देशित किया। इसी प्रकार केशकाल विकासखंड अंतर्गत कोदोभाट गांव के ग्रामीणों ने भी प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक की शिकायत करते हुए हटाने की मांग की। इसी प्रकार जनदर्शन में राशन कार्ड, पक्की सडक़, सी.सी. रोड सहित विभिन्न समस्याओं और मांगों को लेकर आज कुल 27 आवेदन प्राप्त हुए।
10 फीसदी मासिक रिटर्न का दिया झांसा
38 निवेशकों ने की एसपी से शिकायत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 7 अक्टूबर। फॉरेक्स ट्रेडिंग कंपनी में निवेश पर 10 फीसदी सालाना रिटर्न के नाम पर सरगुजा एवं जशपुर के 38 निवेशक करीब पांच करोड़ की ठगी के शिकार हो गए। इसकी शिकायत निवेशकों ने सरगुजा एसपी कार्यालय पहुंचकर की है। फारेक्स ट्रेडिंग कंपनी के संचालकों ने पहले कुछ माह लाभांश वापस भी किया, जिससे निवेशकों का भरोसा बढ़ गया और बड़ी रकम निवेश कर दी। सरगुजा एसपी योगेश पटेल ने कहा कि मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर संचालित कंपनी फेडेक्स फाउंड में निवेश करने पर 10 फीसदी प्रतिमाह रिटर्न एवं निवेशित मूलधन कभी भी वापस करने का झांसा दिया गया। इसमें अंबिकापुर शहर सहित सरगुजा एवं जशपुर जिलों के निवेशकों ने बड़ी संख्या में निवेश किया। कंपनी को भारत सरकार से मान्यता प्राप्त होना बताया गया था।
कंपनी ने अपना विज्ञापन फेसबुक व सोशल मीडिया साइट्स पर डाला था, जिससे निवेशक कंपनी के झांसे में आ गए। निवेशकों ने बड़ी रकम भी निवेश कर दी।
पहले मिला रिटर्न, वापस नहीं हो रही राशि
सरगुजा एसपी को शिकायत करने पहुंचे 38 निवेशकों ने बताया कि उनका करीब पांच करोड़ रुपये फंस गया है। शुरूआती माह में कंपनी ने रिटर्न भी दिया। इससे निवेशकों का भरोसा बढ़ गया। मार्च 2024 से कंपनी ने चुनाव बताकर रिटर्न देना बंद कर दिया। इसके बाद निवेशकों की जमा रकम वापस नहीं मिल पा रही है। निवेशकों को कंपनी के खिलाफ अन्य राज्यों में एफआईआर होने की जानकारी मिली तो कंपनी के खिलाफ शिकायत सरगुजा एसपी से की है।
कंपनी भी बंद
कथित फॉरेक्स ट्रेडिंग फर्म का संचालनकर्ता दिनेश कुमार जैन को बताया गया है। निवेशकों ने बताया कि बड़ी संख्या में निवेशकों से पैसा लेकर कंपनी के संचालक द्वारा कंपनी का संचालन लॉक्स इंटरनेशनल के नाम से किया जाने लगा। इसके बाद अब वे फ्रीक मार्केट के नाम से कंपनी का संचालन कर रहे हैं।
निवेशकों ने कंपनी के संचालनकर्ता दिनेश कुमार जैन से भी संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि कंपनी बंद हो गई है, मैं कुछ नहीं जानता। निवेशकों ने बताया कि फर्जी कंपनी खोलकर राशि की ठगी की गई है।
मामले में जांच उपरांत होगा अपराध दर्ज- एसपी
मामले में एसपी योगेश पटेल ने कहा कि 38 निवेशकों ने फॉरेक्स ट्रेडिंग कंपनी के खिलाफ शिकायत की है। निवेशकों से निवेशित रकम एवं रिटर्न की गई राशि की जानकारी मांगी गई है। सभी रिकार्ड खंगालने के बाद पता चलेगा कि कितनी राशि की ठगी हुई है। मामले में संबंधित कंपनी के संचालकों के खिलाफ अपराध दर्ज कराया जाएगा। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता-
लखनपुर,7 अक्टूबर। नगर पंचायत वार्ड क्रमांक. 07 की हाजी हकीकत उल्लाह की बेटी रोकइया बानो ने नीट एग्जाम में 611 अंक प्राप्त कर पूरे नगर पंचायत का नाम रौशन किया है।
रोकइया बानो प्राथमिक स्तर से पढ़ाई में मेधावी रही। बचपन से ही उसकी इच्छा थी डॉक्टर बनना , कठिन मेहनत से पढ़ाई करके अपने सपने को पूरा किया। काउंसलिंग में अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिला है।
वह सफलता का श्रेय अपने माता-पिता का गुरुजनों को देती हैं। दो वर्ष पूर्व इनके बड़े भाई ने भी नीट परीक्षा पास कर अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं। दोनों एक साथ एमबीबीएस की पढ़ाई अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में करेंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 7 अक्टूबर। शराब पीने के लिए रुपये नहीं देने पर युवक की पिटाई करने के मामले में पुलिस ने 3 युवकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक प्रार्थी गंगाराम मुण्डा निवासी लोधिमा सुन्दरपुर ने 5 अक्टूबर को थाना मणिपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 3 अक्टूबर को प्रार्थी अपने साथी अंकित दुबे के साथ ग्राम मुडेसा दुर्गा पूजा में एम्प्लीफायर मशीन छोडऩे गए थे, काम बाद वहां से रात्रि करीब 10-10.30 बजे अपने मोटर सायकल से वापस आ रहे थे। जैसे ही बटुआ बुड़ा चौक के पास बाथरूम करने के लिए रुके, वैसे ही तीन अज्ञात युवक मोटरसायकल से आए और रुककर प्रार्थी एवं उसके साथी से पूछताछ करने लगे।
प्रार्थी एवं उसके साथी द्वारा परिचय देने के बाद भी तीनों युवकों द्वारा अनर्गल आरोप लगाकर गाली गलौज कर हाथ मुक्का पत्थर से मारपीट करते हुए शराब पीने के लिए प्रार्थी से 500/- रुपये मांगे।
प्रार्थी एवं उसके साथी द्वारा मना करने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देकर पत्थर में मारपीट की। प्रार्थी एवं उसके साथी द्वारा हो हल्ला किये जाने पर आसपास के लोग आकर बीच बचाव किये। उनके द्वारा पहचान कर आरोपियों के नाम याक़ूब एक्का, इन्नुस तिग्गा एवं अन्य 01 की जानकारी प्राप्त हुई। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस टीम ने आरोपी याक़ूब एक्का, इन्नुस तिग्गा एवं अन्य आरोपी अलबिश कुजूर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपियों द्वारा अपना नाम याक़ूब तिग्गा, इन्नुस तिग्गा, अलबिश कुजूर सभी निवासी बाकिरमा बटुआबड़ा थाना मणिपुर का होना बताये। आरोपियों से घटना के संबंध में पूछताछ किये जाने पर अपराध करना स्वीकार किया।
आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल एवं मारपीट में प्रयुक्त पत्थर जब्त किया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 7 अक्टूबर। जमीन बटवारा की बात को लेकर विवाद कर पिता को दांत से काट लेने के मामले में लखनपुर पुलिस टीम ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक़ प्रार्थी दलीप प्रजापति अमगसी दर्रीपारा थाना लखनपुर जिला सरगुजा ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थी 2 अक्टूबर की शाम 8 बजे सपरिवार खाना खाने के लिये बैठा था,उसी समय प्रार्थी का बड़ा लडक़ा अरविंद जमीन में अपना हिस्सा देने की बात बोलने लगा, तब प्रार्थी का छोटा लडक़ा गुलाब कुमार प्रजापति बोला कि अभी पिता जीवित है उसको पूछो और पटवारी के पास जाओ, इसी बात को लेकर दोनों भाई में विवाद हो रहा था, तभी प्रार्थी बोला कि मेरे जीते जी मैं किसी को जमीन का हिस्सा बटवारा नहीं दूंगा।
इसी बात पर नाराज होकर बड़ा लडक़ा अरविंद गाली गलौज कर जान मारने की धमकी देते हुये प्रार्थी को मारपीट करने लगा, बीच बचाव कर रहे छोटे लडक़े गुलाब को भी अरविन्द मारपीट करने लगा, साथ ही अरविन्द प्रार्थी को दाहिने हाथ के कलाई के पास दांत से काट दिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना लखनपुर में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस टीम ने मामले के आरोपी अरविन्द प्रजापति को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी द्वारा अपना नाम अरविन्द प्रजापति अमगसी थाना लखनपुर का होना बताया। आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया।
आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,7 अक्टूबर। सोमवार को पुलिस एवं नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा शहर के प्रमुख मार्गों पर सुगम यातायात की व्यवस्था प्रदान करने अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। दुकानों के सामने फुटपाथ पर सामान रखकर कारोबार करने वालों का सामान जब्त किया गया, वहीं असंवैधानिक पार्किंग पर जुर्माना वसूला।
ज्ञात हो कि पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल के दिशा निर्देशन में यातायात व्यवस्था के सुचारु संचालन हेतु नगर निगम, सरगुजा पुलिस एवं व्यापारी संघ की संयुक्त बैठक का आयोजन कर आमनागरिकों को जाम मुक्त सुगम यातायात की सुविधा उपलब्ध कराये जाने के दिशा निर्देश दिए गए। इसी क्रम में दो दिनों तक शहर में अनाउंस करवाकर सडक़ों के फुटपाथ पर रखे सामानों को हटाने की समझाईश दी गई थी, आवश्यक समझाईश पश्चात आज यातायात पुलिस एवं नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा घड़ी चौक से सख्ती से कार्रवाई की शुरुवात की गई।
उक्त कार्रवाई घड़ी चौक से शुरू होकर देवीगंज रोड होते हुए संगम चौक,महामाया चौक होते हुए स्कूल रोड से थाना चौक तक पुन: महामाया चौक से सदर रोड होते जयस्तम्भ चौक, पुराना बस स्टैंड, ब्रम्ह रोड़, संगम चौक तक की गई।
सुगम यातायात अभियान के तहत मुख्य सडक़ों के फुटपाथ पर दुकानों का सामान रखने वाले संचालकों एवं प्रमुख मार्गों पर चारपाहिया एवं दोपहिया वाहनों की बेतरतीब पार्किंग करने वाले वाहन चालकों, ऑटो चालकों पर सख्ती से कार्यवाही कर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के बाहर लगाए गए बैनर, पोस्टर, फ्लेक्स की जब्ती की गई, साथ ही यातायात के नियमों का उल्लंघन कर असंवैधानिक पार्किंग करने वाले वाहन चालकों, ऑटो चालकों पर चालानी कार्यवाही की गई।
कार्यवाही के दौरान रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपूत, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, नगर निगम से अखिलेश पाण्डेय, चन्दन यादव, दीपक सोनी, राजीव सिंह, विजय कश्यप एवं यातायात शाखा के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।
अंबिकापुर, 7 अक्टूबर। साइबर जागरूकता अभियान के तहत सुरगुजा पुलिस एवं साइबर वालेंटियर द्वारा जिले के छात्र छात्राओं के लिए चित्रकला एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है,आयोजन से छात्रों में रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना एवं सामाजिक,साइबर सुरक्षा के मुद्दों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना हैं ।
प्रतिभागी अपनी प्रविष्टियों के साथ ही अपना नाम, पता, उम्र, कक्षा, पता एवँ फोन नंबर के साथ ईमेल या व्हाट्सएप्प के माध्यम से भेज सकते हैं। ईमेल : ह्यशष्द्बड्डद्यह्यह्वह्म्द्दह्वद्भड्ड ञ्चद्दद्वड्डद्बद्य.ष्शद्व व्हाट्सएप्प 9201091042 (पुलिस मितान नंबर) प्रतियोगिता का विषय सामाजिक मुद्दों और साइबर जागरूकता से जुड़ा हो सकता है।
सभी छात्र अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं और उनके द्वारा प्रस्तुत की गई प्रविष्टियों को प्रशिक्षित विशेषज्ञों द्वारा मूल्यांकित किया जाएगा।प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा, अधिक से अधिक छात्र एवं छात्राएं इस प्रतियोगिता में शामिल होकर अपने कौशल का प्रदर्शन करें एवं साइबर सम्बन्धी मामलो मे जागरूक रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 7 अक्टूबर। विधानसभा क्षेत्र अम्बिकापुर अंतर्गत ब्लॉक लखनपुर के ग्राम केवरा, अधला बिनकरा निम्हा में आयोजित गृहप्रवेश कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों के बीच विधायक राजेश अग्रवाल भेंट मुलाकात करने पहुंचे।
उन्होंने शासन के महती प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में उपस्थित जनसमुदाय को विस्तार से बताया, साथ ही शासन द्वारा आवास के लिए जारी किये गये पहली किस्त के बारे में हितग्राहियों को जानकारी देते हुए कहा- जीवन में रोटी कपड़ा के बाद मकान बहुत जरूरी है और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने आम आदमी के जरूरत को समझते हुए आवास योजना चलाया है।
उन्होंने कहा कि पात्र सभी हितग्राहियों के मकान शासन के तरफ से बनाये जाएंगे। आप अपना मकान जल्दी और खूबसूरत बनाये, ताकि उसमें गृहप्रवेश के साथ निवास कर सकें।
अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र में करीब 25 हजार नवीन आवास स्वीकृत हुये हैं। उन हितग्राहियों के बीच आने का अवसर मिला, जिन्हें आवास मिला है, साथ ही उन्हें बधाई देना चाहूंगा, जो आवास में गृहप्रवेश कर निवास करने लगे हैं।
दूसरे मंचासीनों ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू,राजेंद्र जायसवाल,तबरेज आलम,जनपद सीईओ वेद प्रकाश पांडेय, एसडीओ दिलीप मिंज,पीओ अभिषेक मिंज, आवास समन्वयक सीनू पटेल, सरपंच भुवन अविनाश सिंहा, अंधला सचिव, जमागला सचिव, जयपुर सचिव, केशवर सिंह उपस्थित थे।
पूर्व उपमुख्यमंत्री के निर्देश पर कांग्रेसियों ने स्वास्थ्य केंद्रों का लिया जायजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 7 अक्टूबर। पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के निर्देश पर आज कांग्रेस के एक दल ने श्रम कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष मो. शफी अहमद एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता के नेतृत्व में अम्बिकापुर के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं हमर क्लिनिक के सेहत का जायजा लिया।
नवागढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से प्रारंभ करके शहर के इसके सहित 5 स्वास्थ्य केन्द्रों का जायजा लिया गया। इनमें मगरडोरा, बरेजपारा, गंगापुर और युनानी औषधालय के हमर क्लिनिक शामिल हैं।
जांच दल ने पाया कि सीएचसी नवागढ़ में 14 स्टाफ के सेटअप के विरुद्ध मात्र 7 कर्मचारी ही पदस्थ है, जिनमें मात्र 2 स्टाफ ही नियमित हैं। 5 स्टाफ का संलग्नीकरण किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने विगत वर्ष ही नियुक्ति के लिये आवेदन मंगवाये थे, लेकिन नयी सरकार आने के बाद नियुक्ति को ठंडे बस्ते में डालने के कारण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और हमर क्लिनिक में पर्याप्त मात्रा में कर्मचारी ही नहीं है, जिसके कारण इन्हें पूर्ण क्षमता से संचालित नहीं किया जा पा रहा है।
ये सभी स्वास्थ्य केन्द्र लगभग 22 हजार की आबादी को कवर करते हैं और इस 22 हजार की आबादी में मातृत्व स्वास्थ्य टीकाकरण के लिये मात्र 1 स्टाफ मौजूद है, जो कि स्वास्थ्य विभाग की दयनीय स्थिति को बता रहे हैं।
स्टॉफ की कमी के कारण धार्मिक यात्राओं में जाने वाले लोगों को सही समय पर रिपोर्ट नहीं मिल पाने का तथ्य जांच के दौरान जांच दल को प्राप्त हुआ।
जांच दल ने पाया कि सीएचसी नवागढ़ में 54 प्रकार के टेस्ट की सुविधा है, लेकिन मात्र 30 टेस्ट के रिजेन्ट उपलब्ध हैं। लेकिन इन 30 रिजेन्ट से भी संबंधित टेस्ट नहीं हो पा रहे हैं। सीएचसी स्ट्रिप वाले महज 8 टेस्ट कर रही है। उपयोग के अभाव में ये रिजेंट जल्द ही एक्सपायरी हो जायेंगे।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने बताया कि नवागढ़ सीएचसी से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसा स्टॉफ की कमी के कारण हो रहा है। सीएचसी में टेस्टिंग की यह स्थिति पूरे प्रदेश में व्याप्त है। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि प्रदेश भर के सीएचसी में मौजूद करोड़ों रुपय के टेस्टिंग रिजेंट जल्द ही एक्सपायरी हो खराब हो जायेंगे, जो कि छत्तीसगढ़ जैसे गरीब राज्य की जनता एवं राज्य के खजाने के साथ छल है।
स्टाफ की कमी के कारण हमर क्लिनिक का संचालन की नहीं हो पा रहा है।
5 स्टॉफ की नियुक्ति के विरुद्ध इन केन्द्रों में मात्र 3 स्टॉफ मौजूद हैं। हमर क्लिनिक में फार्मसिस्ट नहीं होने के कारण दवा वितरण नहीं हो पा रहा है। सरकार बदलने के बाद शहर में शेष बचे हमर क्लिनिक के भवनों का निर्माण रुक गया है। नावागढ़ में हमर क्लिनिक मात्र इस वजह से चालू नहीं हो पा रहा है कि वहां टॉयलेट नहीं बन पाया है।
श्रम कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष शफी अहमद ने इन स्वास्थ्य केन्द्रों के निरिक्षण के बाद बताया कि सरकार बदलने के मात्र 10 माह में ऐसा प्रतीत होता है कि स्वास्थ्य विभाग स्वयं बीमार हो गया है। पिछली सरकार में मात्र 5 सालों के दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के बहुमुखी नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग ने जो ऐतिहासिक उपलब्धी हासिल की थी वो ध्वस्त हो गई है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने जानकारी दी कि पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री सिंहदेव के निर्देश पर नागरिक हित में शहर में स्थित स्वास्थ्य केन्द्रों के औचक निरीक्षण का यह सिलसिला लगातार जारी रहेगा।
स्वास्थ्य केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान जांच दल में मो. इस्लाम, अरविंद सिंह गप्पू, विनय शर्मा, मेराज गुड्डू, काजू खान, मो. बाबर, निकि खान भी शामिल रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जरही,7 अक्टूबर। दुर्गा पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ कई प्रकार के आयोजन हो रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को बंशीपुर में छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य लवकेश पैकरा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
मंच पर वरिष्ठ भाजपा नेता पुरन राजवाड़े, भाजपा मंडल महामंत्री अशोक गुप्ता, लालसाय पावले, सरपंच राजकुमारी सिंह, मुकेश सिंह,विनीत देवांगन शिवब्रत सिंह संदीप कुमार विकास गुर्जर संतोष गुप्ता ज्वाला प्रसाद देवपाल पैकरा सहित अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि लवकेश पैकरा ने कहा- मैं आज इस सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से आप सब के बीच आया हूं, अभी मां दुर्गा की पूजा उपासना का पर्व चल रहा है। मैं माता रानी से कामना करता हूं कि सभी की मनोकामनाएं माता रानी पूरी करें, साथ ही उन्होंने कहा कि आप सबने मिलकर मुझे जिला पंचायत सदस्य बनाया और मैं हमेशा आप सबके बीच उपस्थित रहा हूं और अपने क्षेत्र में हमेशा कार्य करते रहा हूं, आप सबका साथ सहयोग ऐसे ही बना रहे। हमें अभी और भी बहुत कार्य अपने क्षेत्र के विकास के लिए करना है जिसके लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगा और इस दौरान उन्होंने समिति को आयोजन के लिए बधाई देते हुए आए हुए कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।
63 गांवों को मिलेगा लाभ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 7 अक्टूबर। जशपुर जिले के बगीचा विकासखण्ड में सन्ना तहसील हेतु नवनिर्मित तहसील कार्यालय भवन का कार्य हेतु विधायक जशपुर रायमुनी भगत ने रविवार को शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने शुभारम्भ करने के साथ नवनिर्मित तहसील कार्यालय के अंदर प्रवेश करते हुए इसका निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन में चारों तरफ तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं। इसी का परिणाम है कि यहां सर्वसुविधायुक्त तहसील कार्यालय का निर्माण पूरा हो सका है। तहसील कार्यालय यहां खुल जाने से 63 ग्रामों के ग्रामवासियों को लाभ प्रात होगा। तहसील कार्यालय के खुल जाने के बाद अब यहां के लोगों को अन्यत्र जाने की आवश्यकता नहीं है।
उल्लेखनीय है कि नवीन सर्वसुविधायुक्त तहसील कार्यालय बन जाने से अब इसके अंतर्गत आने वाले 2 राजस्व निरीक्षक मंडल, 18 पटवारी हल्कों के तहत आने वाले 63 ग्रामों के ग्रामीणों को लाभ प्राप्त होगा और उन्हें अपने कार्य हेतु सभी सुविधाएं बेहतर तरीके से उपलब्ध कराई जा सकेंगी।
ज्ञात हो कि 26 सितम्बर को अपने जशपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नवीन तहसील कार्यालय का लोकार्पण किया था। इस कार्यक्रम में एसडीएम ओंकार यादव, तहसीलदार ऋतुराज सिंह, नायब तहसीलदार करण राठिया, सरपंच, पंचगण सहित शंकर गुप्ता, कृपाशंकर भगत, सरजू यादव, विष्णदेव यादव, रामस्वरूप यादव सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,7 अक्टूबर। स्वामी विवेकानंद जी के बनो और बनाओ के आदर्श को लेकर वर्ष 2008 में रामानुजगंज से शुरू की गई संस्था स्वामी विवेकानंद स्टडी सर्कल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सतत कार्यरत है।
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सदानंद कुमार व अन्य सेवाभावी अधिकारियों के सहयोग से छत्तीसगढ़ के युवाओं को कैरियर गाइडेंस तथा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु ऑनलाइन तथा ऑफलाइन मार्गदर्शन दिया जाता रहा है।
सीजीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा के मुख्य परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार की तैयारी के लिए विवेकानंद स्टडी सर्कल के द्वारा रायपुर में वर्ष 2019 से नि:शुल्क साक्षात्कार मार्गदर्शन तथा मॉक इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है जिससे प्रदेश के विभिन्न जिलों के विद्यार्थी शामिल होते हैं। विवेकानंद स्टडी सर्कल से जुडें सैकड़ो विद्यार्थी चयनित होकर प्रदेश के विभिन्न विभागों ,मंत्रालयो में सेवाएं दे रहे है।इस वर्ष भी सीजीपीएससी 2023 में चयनित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार की तैयारी के लिए सदानंद कुमार आईपीएस के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ जी के दास अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय रायपुर,वरिष्ठ पत्रकार आर कृष्णादास ,वीरेन्द्र जायसवाल,मनोज कुमार सिंह,आभाष सिंह ठाकुर आदि सेवाभावी अधिकारियों व प्रबुद्घजनों के सहयोग से 5 अक्टूबर 2024 को साक्षात्कार मार्गदर्शन कार्यशाला के साथ मॉक इन्टरव्यू का शुभारंभ किया गया जो प्रत्येक शनिवार और रविवार को जोरा, लाभांडी स्थित कृषि महाविद्यालय रायपुर में आयोजित होगा।
यह साक्षात्कार मार्गदर्शन व मॉक इन्टरव्यू पूरी तरह नि:शुल्क है। विवेकानंद स्टडी सर्कल के संयोजक करुणानिधि यादव व संजय वस्त्रकार जानकारी देते हुए कहते हंै कि स्वामी विवेकानंद जी के विचारों से अनुप्राणित सेवाभावी वरिष्ठ अधिकारी, अनुभवी परीक्षा विशेषज्ञ व शिक्षाविदों के सहयोग से मॉक इन्टरव्यू संचालित किया जा रहा है जिसमें अभ्यर्थीयों को अधिकतम अंक प्राप्ति हेतु साक्षात्कार के विभिन्न पहलुओं पर व्यक्तिगत मार्गदर्शन व उचित दिशानिर्देश प्रदान किया जाता है। जो अभ्यर्थी सीजीपीएससी- 2023 का साक्षात्कार देने जा रहे हैं वे विवेकानंद स्टडी सर्कल द्वारा आयोजित साक्षात्कार मार्गदर्शन सत्र और मॉक साक्षात्कार में भाग लेकर अपनी तैयारी की समीक्षा कर सकते हैं ।
आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि यह सत्र उन अभ्यर्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।मॉक इंटरव्यू में शामिल होने हेतु मोबाइल नंबर 8435338747 पर अपना नाम, सीजीपीएससी रौल नंबर,साक्षात्कार की तिथि और अपना निवास स्थान लिखकर व्हाट्सएप पर संदेश भेजकर नि:शुल्क पंजीयन कराया जा सकता है ।
विवेकानंद स्टडी सर्कल के द्वारा इन पंजीकृत अभ्यर्थियों का व्हाट्सअप ग्रुप बनाया गया है जिसके माध्यम से उन्हें माक इंटरव्यू के समय की जानकारी तथा इंटरव्यू की दृष्टि से महत्वपूर्ण अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराया जाता है।
उद्घाटन सत्र में सम्मिलित होने वाले प्रिया ठाकुर,लोकश्री श्रीवास,विजय कुमार,आदित्य,संजय नेताम,अपूर्व मिश्रा,गौरव साहू,संजय कुमार,वैभव नाग अभ्यर्थियों के साथ पोस्ट प्रेफरेंस, ड्रेस सेन्स,सत्यता,ईमानदारी, वाक्पटुता,विषय की गहन अध्ययन, व्यक्तित्व ,सम्प्रेषण कौशल आदि पर सामान्य चर्चा व मॉक साक्षात्कार से लाभान्वित हुए और सभी ने एक स्वर में कहा कि यह हमारे लिए अत्यंत लाभकारी सत्र रहा,समय पूर्व नकारात्मक व सकारात्मक पहलू को समझने व सुलझाने के लिए हमें अवसर मिल गया। सभी ने स्वामी विवेकानंद स्टडी सर्कल के कार्यों की सराहना करते हुए साक्षात्कार मार्गदर्शन हेतु आभार व्यक्त किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 अक्टूबर। रायगढ़ नगर निगम के पूर्व महापौर व कांग्रेस नेता जेठूराम मनहर ने आज कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है और उन्होंने इस्तीफे की कापी प्रदेश कांगे्रस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज व रायगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल शुक्ला को भेजी है।
ज्ञात हो कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व महापौर जेठूराम मनहर रायगढ़ नगर निगम के प्रथम महापौर थे। उन्होंने 2005 में भारी बहुमत से जीत दर्ज करके निगम का प्रथम महापौर बनकर कांगे्रस की स्थिति को मजबूती से आगे रखा था।
निगम के पूर्व महापौर व कांग्रेस नेता जेठूराम मनहर ने अपने इस्तीफे को लेकर कहा है कि वे कई महीनों से कांगे्रस में अपने आपको असहज महसूस कर रहे थे और इसलिये आज उन्होंने यह इस्तीफा दिया है।
बातचीत के दौरान उन्होंने इस्तीफे के पीछे का कारण खुलकर तो नहीं बताया, लेकिन इशारों-इशारों में यह बता दिया कि विधानसभा चुनाव तथा लोकसभा चुनाव में उनकी अनदेखी की जा रही थी। अपने इस्तीफे के बाद नई पार्टी में शामिल होने के सभी विकल्प खुले होना बताया।
रायगढ़ शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल शुक्ला का कहना है कि जेठूराम मनहर कांगे्रस के वरिष्ठ नेता रहे हैं और निगम में प्रथम महापौर के रूप में बनने से उन्हें बकायदा सम्मान दिया जाता रहा है। अचानक उनके इस्तीफे के पीछे क्या कारण हो सकते हैं यह उन्हें नहीं पता और सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें पूर्व महापौर के इस्तीफे की जानकारी मिली है। बातचीत के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा व लोकसभा चुनाव में उनकी सक्रियता पहले जैसी नहीं थी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 7 अक्टूबर। ध्रुव गोड़ समाज परिक्षेत्र सिंगपुर के सभी 28 गांवों के सगाजन गोंड़ी परंपरा अनुसार बुढादेव मंदिर परिसर में 5 अक्टूबर को नवाखाई का त्योहार बड़ी धूम-धाम और उल्लास के साथ मनाया।
नवाखाई गोंड़ी संस्कृति का सबसे बड़ा आस्था का पर्व है इस दिन रूढिग़त परंपरा के अनुसार अपने देवी-देवताओं में नया अन्न, जल का अर्पण करते हैं। गोंड समाज आदिकाल से परंपरागत रूप से इसे मनाते आ रहे हैं।
गोंड़ समुदाय हमेशा से प्रकृति का पुजारी व सेवक रहा है। प्रकृति का संतुलन बनाए रखते हुए शांति व्यवस्था और भाईचारे की भावना बनाए रखना अपना कत्र्तव्य व धर्म मानते हैं। कार्यक्रम में समाज प्रमुखों, ग्राम के गायता, भूमकाल, मातृशक्तियों व नर्तक दल का सम्मान किया गया।
इस दौरान परिक्षेत्र अध्यक्ष बिंझवार ठाकुर, उपाध्यक्ष जगन्नाथ मंडावी, सचिव गोकुल राम ध्रुव, कोषाध्यक्ष सोमनाथ मंडावी, मुड़ा अध्यक्ष लोकेश ध्रुव, दयाराम मरकाम, सिराज ध्रुव, कृष्ण कुमार ध्रुव, हरी राम ध्रुव, एवं कर्मचारी प्रकोष्ठ टिकेश्वर कुंजाम पतिराम मारकोले, सुनीता ध्रुव, रमसिला कुंजाम, योगबाई ध्रुव सहित 28 ग्रामों के सामाजिक जनों की उपस्थिति रही।