गरियाबंद

पुस्तकालय का डीईओ ने किया उद्घाटन, पौधरोपण भी
30-Jul-2021 5:53 PM
पुस्तकालय का डीईओ ने किया उद्घाटन, पौधरोपण भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद,  30 जुलाई।
गरियाबंद विकासखंड के ग्राम तावंरबाहरा संकूल में समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम द्वारा निर्मित स्मार्ट क्लास रूम, बालापेंटिंग कक्ष और पुस्तकालय का शुभारंभ किया गया।

जिला शिक्षाधिकारी  करमन खटकर एवं अतिथिंयों द्वारा पौधा रोपण कर उसके महत्व के बारे में विचार प्रकट किया गया। पर्यावरण की सुरक्षा को देखते हुए इस वृक्षारोपण अभियान में वनविभाग द्वारा 8 हजार 750 पौधों का नि शुल्क सहयोग प्रदान किया गया है। ग्राम तावंरबाहरा में बुधवार को सामूहिक पौधा-रोपण अभियान एचडीएफसी बैंक परिवर्तन कार्यक्रम के अंतर्गत समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम के तहत निवसीड संस्था द्वारा रखा गया। विश्व पर्यावरण दिवस के दिन संकल्प लिया गया था कि बारिश के दिनों में कार्यक्रम अंतर्गत चिन्हित 15 गांवों में 8 हजार पौधा रोपण किया जायेगा उसी कड़ी में 28 जुलाई को सभी 15 गांवों मे सामूहिक पौधा-रोपण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। 

इस अवसर पर  श्याम चन्द्राकर डीएमसी,  प्रशांत बर्मन प्रोग्राम मैनेजर एच.डी.एफ.सी बैंक, सी.एस.आर, ईमरान अंसारी ब्रांच मैनेजर,  अभय, संस्था के डायरेक्टर सुनील गावण्डे उपस्थित थे। कार्यक्रम में सरपंच बालमुकुन्द ध्रुव, मंथीर साहू , पुसउराम साहू, और समस्त ग्राम वासियों तथा महिला समूहों और संकुल पदाधिकारीगण मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news