गरियाबंद

सीएमओ के खिलाफ एफ आईआर दर्ज कराने एसडीएम के नाम भाजपा मंडल ने सौंपा ज्ञापन
31-Jul-2021 5:40 PM
सीएमओ के खिलाफ एफ आईआर दर्ज कराने  एसडीएम के नाम भाजपा मंडल ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 31 जुलाई।
भाजपा मंडल नवापारा ने नगरपालिका परिषद गोबरा नवापारा के सीएमओ के विरुद्ध एफ आईआर दर्ज कराने एसडीएम के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। 

ज्ञापन के संबंध में भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव ने बताया कि नगर के कांजी हाउस में बंद लगभग 100 गौमाताओं को 29 जुलाई की सुबह नगरपालिका के 8 कर्मचारी हांकते हुए राजिम से आगे ले जा रहे थे। राजिम तहसील कार्यालय के पास राजिम क्षेत्र के हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने गौतस्करी की आशंका पर जब गौमाताओं और कर्मचारियों को रोककर पूछताछ की तो कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि सीएमओ राजेंद्र पात्रे के आदेश पर वे गौमाताओं को जंगल में छोडऩे जा रहे हैं। इसके बाद हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने इसे अमानवीयता बताते हुए कर्मचारियों को गौमाताओं को वापिस गोबरा नवापारा ले जाने की बात कही और खुद पालिका के कर्मचारियों के पीछे-पीछे चलते हुए गौमाताओं को वापिस गोबरा नवापारा के कांजी हाउस लाये। 

श्री यादव ने आगे बताया कि बेजुबान गौमाताओं को भूखे मारने के उद्देश्य से बिना किसी को सूचना दिए चुपचाप जंगल में छोडऩे के लिए सीएमओ द्वारा भिजवाया जा रहा था, जो गौधन हत्या के प्रयास के बराबर है। लिहाजा दोपहर गोबरा नवापारा तहसील में नायब तहसीलदार लखेश्वर किरण को एसडीएम अभनपुर के नाम ज्ञापन सौंपकर मामले में सीएमओ राजेंद्र पात्रे के विरुद्ध गौधन हत्या के प्रयास का एफ आईआर दर्ज करवाने की मांग की गई है।

भाजयुमो के प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन ने कहा कि सरकार का रोका-छेका योजना को छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार अपनी मॉडल योजना बताते हुए खुद को छत्तीसगढिय़ा किसानों की सरकार निरुपित करती है, लेकिन हकीकत में स्थिति इसके उलट है। भाजपा सरकार में प्रदेश के किसानों का जितना ध्यान रखा गया, उतना ही कांग्रेस की इस सरकार में किसानों को प्रताडि़त किया जा रहा है। रोका-छेका में खुले में घूमने वाली गौमाताओं को गौठानों में रखकर उन्हें दाना-पानी उपलब्ध करवाया जाना है, लेकिन बड़े दुर्भाग्य की बात है उल्टे गौमाताओं को मारने का पूरी निर्भीकता से इस प्रकार दुस्साहस किया जा रहा है। यह बड़े शर्म की बात है। सरकार की महत्चपूर्ण योजना नरूवा, गरुवा, घुरूवा, बाड़ी आज दम तोड़ती हुई नजर आ रही हैं, जो कि कांग्रेस सरकार की विफ लताओं को दर्शाता है। 

ज्ञापन सौंपने वालों में मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, भाजयुमो प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन, वरिष्ठ पार्षद बॉबी चावला, मंडल मंत्री रूपेंद्र चंद्राकर, भाजयुमो मीडिया प्रभारी ईश्वरी देवांगन, वीरेन्द्र साहू, मुकेश निषाद आदि उपस्थित थे।

अस्थाई गौठान में न बैठने न पर्याप्त चारे की व्यवस्था
भाजयुमो के नवापारा मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र वर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा रोका छेका और गौठान योजना के तहत सभी जगह राशि आवंटित हो रहा है, मगर नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा में इस योजना का लाभ जमीनी स्तर पर दिखाई नहीं दे रहा। अस्थाई रूप से निर्मित गौठान जो सिटी बस स्टॉप गोबरा में बनाया गया है, इसमें गायों के न बैठने का स्थान है न ही पर्याप्त चारे की व्यवस्था है। इतनी गन्दगी पसरी है कि वहाँ बैठ पाना सम्भव नहीं। उन्होंने कहा कि विगत 3 दिनों से लगातार बरसात हो रही है, जिसमें गायें भीग रही हंै। कांग्रेस सरकार द्वारा चलाई जा रही ये योजनाएं यहां कहीं लागू होते नहीं दिख रहा। उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष को स्पष्ट करने की बात कही है कि विगत 2 वर्षों में क्या व्यवस्था किया गया है? 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news