गरियाबंद

फोरलेन के लिए साढ़े 23 करोड़ की मंजूरी
31-Jul-2021 7:10 PM
फोरलेन के लिए साढ़े 23 करोड़ की मंजूरी

पालिकाध्यक्ष ने विधायक का जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 31 जुलाई।
विधायक धनेन्द्र साहू के प्रयास से ग्राम कुर्रा से महानदी पुल राजिम तक लगभग 4.30 किलोमीटर फोरलेन सडक़ निर्माण के लिए 23 करोड़ 62 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है। इसके लिए नगरवासियों की ओर से नगर पालिकाध्यक्ष धनराज मध्यानी ने विधायक धनेन्द्र साहू का गुलदस्ता भेंटकर सम्मान करते हुए आभार जताया। 

इस अवसर पर विधायक धनेन्द्र साहू ने कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण कराएं, ताकि विकास कार्यों और योजनाओं का लाभ आमजनता को समय पर मिल सके। उन्होंने कहा क्षेत्र में विकास की कमी नहीं होने देंगे। नपाध्यक्ष श्री मध्यानी ने कहा कि विधायक के प्रयास से नगर सहित क्षेत्र में लगातार विकास कार्यों की अनुशंसा किया जा रहा है। अंचल में लगातार विकास कार्य को गति दे रहे हैं। 

इस दौरान नपा अध्यक्ष धनराज मध्यानी, जिला उपाध्यक्ष चंद्रहास साहू, पार्षद मंगराज सोनकर, अनूप खरे, अजय साहू, अजय कोचर, हेमन्त साहनी, एल्डरमेन रामा यादव, शाहिद रज़ा, राजा चावला, राकेश सोनकर, निर्माण यादव, शेखर बाफना, रामरतन निषाद, अर्जुन साहू, फागु देवांगन, डेरहा यादव, सहित अनेक लोग हैं। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news