दन्तेवाड़ा

वेबीनार में छात्राओं को किया जागरूक
31-Jul-2021 8:53 PM
  वेबीनार में छात्राओं को किया जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली,  31 जुलाई।  डी.ए.वी.प.स्कूल  बचेली में पहली बार  एन.एम.डी.सी.प्रबंधन के सहयोग एवं प्राचार्य डॉ. चेतना शर्मा के मार्गदर्शन में कक्षा सातवीं से दसवीं तक की छात्राओं के लिए वर्चुअल मोड पर एक वेबीनार आयोजित किया गया। जिसमें पॉक्सो अधिनियम के तहत लड़कियों की सुरक्षा विषय पर  छात्राओं को जागरूक किया गया।

सर्वप्रथम शिक्षिका नादिम परवीन ने अपनी टीम के साथ एक परिचयात्मक सत्र पेश किया। इस कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ.पी.सरिता  जेडीएमओ अपोलो अस्पताल बचेली थी ।

   शिक्षिका ओमिशा साहू ने मंत्र जाप से सत्र की शुरुआत की। डॉ. सरिता ने बहुत ही शानदार तरीके से व्यक्तिगत स्वच्छता, दंत स्वच्छता और बालिका सुरक्षा के बारे में सचित्र प्रदर्शन के माध्यम से विस्तार से बताया। स्लाइड प्रस्तुति कविता दास ने की। डॉ. सरिता ने बहुत ही विनम्र तरीके से विद्यार्थियों की माताओं की जिज्ञासाओं का समाधान किया। इस सत्र के माध्यम से उन्हें विभिन्न जानकारियां मिली ,पूरा सत्र ज्ञानवर्धक एवं शिक्षाप्रद रहा। वेबीनार में 98 से अधिक लड़कियों ने अपनी माताओं के साथ भाग लिया। जॉली थॉमस ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को धन्यवाद दिया । मैरी जोसेफ द्वारा पूरे कार्यक्रम का समन्वय तथा सफल संचालन किया गया

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news