दन्तेवाड़ा

सामुदायिक व वन संसाधन पत्रक की मांग
02-Aug-2021 4:40 PM
सामुदायिक व वन संसाधन पत्रक की मांग

सर्व आदिवासी समाज ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बचेली, 2 अगस्त।
सर्व आदिवासी समाज बचेली के तत्वावधान में नकुलनार गांव के सरपंच और ग्रामवासियों ने शनिवार को एसडीएम प्रकाश भारद्वाज को उनके कार्यालय में सामुदायिक और वन संसाधन पत्रक लेने के लिए दावा पत्र  दिया गया।
सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष एमआर बारसा ने बताया कि भारत सरकार द्वारा आदिवासियों एवं अन्य परपंरागत वनवासियों के साथ हुए अन्याय से मुक्ति दिलाने के लिए संसद में दिसंबर 2006 में अनुसूचित क्षेत्रों में वन मान्यता कानून पारित किया गया, जिसमें तीन प्रकार के पत्रक देने का प्रस्ताव होना बताया गया- पहला व्यक्तिगत पत्रक, दूसरा सामुदायिक पत्रक, तीसरा वन संसाधन पत्रक। जिसमें व्यक्तिगत पत्रक आदिवासियों एवं अन्य परंपरागत वनवासियों को दे दिया गया, किंतु सामुदायिक पत्रक और वन संसाधन पत्रक नहीं दिया गया। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अपने चुनावी घोषणा पत्र में सामुदायिक पत्रक और वन संसाधन पत्रक देने की घोषणा की गयी थी। जिसके तहत नकुलनार ग्रामवासी अपना सामुदायिक पत्रक और वन संसाधन पत्रक लेने के लिए दावा पत्र एसडीएम को दिया गया।

पत्र सौंपने के दौरान आदिवासी समाज के अध्यक्ष एमआर बारसा सहित सचिव धीरज राणा, नकुलनार सरपंच रंजना कश्यप, मिन्तु कश्यप, छन्नु मुचाकी, राकेश कश्यप, सुनील कश्यप, दिनु मुचाकी, शिवम कश्यप, बैहाराम, दुर्गेश, सुरेश, मोलसनार सरपंच राकेश भास्कर, नेरली सरपंच सामो ओयाम, अर्जुन ओयाम, रवि तेलाम, अमित कड़ती, गंजेनार से बामन कुंजाम, सुरेश भास्कर, पाढ़ापुर से सरपंच शांति, सुखराम ंकुजाम, बुधुरू कुंजाम, पांडु कुंजाम, भीमा एलमा, बचेली से धीरो राम मांझाी, गोविन्द कुंजाम, बलराम भास्कर, मनोज कुंजाम उपस्थित रहे।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news