गरियाबंद

ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना से किसान होंगे समृद्ध-टिकेन्द्र
02-Aug-2021 5:45 PM
ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना से किसान होंगे समृद्ध-टिकेन्द्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 2 अगस्त। 
राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का स्वागत करते हुए कांग्रेस इंटक प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जनपद पंचायत के पूर्व सभापति टिकेन्द्र ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की भूपेश बघेल की सरकार किसान हितैषी सरकार है। 
जिन्होंने सत्ता में आते ही सबसे पहले किसानों के लिए घोषणाएं की। आज किसान अपनी धान फसलों को 2500 रुपए क्विंटल में बेच रहा है। इससे किसानों को आर्थिक लाभ हो रहा है। 

श्री ठाकुर ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार किसानों की सरकार है। भूपेश सरकार ने ऐलान किया है कि उनकी सरकार भूमिहीन परिवारों को हर साल 6 हजार रुपए देगी। यह योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए एक अनूठा कदम है। 
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के पश्चात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ विकास के नए-नए आयाम स्थापित कर रही है। छत्तीसगढ़ में गौ-पालकों को प्रोत्साहित करने के लिये गाय का गोबर दो रूपये किलो में खरीदा जा रहा है और इसी गोबर से खाद बनाई जा रही है। 

भूपेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ किसानों और हितग्राहियों तक सीधे पहुंचा रही है। इससे न सिर्फ हितग्राहियों की आर्थिक स्थिति सुधर रही है, बल्कि गांव, गरीब, मजदूर और किसान समृद्ध हो रहे है।
 


अन्य पोस्ट