दन्तेवाड़ा

हाईस्कूल मैदान में मनेगा स्वतंत्रता दिवस
04-Aug-2021 9:08 PM
हाईस्कूल मैदान में मनेगा स्वतंत्रता दिवस

दंतेवाड़ा, 4 अगस्त। कलेक्टर दीपक सोनी ने कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में स्वतन्त्रता दिवस के आयोजन के संबंध में बैठक ली।

 उन्होंने कहा कि इस बार भी स्वतंत्रता दिवस कोरोना संक्रमण को देखते हुए विगत वर्ष की तरह ही मनाया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन के संबंध में विभागीय अधिकारियों को तैयारी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। स्वतन्त्रता दिवस का समारोह हाई स्कूल ग्राउंड दंतेवाड़ा में किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। मुख्य अतिथि द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा जनता के नाम प्रेषित सन्देश का वाचन किया जाएगा। पुलिस एवं नगर सैनिकों की टुकडिय़ों द्वारा सलामी ली जाएगी। विभागों के उत्कृष्ट कार्य के अधिकारियों, कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।

कलेक्टर ने बैठक में मंच निर्माण, साउंड सिस्टम, गुलदस्ता और निमंत्रण पत्र आदि की व्यवस्था के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों को मास्क लगाना और सामाजिक दूरी का पालन करना आवश्यक होगा। सामाजिक दूरी को ध्यान रखते हुए बैठक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। स्वतंत्रता दिवस में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का अंतिम रिहर्सल 13 अगस्त को किया जाएगा।

बैठक में अपर कलेक्टर अभिषेक अग्रवाल, एसडीएम अबिनाश मिश्रा, संयुक्त कलेक्टर आस्था राजपूत, सीएमएचओ डॉ. जी सी शर्मा, डिप्टी कलेक्टर प्रकाश भारद्वाज, डिप्टी कलेक्टर प्रीति दुर्गम एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news