दन्तेवाड़ा

दंतेवाड़ा में खुलेगा घुड़सवारी क्लब
04-Aug-2021 9:09 PM
दंतेवाड़ा में खुलेगा घुड़सवारी क्लब

दंतेवाड़ा, 4 अगस्त। दंतेवाड़ा में जिला प्रशासन घुड़सवारी क्लब के नवाचार को मूर्त रूप दे रहा है, इसके फलस्वरूप घुड़सवारी के शौकीनों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा।

 उल्लेखनीय है कि जिले की शिक्षा नगरी जावंगा में घुड़सवारी क्लब की तैयारी अंतिम दौर में है। प्रशासन द्वारा घोड़ों के रखरखाव हेतु अस्तबल का निर्माण कराया जा चुका है, इसके उपरांत घोड़े खरीदी की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके अंतर्गत उन्नत नस्ल के घोड़े लाए जाएंगे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा दंतेवाड़ा में घुड़सवारी क्लब की स्थापना के निर्देश दिए गए थे, इसके पालन में प्रशासन द्वारा प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

5 लाख की लागत से क्लब-डीडी

इस संबंध में जानकारी देते हुए उप संचालक पशु चिकित्सा विभाग अजमेर सिंह कुशवाह ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि घुड़सवारी क्लब की स्थापना में करीब 5 लाख रूपये की लागत आएगी। जावंगा में अस्तबल निर्माण का कार्य समाप्ति की ओर है। घोड़ों को जिले में लाए जाने के साथ ही क्लब का संचालन आरंभ हो जाएगा। श्री कुशवाह ने बताया कि उन्हें भी घुड़सवारी की राष्ट्रीय स्पर्धा में भाग लेने का अवसर मिला था, जिसमें उन्होंने स्वर्ण पदक हासिल किया था।

प्रयास जारी- सीईओ

 इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अश्वनी देवांगन ने बताया कि घुड़सवारी क्लब की स्थापना के प्रयास तेजी से जारी है। घोड़ों को ले जाने के साथ ही संचालन आरंभ कर दिया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news