दन्तेवाड़ा

नक्सल विस्फोट के घायलों से कलेक्टर ने पूछी कुशलक्षेम
05-Aug-2021 9:00 PM
नक्सल विस्फोट के घायलों से कलेक्टर ने पूछी कुशलक्षेम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 5 अगस्त। गुरुवार प्रात: 7.30 बजे नारायणपुर बारसूर रोड के घोटिया मोड़ के पास नक्सलियों के बिछाए आईईडी की चपेट में निजी वाहन आ गया, जिसमें सवार 12 नागरिकों में से एक की जिला अस्पताल दंतेवाड़ा लाते समय मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर दीपक सोनी तत्काल घायलों से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे।

कलेक्टर ने घायलों से मुलाकात कर उनकी कुशल पूछी। उन्होंने जिला अस्पताल के डॉक्टरों को घायलों का बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए।


अन्य पोस्ट