बस्तर

इंद्रावती बचाओ अभियान एवं प्राथमिक शाला पंडरीपानी का संयुक्त पौधारोपण
05-Aug-2021 9:16 PM
इंद्रावती बचाओ अभियान एवं  प्राथमिक शाला पंडरीपानी का संयुक्त पौधारोपण

जगदलपुर, 5 अगस्त। ग्राम पंचायत मावलीगुड़ा स्थित पटेल पारा, पंडरी पानी प्राथमिक शाला परिसर में आज 25 पौधे लगाए गए। आज के पौधारोपण में मुख्य अतिथि अनीता पोयाम अध्यक्ष, जनपद पंचायत जगदलपुर के साथ शाला परिसर में 25 पौधे रोपे गए। इस अवसर पर सरपंच पंडरीपानी जयंती मौर्य, स्कूल के प्रधान अध्यापक विश्वजीत बैनर्जी, शिक्षक विश्व मोहन मिश्रा, शिक्षिकाएँ चन्द्रिका सोरी, गायत्री नाग, विशेष अथिति बीईओ मानसिंह भारद्वाज, एबीइओ भारती देवांगन, सहित शाला के बच्चे शामिल हुए।

पौधों को सुरक्षित देखभाल की जिम्मेदारी स्कूल प्रबधन द्वारा ली गयी। साथ ही पंडरी पानी प्राथमिक शाला में एक पीपल का पौधा शहीद महेंद्र कर्मा की स्मृति में उनकी जयंती पर अनिता पोयाम द्वारा लगाया गया व नाम की तख्ती लगाकर कर्मा जी के योगदान को याद किया गया।

शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय परिसर में इंद्रावती बचाओ अभियान के सदस्यों के साथ विश्वविद्यालय के  डॉ.. शैलेंद्र कुमार सिंह, कुलपति, डॉ. विनोद कुमार पाठक, कुलसचिव डी सी गावड़े, सहायक कुलसचिव एवं विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष उदय किशोर पांडे एवं श्री राम निषाद  कुलदीप  शामिल रहे। साथ ही महेंद्र  कर्मा  के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

आज के पौधरोपण कार्यक्रम के सारे पौधे इंद्रावती बचाओ अभियान की ओर से भेंट किये गए। इंद्रावती बचाओ अभियान से किशोर पारख, संपत झा, टी के शर्मा, दसरथ कश्यप, विवेक गुप्ता विधुशेखर झा, योगेश शुक्ला, ज्योति गर्ग, सुनीता उमरवैश्य, गाजिया अंजुम, हेमा गुरूवारा सहित अन्य कई सदस्य उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news