दन्तेवाड़ा

गौठान नहीं, सडक़ों पर घूम रहे मवेशी
06-Aug-2021 5:48 PM
गौठान नहीं, सडक़ों पर घूम रहे मवेशी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 6 अगस्त।
बचेली नगर की जनता और सडक़ पर चलने वाले राहगीर लंबे समय से आवारा मवेशियों से परेशान है। 
मुख्य मार्ग पर मवेशियों के जमावड़े से दुर्घटनाओ की आशंका बनी ही रहती है। इसके अलावा गली-मोहल्लो में तो हालत और भी खराब है, गली-मोहल्लो में आवारा पशुओ के डेरा डालने से बच्चे भयभीत रहते है तो कई बार भूख प्यास से व्याकुल मवेशी रहवासियो पर हमला भी कर देते है। सब्जी बाजार में भी मवेशी झुंड में दिखाई देते है, साथ ही आपस में लड़ते भी रहते है, ऐसे में भय का माहौल रहता है। यही स्थिति किरंदुल नगर की भी है।

वाहन चालक होते हैं परेशान-मवेशियों को सबसे ज्यादा जमावड़ा सडक़ों पर होता है, कई बार सडक़ों के बीच में बैठ जाते हैं। वाहन चालक द्वारा हार्न बजाने पर भी टस से मस नहीं होते है। वाहन चालकों को नीचे उतरकर उन्हें सडक़ से हटाना पड़ता है, तभी वह आगे बढ़ते है। दिन हो या रात यह मवेशी राहगीरो के लिए सबसे ज्यादा मुसीबत बने हुए है।

बचेली मुख्य नगर पालिका अधिकारी आईएल पटेल ने कहा कि नगर पालिका वार्ड 6 में 19 लाख की लागत से गौठान का निर्माण किया जा रहा है। वर्तमान में बारिश होने के कारण कार्य रूका हुआ है।
वहीं किंरदुल नगर पालिका के सीएमओ का एचआर गोंदे का कहना है कि वार्ड 16 के गांधीनगर में गौठान निर्माण किया जा रहा है। लागत 19 लाख रूपये की है, जिसमे 4 लाख रूपये ही आये है। शेष राशि प्रशासन से आने के बाद कार्य दुबारा शुरू होगा। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news