कवर्धा

अन्तरराज्यीय चोर गिरोह के 5 बंदी, शहरों में घूम-घूम कर सूने जगहों पर करते थे चोरी
06-Aug-2021 9:24 PM
 अन्तरराज्यीय चोर गिरोह के 5 बंदी, शहरों में घूम-घूम कर सूने जगहों पर करते थे चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा,  6 अगस्त।
आज अन्तरराज्यीय चोर गिरोह के 5 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चोर गिरोह के कब्जे से 1 नग 10 चक्का ट्रक रकम 10 लाख,  2 बाइक 1,60,000 रुपये,  कटर 10 हजार कुल रकम 11 लाख 70 हजार कीमत जब्त किया गया। आरोपी शहरों में घूम-घूम कर सूने जगहों वाले स्थानों पर चोरी करते थे।

मोहित गर्ग पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा जिला इकाई कबीरधाम के द्वारा क्राइम मीटिंग के माध्यम से समस्त थाना चौकी प्रभारियों को अपराध नियंत्रण हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त आदेशों की तामिली करते हुए चिल्फी पुलिस द्वारा  अपराधों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी दौरान बॉर्डर पर वाहनों की सामान्य जांच की जा रही थी। जांच दौरान रायपुर की तरफ से एक 10 चक्का ट्रक जिसका नम्बर जीजे 06 जेडजेड 7245  था, जिसमें बैठे लोगों की गतिविधि संदिग्ध थी।  जो पुलिस को देखकर ट्रक को रोककर भागने लगे।

 चिल्फी पुलिस टीम द्वारा भाग रहे सभी पांच लोगों को दौड़ा कर घेराबंदी करके पकड़ कर कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना नाम क्रमश:  ऐश कुमार सिंह (30) थाना हाट जिला देवास मध्यप्रदेश, अशोक सिंह (50) थाना पिपलिया जिला देवास मध्यप्रदेश, प्रवीण कुमार (28) थाना हाट जिला देवास मध्यप्रदेश, अंतिम निवासी थाना हाट जिला देवास मध्यप्रदेश,  अभिलाष सिंह सिसोदिया थाना सोनकक्ष जिला देवास मध्यप्रदेश बताया।  

अलग-अलग पूछताछ करने पर जवाब में विभिन्नता पाये जाने पर बारीकी से पुन: पूछताछ कर ट्रक की तलाशी ली गई। तलाशी में ट्रक के डाले में दो पल्सर मोटरसायकल, कटर व अन्य औजार मिले।  जिसे बाहर से पूर्ण रूप से तिरपाल से ढक दिया गया था।  संबंधित सामान के संबंध में पूछताछ करने पर रायपुर शहर से दो पल्सर मोटरसायकल को चोरी करके ट्रक में डालकर इंदौर ले जाना बताया व दीगर राज्यों में घूम-घूम कर चोरी करना बताया। 

 जांच टीम द्वारा आरोपीयो का पर्याप्त सबूत साक्ष्य पाए जाने पर  विधिवत कानूनी प्रकिया व कोविड नियमों का पालन करते हुए गिरफ्तारी व जब्ती की गई। उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। 
आरोपी से पूछताछ करने पर अवैध धन लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से दीगर राज्यों में घूम-घूम कर संगठित गिरोह बनाकर चोरी की घटना को अंजाम देना बताया व चोरी की वाहन को ले जाकर इंदौर में खपाना बताया। 
इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला  जगदीश उइके के निर्देशन में थाना प्रभारी चिल्फ़ी रमाकांत तिवारी प्रधान आरक्षक उमाशंकर नाग, रूपेश  देवांगन व सम्पूर्ण चिल्फी थाना स्टाफ व डायल 112 के समस्त स्टाफ के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news