कवर्धा

सम्राट बोलबम समिति ने किया जलाभिषेक
10-Aug-2021 5:36 PM
सम्राट बोलबम समिति  ने किया जलाभिषेक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 10 अगस्त।
नगर के युवाओं ने सम्राट बोलबम समिति के द्वारा क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चरण तीरथ से जल लाकर नगर के सभी धार्मिक स्थलों का जलाभिषेक किया गया। 

सम्राट बोलबम समिति के पप्पू पाटिल पवन पाटिल बौआ ने बताया कि सम्राट बोलबम समिति के युवाओं द्वारा 25 वर्षों से अमरकंटक की नर्मदा नदी से जल लाकर नगर के प्रमुख धार्मिक स्थलों में जलाभिषेक किया जा रहा है, लेकिन इस बार कोरोना के चलते प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं मिलने के कारण परंपरागत रूप से चलने वाले इस जलाभिषेक परंपरा के पालन हेतु सम्राट बोलबम समिति के युवा द्वारा क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक स्थल चरण तीरथ से जलाकर नगर के बांधा टोला के शनि मंदिर अमलिटोला के शिव मंदिर ,जलेश्वर महादेव वार्ड नंबर 9, शीतला मंदिर में जलाभिषेक के पश्चात छोटे तालाब स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक कर हवन पूजन किया गया। 

कार्यक्रम में  70 लोगों के कांवरिया यात्रा में मुख्य रूप से प्रहलाद धुर्वे पप्पू पाटिल पवन पटेल भूपेंद्र मरावी जय मानिकपुरी संदीप केसरवानी जानी गुप्ता मोनू श्रीवास चंद निर्मलकर पप्पू साहू भोले तिलक वार धर्मेंद्र कश्यप सुजल साहू रूपचंद यादव सहित सैकड़ों की संख्या में युवा शामिल रहे।

सम्राट बोलबम समिति के युवाओं द्वारा कांवरिया से नगर के प्रमुख धार्मिक स्थलों के जलाभिषेक के दौरान प्रमुख चौक चौराहों पर इनका स्वागत डीजे व तिलक आरती से किया गया। युवाओं को द्वारा सबसे पहले बांधा टोला शारदा नगर अमली टोला शीतला मंदिर चौक छोटे तलाब सभी स्थानों पर कावडिय़ों का जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष प्रतिनिधि रामचरण साहू पार्षद भरत गुप्ता एल्डरमैन दीपक मगरे पार्षद प्रतिनिधि लव निर्मलकर तोरण मानिकपुरी सुभाष यादव शिवा केसरवानी आदि उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news