जान्जगीर-चाम्पा

अस्पताल का निरीक्षण
13-Aug-2021 6:38 PM
अस्पताल का निरीक्षण

अव्यवस्था पर जताई नाराजगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सक्ती, 13 अगस्त।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आईएएस रेना जमील एवं जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस आर बंजारे ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती का निरीक्षण किया। 
इस दौरान जहां अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ती रेना जमील के द्वारा वहां व्यवस्था ठीक नहीं होने के कारण नाराजगी जताई गई उन्होंने हॉस्पिटल में सफाई व्यवस्था के साथ-साथ अन्य सुविधाओं के लिए सतत निगरानी करते हुए उस पर कार्य करने एवं बेहतर व्यवस्था बनाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी सक्ती पी सिंग एवं बीपीएम अर्चना तिवारी को दी इस दौरान उन्होंने ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट सिविल कार्य  का भी जायजा लिया एवं निर्देश दिया कि 2 दिवस के अंदर  ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट पूर्णत: तैयार हो जाना चाहिए एसडीएम रेना जमील ने वहां उपस्थित लोक निर्माण विभाग के मुख्य कार्यपालन अभियंता जांजगीर चांपा के पी लहरें से कहा कि हॉस्पिटल बिल्डिंग में जहां भी मरम्मत की आवश्यकता है उसे बेहतर ढंग से किया जाए इस दौरान हॉस्पिटल परिसर के अंदर खाली स्थल पर मिनी गार्डन बनाकर उसे व्यवस्थित करने एवं पंडित दीनदयाल स्टेडियम को व्यवस्थित करने तथा महत्वपूर्ण बिंदु के रूप में मातृ एवं शिशु अस्पताल के द्वितीय तल में 47 बेड का आक्सीजन बेड 2 दिवस में पूर्ण करने तथा  मातृ एवं शिशु अस्पताल में लगे लीकेज पाइप को ठीक करने एवं उखड़ रहे टाइल्स को लगाने निर्देश दिए।

अपने निरीक्षण के दौरान एसडीएम रेना जमील ने बंद पड़े वाटर एटीएम को प्रारंभ कराने का भी निर्देश दिया साथ ही उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल परिसर के किसी स्थल का चयन कर वहां सुलभ शौचालय (यूज एंड पे ) के तर्ज पर बनाने की आवश्यकता है इसके लिए नगर पालिका सक्ती को निर्देशित किया जाएगा।

दूसरी ओर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ती रेना जमील के साथ निरीक्षण के दौरान जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस आर बंजारे ने पूरे हॉस्पिटल बिल्डिंग सहित परिसर एवं गार्डन का निरीक्षण किया एवं सभी पहलुओं पर बारीकी से नजर रखते हुए संपूर्ण व्यवस्था सुधारने साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने एवं यहां इलाज कराने आए मरीजों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने संबंधी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया।

उक्त हॉस्पिटल निरीक्षण के दौरान एसडीएम रेना जमील के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी जांजगीर चांपा एस आर बंजारे मुख्य कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग के पी लहरे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सक्ती पी सिंग, डीपीएम जांजगीर चांपा विभा टोप्पो,  अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग सक्ती राकेश द्विवेदी , बीपीएम सक्ती अर्चना तिवारी, लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर आर सूर्यवंशी एवं विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news