कवर्धा

सिंहदेव ने किया ध्वजारोहण
17-Aug-2021 7:28 PM
सिंहदेव ने किया ध्वजारोहण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 17 अगस्त।
कवर्धा जिला मुख्यालय के पी.जी.कॉलेज मैदान में 75वीं स्वतंत्रता दिवस समारोह भारी उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री टीएस सिंह देव ने मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया। 

ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रीय गान एवं पुलिस जवानों की बैंड के राष्ट्रगान के धुन पर राष्ट्रीय सलामी दी गई। मुख्य अतिथि द्वारा जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। मुख्य अतिथि ने स्वतंत्रता एवं शांति के प्रतीक सफेद कबूतर और उल्लास के प्रतिक रंगबिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़े। इस अवसर पर सशस्त्र प्लाटून जिला पुलिस बल एवं नगर सेना के होमगार्ड के जवानों ने मुख्य अतिथि को सलामी दी। कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए समारोह में विशेष सावधानी बरती गई तथा भारत सरकार गृह मंत्रालय एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सभी दिशा निर्देशों का पालन किया गया। 

स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर 67 कोरोना वारियर्स, डॉक्टर, पुलिस कर्मी, स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मंच पर मुख्य अतिथि के साथ पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर, कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग एवं नीलकंठ चंद्रवंशी विशेष रूप से उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news