दन्तेवाड़ा

चिकित्सा तंत्र को करें दुरुस्त-मुख्य सचिव
17-Aug-2021 8:40 PM
 चिकित्सा तंत्र को करें दुरुस्त-मुख्य सचिव

दंतेवाड़ा 17 अगस्त। मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने मंगलवार को योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में सभी जिलों में स्वामी आत्मानंद स्कूल, हाटबाज़ार क्लीनिक, कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी, अधोसंरचना के संबंध में जानकारी ली। स्वामी आत्मानंद स्कूल में छात्रों के प्रवेश, शिक्षकों की संविदा भर्ती/प्रतिनियुक्ति की जानकारी, स्कूलों में फर्नीचर और लैब की व्यवस्था, महतारी दुलार योजना के अंतर्गत कोविड19 से मृतकों के बच्चों का स्कूल में प्रवेश की जानकारी ली। सभी जिलों में बच्चों व शिक्षकों की रिक्त पदों को 31 अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। हाटबाज़ार क्लीनिक योजना के अंतर्गत लाभान्वित मरीजों की संख्या, स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, आयुष्मान प्रकरण, हमर लैब, सामुदायिक केन्द्रों की स्थिति की जानकारी ली। हाटबाज़ार क्लीनिक का आयोजन हाटबाज़ार स्थल पर करने को कहा।

हाटबाज़ार क्लीनिक व डेडिकेटेड वाहनों की  संख्या बढ़ाकर अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए।जिला अस्पताल में समस्त वांछित सेवाओं के साथ जाँच की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए वैक्सीन के संबंध में जानकारी ली। अधिक से अधिक टेस्टिंग करने के निर्देश दिए।

वेंटिलेटर चलाने के लिए ट्रेनिंग देने के निर्देश दिए। जो इच्छुक है उन्हें ट्रेनिंग देने के निर्देश दिए ताकि संकट के समय मे उनसे सहयोग लिया जा सके। मेडिसिन किट की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा।

 अस्पतालों में ऑक्सीजन कैपिसिटी उसकी प्रोडक्शन एंड सप्लाई, ऑक्सीजन पाइपलाइन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। ओपीडी में मरीजों को नि:शुल्क इलाज, नि:शुल्क दवाइयां उपलब्ध कराने को कहा। अस्पतालों में ब्लड बैंक, ब्लड स्टोरेज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। बैठक में दंतेवाड़ा जिले से कलेक्टर दीपक सोनी, जिला पंचायत सीईओ अश्वनी देवांगन, सीएचएमओ डॉ. जी सी शर्मा, डीपीएम संदीप ताम्रकार और जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news