दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 20 अगस्त। भगवान शिव की स्तुति, माता कर्मा की आरती और बम भोले के जयकारों के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई, तत्पश्चात झूला और सावन के गीतों के बीच महिलाओं और बच्चों का आनंद चरम पर था । धार्मिक गीत रामेश्वरी साहू और राधिका साहू ने प्रस्तुत किया।
छत्तीसगढ़ी और सावन के गानों पर भारती साव और राजेश्वरी साहू ने प्रस्तुति दी। बच्चों द्वारा भी नृत्य प्रस्तुत किया गया। बच्चों एवं महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर का भी आयोजन किया गया था ।
अध्यक्ष कमलेश साहू, सचिव भूपेन्द्र साहू और सभी महिलाओं का धन्यवाद करते हुए महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष शीला साहू ने सभी के प्रयासों सहयोग और साथ से कार्यकम की सफलता के लिए सबको बधाई दी और कहा कि अपनी परंपरा और संस्कृति को जीवंत रखने के लिए हम सब आगे भी ऐसे प्रयास करते रहेंगे और अपनी आने वाली पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जोड़े रखने का कार्य करते रहेंगे ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मंजू साहू ,प्रीति साहू, सरिता साहू, भारती साहू, संगीता साहू, प्रतिमा साहू,हुलसी साहू,माधुरी साहू, नीरा साहू ,मोहनी साहू , राजकुमारी साहू ,सरस्वती साहू,सीमा साहू, सुनीता साहू,वासनी साहू,सोनल साहू, दुलारी साहू सभी का सहयोग रहा।