दन्तेवाड़ा
हनुमान टेकरी स्थापना दिवस पर विशेष पूजा-अर्चना
21-Aug-2021 9:25 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बचेली, 21 अगस्त। नगर से करीब 6 किमी दूर बैलाडीला पहाड़ी पर स्थित हनुमान टेमकरी में मंदिर का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर भगवान हनुमन की विधि-विधान के साथ पूजा पाठ किया गया। कोविड गाइडलाइन के नियमों का पालन करते हुए कमेटी के चुनिंदा सदस्यों ने पूजा-अर्चना की।
ज्ञात हो कि आज के दिन 21 अगस्त 2008 को इस स्थान पर सिविल विभाग के तत्कालीन उपमहाप्रबंधक व्हीएस प्रभाकर द्वारा मंदिर का स्थापना किया गया था। बाद में श्री प्रभाकर परियोजना से अधिशासी निदेशक के पद पर सेवानिवृत हुए। तब से हर साल स्थापना दिवस मनाया जाता है। इस दिवस पर सिविल विभाग व समस्त ठेकेदारों द्वारा मिलकर पूजा संपन्न किया जाता था, लेकिन पिछले दो वर्ष से कोविड संक्रमण के कारण कुछ लोगों के द्वारा ही पूजा किया जा रहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे