कांकेर

सरकारी जमीन से मुरूम की चोरी, शिकायत के दो हफ्ते बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
03-Sep-2021 9:18 PM
सरकारी जमीन से मुरूम की चोरी, शिकायत के दो हफ्ते बाद भी  नहीं हुई कार्रवाई

कांकेर, 3 सितंबर। लोहत्तर थानांतर्गत चेमल में शासकीय जमीन से मुरुम ले जाने को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद पर दो हफ्ते बाद भी कार्रवाई नहीं की गई है। कार्रवाई की मांग को लेकर उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई है।

दुर्गुकोंदल ब्लॉक के लोहत्तर थाना अंतर्गत चेमल में शासकीय भूमि से मुरुम ले जाने को लेकर दो पक्षों में  विवाद चल रहा है। प्रार्थी मानक लाल पटेल  चेमल ने थाना दमकसा में 12 अगस्त की संध्या 6 बजे इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

रिपोर्ट में बताया है कि जीवनलाल और मनराखन चेमल निवासी के द्वारा ग्राम के शासकीय जमीन से मुरुम ले जाने को लेकर मारपीट व गाली गलौज का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। पीडि़त मानक लाल ने लोहत्तर थाना में मामला दर्ज करवाया है और आरोपियों के खिलाफ  कार्रवाई करने की मांग की है।


अन्य पोस्ट