कांकेर

भाजपा किसान मोर्चा ने निकाली रैली, ज्ञापन
09-Sep-2021 6:30 PM
भाजपा किसान मोर्चा ने निकाली रैली, ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कांकेर, 9 सितंबर।
भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष विजय मण्डावी के नेतृत्व में शहर के पुराने कम्युनिटी हाल से रैली निकाल कर भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंच कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया। 

ज्ञापन में मांग की गई है कि अल्प वर्षा की स्थिति को देखते हुए कांकेर जिले को तत्काल सूखाग्रस्त घोषित कर किसानों को मुआवजा दिया जाए। खराब फसलों की अनावरी रिपोर्ट तैयार कर फसल बीमा का मुआवजा तत्काल दिया जाए । किसानों का ऋण माफ किया जाए। 

सेवा से पृथक किये गए किसान मित्रों की सेवा तत्काल बहाल की जाए ताकि किसानों को शासकीय योजनाओं व अन्य जानकारी समय पर मिलती रहे । ग्रामीण क्षेत्रो में हो रही लगातार बिजली कटौती बन्द की जाए । बिजली बंद होने के कारण किसान पम्प से सिंचाई भी नही कर पा रहे है जिसके कारण फसल खराब हो रहे है । 

भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष विजय मण्डावी ने कहा कि जिले में सूखे की स्थिति है । हजारों किसानों की सैकड़ो एकड़ फसल खराब हो चुकी है । फसल खराब होने के कारण किसानों के सामने जीवन यापन की समस्या खड़ी हो गई है । राज्य में भुपेश सरकार किसान विरोधी सरकार बन गई है । पहले तो राज्य में कांग्रेस समर्थक व्यापारियों को लाभ पहुंचाने खाद की कृत्रिम कमी पैदा की गई है फिर किसानों को खुले बाजार से महंगे दामो में खाद बीज खरीदने को मजबूर किया गया । किसानों की मजबूरी का फायदा उठाते हुए व्यापारियों ने किसानों को जमकर लुटा। सम्पूर्ण किसानों के कर्ज माफी का वादा कर सत्ता में आई कांग्रेस सरकार ने गिने चुने किसानों का ही कर्जा माफ किया । 

रैली में पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले, भोजराज नाग , दिलीप जायसवाल भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर देवेन्द्र सिंह भाऊ, डॉ देवेन्द्र कुमार साहू, वीरेन्द्र श्रीवास्तव, छत्रप्रतापदेव दुग्गा, दीपक खटवानी, पंचू राम नायक, आशा राम नेताम, मोतीराम नाग, चंद्रप्रकाश ठाकुर, स्वपन तरफदार, राजेन्द्र गौर, मीरा सलाम, रामचरण कोर्राम, विजय साहू, दशरथ साहू, उत्तम जैन, प्रकाश निषाद, मनोज ध्रुव, राकेश शर्मा, ईष्वर कावड़े, दोलेश जैन, तिलक नाग, राकेश पदमाकर, कमलेश उसेंडी, बलराम साहू,नंदलाल कुंजाम,चुनेष्वर जैन,तरुण जैन,अशोक नेताम,शंकर जैन,गोकुल पटेल,मनोज यादव,दिलीप कोडोपी,संता कुंजाम, अजय साहू,महावीर उसेंडी,संदीप यादव, सहित बड़ी संख्या में जिले के किसान उपस्थित रहे ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news