कवर्धा

महिला मोटरसाइकिल से गिरी, गंभीर
10-Sep-2021 6:36 PM
महिला मोटरसाइकिल से गिरी, गंभीर

बोड़ला, 10 सितम्बर। विकासखंड तहसील क्षेत्र के ग्राम पोंडी चौकी क्षेत्र के रीवा पार में आज सुबह शुक्रवार 9 से 10  के बीच एक मोटरसाइकिल से गिर कर एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे डायल 112 पोंडी चौकी की मदद से बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आपात चिकित्सा हेतु लाया गया जहां सिर में गंभीर चोट होने के कारण उसे उचित इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया ।घटना के विषय में और अधिक जानकारी देते हुए डायल 112 पोंड़ी के आरक्षक संतराम धुर्वे आरक्षक धर्मेंद्र शेंडे ने बताया कि बिजई निवासी  अपने भाई ओमप्रकाश बंजारे पिता टेकराम  बंजारे उम्र 28 वर्ष के साथ ग्राम मुडिय़ा पारा बोड़ला निवासी संतोषी दिवाकर पति महेश दिवाकर उम्र 32 वर्ष अपनी बेटी के साथ मोटरसाइकिल स्प्लेंडर क्रमांक सीजी 09 3618  से विजई से बोड़ला मुडिय़ा  पारा आ रही थी उसी दौरान वह मोटरसाइकिल से गिर गई ।कॉलर ओमप्रकाश की सूचना पर तत्काल घटनास्थल रीवापार  पहुंच घायल को आपात चिकित्सा हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला लाया गया घायल महिला के सिर में गंभीर चोट के कारण उसे उल्टी आ रही थी जिसे तत्काल आपत चिकित्सा के उपरांत कवर्धा जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।

 


अन्य पोस्ट