बस्तर

पति की दीर्घायु के लिए महिलाओं ने रखा तीजा व्रत, कई कार्यक्रम भी
10-Sep-2021 6:41 PM
 पति की दीर्घायु के लिए महिलाओं ने रखा तीजा व्रत, कई कार्यक्रम भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भटगांव, 10 सितंबर। नगर भटगांव मे हरितालिका तीज पर सुहागिनों ने उपवास रखकर अपने पति के दीर्घायु की कामना किये। साथ ही इस पर्व को लेकर ससुराल से मायके पहुंची सुहागिनों मे काफी उत्साह देखा गया। जहां देर शाम तक महिलाओं ने सफल दांपत्य के लिए शिव पार्वती की पूजा अर्चना कर तीज व्रत कथा का श्रवण किया और सोलह श्रृंगार व पूजा विधान के पश्चात कीर्तन भजन और डांडिया का दौर देर रात्रि तक जारी रहा।

इस पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए महिलाए अपने ससुराल से मायके पहुंच चुकी है। और जो महिलाए अपने मायके नही पहुंच सकी उन्होंने ससुराल में ही रहकर उपवास रखा। साथ ही पूजन मे शामिल होने के लिए एक ही परिवार की महिलाओं ने श्रृंगार करने मे एक दूसरे का सहयोग किया और नई साड़ी के साथ विविध आभूषण मे सोलह श्रृंगार करने का महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया। जहां तीज पर्व पर पूजा मे चढ़ावा के लिए विविध प्रकार के व्यंजन बनाने व पूजा की तैयारी में लगी रही।  रात के समय भजन कीर्तन व डांडिया करते हुए जागरण कर तीन बार आरती की जाती है। तत्पश्चात शिव पार्वती विवाह की कथा सुनी जाती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news