बीजापुर

मिलिशिया कमांडर ने किया समर्पण
11-Sep-2021 1:38 PM
मिलिशिया कमांडर ने किया समर्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 11 सितंबर।
नक्सलियों की खोखली विचारधारा प्रताडऩा व भेदभाव पूर्ण व्यवहार से तंग आकर इंद्रावती एरिया कमेटी के ग्राम रेका के मिलिशिया कमांडर ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

यहां पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज शुक्ला व उप पुलिस अधीक्षक आशीष कुंजाम के समक्ष रेका के मिलिशिया कमांडर संतु राम कश्यप उर्फ सागर (21) बारसूर जिला दंतेवाड़ा ने नक्सल पंथ से तौबा कर आत्मसमर्पण कर दिया। नक्सली संतु 2018 में इंद्रावती एरिया कमेटी के अंतर्गत ग्राम रेका में मिलिशिया सदस्य के रूप में भर्ती हुआ। इस दौरान उसे वहां एक माह का ट्रेनिंग दिया गया। इस दौरान उसके साथ 13 अन्य मिलिशिया सदस्य शामिल थे। इसके बाद 2019 में संतु को मिलिशिया कमांडर का काम सौंपा गया। इस दौरान संगठन में वह भरमार बंदूक रखता था।  

आत्मसमर्पित नक्सली संतु उर्फ सागर 2019 में ग्राम टोनडेर कोडेनार थाना के पास चित्रकोट रोड में एन्टीलैंड माइंस वाहन को बम विस्फोट किया, जिसमें 14 जवान शहीद हो गए थे। साथ ही उनके हथियार भी लूट लिए गए थे। 2019  में ग्राम कोटोली थाना कोड़ेनार के ग्रामीण आयतु लेकाम की हत्या में शामिल रहा। 2020  में कडादी थाना कोड़ेनार के ग्रामीण की हत्या में शामिल रहा। वहीं 2020 में ग्राम टोंडेर थाना कोड़ेनार के पास 2 पुलिया तोडऩे में शामिल रहा। इधर आत्मसमर्पित नक्सली को उत्साहवर्धन के लिए शासन की आत्मसमर्पण व पुनर्वास नीति के तहत दस हजार रुपये नगद प्रोत्साहन राशि दी गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news