कांकेर

समाज सेवी संगठन ने बेसहारा महिला का किया अंतिम संस्कार
12-Sep-2021 6:01 PM
 समाज सेवी संगठन ने बेसहारा महिला का किया अंतिम संस्कार

जन सहयोग ने किया 118वां अंतिम संस्कार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 12 सितंबर। जन सहयोग समाजसेवी संगठन के द्वारा सुखबती लहरे पति मंगल दास (70) का शुक्रवार को राजापारा स्थित मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया।

 इंदिरा आवास शिवनगर कांकेर निवासी मृतका सुखबती अकेली रहती थी, उसका कोई सहारा नहीं था, जिससे उसके अंतिम संस्कार के लिए एक समस्या खड़ी हो गई थी। इसकी जानकारी मिलने पर जनसहयोग समाज सेवी संगठन के अध्यक्ष पप्पू मोटवानी ने उनके पड़ोसियों से  निवेदन कर अंतिम संस्कार की सभी जरुरी सामग्रियों की व्यवस्था कर  संगठन के सहयोगियों की मदद लेकर सुखबती लहरे का ससम्मान अंतिम संस्कार किया।

पप्पू मोटवानी ने बताया कि कांकेर जिले में पिछले 17 साल से जनसहयोग समाजसेवी संगठन किसी से आर्थिक सहायता लिए बिना समाज सेवा का कार्य कर रहा है। संगठन को  सभी साथियों और मित्रों के साथ जिले में गठन किया है। अध्यक्ष पप्पू  ने बताया कि  समाजसेवी संस्था ऐसा लोगों के लिये काम करते है जिसके आगे पीछे कोई नहीं है या कोई लावारिस शव या ऐसा कोई गरीब परिवार जो क्रिया क्रम नहीं कर पाता है। ऐसे आर्थिक स्थिति से कमजोर लोगों की हम पूरी  मदद करते हैं। जनसहयोग समाजसेवी संगठन रक्तदान, मरीजों को दवाई, नदी की सफाई, हॉस्पिटल में सेवा, ओर अन्य सेवा की जरूरत होती है, उन्हें सामाजिक स्तर पर जो भी मदद की जरूरत होती है, करते हैं।  अभी तक हमारी संगठन ने 118 का लाशों का अंतिम संस्कार किया है।

अंतिम संस्कार में जन सहयोग समाज सेवी संगठन के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी, समाज सेवी मोहन सेनापति, चरण यादव, करण नेताम, सदासाहू, अमित लहरे, जगदीश नेताम, राहुल सिंह, रसुकलाल मंडावी, राकेश सेठिया, हरीश कुमार पटेल, अमर सिंह पोटाई, लखन पोटाई आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news