सरगुजा

अंतिम छोर के घरों तक बिजली की पहुंच सुनिश्चित करें- रेणुका
12-Sep-2021 11:23 PM
अंतिम छोर के घरों तक बिजली  की पहुंच सुनिश्चित करें- रेणुका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,12 सितंबर।
केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने शनिवार को मैनपाट में जनपद कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में केंद्रीय एवं राज्य योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। 

उन्होंने कहा कि अभी भी दूर दराज के बसाहटों में बिजली नहीं पहुंच पाई है। जिन बसाहटों में अब तक बिजली नहीं पहुँची है, उसका सर्वे कर अंतिम छोर के घरों तक बिजली पहुंचाएं ।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने मैनपाट के हाथी प्रभावित क्षेत्रों में बिजली की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने हाथी प्रभावितों को क्षतिपूर्ति राशि के लिए प्रकरण तैयार करने में विलंब न हो इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। 

उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाएं। मकानों और भवनों के गुणवत्तापूर्ण निर्माण के लिए राज मिस्त्रियों को जरूरी प्रशिक्षण दिलाये। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण निर्माण के लिए अधिकारी व्यक्तिगत रूप से रुचि लें। 

उज्ज्वला योजना की जानकारी लेते हुए कहा कि इस योजना से ग्रामीण महिलाओं को रसोई में धुएं रहित ईंधन से खाना बनाने की सुविधा मिल रही है। अधिक से अधिक हितग्राहियों को उसका फायदा दिलाएं।

श्रीमती सिंह ने गोठानों के जरिये महिलाओं को स्वरोजगार से जोडऩे के लिए गोठान में आय मूलक गतिविधियों निरंतर जारी रखने कहा। उन्होंने कहा कि गोठान में सब्जी की खेती के लिए खाद- बीज सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं। उन्हें लगातार प्रोत्सहित करें। गोठान की गतिविधियों से आय बढ़ेगी तो महिलाओं की आर्थिक स्थित भी सशक्त होगी।
केंद्रीय मंत्री ने बैठक में मनरेगा, स्वास्थ्य, महिला एवं बालविकास, खाद्य विभाग, आदिवासी विकास विभाग सहित अन्य विभागों में संचालित योजनाओं का विस्तार से समीक्षा की।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news