दुर्ग

सुविधा के लिए चलेगी दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस
13-Sep-2021 6:11 PM
सुविधा के लिए चलेगी दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 13 सितंबर।
यात्रियों की सुविधा एवं मांग को देखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा दुर्ग से जम्मूतवी के लिए साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है। यह ट्रेन 14 सितंबर को दुर्ग से 12.15 बजे छूटेगी।

रेलवे प्रशासन द्वारा दुर्ग से जम्मूतवी जाने के लिए गाड़ी संख्या 08549 का परिचालन प्रारंभ कर रहा है जो 14 सितंबर से प्रत्येक मंगलवार को दुर्ग से रवाना होगी। यह ट्रेन रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर होते हुए बुधवार को शाम 6.10 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा से आने वाली जम्मूतवी दुर्ग साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन क्रमांक 08550 प्रत्येक गुरुवार को चलाई जाएगी। यह ट्रेन 16 सितंबर से जम्मूतवी से  सुबह 4.35 पर रवाना होगी जो पेंड्रा रोड, बिलासपुर, भाटापारा, रायपुर होते हुए बुधवार को सुबह 11.05 बजे दुर्ग पहुंचेगी। इस गाड़ी में केवल कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी एवं कोविड 19 भी नियमों का कड़ाई से पालन करना यात्रियों के लिए आवश्यक होगा।

इस ट्रेन में 6 एसी थ्री, दो ऐसी टू, 1 एसी टू एंड एसी थ्री, 7  स्लीपर, एक पैंट्री कार, एक लगेज वाहन तथा तीन सामान्य सहित कुल 22 कोच रहेंगे। दुर्ग-जम्मूतवी-दुर्ग साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, पेंड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, मुड़वारा, सागर, झांसी, ग्वालियर, आगरा कैंट, दिल्ली सफदरगंज, अंबाला कैंट, लुधियाना कैंट, जालंधर कैंट, पठानकोट, जम्मूतवी स्टेशन पर रहेगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news