रायपुर
विशेषज्ञों के अनुभव-विचारों से बनेगी सुपोषित छत्तीसगढ़ की बेहतर कार्ययोजना-भेंडिय़ा
13-Sep-2021 6:54 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 13 सितम्बर। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिय़ा ने कहा है कि सुपोषण की स्थिति में छत्तीसगढ़ पूरे देश में कई मापदंड़ों में आगे हैं। कमजोर मापदंड़ों को सुधार ले तो निश्चित रूप से हमारा प्रदेश पूरे देश में अव्वल हो जाएगा। मैदानी अधिकारी पंचायती राज संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों के सहयोग से अपने क्षेत्रों में नियमित ग्राम सभा का आयोजन कर लोगों को पोषण से जोड़े। यह सुपोषित छत्तीसगढ़ के लक्ष्य को आसान बनाएगा। छत्तीसगढ़ में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध स्थानीय पोषक आहार का उपयोग आंगनबाडिय़ों में बच्चों और महिलाओं से कुपोषण दूर करने में महत्वूपर्ण भूमिका निभा रहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे