दुर्ग
विद्युत विभाग ठेका कल्याण संघ के चुम्मन बने जिलाध्यक्ष
13-Sep-2021 8:33 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 13 सितंबर। छग विद्युत विभाग ठेका कल्याण संघ की गोंडवाना भवन दुर्ग में आम सहमति से कार्यकारिणी व पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया।
इस बैठक में जिले के एफओसी, काल सेंटर आपरेटर, सब स्टेशन आपरेटर, मैंटेनेंस कर्मी, ट्री कटिंग कर्मचारी शामिल हुए। सर्वसम्मति से चुम्मन लाल को अध्यक्ष, धन्नू साहू, मनोज कुमार, हुकेन निषाद को उपाध्यक्ष, राकेश पटेल महामंत्री, अरूण साहू कोषाध्यक्ष, प्रवीण सिन्हा, शिवशंकर रवि, मो.शरीफ, लीलाधर वर्मा सचिव, यशवंत साहू, रामू राव, कोमल महासचिव, उमाशंकर जांगड़े, यशवंत ठाकुर को मीडिया प्रभारी चुना गया।
जिलाध्यक्ष चुम्मन लाल साहू ने बताया कि बैठक में अनियमित एवं ठेका प्रथा समाप्त करने के संबंध में वार्ता हुई है, जल्द इस संबंध में संघ निर्णय लेते हुए रणनीति तय करेगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे