सरगुजा
फियोना कैपिटल सर्विसेज 50 बच्चियों का बैंक में निशुल्क खाता खोल एक हजार रुपए डालेगी
13-Sep-2021 10:56 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अम्बिकापुर, 13 सितंबर। बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ बेटी को आगे बढ़ाओ इस अभियान के तहत फियोना कैपिटल सर्विसेज एलएलपी एवं परिवार आपकी प्यारी बिटिया के शानदार उपहार 50 बच्चियों का बैंक में निशुल्क खाता खोला जाएगा। 0 साल से 10 साल की बेटियों का 1000 रुपए प्रत्येक खाते में प्रत्येक वर्ष फियोना कैप्टन सर्विस की तरफ से जमा किया जाएगा। फियोना कैपिटल सर्विसेस एलएलपी में खाता खुलवाने शॉप नंबर 2 कुंडला सिटी अग्रसेन भवन के पीछे अम्बिकापुर में संपर्क कर सकते हंै।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे