दन्तेवाड़ा

कृमि मुक्ति सप्ताह शुरू
13-Sep-2021 11:10 PM
कृमि मुक्ति सप्ताह शुरू

दंतेवाड़ा, 13 सितम्बर। जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति सप्ताह अंतर्गत कार्यक्रम 13 से 23 सितंबर तक आयोजित किया जायेगा। जिसके अंतर्गत 01 से 19 वर्ष तक के बच्चों व किशोर-किशोरियों को कृमि यानि पेट के कीड़ों से बचाने के लिए एल्बेंडाजॉल (400 मिली ग्राम) की दवाई खिलाई जाएगी। दवाई से वंचित बच्चों को यह दवा 21 से 23 सितम्बर 2021 के बीच मॉप-अप दिवस पर खिलाई जाएगी। जिले में कुल 36,800 बच्चों एवं किशोर बालक-बालिकाओं को एल्बेंडाजॉल टेबलेट का सेवन काविड-19 से संबंधित समस्त दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए दिया जायेगा। दवा खिलाने की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग की ओर से सामुदायिक स्तर पर मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सौंपी गई हैं। इनके द्वारा घर-घर भ्रमण कर एल्बेंडाजॉल की दवाई खिलाई जायेगी।

कृमि की दवा खिलाने पर बच्चों में खून की कमी, कुपोषण के दर में कमी, मानिसक एंव बौद्धिक विकास, औसत आयु में बढ़ोतरी तथा स्कूल एवं आंगनबाड़ी में बच्चों का पढऩे में रुचि पैदा होगी। एल्बेंडाजॉल टेबलेट 01 से 02 वर्ष आयु के बच्चों का आधी गोली चूर्ण कर तथा 2-3 वर्ष के बच्चों को 01 गोली चूर्ण कर एक 03 से 19 वर्ष के बच्चों को यह दवा 1 गोली चबाकर साफ पानी के साथ खिलाया जायेगी। उक्त संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.शर्मा ने जिले के आम जनों से अपील की है कि उक्त सप्ताह के दौरान अपने बच्चों एवं किशोर-किशोरियों को एल्बेंडाजॉल की खुराक अनिवार्य रूप से खिलायें एवं कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सहयोग प्रदान करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news