बस्तर

किसानों की समस्याओं को ले भाजपा ने किया धरना-प्रदर्शन
14-Sep-2021 10:12 PM
  किसानों की समस्याओं को ले भाजपा ने किया धरना-प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 14 सितम्बर। किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने आज जिले में तहसील स्तरीय धरना प्रदर्शन किया। जगदलपुर, बकावण्ड, लोहण्डीगुड़ा, बास्तानार, तोकापाल, बस्तर एवं दरभा में भारतीय जनता किसान मोर्चा के बैनर तले धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। ज्ञापन में किसान हित को ध्यान में रखते हुए 6 बिंदुओं की मांग पूर्ण करने का अनुरोध राज्यपाल से किया गया है।

स्थानीय सीरासार चौक में आज दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। धरने को संबोधित करते हुए भाजपा राष्ट्रीय अजजा मोर्चा कोषाध्यक्ष दिनेश कश्यप ने कहा कि भाजपा सदैव किसानों के हित के लिए काम करती है। भाजपा किसान मोर्चा का उद्देश्य समृद्ध राष्ट्र खुशहाल किसान बनाना है। पिछले ढाई वर्षों से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार की अकर्मण्यता के कारण प्रदेश के किसानों को बिजली से लेकर खाद-बीज तक व धान खरीदी के समय बारदाना के विकट परिस्थितियों से जुझना पड़ रहा है। दुर्भाग्य है कि सरप्लस बिजली वाले छत्तीसगढ़ में लगातार अघोषित बिजली कटौती चल रही है और सत्ता के मद में डूबी कांग्रेस सरकार ने अब बिजली के दरों में भी बढ़ोतरी कर दी है। प्रदेश में हर जगह अराजकता का माहौल है।

 भाजपा जिलाध्यक्ष रूपसिंह मण्डावी ने कहा कि किसानों के हित में महामहिम राज्यपाल को 6 बिंदुओं का मांग पत्र ज्ञापन के माध्यम से सौंपा जा रहा है। जिसमें प्रदेश के अल्प बारिस वाले विकासखण्डों को शीघ्र सूखाग्रस्त करने, कांग्रेस सरकार के घोषणा पत्र के अनुरूप किसानों को उनके दो साल का बकाया बोनस प्रदाय करने, अघोषित बिजली कटौती पूर्णत: बंद कर बढ़ी हुयी बिजली दर को कम करने, स्थानीय पंप कनेक्शन हेतु किसानों को तत्काल अनुमति प्रदान करने, सोसायटियों में खाद की नियमित आवक बनाने व खाद की कालाबाजारी में अंकुश लगाने एवं 1 दिसम्बर से धान खरीदी आरंभ कर बारदाने की उचित व्यवस्था खरीदी के पूर्व सुनिश्चित करने की मांग रखी गयी है। धरना कार्यक्रम का संचालन किसान मोर्चा महामंत्री योगेश ठाकुर ने किया।

तहसील स्तरीय धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से डॉ. सुभाऊ कश्यप, बैदुराम कश्यप, विद्याशरण तिवारी, कमलचंद भंजदेव, लच्छुराम कश्यप, वेदवती कश्यप, मनीराम कश्यप, समुंदसाय कच्छ, राजाराम तोडेम, श्रीनिवास मिश्रा, रामाश्रय सिंह, वेदप्रकाश पाण्डे, बाबुल नाग, महेन्द्र सेठिया, महेश कश्यप, धरमू राम मण्डावी, सुब्रतो विश्वास, सुरेश गुप्ता, सतीश सेठिया, विनायक गोयल, नारायण सिंह ठाकुर, फुलसिंह सेठिया, नरसिंह ठाकुर, संतोष बघेल, उदबोराम नाग, धनुर्जय कश्यप, परीस बेसरा, राजेन्द्र बाजपेयी, संजय पाण्डे, उत्तम लाल वर्मा, मनोहर दत्त तिवारी, संग्राम सिंह राणा, अविनाश श्रीवास्तव, मनोज पटेल, बी. जयराम, नरेन्द्र पानीग्राही, सतीश बाजपेयी, रमेश सेठिया, सुरेश कश्यप, गणेश पगारे, सुखराम कश्यप, पिताम्बर ठाकुर, जयराम नाग, राधेश्याम पंद्रे, आलोक अवस्थी आदि मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news