बस्तर
राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित प्राचार्य परमार एवं व्याख्याता कौर का सम्मान
14-Sep-2021 10:15 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जगदलपुर, 14 सितंबर। राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित किए गए शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-दो जगदलपुर की प्राचार्य सुधा परमार और व्याख्याता करमजीत कौर को संस्था के शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा सम्मानित किया गया।
सोमवार को विद्यालय परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में प्राचार्य सुधा परमार ने कहा कि पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ कार्य करने वाले शिक्षकों के मेहनत का मूल्यांकन आवश्यक होता है। उन्होंने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को पूरी ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर राष्ट्र व समाज के निर्माण के इस महत्वपूर्ण कार्य में सहभागिता निभाने की अपील की। उल्लेखनीय है कि 8 सितंबर को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक क्रमांक दो के चार छात्राओं को भी राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे