दुर्ग

स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में विस्तार
15-Sep-2021 6:06 PM
स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में विस्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
दुर्ग, 15 सितंबर।
रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए चल रही कुछ स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में विस्तार किया गया है, इसका लाभ दुर्ग से आना-जाना करने वाले हजारों यात्रियों को मिलेगा। इसी तरह दुर्ग से चलने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा भी प्रदान की  जा रही है।

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा कई साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। रेलवे द्वारा ट्रेन संख्या 02812 तथा 02 811 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल सप्ताह में 2 दिन चलने वाली स्पेशल ट्रेन, संतरागाछी से पुणे होकर पुन: संतरागाछी आने वाली स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन क्रमांक 02817 तथा 02818  तथा हावड़ा-साईं नगर शिरडी-हावड़ा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन क्रमांक 02594 तथा 02593 का विस्तार किया गया है।

जिला प्रशासन द्वारा यात्रियों को बेहतर सुविधा एवं यात्रा के दौरान कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए कुछ प्रमुख ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं। दुर्ग-उधमपुर-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा 29 सितंबर एवं 6 अक्टूबर को तथा उधमपुर से 30 सितंबर एवं 7 अक्टूबर को उपलब्ध रहेगी. दुर्ग-कानपुर-दुर्ग स्पेशल गाड़ी  क्रमांक 08203 तथा 08204  में कानपुर से 15 सितंबर को एक अतिरिक्त कोच उपलब्ध रहेगा. दुर्ग से अजमेर एवं अजमेर से दुर्ग स्पेशल गाड़ी क्रमांक 08213 तथा  08214 में दुर्ग से 3 अक्टूबर तथा अजमेर से 4 अक्टूबर को एक अतिरिक्त कोच लगाया जा रहा है. कोरबा कोचुवेली कोरबा स्पेशल गाड़ी में 15 व 18 सितंबर को तथा कोचुवेली से 20 व 23 सितंबर को एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा. दुर्ग-छपरा स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दी जा रही है।

ईस्ट कोस्ट रेलवे में अंगुल-तालचेर रोड स्टेशन के मध्य ड्रिलमेंट कार्य के कारण 14 सितंबर मंगलवार को दुर्ग से छूटने वाली दुर्ग-पुरी स्पेशल ट्रेन क्रमांक 08426 को रद्द रखा गया था, इसी तरह पूरी से छूटने वाली गाड़ी संख्या 08425 पुरी-दुर्ग स्पेशल ट्रेन भी मंगलवार को रद्द रही।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news