जान्जगीर-चाम्पा

किसानों की समस्या को ले भाजपा का धरना-प्रदर्शन
15-Sep-2021 6:35 PM
किसानों की समस्या को ले भाजपा  का धरना-प्रदर्शन

राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सक्ती, 15 सितंबर।
किसान हित को ध्यान में रखते हुए विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन अग्रसेन चौक सक्ती में किया गया। इसके बाद राज्यपाल के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौपा गया।

ज्ञापन में बताया गया है कि भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा छत्तीसगढ़ प्रदेश सदैव किसानों के हित के लिए काम करती है भाजपा किसान मोर्चा का उद्देश्य समृद्ध राष्ट्र खुशहाल किसान बनाना है। ज्ञापन में राज्यपाल को संबोधित करते हुए कहा गया है कि विगत ढाई वर्षो से राज्य सरकार के अकर्मण्यता के कारण प्रदेश के किसानों को बिजली से लेकर खाद बीज तक कि वहीं धान खरीदी के समय बारदाना के विकट परिस्थितियों से जूझना पड़ता है इसी तरह सर प्लस बिजली वाले राज्य छत्तीसगढ़ में लगातार अघोषित बिजली कटौती चल रही है और राज्य सरकार ने अब तो बिजली की दर में भी बढ़ोतरी कर दी है यह बढ़ोतरी दुखद और चिंताजनक है ज्ञापन में आगे बताया गया है कि किसान हित को ध्यान में रखते हुए  6 बिंदुओं की मांग को पूर्ण करने के लिए राज्य सरकार को निर्देशित करें जिसमें प्रथम प्रदेश के अल्प बारिश वाले विकास खंडों को जल्द सूखाग्रस्त घोषित करें, कांग्रेस सरकार अपने घोषणापत्र अनुरूप किसानों को उनके 2 साल का बकाया बोनस प्रदान करें, अघोषित बिजली कटौती पूर्णत: बंद हो और बढ़ी हुई बिजली दर को कम किया जाए, स्थाई पंप कनेक्शन हेतु किसानों को तत्काल अनुमति प्रदान करें सोसाइटी में खाद के नियमित आवक बनी रहे व खाद की कालाबाजारी पर अंकुश लगे 1 नवंबर से धान खरीदी प्रारंभ करें  व बारदाने की उचित व्यवस्था खरीदी के पूर्व सुनिश्चित करें
धरना प्रदर्शन का आयोजन किसान मोर्चा भारतीय जनता पार्टी इकाई सक्ती के द्वारा किया गया, जिसमें नगर मंडल भाजपा ईकाई एवं सभी प्रकोष्ठ  के द्वारा विशेष सहयोग किया गया  धरना प्रदर्शन को वरिष्ठ भाजपा नेता एवं उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी जिला जांजगीर चांपा राम अवतार अग्रवाल किसान नेता प्रीतम गवेल  वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप गुप्ता अध्यक्ष नगर मंडल भाजपा अनूप अग्रवाल दीपक गुप्ता घनश्याम साहू लेख राम जयसवाल ने संबोधित किया वही कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा संजय कश्यप युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष अंकित अग्रवाल जिला पंचायत सदस्य टिकेश्वर गबेल नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका सक्ती धनंजय नामदेव किसान मोर्चा नगर अध्यक्ष प्रेमेंद्र ठाकुर अमन डालमिया गोविंद देवांगन मनोज सिसोधिया एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news