दुर्ग

नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्य सम्मानित
15-Sep-2021 7:00 PM
नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्य सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 15 सितंबर।
जन समर्पण रक्तदान संगठन छत्तीसगढ़ के 5वें स्थापना दिवस के अवसर पर रक्तदाता सम्मान समारोह के अंतर्गत नवदृष्टि  फाउंडेशन  के सदस्यों को सम्मानित किया। 

मुख्य अतिथि दुर्ग सांसद विजय बघेल की उपस्थिति में जन समर्पण रक्तदान संगठन क प्रमुख नवीन राजपूत ने नवदृष्टि फाउंडेशन के राज आढ़तिया, सुरेश जैन, हरमन दुलाई, विकास जायसवाल, मोहित अग्रवाल, रितेश जैन को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया व कहा नव दृष्टि फाउंडेशन के सदस्य लगातार रक्तदान व नेत्रदान हेतु उपलब्ध रहते हैं ताकि जरूरतमंद को तत्काल मदद मिल सके।

राज आढ़तिया ने कहा इस सम्मान से हमें बल मिलेगा व हमारे सस्य और अधिक क्षमता से कार्य करेंगे। कार्यक्रम के अंत में रितेश जैन ने जानकारी दी। इस गुरूवार 16 सितंबर चंदूलाल हॉस्पिटल में नवदृष्टि फाउंडेशन व रिलायंस फाउंडेशन द्वारा वैक्सीनेशन किया जायेगा जिसके अंतर्गत को वैक्सीन लगाई जाएगी इच्छुक वयक्ति कोविन ऐप में रजिस्टर कर हमसे सम्पर्क करे वैक्सीनेशन की सम्पूर्ण जानकारी व मार्गदर्शन हेतु 8839324601-9425564231, पर सम्पर्क किया जा सकता है ।
 


अन्य पोस्ट