दुर्ग

किसी भी क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा व स्वास्थ्य सबसे बड़ी प्राथमिकता-भूपेश
15-Sep-2021 7:38 PM
  किसी भी क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा व स्वास्थ्य सबसे बड़ी प्राथमिकता-भूपेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 15 सितंबर। दुर्ग जिला साहू संघ, दुर्ग ग्रामीण तहसील साहू संघ एवं नगर साहू समाज उतई के संयुक्त तत्वावधान में नगर पंचायत उतई कॉलेज मैदान में आयोजित समाज रत्न दाऊ उत्तम साव पुण्य स्मरण एवं स्मृति सम्मान समारोह में  मुख्य अतिथि  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने करोड़ों की विकास कार्यों की सौगात दी।

समारोह में साहू समाज का नेतृत्व कर रहे छत्तीसगढ़ शासन के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने अपने संबोधन में छत्तीसगढ़ शासन के विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि शासन द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए बुनियादी सुविधाओं तथा शिक्षा  स्वास्थ्य जैसी महत्वपूर्ण सुविधाओं के लिए जो पहल की जा रही है उससे नागरिकों के आकांक्षाओं की पूर्ति होगी और क्षेत्र का तेजी से विकास होगा तथा युवाओं एवं माताओं बहनों को रोजगार मिलेगा। विभिन्न जनप्रतिनिधियों द्वारा एवं साहू समाज द्वारा किए गए मांगो को  मुख्यमंत्री के सामने रखा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा व स्वास्थ्य किसी भी क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए दो सबसे बड़ी प्राथमिकता होती है। साहू समाज में शिक्षा के क्षेत्र में अहम कार्य किया है। हमारी सरकार की सोच है कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ सबको मिल सके इसके लिए हमने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल व स्वामी आत्मानंद हिंदी स्कूल के माध्यम से शिक्षा की बेहतरीन सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया हमारे बच्चे प्रतिभाशाली होने के बावजूद केवल अंग्रेजी में कमतरी की वजह से पीछे रह जाते थे। हमने निर्णय किया कि जो भी अंग्रेजी के रास्ते आगे बढऩा चाहे उसे किसी तरह की बाधा ना पहुंचे नजदीक में गुणवत्तापूर्ण स्कूल मिल जाए। इसके लिए पूरे प्रदेश भर में 177 स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का आरंभ किया गए हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि गोधन की अनेक संभावना है इस पर कार्य किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने क्षेत्रवासियों को विकास कार्यों की सौगात देते हुए मोरिद बांध के जीर्णोद्धार 4 करोड़ रुपए की लागत से होंगे। जिससे 240 हेक्टेयर खेतों तक पानी पहुंच पाएगा साथ ही बांध से पेयजल आपूर्ति की क्षमता में विस्तार होगा। स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर देने उतई  के अस्पताल में क्षमता का विस्तार किया जाएगा। इसमें 10 ऑक्सीजन बेड होंगे नागरिकों व व्यवसायियों की सुविधा के लिए उतई नगर में 3 करोड़ रुपए की लागत से पालिका बाजार बनेगा नगर के पुराने शीतला तालाब का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण के लिए 75 लाख  रुपए देने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की, साथ ही जिला साहू समाज के भवन के लिए 40 लाख रुपए  व 3 एकड़ जमीन देने घोषणा भी मुख्यमंत्री ने की उतई में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की सुविधा की घोषणा की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news