दुर्ग

पोषण व्यंजन स्पर्धा में प्रथम
15-Sep-2021 7:39 PM
 पोषण व्यंजन स्पर्धा में प्रथम

रानीतराई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को मंत्री के हाथों राज्य स्तरीय पुरस्कार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 15 सितंबर।  दुर्ग जिले की पाटन ब्लॉक की रानीतराई  आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पोषण माह 2021 अभियान के अंतर्गत पोषण व्यंजन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रही।

जिला दुर्ग परियोजना पाटन सेक्टर के रानीतराई आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 नंद घर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भोजा टिकरिहा को व्यंजन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा के हाथों पुरस्कार मिला।

इस उपलब्धि पर महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों व कार्यकर्ताओं सहित रानीतराई ग्राम पंचायत सरपंच निर्मल जैन सहित पूर्व सरपंच करुणाराज साहू,  समाजसेवी धनराज साहू , महेंद्र साहू, शीतल देवांगन ,उप सरपंच सुआंजना चकधारी, शिव कुमारी साहू, प्रशांत तिवारी, जितेन्द्र धुरंधर, मंजु अंगारे, सरोज साहू, कामता ठाकुर, शशिप्रभा टिकरिहा, उर्मिला बंछोर, लीना बंजारे, ने बधाई दी एवं पोषण माह के अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मन एवं लगन से कार्य को सफल बनाने का आह्वान किया, ताकि सभी बच्चे सुपोषित हो सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news