दन्तेवाड़ा

विश्वकर्मा जयंती पर उत्पादन में नये कीर्तिमान व खुशहाली की कामना
17-Sep-2021 9:47 PM
 विश्वकर्मा जयंती पर उत्पादन में नये कीर्तिमान व खुशहाली की कामना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 17 सितंबर।  एनएमडीसी की बचेली परियोजना में भगवान विश्वकर्मा की जयंती सादगी के साथ मनाई गई। प्रतिवर्ष वृहद स्तर पर होने वाले आयोजन में इस बार कोविड संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा बड़े स्तर पर मनाने की अनुमति नही दी गई थी। परियेाजना के सिविल विभाग, लोडिंग प्लांट, स्क््रीनिग प्लांट, ऑटो वर्कशॉप, डाउन हिलसहित खनन क्षेत्रो में विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा ही पूजा संपन्न की गई। सिविल विभाग में वेद प्रकाश पांडे द्वारा विधि-विधान से पूजा संपन्न किया गया।

        बचेली परियेाजना के मुख्य महाप्रबंधक पीके मजमुदार, कार्मिक महाप्रबंधक प्रदीप सक्सेना, उत्पादन महाप्रबंधक बी. वेकंश्वर्लु उपमहाप्रबंधक धर्मेन्द्र आचार्या, उपमहाप्रबंधक जी.गणपत, सहायक महाप्रबंधक जेडएन अंसारी, वरिष्ठ प्रबंधक एसके पांडे, प्रबंधक एसएस शतपथी व अन्य अधिकारी, सभी विभागों में स्थापित भगवान विश्वकर्मा दर्शन कर पूजा किये एवं उत्पादन के नये कीर्तिमान स्थापित करने एवं नगरवासियों की खुशहाली की कामना की।

  वर्ष में एक बार विश्वकर्मा पूजा के दिन आम लोगों के लिए खनन व प्लांट क्षेत्र खुला रहता है, लेकिन कोविड संक्रमण के चलते जिला प्रशासन द्वारा बड़े स्तर पर किये जाने वाले की पूजा की अनुमति नही दी गई थी। खनन क्षेत्रों में जाने के लिए परियोजना के बसों की व्यवस्था पूर्णत: बंद था, साथ ही किसी अन्य वाहनों को भी जाने की अनुमति नहीं थी। इस कारण बाहर से आये लोग मायूस नजर आये।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news